What kind of furniture from Vastu point of view Is it good for home ?
वास्तु की दृष्टि से कैसा फर्नीचर घर के लिए शुभ होता है ? जैसा कि सभी इस बात से परिचित है कि व्यक्ति के जीवन में वास्तु शास्त्र का कितना महत्व माना गया है। वास्तु दोष के कारण व्यक्ति को न जाने जीवन में कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन क्या इस बीच आप ये जानते हैं कि घर का फर्नीचर भी वास्तुदोष पैदा करता है। और घर की आर्थिक समस्याओं को बढ़ावा देता है। अगर नहीं, तो आपको बता दें कि घर में रखा फर्नीचर भी व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालता है। घर में यदि यह ध्यान न रखा जाए कि कौन सा फर्नीचर किस स्थान पर और किस तरह का रखना है तो यह आपके घर की शांति और आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव डालता है। तो इसी के चलते आज हम आपको फर्नीचर कैसा और किस दिशा में होना चाहिए के बारे में बताने जा रहे हैं, कुछ लोग घर पर भारी फर्नीचर रखना पसंद करते हैं। वास्तु के हिसाब भारी फर्नीचर को सदा दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। फर्नीचर हम सबके घर का अहम हिस्सा है। यदि घर पर फर्नीचर ना हो तो घर कुछ अधूरा सा मालूम पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा फर्नीचर घर के लिए शुभ...