Effect of afflicted moonwhat happens ?
पीड़ित चंद्रमा का प्रभाव क्या होता है ? आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से घिरा हुआ है. फिर चाहे उसका कारण आनुवांशिकता हो या फिर खराब लाइफस्टाइल. हर कोई अपने सेहत के लिए डॉक्टरों के चक्कर काटते ही नजर आएगा. लेकिन कई बार अच्छे से अच्छे डॉक्टर या सही ट्रिटमेंट के बाद भी आराम नहीं आता, तो उसमें व्यक्ति के ग्रह नक्षत्र भी वजह हो सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार कुछ बीमारियों की वजह हमारे ग्रहों की खराब स्थितियां होती हैं.ज्योतिष अनुसार जब कोई ग्रह हमारी कुंडली में खराब दशा में होता है, तो उसके नकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ते हैं. इन नकारात्मक प्रभावों के कारण व्यक्ति को कई रोग घेर लेते हैं. कई बार कुडंली में चंद्र कमजोर होता है. जिस कारण व्यक्ति को फेफड़ों की परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुंडली में कमजोर चंद्र से होती हैं ये बीमारियां ज्योतिषियों का मानना है कि चंद्र ग्रह का संबंध जल और मन से है. ऐसे में चंद्र के कमजोर होने पर व्यक्ति को खांसी-जुकाम, अस्थमा, आईएलडी आदि सांस या फेफड़ों से संबंधित बीमारियां परेशान करती हैं. इसके अलावा तनाव, ड...