Worship of Amla tree, Mercury will be strong, Mother Lakshmi's blessings will shower throughout life


आंवला वृक्ष की पूजा, मजबूत होगा बुध ग्रह, जीवनभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि मुनियों ने आवला को औषधीय रूप में प्रयोग किया। परन्तु आंवले का धार्मिक रूप से भी महत्व माना जाता है। आंवला पूजनीय और पवित्र माना गया है। वामन पुराण में कहा गया है कि आषाढ़ मास के प्रथम बुधवार को आंवला दान किसी ब्राम्हण को भक्तिपूर्वक करने से लक्ष्मी जी जो रूठ गई हों तो उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। आज आषाढ़ मास का बुधवार और पूर्वा आषाढ़ नक्षत्र भी है। माना जाता है कि आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है। यह वृक्ष विष्णु जी को अत्यंत प्रिय है। कहा जाता है कि आवंले के पेड़ से बुध ग्रह की शांति भी की जाती है। इस पेड की पूजा अर्चना करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं वास्तुशास्त्र में भी आंवले का वृक्ष घर में लगाना शुभ माना जाता है। आंवले के पेड़ को हमेशा पूर्व दिशा में लगाना चाहिए इससे सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है। इस वृक्ष को घर की उत्तर दिशा में भी लगाया जा सकता है। आंवला वृक्ष के नीचे बैठकर यज्ञ करने से लक्ष्मी जी की कृपा मिलती है।
जिस घर में आंवला सदा मौजूद रहता है, वहां दैत्य और राक्षस कभी नही आते। जो दोनों पक्षों की एकादशियों या बुधवार को आंवले का रस प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं। आंवले के दर्शन, स्पर्श तथा नाम उच्चारण से भगवान् विष्णु संतुष्ट हो कर अनुकूल हो जाते हैं। अतः अपने घर में आंवला अवश्य रखना चाहिए। जो भगवान् विष्णु को आंवले का बना मुरब्बा एवं नैवेध्य अर्पण करता है, उस पर वे बहुत संतुष्ट होते हैं।

आंवले का ज्योतिष में बुध ग्रह की पीड़ा शान्ति कराने के लिये स्नान कराया जाता है। जिस व्यक्ति का बुध ग्रह पीडित हो उसे बुधवार को स्नान जल में- आंवला, शहद, गोरोचन, स्वर्ण, हरड़, बहेड़ा, गोमय एंव अक्षत डालकर निरन्तर 15 बुधवार तक स्नान करना चाहिए जिससे उस जातक का बुध ग्रह शुभ फल देने लगता है। इन सभी चीजों को एक कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। उपरोक्त सामग्री की मात्रा दो-दो चम्मच पर्याप्त है। पोटली को स्नान करने वाले जल में 10 मिनट के लिये रखें। एक पोटली 7 दिनों तक प्रयोग कर सकते है।

आंवले का वृक्ष घर में लगाना वास्तु की दृष्टि से शुभ माना जाता है। पूर्व की दिशा में बड़े वृक्षों को नहीं लगाना चाहिए परन्तु आंवले को इस दिशा में लगाने से सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है। यदि कोई आंवले का एक वृक्ष लगाता है तो उस व्यक्ति को एक राजसूय यज्ञ के बराबर फल मिलता है। आंवले के वृक्ष के नीचे ब्राहमणों को मीठा भोजन कराकर दान दिया जाय तो उस जातक की अनेक समस्यायें दूर होती तथा कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

आंवले के वृक्ष की पूजा से मिलते हैं ये वरदान, इन ग्रहों की पीड़ा का होता है नाश

आंवले के वृक्ष की पूजा से मिलते हैं ये वरदान, इन ग्रहों की पीड़ा का होता है नाश

सनातन संस्कृति में प्रकृति पूजा को काफी महत्व दिया गया है। विभिन्न मासों में वृक्षों और वनस्पतियों की पूजा का प्रावधान किया गया है। नदियों, पर्वतों और पाषाणों की पूजा का विधान कर प्रकृति से नजदीकी और उसका आभार व्यक्त किया जाता है। प्राचीन धर्मशास्त्रों में पीपल, बरगद, आंवला, अशोक, हारश्रंगार तुलसी आदि पौधों की पूजा और उनसे मिलने वाले वरदान का विस्तार से वर्णन किया गया है।

आंवला वृक्ष का शास्त्रोक्त महत्व

शास्त्रों में आंवले के वृक्ष का बहुत महत्व बताया गया है। मान्यता है कि जो व्यक्ति आंवले का एक वृक्ष लगाता है उसको राजसूय यज्ञ के बराबर फल मिलता है। यदि कोई महिला शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर उसका पूजन करती है तो उसको अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अक्षय नवमी को आंवला नवमी भी कहा जाता है। इस तिथि को आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है व्यक्ति दीर्घायु होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। आंवले के वृक्ष के नीचे ब्राहमणों को मीठा भोजन कराकर दान किया जाए तो व्यक्ति की सभी समस्याओं का समाधान होता है।

घर के वास्‍तु में आंवले का महत्‍व

प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि मुनियों ने आवला को औषधीय रूप में प्रयोग किया परन्तु आंवले का धार्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। जो निम्न प्रकार से है-

1- यदि कोई आंवले का एक वृक्ष लगाता है तो उस व्यक्ति को एक राजसूय यज्ञ के बराबर फल मिलता है।

2- यदि कोई महिला शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर पूजन करती है तो वह जीवन पर्यन्त सौभाग्यशाली बनी रहती है।

3- अक्षय नवमी के दिन जो भी व्यक्ति आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करता है, उसकी प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है एंव दीर्घायु लाभ मिलता है।

4- आंवले के वृक्ष के नीचे ब्राहमणों को मीठा भोजन कराकर दान दिया जाय तो उस जातक की अनेक समस्यायें दूर होती तथा कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

आंवला और वास्तु

आंवले का वृक्ष घर में लगाना वास्तु की दृष्टि से शुभ माना जाता है। पूर्व की दिशा में बड़े वृक्षों को नहीं लगाना चाहिए परन्तु आंवले को इस दिशा में लगाने से सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है।
इस वृक्ष को घर की उत्तर दिशा में भी लगाया जा सकता है। जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है या फिर स्मरण शक्ति कमजोर है, उनकी पढ़ने वाली पुस्तकों में आंवले व इमली की हरी पत्तियों को पीले कपड़े में बांधकर रख दें।

आंवला और रोग

पीलिया रोग में एक चम्मच आंवले के पाउडर में दो चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार सेंवन करने से लाभ मिलता है। जिन लागों की नेत्र ज्योति कम है वे लोग एक चम्मच आंवले के चूर्ण में दो चम्मच शहद अथवा शुद्ध देशी घी मिलाकर दिन में दो बार सेंवन करने से नेत्र ज्योति में बढ़ती है एंव इन्द्रियों को शक्ति प्रदान होती है।

गठिया रोग वाले जातक 20 ग्राम आंवले का चूर्ण तथा 25 ग्राम गुड़ लेकर 500 मिलीलीटर जल में डालकर पकायें। जब जल आधा रह जाये तब इसे छानकर ठण्डा कर लें। इस काढ़े को दिन में दो बार सेंवन करें। जबतक सेंवन करें तबतक नमक का सेंवन बन्द कर दें अथवा बहुत कम कर दें।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Worship of Amla tree, Mercury will be strong, Mother Lakshmi's blessings will shower throughout life

 Since ancient times, our sages have used Amla in medicinal form.  But Amla is also considered to be religiously important.  Amla is considered sacred and sacred.  It has been said in Vamana Purana that on the first Wednesday of the month of Ashadha, by donating Amla to a Brahmin with devotion, Lakshmi ji who is upset can be appeased.  Today is Wednesday of the month of Ashadh and Purva Ashadh Nakshatra is also there.  It is believed that Lord Vishnu resides in the Amla tree.  This tree is very dear to Lord Vishnu.  It is said that the planet Mercury is also pacified by the Amla tree.  Worshiping this tree brings good fortune.  On the other hand, in Vastu Shastra also, planting Amla tree in the house is considered auspicious.  The Amla tree should always be planted in the east direction, because of this positive energy flows.  This tree can also be planted in the north direction of the house.  One gets the blessings of Lakshmi ji by performing Yagya sitting under the Amla tree.
 The house where Amla is always present, demons and demons never come there.  Those who take bath using gooseberry juice on both the Ekadashis or Wednesdays, their sins are destroyed.  Lord Vishnu gets satisfied by seeing, touching and pronouncing the name of Amla.  That's why you must keep Amla in your house.  The one who offers gooseberry jam and naivedhya to Lord Vishnu, he is very satisfied.

 Amla is bathed in astrology to pacify the pain of Mercury.  The person whose Mercury is afflicted should take bath on Wednesday by adding Amla, Honey, Gorochan, Swarna, Harad, Baheda, Gomay and Akshat in the bath water continuously for 15 Wednesdays, so that the Mercury of that person starts giving auspicious results.  Make a bundle by tying all these things in a cloth.  The quantity of the above ingredients is sufficient for two spoons.  Keep the bundle in the bath water for 10 minutes.  One packet can be used for 7 days.

 Planting Amla tree in the house is considered auspicious from Vastu point of view.  Big trees should not be planted in the east direction, but positive energy flows by planting gooseberry in this direction.  If someone plants a tree of Amla, then that person gets the fruit equal to one Rajasuya Yagya.  If sweet food is donated to Brahmins under the Amla tree, then many problems of that person will be removed and success will be achieved in the works.

 You get this boon by worshiping the Amla tree, the pain of these planets is destroyed

 You get this boon by worshiping the Amla tree, the pain of these planets is destroyed

 Nature worship has been given a lot of importance in Sanatan culture.  Provision has been made for the worship of trees and plants in different months.  Worship of rivers, mountains and stones is done to express closeness and gratitude to nature.  In ancient theology, the worship of plants like Peepal, Banyan, Amla, Ashoka, Harshringar Tulsi etc. and the blessings they get have been described in detail.

 Scientific importance of Amla tree

 The importance of Amla tree has been told in the scriptures.  It is believed that the person who plants a gooseberry tree gets the fruit equal to the Rajasuya Yagya.  If a woman sits under the Amla tree and worships it on the fifth day of Shukla Paksha, then she gets unbroken good fortune.  Akshaya Navami is also known as Amla Navami.  Eating under the Amla tree on this date brings health, longevity and increases immunity.  If sweet food is donated to Brahmins under the Amla tree, then all the problems of a person are solved.

 Importance of Amla in home Vastu

 Since ancient times, our sages have used Amla in medicinal form, but Amla is also considered religiously important.  Which is as follows-

 1- If someone plants a tree of Amla, then that person gets the fruit equal to one Rajasuya Yagya.

 2- If a woman worships sitting under the Amla tree on the fifth day of Shukla Paksha, then she remains fortunate throughout her life.

 3- On the day of Akshay Navami, whoever eats food sitting under the Amla tree, his immunity increases and longevity is benefited.

 4- If sweet food is donated to Brahmins under the Amla tree, then many problems of that person will be removed and success will be achieved in the works.

 Amla and Vastu

 Planting Amla tree in the house is considered auspicious from Vastu point of view.  Big trees should not be planted in the east, but by planting gooseberry in this direction, positive energy flows.
 This tree can also be planted in the north direction of the house.  Those children who do not feel like studying or have weak memory power, tie green leaves of Indian gooseberry and tamarind in a yellow cloth and keep them in their reading books.

 Amla and diseases

 Mixing two spoons of honey in one spoon of Indian gooseberry powder and taking it twice a day provides relief in jaundice.  People who have low eyesight, mixing two spoons of honey or pure desi ghee in one spoon of gooseberry powder and consuming it twice a day increases eyesight and gives strength to the senses.

 People suffering from arthritis should boil 20 grams powder of gooseberry and 25 grams jaggery in 500 ml water.  When the water remains half then filter it and cool it.  Consume this decoction twice a day.  Till the time you consume it, stop the consumption of salt or reduce it a lot.

 Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

 ✍ Acharya JP Singh
 Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
 www.astrojpsingh.com
 Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Seeing ants in the house is the effect of which planet ?

What is the common cause of sudden death of people in an accident ?

Women who are in the house form of Lakshmi