Chaturmas will be of 5 months in the year 2023, what is the reason ?


साल 2023 में चातुर्मास 5 महीने का होगा क्या कारण है ?

 आषाढ़ माह की देवशयनी एकादशी से चातुर्मास लग जाते हैं. इस साल चतुर्मास 4 नहीं बल्कि 5 महीने का होगा. जानते हैं चातुर्मास कब से शुरू होंगे, इस दौरान क्या करें, क्या न करें.

 हिंदू धर्म में चातुर्मास को बहुत खास माना गया है. चातुर्मास यानी वह चार महीने जब देवताओं का शयनकाल रहता है, जिसमें सूर्य दक्षिणायन होते हैं और समस्त मांगलिक कार्य पर रोक लगा जाती है. हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल एकादशी यानी देवशयनी एकादशी  से भगवान श्रीहरि क्षीरसागर में योग निद्रा के लिए चले जाते है और वे वहां चार माह विश्राम करते हैं.

 इन चार माह की अवधि को चातुर्मास कहा जाता है. देवों के शयनकाल के समय शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस साल चतुर्मास 4 नहीं बल्कि 5 महीने तक मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. आइए जानते हैं चातुर्मास कब से शुरू होंगे, इस दौरान क्या करें, क्या न करें.


 चातुर्मास 2023 कब से कब तक ?

 पंचांग के अनुसार इस साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है, इसी दिन से चातुर्मास की शुरुआत हो रही है. चातुर्मास की समाप्ति कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी पर होती है. ऐसे में 23 नवंबर 2023 को चातुर्मास खत्म होंगे.

 इस साल 5 महीने का होगा चातुर्मास

 साल 2023 में अधिकमास भी लग रहा है, ऐसे में सावन 59 दिन यानी कि दो महीने का होगा. यही कारण है कि इस साल चातुर्मास की अवधि 5 माह की होगी. ऐसे में कार्तिक मास में देवोत्थान एकादशी पर जब भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे और इसके बाद ही फिर से सारे मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे. इस साल विवाह, मुंडन, आदि शुभ कार्य के लिए लोगों को 5 महीने का इंतजार करना होगा.

 मनुष्य का 1 वर्ष देवताओं का केवल एक दिन-रात होती है,जैसे-जैसे एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाते हैं वैसे वैसे समय का परिणाम बदलता है। अब यह बात अंतरिक्ष यात्रियों के चंद्रमा पर जाकर आने पर उनको आए हुए अनुभव से सिद्ध भी हो गया है। दक्षिणायन देवताओं की रात होती है तथा उत्तरायण दिन होता है। कर्क संक्रांति पर उत्तरायण पूर्ण होता है और दक्षिणायन का प्रारंभ होता है,अर्थात देवताओं की रात चालू होती है। कर्क संक्रांति आषाढ़ माह में आती है। इसलिए आषाढ़ शुद्ध एकादशी को शयनी एकादशी कहा जाता है। क्योंकि इस दिन भगवान सोते हैं। कार्तिक शुद्ध एकादशी को भगवान सोकर उठते हैं। इसलिए इसे देवउठनी एकादशी कहा जाता है।

 वस्तुतः दक्षिणायन 6 माह का होता है। इसलिए देवताओं की रात भी उतनी ही होनी चाहिए परंतु देवउठनी एकादशी तक 4 माह पूरे होते हैं। इसका यह अर्थ है कि एक तिहाई रात बाकी है,सभी भगवान जाग जाते हैं और अपना व्यवहार करना प्रारंभ करते हैं। 'नव सृष्टि की निर्मिति यह ब्रह्म देवता का कार्य चालू रहने के कारण पालनकर्ता श्रीविष्णु निष्क्रिय रहते हैं। इसलिए चातुर्मास को विष्णु शयन ऐसा कहा जाता है। तब श्रीविष्णु क्षीरसागर में शयन करते हैं,ऐसा समझा जाता है। आषाढ शुद्ध एकादशी को विष्णु शयन तथा कार्तिक शुद्ध एकादशी के पश्चात द्वादशी को विष्णु प्रबोधोत्सव मनाया जाता है। देवताओं के इस निद्राकाल में असुर प्रबल होते हैं और मनुष्य को कष्ट देने लगते हैं। असुरों के द्वारा स्वयं के संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ व्रत अवश्य करने चाहिए ऐसे धर्म शास्त्रों में कहा गया है इसलिए चातुर्मास का महत्व है।

 1.इस समय में वर्षा होने के कारण धरती का रूप बदलता है।

 2.बारिश में आवागमन कम होता है,इसलिए चातुर्मास का व्रत एक स्थान पर रहकर किया जा सकता है। एक ही स्थान पर बैठकर ग्रंथवाचन,मंत्र जप,नामस्मरण, अध्ययन,साधना करना इत्यादि उपासना का महत्त्व है।

 3.मानव के मानसिक रूप में भी इस काल में परिवर्तन होता है। देह की पचनादि क्रियाएं भी भिन्न ढंग से चलती हैं। इस समय कंद,बैगन,इमली आदि खाद्य पदार्थ वर्ज्य बताए गए हैं।

 4.परमार्थ के लिए पोषक और संसार के लिए कुछ बातों का निषेध होना,चातुर्मास की विशेषता है।

 5.चातुर्मास में सावन माह का विशेष महत्व है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में महालय श्राद्ध करते हैं।

 6.चातुर्मास में त्योहार और व्रत अधिक होने का कारण श्रावण,भाद्रपद,आश्विन और कार्तिक इन 4 महीनों में पृथ्वी पर आने वाली तमोगुणी यम लहरी का प्रमाण अधिक होता है उसका मुकाबला कर सकें इसलिए सात्विकता बढ़ाना आवश्यक होता है। त्योहार और व्रत के द्वारा सात्विकता बढ़ने के कारण चातुर्मास में अधिक से अधिक त्योहार और व्रत आते हैं। शिकागो मेडिकल स्कूल के स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर डब्ल्यु.एस.कोगर द्वारा किए शोध में जुलाई,अगस्त,सितम्बर और अक्टूबर इन 4 महीनों में विशेषत:भारत में स्त्रियों को गर्भाशय से संबंधित रोग चालू होते हैं या फिर बढ़ते हैं ऐसा पाया गया है ।

 7. चातुर्मास में व्रतस्थ रहना चाहिए।

 'सर्वसामान्य मनुष्य चातुर्मास में कुछ न कुछ व्रत करते हैं। जैसे पत्ते पर खाना खाना या एक समय का ही भोजन करना,बिना मांगते हुए जितना मिले उतना ही खाना,एक ही बार सब पदार्थ परोस कर खाना,कभी खाने को एक साथ मिलाकर खाना ऐसा भोजन का नियम करते हैं। काफी स्त्रियां चातुर्मास में 'धरणे-पारणे'नाम का व्रत करते हैं। इसमें एक दिन खाना और दूसरे दिन उपवास ऐसा 4 माह करना रहता है। कई स्त्रियां चातुर्मास में एक या दो अनाज ही खाती है। कुछ एक समय ही खाना खाती है। देशभर में चातुर्मास के अलग आचार दिखाई पड़ते हैं।

 चातुर्मास में क्या नही करना चाहिए :

 1. भगवान विष्णु को न चढ़ाए जाने वाले खाद्य पदार्थ,मसूर,मांस,लोबिया,अचार,बैंगन,बेर,मूली,आंवला,इमली,प्याज और लहसुन इस अवधि के दौरान वर्जित माने जाते हैं।
 2. पलंग पर नहीं सोना चाहिए।
 3. ऋतु काल के बिना स्त्रीगमन।
 4. दूसरों का अन्न नहीं लेना चाहिए।
 5. विवाह या अन्य शुभ कार्य।
 6. चातुर्मास में यति को बाल काटना निषिद्ध बताया है। उसको चार माह अथवा कम से कम दो माह तो एक स्थान पर रहना चाहिए। ऐसा धर्म सिंधु और धर्म ग्रंथों में बताया गया है।

 चातुर्मास में क्या सेवन करना चाहिए :

 चातुर्मास में हविष्यान्न सेवन करना चाहिए,ऐसा बताया गया है चावल,मूंग,जौ,तिल,मूंगफली,गेहूं ,समुद्र का नमक,गाय का दूध,दही,घी,कटहल,आम,नारियल, केला यह पदार्थ सेवन करने चाहिए। (वर्ज्य पदार्थ रज-तम गुण युक्त होते हैं तथा हविष्य अन्न सत्व गुण प्रधान होते हैं)

 इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

 ✍आचार्य जे पी सिंह
 ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
 www.astrojpsingh.com
 Mob .9811558158

Chaturmas will be of 5 months in the year 2023, what is the reason?

 Chaturmas starts from Devshayani Ekadashi of Ashadh month.  This year Chaturmas will not be of 4 but of 5 months.  Let us know when Chaturmas will start, what to do and what not to do during this time.

 Chaturmas is considered very special in Hinduism.  Chaturmas means that four months when the deities sleep, in which the Sun is in Dakshinayan and all auspicious works are banned.  Every year on Shukla Ekadashi i.e. Devshayani Ekadashi of Ashadh month, Lord Shri Hari goes to Kshirsagar for Yoga Nidra and rests there for four months.

 The period of these four months is called Chaturmas.  It is prohibited to do auspicious work during the sleeping time of the gods.  This year, Chaturmas will not be for 4 but for 5 months, there will be a ban on auspicious works.  Let us know when Chaturmas will start, what to do and what not to do during this time.


 Chaturmas 2023 when till when?

 According to the Panchang, this year Devshayani Ekadashi of Shukla Paksha of Ashadh month is on June 29, 2023, Chaturmas is starting from this day.  Chaturmas ends on Devuthani Ekadashi of Shukla Paksha of Kartik month.  In such a situation, Chaturmas will end on 23 November 2023.

 Chaturmas will be of 5 months this year

 In the year 2023, Adhikamas is also being observed, in such a situation, Sawan will be of 59 days i.e. of two months.  This is the reason that this year the duration of Chaturmas will be of 5 months.  In such a situation, on Devotthan Ekadashi in the month of Kartik, when Lord Vishnu will wake up from sleep and only after that all the auspicious works will start again.  This year, people will have to wait for 5 months for marriage, mundan, etc. auspicious work.

 Gods have only one day and night for 1 year of humans, as they move from one medium to another, the result of time changes.  Now this thing has also been proved by the experience of the astronauts when they went to the moon.  Dakshinayan is the night of the deities and Uttarayan is the day.  Uttarayan ends on Kark Sankranti and Dakshinayan begins, that is, the night of the deities begins.  Kark Sankranti comes in the month of Ashadh.  That's why Ashadha Shuddha Ekadashi is called Shayani Ekadashi.  Because on this day God sleeps.  God wakes up after sleeping on Kartik Shuddha Ekadashi.  That's why it is called Devuthani Ekadashi.

 Actually Dakshinayan is of 6 months.  That's why the night of the deities should be the same, but till Devuthani Ekadashi, 4 months are completed.  This means that one-third of the night is left, all the gods wake up and start their behavior.  Because the creation of the new world, this work of Brahma Devta is going on, the maintainer Sri Vishnu remains inactive.  That's why Chaturmas is called Vishnu Shayan.  Then it is believed that Vishnu sleeps in Kshirsagar.  Vishnu Shayan on Ashadh Shuddha Ekadashi and Vishnu Prabodhotsav is celebrated on Dwadashi after Kartik Shuddha Ekadashi.  In this sleep period of the deities, the demons prevail and start troubling humans.  For the protection of oneself from the Asuras, every person must observe some fast, it is said in such religious scriptures that is why Chaturmas is important.

 1. During this time the form of the earth changes due to rain.

 2. There is less traffic in the rains, so Chaturmas fast can be observed by staying at one place.  Sitting at one place, reciting books, chanting mantras, chanting names, studying, doing meditation etc. is the importance of worship.

 3. There is a change in the mental form of a human during this period.  Digestive activities of the body also run in different ways.  At this time, food items like tuber, brinjal, tamarind etc. have been said to be forbidden.

 4. Nutrition for charity and prohibition of some things for the world is the specialty of Chaturmas.

 5. The month of Sawan has special importance in Chaturmas.  Mahalaya Shradh is performed in the Krishna Paksha of Ashwin month.

 6. The reason for more festivals and fasting in Chaturmas is the evidence of Tamoguni Yama Lahari coming on the earth in these 4 months of Shravan, Bhadrapada, Ashwin and Kartik, so it is necessary to increase sattvikta to counter it.  More and more festivals and fasts come in Chaturmas due to the increase of sattvikta through festivals and fasts.  In the research done by Prof. Dr. W. S. Kogar, Gynecologist of Chicago Medical School, it has been found that in July, August, September and October, especially in India, diseases related to uterus start or increase in women.  .

 7. One should keep fast in Chaturmas.

 'The common man observes one or the other fast in Chaturmas.  Like eating food on leaves or eating only one time, eating as much as you get without asking for it, eating all the things at once, sometimes mixing food together and eating such food rules.  Many women observe a fast named 'Dharne-Parne' in Chaturmas.  In this, eating one day and fasting on the other day remains like this for 4 months.  Many women eat only one or two grains in Chaturmas.  Some eat food only once.  Different customs of Chaturmas are seen across the country.

 What should not be done in Chaturmas:

 1. Food items not offered to Lord Vishnu, lentils, meat, cowpea, pickle, brinjal, plum, radish, amla, tamarind, onion and garlic are considered taboo during this period.
 2. Should not sleep on the bed.
 3. Female sex without season.
 4. Food of others should not be taken.
 5. Marriage or other auspicious work.
 6. It is prohibited to cut the hair of Yeti in Chaturmas.  He should stay at one place for four months or at least two months.  Such a religion has been told in Sindhu and Dharma texts.

 What should be consumed in Chaturmas:

 Havishyan should be consumed in Chaturmas, it has been told that rice, moong, barley, sesame, groundnut, wheat, sea salt, cow's milk, curd, ghee, jackfruit, mango, coconut, banana should be consumed.  (Forbidden substances have Raja-Tama qualities and future food is dominated by sattva qualities)

 Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

 ✍ Acharya JP Singh
 Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
 www.astrojpsingh.com
 Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Seeing ants in the house is the effect of which planet ?

What is the common cause of sudden death of people in an accident ?

Women who are in the house form of Lakshmi