Why is there an addiction to alcohol, know the astrologer reason.

क्यों लगती है शराब पीने की लत, जाने ज्योतिषी कारण ज्योतिषीय कारण ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसके माध्यम से हम किसी भी व्यक्ति के बारे में काफी हद तक जान सकते हैं। ज्योतिषी कुंडली को देखकर यह भी बता देते हैं कि व्यक्ति को शराब जैसी बुरी चीजों की लत होगी या नहीं। कुंडली में मौजूद वह कौन से योग होते हैं जो इंसान को शराब का आदी बनाते हैं इसके बारे में हम आपको आज विस्तार से बताएंगे। आपको शराब की लत होगी या नहीं यह जानने के लिए कुंडली में राहु और चंद्रमा की स्थिति को सबसे पहले देखा जाता है। कुंडली में राहु की दुर्बल अवस्था और अन्य ग्रहों के साथ राहु का संबंध व्यक्ति को नशे का आदी बना देता है। इसी तरह चंद्रमा की स्थिति भी नशाखोरी की ओर ले जा सकती है। खुशी हो या गम कुछ लोग शराब पीने का कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लेते है। लॉकडाउन लगने से पहले शराब के ठेकों की जो स्थिति थी या फिर जब कुछ समय के लिए शराब के ठेके खोले गए थे तो शराबियों मे जो खुशी थी वो साफ जाहिर कर रही थी की लोगों को शराब कि कितनी लत है। शराब के दाम कितने ही बढ़ जाये परंतु लोग इसे पीना नही छोड़ते है। शराब की...