what while taking a rented house Should precautions be taken ?
किराए का घर लेते समय क्या
सावधानियां रखनी चाहिए ?
वास्तु शास्त्र का अनुपालन करना आजकल एक जरूरी फैक्टर है, जो घर खरीदारों और किरायेदारों के फैसले को समान रूप से प्रभावित करता है. अगर वास्तु की जरूरत हो तो भी किराए के घरों में रहने वाले लोग किसी भी तरह का सिविल वर्क नहीं कर सकते हैं. तो अक्सर वास्तु दोषों से बचने के लिए किरायेदारों को ऐसे घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.
किराए के घरों के लिए वास्तु
“किराये के फ्लैट या अपार्टमेंट में रहने में सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि आप उसमें मालिक की इजाजत लिए बिना काफी ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते. अगर घर वास्तु के सिद्धांतों के तहत बनाया गया है तो उस फ्लैट में रहने वालों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
किराए के मकान में वास्तु से संबंधित नियम
आजकल महानगरों में रहने वाले अधिकतर लोग किराए के मकान में गुजर-बसर करते हैं। बड़े शहरों में जमीन और मकान के इतने अधिक होते हैं कि हर कोई घर खरीदने की क्षमता नहीं रखता है, इसलिए अधिकांश नौकरीपेशा लोग बड़े शहरों में किराए के घर में रहते हैं। मगर घर अपना हो या किराए का, इसका वास्तु सम्मत होना बेहद जरूरी माना जाता है। अगर आपके घर में कोई वास्तु दोष नहीं होगा तो आप सदैव प्रसन्न रहेंगे और आपकी तरक्की भी होती रहेगी। आज हम आपको बता रहे हैं कि किराए के मकान में वास्तु से संबंधित किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
किराए के घर में रहते हैं तो
कुछ लोग बिना कुछ देखे यह सोचकर किराए के घर में रहना शुरू कर देते हैं कि इसके वास्तुदोष का उन पर कोई असर नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। वास्तु के अनुसार अगर आप उस घर में रहते हैं तो उसके अच्छे या फिर बुरे वास्तु का प्रभाव आपके ऊपर पड़ता है।
उत्तर-पूर्व भाग रखें ऐसा
उत्तर-पूर्व कोना घर का ईशान कोण माना जाता है और यहां पर देवताओं का वास माना जाता है। इसलिए इस दिशा को खाली रखें या फिर यहां पर आप अपना पूजास्थल बना सकते हैं। इस स्थान को साफ और स्वच्छ रखें। इस दिशा में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं होनी चाहिए। इस दिशा को धन के देवता कुबेरजी का भी वास माना जाता है।
दक्षिण-पश्चिम दिशा होनी चाहिए ऐसी
अगर आपके घर में कोई भारी सामान है तो आपको उसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। फालतू सामान या फिर अन्य ऐसी चीजें जो अधिक प्रयोग में नहीं आती हैं, या फिर ऐसा सामान जो कभी-कभी प्रयोग होता है, आपको उसे इस दिशा में रखना चाहिए।
सोने की सही दिशा होनी चाहिए
किराए का घर हो या अपना पलंग पर सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा में होना चाहिए और पैर उत्तर दिशा में। सोने की सही दिशा व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ती है। दक्षिण दिशा में भूलकर भी पैर न रखें। ऐसा करने से आपके मानसिक रूप से तनाव होने के साथ किसी भी प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं।
पूजास्थल बनाएं इस दिशा में
अगर आप घर में पूजास्थल बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए उत्तर-पूर्व दिशा का चयन करना चाहिए। यहां पर आप अपने आराध्य देवता की मूर्ति लगाएं। इस प्रकार से किराएदार प्राकृतिक तरीके से सामानों को लगाकर और वास्तु के नियमों को ध्यान में रखकर किराए के भवन में निवास करें। तो आपके सभी दुख दूर रहेंगे। रोग और शोक से भी आप मुक्त होकर रहेंगे। कारोबार और नौकरी में भी आपकी तरक्की होगी।
दर्पण को रखें ऐसा
घर के अधिकांश वास्तुदोष को दूर करने में दर्पण भी बहुत असरदायी होता है। मगर दर्पण का प्रयोग बहुत ही समझदारी और होशियारी से करते हैं। दर्पण प्राण ऊर्जा को सक्रिय करते हैं। ये द्वारों और खिड़कियों और अन्य खुले द्वार से आने वाले प्रकाश को परावर्तित करते हैं और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
किराये का मकान लेने से पहले जरूर पढ़ें ये जरूरी टिप्स
ऐसे घर को कभी किराये पर न लें, जिसका दरवाजा दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण- उत्तर में खुलता हो।
बेडरूम हमेशा दक्षिण या दक्षिण-पूर्व में होना चाहिए।
बालकनी दक्षिण की दिशा में हो तो बेहतर है साथ ही बिल्कुल मुख्य दरवाजे के सामने सीढ़ियां नहीं हों।
किचन के सामने कभी किचन नहीं होनी चाहिए, साथ ही पूजा का घर सीढ़ियों के नीचे नहीं होना चाहिए।
पूजा का घर बालकनी या किसी दरवाजे के सामने न हो।
जूते-चप्पल उतारने का स्थान घर के बाहर ही हो।
बस ऐसे सी साधारण से टिप्स आपको सही घर चुनने में मदद कर सकते हैं। जिससे आपको कभी भविष्य में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
जानें अगर किराये के घर में आप रह रहे हैं तो दोषों का प्रभाव किस पर होगा किरायेदार या मकानमालिक पर
हमेशा आपने सुना होगा कि जब लोग नये घर या किराये के घर में प्रवेश करते हैं तो उनके साथ कुछ अनहोनी घटना हो जाती है। उन दोषों से बचने के लिए आपको जानना होगा कि कौन सी चीज कहां होनी चाहिए। बड़ा सवाल ये है कि दोषों का प्रभाव किस पर होगा। जाहिर सी बात है, वास्तु दोषों का प्रभाव मकानमालिक पर होगा साथ ही किरायेदार पर भी होगा क्योंकि वह उस मकान में रह रहा है। माईज्योतिष डॉट कॉम से जुड़े ज्योतिषाचार्य का कहना है, कभी भी किराये के मकान में रहने की सोचें, उसके पहले वास्तु दोषों की अच्छे से जांच पड़ताल कर लें। साथ ही किसी प्रख्यात वास्तुशास्त्री से परामर्श जरूर लें।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
what while taking a rented house
Should precautions be taken?
Adhering to Vastu Shastra is an important factor nowadays, which influences the decisions of home buyers and tenants alike. Even if Vastu is needed, people living in rented houses cannot do any kind of civil work. So often tenants may be forced to vacate such houses to avoid Vastu defects.
Vastu for rental houses
“The biggest difficulty with living in a rented flat or apartment is that you cannot make much changes in it without the permission of the owner. If the house is built under the principles of Vastu then the people living in that flat will not face any problem.
rules related to vaastu in rented house
Nowadays, most of the people living in metropolitan cities live in rented houses. In big cities, land and housing are so much that not everyone can afford to buy a house, so most of the employed people live in rented houses in big cities. But whether the house is owned or rented, it is considered very important to be Vastu compliant. If there is no Vastu defect in your house, then you will always be happy and your progress will also continue. Today we are telling you what things related to Vastu should be taken care of in a rented house.
live in a rented house
Some people start living in a rented house without seeing anything thinking that its Vastudosh has no effect on them. However, it is not like that. According to Vastu, if you live in that house, then its good or bad Vastu affects you.
keep the north-east part like this
The north-east corner is considered to be the north-east corner of the house and is believed to be the abode of the deities. So keep this direction empty or else you can make your worship place here. Keep this place neat and clean. There should not be any kind of obstruction in this direction. This direction is also considered to be the abode of Kuberji, the god of wealth.
South-west direction should be like this
If you have any heavy item in your house, then you should keep it in the south-west direction. Junk items or other such things which are not used much, or such items which are used occasionally, you should keep them in this direction.
should be the right direction to sleep
While sleeping in a rented house or on your own bed, your head should be in the south direction and your feet should be in the north direction. The right direction of sleeping leaves a deep impact on a person's life. Do not step in the south direction even by mistake. Doing this can cause any kind of problems along with your mental stress.
Make a place of worship in this direction
If you want to make a place of worship in the house, then you should choose the north-east direction for it. Place the idol of your deity here. In this way, the tenant should reside in the rented building by placing the goods in a natural way and keeping in mind the rules of Vastu. Then all your sorrows will go away. You will also be free from disease and grief. You will also progress in business and job.
place the mirror
Mirror is also very effective in removing most of the vastu defects in the house. But mirrors are used very wisely and cleverly. Mirrors activate the vital energy. They reflect the light coming from doors and windows and other openings and remove negative energy from the house.
Must read these important tips before taking a rental house
Never rent a house whose door opens in South, South-East and South-North.
Bedroom should always be in South or South-East.
It is better if the balcony is in the south direction and there should not be stairs exactly in front of the main door.
There should never be a kitchen in front of the kitchen, also the house of worship should not be under the stairs.
The house of worship should not be in front of the balcony or any door.
The place to remove shoes and slippers should be outside the house.
Just such simple tips can help you choose the right home. So that you never face any problem in future.
Know if you are living in a rented house then who will be affected by the defects on the tenant or the landlord
You must have always heard that when people enter a new house or a rented house, some untoward incident happens to them. To avoid those mistakes, you need to know which thing should be where. The big question is who will be affected by the defects. Obviously, Vastu defects will affect the landlord as well as the tenant as he is living in that house. Astrologer associated with myjyotish.com says, before ever thinking of living in a rented house, check the vastu defects thoroughly. Also, do consult an eminent Vastu Shastri.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment