What is the common cause of sudden death of people in an accident ?


दुर्घटना में लोगों की आकस्मिक मृत्यु क्या सामूहिक  कारण होती है?

वैदिक ज्योतिष अनुसार जब भी किसी बच्चे का जन्म होता है, तो उसकी कुंडली में ग्रह अच्छी और बुरी स्थिति में स्थित होते हैं। वहीं यह ग्रह कई शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं। यहां हम बात करने जा रहे हैं दुर्घटना योग के बारे में, जिसकी वजह से व्यक्ति को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है। दुर्घटना के कारक ग्रह मुख्यतय मंगल, शनि और राहु माने जाते हैं। आइए जानते हैं कुंडली में वो कौन सी स्थितियां हैं जो दुर्घटना योग बनाती हैं और इनके क्या उपाय हैं…

ग्रहों की ऐसी स्थिति से बन सकते हैं दुर्घटना के योग

1- अगर किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में छठे स्थान और आठवें स्थान का स्वामी किसी अशुभ ग्रह के साथ स्थित हो तो दुर्घटना होने की संभावना बनती है। वहीं अगर यहां मंगल या शनि ग्रह स्थिति है तो व्यक्ति को रक्त या हड्डी से संबंधित परेशानी हो सकती है।

2-यदि जन्मकुंडली में लग्न या लग्नेश पर कोई मारक या अशुभ ग्रह गोचर करता है तो उस व्यक्ति के साथ दुर्घटना हो सकती है।

3-व्यक्ति को जन्मकुंडली में मारक ग्रह की अंतरदशा के दौरान भी दुर्घटना की वजह से कष्ट झेलना पड़ता है। साथ ही दवाइयों में बहुत रुपये खर्च होते हैं।

4- कुंडली में मंगल ग्रह और शनि के एक ही स्थान में होने से दुर्घटना योग का निर्माण होता है। वहीं अगर इन ग्रहों का संबंध अगर लग्न या धन भाव से बन रहा हो तो भी दुर्घटना होने के चांस रहते हैं।

5- यदि किसी व्यक्ति के लग्न भाव या कुंडली के दूसरे भाव में राहु और मंगल बैठे हों तो भी दुर्घटना योग बनता है। वहीं अगर यह ग्रह नीच या अशुभ स्थिति में विराजमान हैं, तो व्यक्ति को मृत्यु तुल्य कष्ट भी हो सकता है।

यह सब लोगों के सामूहिक पाप कर्म का उदय था। आपने पूछा है इसमें जैन थे या नहीं थे? मरने वालों की कोई जाति नहीं होती, सभी इंसान थे। यह सबके सामूहिक पाप का उदय था। अब आप सवाल करेंगे- सामूहिक पाप का उदय कैसे है? हम लोग सामूहिक रूप से पुण्य भी करते हैं सामूहिक रूप से पाप भी करते हैं। यहाँ आप सब बैठे हैं, अभी इतने सारे लोग यहाँ घर बैठे कार्यक्रम देख रहे हैं, एक साथ हजारों लोग क्या कर रहे हैं, पुण्य की क्रिया कर रहे हैं, लाखों लोग कर रहे हैं। एक साथ सब सामूहिक रूप से पुण्य का बन्ध कर रहे हैं। 
ऐसे ही सब बुरे कार्य की अनुमोदना करते हैं तो सामूहिक रूप से पाप का बन्ध करते हैं, अच्छे और बुरे कार्य दोनों चलते हैं। 

इसी टीवी से पुण्य का भी बन्ध करते हैं आप लोग; और घर बैठे हिंसा, अश्लीलता और अन्य प्रकार के दृश्यों की अनुमोदना करके आप पाप भी कमाते हैं। इस प्रकार सामूहिक पुण्य और सामूहिक पाप दोनों का बन्ध होता है। जब उनका उदय काल आता है, तो ऐसा निमित्त बनता है कि सारे संयोग मिलते हैं और वह सब कारण सामग्री मिलकर इस तरह की घटनाओं के माध्यम से फल जो भी हो, उनके किसी भी पाप कर्म का उदय हम यह नहीं कह सकते, कौनसा पर्टिकुलर  पाप था क्योंकि यह किसी दिव्यज्ञानी के ज्ञान का विषय है। पर हमें यह सद्भावना भानी चाहिए कि सबकी आत्माएँ जहाँ भी हो, उन्हें शांति मिले और लोक में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जिनके भी परिवारों के साथ इस प्रकार का हादसा जुड़ा है उन सबके प्रति मैं अपनी सहानुभूति व पूर्ण संवेदना प्रगट करता हूँ।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is the common cause of sudden death of people in an accident ?

According to Vedic astrology, whenever a child is born, the planets in its horoscope are positioned in good and bad positions.  At the same time, these planets create many auspicious and inauspicious yogas.  Here we are going to talk about the accident yoga, because of which a person has to face an accident.  The planets causing accidents are mainly considered to be Mars, Saturn and Rahu.  Let's know what are the conditions in the horoscope that create accident yoga and what are their remedies…

Accidents can be made from such position of planets

1- If the owner of sixth place and eighth place in a person's horoscope is situated with an inauspicious planet, then there is a possibility of an accident.  On the other hand, if there is a position of Mars or Saturn here, then the person may have problems related to blood or bones.

2-If any malefic or inauspicious planet transits on the Ascendant or Lord of the Ascendant in the horoscope, then an accident can happen to that person.

3-The person has to suffer due to accident even during the antardasha of the malefic planet in the horoscope.  Also, a lot of money is spent on medicines.

4- Accidental yoga is formed when Mars and Saturn are in the same place in the horoscope.  On the other hand, if the relation of these planets is being made with ascendant or money house, then also there are chances of accidents.

5- Even if Rahu and Mars are sitting in a person's ascendant house or in the second house of the horoscope, then also accident yoga is formed.  On the other hand, if this planet is sitting in a low or inauspicious position, then the person can also suffer death.

This was the rise of the collective sinful deeds of all the people.  You have asked whether there were Jains in it or not?  There was no caste of those who died, all were human beings.  It was the rise of everyone's collective sin.  Now you will question - how is the rise of collective sin?  We do good deeds collectively and also commit sins collectively.  All of you are sitting here, now so many people are watching the program sitting here at home, what are thousands of people doing together, doing virtuous deeds, lakhs of people are doing.  Together, everyone is collectively making a bond of virtue.
In the same way, if everyone approves of bad deeds, then collectively they commit sin, both good and bad deeds go on.

You people also make a bond of virtue with this TV;  And by sitting at home approving violence, obscenity and other types of scenes, you also earn sin.  In this way, there is a bond of both collective virtue and collective sin.  When their rising time comes, it becomes such a reason that all the coincidences meet and all those factors together, whatever the result may be through such events, we cannot say which particular  It was a sin because it is a matter of knowledge of a divine being.  But we should feel this goodwill that wherever the souls of all may be, may they rest in peace and such incidents should not recur in the world.  I express my sympathy and full condolences to all whose families this type of accident is connected with.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance