These signs tell which planet is having a bad effect on you.


ये संकेत बताते हैं किस ग्रह का है आप पर बुरा प्रभाव पढ़ रहा है.

ज्योतिष के अनुसार कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण ही हमें परेशानियों और असफलताओं का सामना करना पड़ता है। अशुभ प्रभाव देने वाले ग्रहों का उचित उपचार करने पर उनके बुरे फलों में कमी आती है, जिससे काफी हद तक मेहनत के बल पर हम उन्नति प्राप्त कर सकते हैं । यदि आपको भी जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

बार-बार थूकने की आदत से वर्तमान और भविष्य के बिगड़ने की है मान्यता, जानिए कैसे

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य का राहु या शनि के साथ होना अच्छा नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसे लोगों के मुंह में बार-बार थूक आने की समस्या खड़ी हो जाती है।

कुछ लोगों में बार-बार थूकने की आदत पाई जाती है। सामान्य तौर पर इसे अच्छा नहीं माना जाता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में इसके कई नुकसान बताए गए हैं। जी हां, ज्योतिष की मानें तो बार-बार थूकने की आदत से आपके वर्तमान और भविष्य पर काफी बुरा असर पड़ता है। कहते हैं कि हम सबके मुंह में नियमीत रूप से स्राव आता रहता है जिसे थूककर बाहर निकाल दिया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में थूकने का संबंध सूर्य ग्रह से बताया गया है। कहते हैं कि सूर्य के कमजोर होने से बार-बार थूकने का आदत लग जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जो लोग कहीं भी थूक देते हैं, उन्हें अपने जीवन में मान-सम्मान नहीं मिलता। ऐसे लोग अपने जीवन में अच्छे दोस्त नहीं बना पाते।

ऐसी भी मान्यता है कि बार-बार थूकने से लक्ष्मी माता नाराज हो जाती हैं। ऐसे में इन लोगों को अपने जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। कहते हैं कि इनकी आय के स्रोत काफी सीमित हो जाते हैं और ये लोग आर्थिक हानि का भी सामना करते हैं। मान्यता है कि बार-बार थूकने वाले लोग अपने जीवन में मेहनत तो खूब करते हैं लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिलती। कहते हैं कि इन लोगों को अपने जीवन में कभी भी यश की प्राप्ति नहीं होती।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य का राहु या शनि के साथ होना अच्छा नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसे लोगों के मुंह में बार-बार थूक आने की समस्या खड़ी हो जाती है। जब ये लोग कुछ बोलते हैं, उस वक्त भी इनके मुंह से थूक आता था। माना जाता है कि सूर्य के खराब होने से मुंह सूख जाता है। ऐसी दशा में मुंह से बार-बार थूक आने लगता है। बता दें कि घर में थूकने के लिए भी मना किया गया है। माना जाता है कि घर में थूकने से दरिद्रता आती है।

उपाय
- नित्य प्रातः सूर्य को, रोली मिला हुआ, जल अर्पित करें.
- लोटे के किनारे लगी हुयी रोली का तिलक लगाएं.
- घर के ऐसे कमरे में रहें, जहां सूर्य का पर्याप्त प्रकाश आता हो.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

These signs tell which planet is having a bad effect on you.

According to astrology, due to the inauspicious position of the planets in the horoscope, we have to face troubles and failures.  Proper treatment of the planets that give inauspicious effects reduces their bad effects, due to which we can achieve progress to a large extent on the strength of hard work.  If you are also facing many problems in life

The habit of spitting repeatedly is believed to spoil the present and future, know how

According to astrology, it is not considered good for Sun to be with Rahu or Saturn in the horoscope.  It is said that the problem of frequent spitting in the mouth of such people arises.

Some people have the habit of spitting repeatedly.  It is generally not considered good.  But do you know that many of its disadvantages have been told in astrology.  Yes, according to astrology, the habit of spitting again and again has a bad effect on your present and future.  It is said that we all have regular discharge in our mouth, which is thrown out by spitting.  In astrology, the relation of spitting has been told with the planet Sun.  It is said that due to the weakness of the Sun, the habit of spitting repeatedly develops.  It is said that those who spit anywhere, they do not get respect in their life.  Such people cannot make good friends in their life.

  There is also a belief that spitting repeatedly makes Goddess Lakshmi angry.  In such a situation, these people have to face financial crisis in their life.  It is said that their sources of income become very limited and these people also face economic loss.  It is believed that people who spit repeatedly work hard in their life but they do not get success in it.  It is said that these people never get fame in their life.

According to astrology, it is not considered good for Sun to be with Rahu or Saturn in the horoscope.  It is said that the problem of frequent spitting in the mouth of such people arises.  When these people speak something, even at that time spit used to come from their mouth.  It is believed that due to bad exposure to the sun, the mouth becomes dry.  In such a condition, spit starts coming from the mouth again and again.  Please tell that it is also forbidden to spit in the house.  It is believed that spitting in the house brings poverty.

Measure
- Offer water mixed with roli to the sun every morning.
- Apply tilak on the roll attached to the edge of the pot.
- Stay in such a room of the house, where there is enough sunlight.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance