The habit of keeping the bathroom dirty can make you poor


बाथरूम गंदा रखने की आदत बना सकती है गरीब, वास्‍तु शास्‍त्र अनुसार जानें कहां हो इसका स्‍थान

बाथरूम को गंदा छोड़ते हैं तो राहु-केतु का दोष बढ़ेगा

बाथरूम में पानी की बरबादी कुंडली में चंद्रमा कमजोर कर सकता है

घर में वास्तु दोष बढ़ने की वजह से परिवार वाले नकारात्मक विचार के हो जाते हैं

घर में स्नान घर यानि बाथरूम सबसे अहम जगह होती है, जिसका न सिर्फ परिवार वाले बल्‍कि घर में आने वाले महमान भी प्रयोग करते हैं। वास्‍तु के अनुसार बाथरूम बनाने की जगह के अलावा इसकी साफ सफाई पर भी काफी ध्‍यान देना चाहिये। बहुत से लोग घर तो साफ कर लेते हैं मगर बाथरूम की साफ सफाई करने पर उतना ध्‍यान नहीं देते। 
बाथरूम अगर दिनों दिन गंदा पड़ा रहता है तो इससे आपके जीवन में राहु-केतु का दोष बढ़ेगा। यदि राहु-केतु नाराज हो गए तो अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब भी किसी की कुंडली में राहु की वक्री दृष्टि पड़ती है तो वह दिलो दिमाग खो बैठता है और उसका दिमाग ठीक से काम नहीं करता। यही नहीं इनकी बुरी छाया पेट में अल्सर, हड्डियों से संबंधित परेशानी और नौकरी में ट्रांसफर की समस्याा भी पैदा कर सकती है। 
बाथरूम गंदा रखने की आदत बना सकती है गरीब, जानें कैसे

यदि आप अपने घर के बाथरूम को गंदा छोड़ते हैं या फिर बिना वजह ही पानी बर्बाद करते हैं तो ज्योतिष के अनुसार आपकी जिंदगी में राहु-केतु का दोष बढ़ेगा। 

बाथरूम में पानी प्रयोग करने के बाद अगर आप नल खुला ही छोड़ देते हैं या फिर बाथरूम का नल खराब है तो भी कुंडली में चंद्र कमजोर हो सकता है। 

बता दें कि राहु और केतु हमेशा व्रकी रहते हैं। ये ग्रह एक राशि में करीब 18 माह तक रहते हैं जिस वजह से काल सर्प दोष बनता है। 

यदि आप अपने घर की साफ सफाई नहीं रखते तो राहु केतु अशुभ हो जाते हैं। यही नहीं यदि आपके घर का बाथरूम हमेशा गंदा रहता है तो इससे वास्तु दोष भी बढ़ते हैं। 

घर में वास्तु दोष बढ़ने की वजह से वहां रहने वाले लोग नकारात्मक विचार के हो जाते हैं। इससे कामों में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती। 

चंद्र और राहु-केतु के दोष दूर करने के लिए बाथरूम की साफ सफाई करते रहें और पानी को बर्बाद न होने दें। 

टॉयलेट को गंदा रखने से खराब फल देता है ये ग्रह, होती है धन और सेहत की हानि, जानें उपाय

टॉयलेट को गंदा रखने से खराब फल देता है ये ग्रह, होती है धन और सेहत की हानि, जानें उपाय

यानि शौचालय को वास्तु शास्त्र में राहु  का स्थान माना गया है. घर की सकारात्मक ऊर्जा को राहु प्रभावित करता है.

 ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रह माना गया है. राहु जब अशुभ होता है तो व्यक्ति का जीवन, परेशानी, बाधा और संकट से भर देता है. राहु और केतु के संयोग से ही कालसर्प दोष का निर्माण होता है, इसके साथ ही पितृ दोष की स्थिति भी उत्पन्न होती है. इसलिए राहु को शांत रखना बहुत जरूरी बताया गया है.

वास्तु शास्त्र में घर के शौचालय को राहु का स्थान माना गया है. गंदगी आदि से राहु को बल मिलता है, और अशुभ फलों में वृद्धि होती है. इसलिए घर के शौचालय को सदैव ही साफ सुथरा रखना चाहिए. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

रोग का खतरा

शौचालय को स्वच्छ न रखने से बीमारी होने का खतरा बना रहता है. संक्रामक रोग पनपते हैं. जिस कारण घर के सदस्यों की सेहत पर खतरा बना रहता है.

नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि

शौचालय को साफ न रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. घर में जब नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है तो घर की सदस्यों की प्रगति पर बुरा असर पड़ता है. इसके साथ ही मान सम्मान में भी कमी आती है.

दांपत्य जीवन पर प्रभाव

शोचालय को गंदा और हमेशा गीला रखने से दांपत्य जीवन पर प्रभाव पड़ता है. इस कारण मन मुटाव, कलह और तनाव की स्थिति भी बनी रहती है. इसलिए शौचालय को हमेशा सूखा और साफ रखने का प्रयास करना चाहिए. इसके साथ इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए-

शौचालय में टूट-फूट नहीं होनी चाहिए.

शौचालय को गंदा नहीं रखना चाहिए.

शौचालय को साफ और सूखा रखें.

शौचालय में नल आदि से पानी नहीं टपकना चाहिए.

ईशान कोण में शौचालय होने से धन की हानि होती है. 

शौचालय को सुदंर और दुर्गंध रहित रखना चाहिए.

शौचालय की सीढ़िंयों को सदैव साफ रखें.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

The habit of keeping the bathroom dirty can make you poor, according to Vastu Shastra, know where it should be

If you leave the bathroom dirty then Rahu-Ketu's defect will increase.

Wasting water in the bathroom can weaken the moon in the horoscope.

Due to the increase of Vastu defects in the house, the family members become negative.

Bathroom is the most important place in the house, which is used not only by the family members but also by the guests who come to the house.  According to Vastu, apart from the place where the bathroom is made, a lot of attention should also be paid to its cleanliness.  Many people clean the house but do not pay much attention to cleaning the bathroom.

If the bathroom remains dirty day after day, then Rahu-Ketu's defect will increase in your life.  If Rahu-Ketu gets angry then many kinds of problems have to be faced.  Whenever Rahu is retrograde in someone's horoscope, he loses his mind and his mind does not work properly.  Not only this, their evil shadow can also cause stomach ulcers, bone related problems and job transfer problems.

Poor can make the habit of keeping the bathroom dirty, know how

If you leave the bathroom of your house dirty or waste water without any reason, then according to astrology, Rahu-Ketu dosha will increase in your life.

After using water in the bathroom, if you leave the tap open or if the bathroom tap is defective, then also the moon can be weak in the horoscope.

Please tell that Rahu and Ketu are always malefic.  These planets remain in a zodiac sign for about 18 months, due to which Kaal Sarp Dosh is formed.

Rahu Ketu becomes inauspicious if you do not keep your house clean.  Not only this, if the bathroom of your house is always dirty, then Vastu defects also increase due to this.

Due to the increase of Vastu defects in the house, the people living there become of negative thoughts.  Due to this, success in works is not easily achieved.

To remove the defects of Moon and Rahu-Ketu, keep cleaning the bathroom and do not let the water go to waste.

This planet gives bad results by keeping the toilet dirty, there is loss of money and health, know the remedy

This planet gives bad results by keeping the toilet dirty, there is loss of money and health, know the remedy

  That is, toilet has been considered the place of Rahu in Vastu Shastra.  Rahu affects the positive energy of the house.

Rahu is considered a malefic planet in astrology.  When Rahu is inauspicious, it fills a person's life with troubles, obstacles and troubles.  Kalsarp Dosh is created only by the combination of Rahu and Ketu, along with it the situation of Pitra Dosh also arises.  That's why it is said to be very important to keep Rahu calm.

In Vastu Shastra, the toilet of the house has been considered as the place of Rahu.  Dirt etc. gives strength to Rahu, and inauspicious fruits increase.  That's why the toilet of the house should always be kept clean and tidy.  If you do not do this then you may have to face such problems.

risk of disease

If the toilet is not kept clean, there is a risk of getting sick.  Infectious diseases flourish.  Due to which the health of the members of the house remains at risk.

increase in negative energy

Not keeping the toilet clean increases the negative energy of the house.  When negative energy enters the house, the progress of the members of the house is adversely affected.  Along with this, there is also a decrease in respect.

effect on married life

Keeping the toilet dirty and always wet affects married life.  Because of this, the situation of estrangement, discord and tension also persists.  That's why one should always try to keep the toilet dry and clean.  Along with this, these things should also be kept in mind-

There should be no wear and tear in the toilet.

The toilet should not be kept dirty.

Keep the toilet clean and dry.

Water should not drip from the tap etc. in the toilet.

Having a toilet in the north-east causes loss of money.

The toilet should be kept beautiful and odor free.

Always keep the toilet stairs clean.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Seeing ants in the house is the effect of which planet ?

What is the common cause of sudden death of people in an accident ?

Women who are in the house form of Lakshmi