Guru Chandal Yoga can spoil the work done.
गुरु चांडाल योग से बिगड़ सकते हैं बने बनाए काम .
ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के शुभ और अशुभ योगों का वर्णन है, उन्हीं में से एक योग है गुरु चांडाल योग। गुरु चांडाल योग गुरु, राहु और केतु के मिलने से बनता है। आइए जानते हैं गुरु चांडाल योग के क्या दुष्प्रभाव हैं और इसके दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी किसी कुंडली का निर्माण किया जाता है तो उसमें योग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शुभ योग बहुत से काम में तरक्की दिलाते हैं और वहीं अशुभ योग बने बनाए काम बिगाड़ने की क्षमता रखते हैं। व्यक्ति की कुंडली में कई शुभ और अशुभ योग ग्रहों के संयोग से बनते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के शुभ और अशुभ योगों का वर्णन है, उन्हीं में से एक योग है गुरु चांडाल योग। गुरु चांडाल योग गुरु, राहु और केतु के मिलने से बनता है। आइए जानते हैं गुरु चांडाल योग के क्या दुष्प्रभाव हैं
गुरु-राहु के संयोग की वजह से इसका प्रभाव जातक की कुंडली में इन ग्रहों के स्थानानुसार पड़ता है। राहु गुरु के प्रभाव को नष्ट करता है व उस जातक को अपने प्रभाव में जकड़ लेता है। पराई स्त्रियों में मन लगवाता है, चारित्रिक पतन के बीज बो देता है। इसके अलावा ऐसा राहु हिंसक व्यवहार आदि प्रवृत्तियों को भी बढ़ावा देता है
चांडाल योग के दुष्प्रभाव के कारण जातक का चरित्र भ्रष्ट हो सकता है। ऐसा जातक अनैतिक अथवा अवैध कार्यों में संलग्न हो सकता है। इस दोष के निर्माण में बृहस्पति को गुरु कहा गया है तथा राहु को चांडाल माना गया है। गुरु का इन चांडाल माने जाने वाले ग्रह से संबंध स्थापित होने से कुंडली में गुरु चांडाल योग का बनना माना जाता है।
किसी कुंडली में राहु का गुरु के साथ संबंध जातक को बहुत अधिक भौतिकवादी बना देता है, जिसके चलते ऐसा जातक अपनी प्रत्येक इच्छा को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक धन कमाना चाहता है। जिसके लिए ऐसा जातक अधिकतर अनैतिक अथवा अवैध कार्यों को अपना लेता है।
सामान्यतः यह योग अच्छा नहीं माना जाता। जिस भाव में होता है, उस भाव के शुभ फलों की कमी करता है। यदि मूल जन्मकुंडली में गुरु लग्न, पंचम, सप्तम, नवम या दशम भाव का स्वामी होकर चांडाल योग बनाता हो तो ऐसे व्यक्तियों को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है। जीवन में कई बार गलत निर्णयों से नुकसान उठाना पड़ता है। पद-प्रतिष्ठा को भी धक्का लगने की आशंका रहती है।
वास्तव में गुरु ज्ञान का ग्रह है, बुद्धि का दाता है। जब यह नीच का हो जाता है तो ज्ञान में कमी लाता है। बुद्धि को क्षीण बना देता है। राहु छाया ग्रह है जो भ्रम, संदेह, शक, चालबाजी का कारक है। नीच का गुरु अपनी शुभता को खो देता है। उस पर राहु की युति इसे और भी निर्बल बनाती है। राहु मकर राशि में मित्र का ही माना जाता है (शनिवत राहु) अतः यह बुद्धि भ्रष्ट करता है। निरंतर भ्रम-संदेह की स्थिति बनाए रखता है तथा गलत निर्णयों की ओर प्रेरित करता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Guru Chandal Yoga can spoil the work done.
Astrology describes many types of auspicious and inauspicious yogas, one of them is Guru Chandal Yoga. Guru Chandal Yoga is formed by the meeting of Guru, Rahu and Ketu. Let us know what are the side effects of Guru Chandal Yoga and what measures should be taken to remove its side effects.
According to astrology, whenever a horoscope is made, yoga plays a very important role in it. Auspicious yogas bring progress in many works and on the other hand, inauspicious yogas have the ability to spoil the work done. Many auspicious and inauspicious yogas are formed by the combination of planets in a person's horoscope. Astrology describes many types of auspicious and inauspicious yogas, one of them is Guru Chandal Yoga. Guru Chandal Yoga is formed by the meeting of Guru, Rahu and Ketu. Let us know what are the side effects of Guru Chandal Yoga.
Due to the combination of Jupiter and Rahu, its effect falls according to the location of these planets in the horoscope of the native. Rahu destroys the influence of the Guru and binds that person in his influence. Makes you fall in love with other women, sows the seeds of character downfall. Apart from this, such Rahu also promotes violent behavior etc.
Due to the malefic effects of Chandal Yoga, the character of the native may become corrupt. Such a person may engage in immoral or illegal activities. In the formation of this defect, Jupiter has been called Guru and Rahu has been considered as Chandal. Guru Chandal Yoga is believed to be formed in the horoscope due to the establishment of Guru's relation with these Chandal planets.
The association of Rahu with Jupiter in a horoscope makes the native very materialistic, due to which such a native wants to earn more and more money to fulfill his every wish. For which such a person mostly adopts unethical or illegal activities.
Generally this yoga is not considered good. The feeling in which it happens, it reduces the auspicious fruits of that feeling. In the original birth chart, if Jupiter is the lord of the ascendant, fifth, seventh, ninth or tenth house and forms Chandal Yoga, then such people have to struggle a lot in life. Many times in life one has to suffer losses due to wrong decisions. There is a possibility of getting a blow to the post-prestige.
In fact, Guru is the planet of knowledge, the giver of wisdom. When it becomes low, it brings a decrease in knowledge. Makes the intellect weak. Rahu is the shadow planet which is the factor of confusion, doubt, doubt, trickery. The master of the lowly loses his auspiciousness. Rahu's alliance on it makes it even more weak. Rahu is considered to be a friend in Capricorn (Shanivat Rahu), so it corrupts the intellect. Maintains a state of constant confusion-doubt and motivates towards wrong decisions.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment