Chaturmas will be of 5 months in the year 2023, what is the reason ?
साल 2023 में चातुर्मास 5 महीने का होगा क्या कारण है ? आषाढ़ माह की देवशयनी एकादशी से चातुर्मास लग जाते हैं. इस साल चतुर्मास 4 नहीं बल्कि 5 महीने का होगा. जानते हैं चातुर्मास कब से शुरू होंगे, इस दौरान क्या करें, क्या न करें. हिंदू धर्म में चातुर्मास को बहुत खास माना गया है. चातुर्मास यानी वह चार महीने जब देवताओं का शयनकाल रहता है, जिसमें सूर्य दक्षिणायन होते हैं और समस्त मांगलिक कार्य पर रोक लगा जाती है. हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल एकादशी यानी देवशयनी एकादशी से भगवान श्रीहरि क्षीरसागर में योग निद्रा के लिए चले जाते है और वे वहां चार माह विश्राम करते हैं. इन चार माह की अवधि को चातुर्मास कहा जाता है. देवों के शयनकाल के समय शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस साल चतुर्मास 4 नहीं बल्कि 5 महीने तक मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. आइए जानते हैं चातुर्मास कब से शुरू होंगे, इस दौरान क्या करें, क्या न करें. चातुर्मास 2023 कब से कब तक ? पंचांग के अनुसार इस साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है, इसी दिन से चातुर्मास की शुरुआत हो ...