Astrological Significance of Colors in Life: Effects of Colors According to Planets


जीवन में रंगों का ज्योतिषीय महत्‍व

रंग हमारे जीवन में बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका रखते हैं। कुछ रंग हमें उत्‍तेजित करते हैं, कुछ हमें क्रोधित करते हैं और कुछ रंग हमें शांत करते हैं। शरीर और मन को स्‍वस्‍थ रखने के लिए रंगों का सही संतुलन बनाए रखना बहुत आवश्‍यक है।
शरीर में रंग विशेष की कमी या अधिकता के कारण शारीरिक और मानसिक समस्‍याएं पनपती हैं। रंगो का ज्‍योतिष में बहुत महत्‍व है, हर ग्रह का अपना एक अलग रंग है जो हमारे जीवन पर प्रभाव डालता है रंगों के सही प्रयोग से ग्रहों को भी ठीक किया जा सकता है।

जीवन में रंगों का ज्योतिषीय महत्व: ग्रहों के अनुसार रंगों का प्रभाव

इस हसीन दुनिया को और भी खूबसूरत बनाने वाले रंग दरअसल ज्योतिष में भी बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं। यह खूबसूरत रंग व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक जीवन पर खासा प्रभाव डालते हैं। कई धर्मों में इन रंगों को अनुष्ठानों, समारोह और त्योहारों का प्रतीक भी माना जाता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो लाल रंग हिंदू धर्म में शुभता का प्रतीक माना गया है और यही वजह है कि लाल रंग को दुल्हन के लिए बेहद ही खास माना जाता है। लाल रंग और दुल्हन के बीच का संबंध कुछ इस प्रकार से देखा जाता है कि अब घर की बेटी नई ऊर्जा, प्यार और जोश के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत कर रही है। 

वहीं भारतीय समाज में सफ़ेद रंग को दुख और मातम से जोड़कर भी देखा जाता है। ऐसे में जब लोगों के घर किसी की मृत्यु हो जाती है या किसी का निधन हो जाता है तो सफेद रंग को ज्यादा महत्व दिया जाता है। यह इस बात का प्रतीक होता है कि अब जीवन बेरंग हो गया है वहीं, इसके विपरीत सफेद रंग को ईसाई समाज में बेहद शुभ माना जाता है और यही वजह है कि ईसाई धर्म में जब लड़की का विवाह होता है तो उसके कपड़े सफेद रंग के होते हैं क्योंकि, इसके पीछे की मान्यता यह है कि इससे लड़की के जीवन की शुरुआत शुभ और स्वच्छ ऊर्जा और पवित्रता के साथ होनी चाहिए। वहीं ईसाई समाज में काले रंग को मातम से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो लोग काले रंग के कपड़े पहनते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके प्रियजन के बिना जीवन बेहद ही अंधकार में और खंडित हो चुका है। ठीक इसी तरह कई अन्य धर्म भी होते हैं जो अलग-अलग अवसरों के लिए अलग-अलग रंगों का चयन करते हैं।

हमारे जीवन में रंगों का क्या महत्व होता है या क्या प्रभाव पड़ता है

 इस बात को स्पष्ट रूप से जानने के लिए बेहद आवश्यक है कि मनोवैज्ञानिकों द्वारा रंगों के महत्व को जाना जाए। वास्तु में भी रंग  बेहद ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं क्योंकि अधिकांश समय उपाय के तौर पर रंग चिकित्सा या जिसे अंग्रेजी में कलर थेरेपी कहते हैं वह रंगों पर ही आधारित होती है। ज्योतिष भी रंगों की ऊर्जा से संबंधित माना गया है क्योंकि प्रत्येक ग्रह से संबंधित एक अलग रंग होता है जो उस ग्रह की ऊर्जा से मेल खाते हैं। ऐसे में यदि सही ढंग से उपयोग किया जाए तो इससे व्यक्ति को वास्तव में लाभ हासिल हो सकता है।

सप्ताह के प्रत्येक दिन 7 ग्रहों में से एक को समर्पित माने गए हैं। अर्थात प्रत्येक दिन एक अलग ग्रह से संबंधित होता है। ऐसे में उन दिनों में उस ग्रह से संबंधित विशिष्ट रंग पहनने से उस ग्रह का आशीर्वाद जीवन पर प्राप्त किया जा सकता है। जैसे कि, 

सोमवार के लिए सफेद रंग निर्धारित किया गया है 

मंगलवार के लिए लाल रंग 

बुधवार के लिए हरा रंग 

गुरुवार के लिए पीला रंग 

शुक्रवार के लिए गुलाबी रंग 

शनिवार के लिए काला और 

रविवार के लिए क्रीम कलर या लेमन (नींबू पीला रंग) समर्पित होता है

कि इसकी उपयोगिता कहां कितनी है और किस दिशा में है।

हमारा जीवन प्रकृति और प्रारब्ध के द्वारा संचालित होता है, और भी कई कारण होते हैं लेकिन यहां हम बात करेंगे प्रकृति की और जानेंगे कि कैसे रंग और ग्रह हमारे जीवन को प्राभावित करते हैं। दरअसल, ग्रहों के कारण ही धरती पर तरह तरह की वनस्पतियां, खनिज पदार्थ और तरह तरह की प्राजातियों का जन्म होता है। इसे गहराई से समझने की जरूरत है कि हर ग्रह का अपना एक रंग होता है जिससे धरती प्रभावित होती है।
 
1.सूर्य ग्रह

सूर्य का रंग नारंगी, रक्त वर्ण और सुनहरा होता है। सूर्यमुखी जैसे फूल, गेहूं, सिंह, बंदर, पहाड़ी गाय, कपिला गाय, सोना, तेजफल का वृक्ष आदि सभी सूर्य के तेज असर के कारण ही जन्मे हैं।
 
ज्योतिष में लाल रंग को मंगल और सूर्य का रंग माना जाता है। यह प्रेम, उत्सा और साहस का रंग है। घर की दीवारों का रंग लाल नहीं होना चाहिए। बेडरूम में चादर, पर्दे और मैट का रंग लाल नहीं होना चाहिए। लाल रंग का प्रयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए। लाल से मिलता जुलता कोई रंग लें।
 
2.चंद्रमा

जब हम चंद्रमा को देखने हैं तो वह हमें सफेद रंग का दिखाई देता है, क्योंकि उस पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है जो रिफ्लेकट होता है। यह चंद्रमा हमारी धरती के जल पर सबसे ज्यादा असर डालता है। घोड़ा, दूध, सफेद फूल, चांदी, मोती, पोस्त का हरा पौधा और सभी दूध वाले वृक्ष पर चंद्र का ही सबसे ज्यादा असर होता है।

 3.मंगल

मंगल ग्रह हमें लाल दिखाई देता है। इसी के कारण समुद्र में मूंगा बनता है। धरती पर जितनी भी लाल जगह है उसमें मंगल का ही असर है। लाल फूल हो या लाल रंग का आदमी। शेर, लाल पत्थर, लाल फूल, ऊंट-ऊंटनी, हिरन, ढाक का वृक्ष और लाल चमकीला पत्थर मंगल के असर के कारण ही है। 

ज्योतिष में लाल रंग को मंगल और सूर्य का रंग माना जाता है। यह प्रेम, उत्सा और साहस का रंग है। घर की दीवारों का रंग लाल नहीं होना चाहिए। बेडरूम में चादर, पर्दे और मैट का रंग लाल नहीं होना चाहिए। लाल रंग का प्रयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए। लाल से मिलता जुलता कोई रंग लें।

 4.बुध

बुध का रंग वैसे तो हरा होता है पर कुछ लोग बुध का रंग श्याम मानते हैं। बकरा, बकरी, भेड़, चमगादड़, केला, पन्ना, चौड़े पत्ते के पौधे या वृक्ष ये सभी बुध ग्रह के असर से हैं। 

 रहे रंग का प्रयोग मूड को अच्छा करने के लिए होता है। रोमांस में हरे रंग का प्रयोग करना चाहिए। बेडरूम में हल्के हरे रंग का उपयोग कर सकते है। हल्का हरा रंग का दीवारों, पर्दों और चादरों में प्रयोग कर सकते हैं। महिलाएं हरे रंगी की चूढ़ियां पहनती है तब जब हल्की लाल साड़ी होती है। इसी तरह जब भी हरे रंग का प्रयोग करें तो केवल हरे रंग का नहीं। उसके साथ पीले, लाल या गुलाबी रंग का उपयोग करेंगे तो लाभ मिलेगा।
 
5.बृहस्पति

यह पीला ग्रह है। आमतौर पर यह छह माह उदित और छह माह अस्त रहता है। जब यह उदित रहता है तब ही मांगलित कार्य होते हैं। मांगलिक कार्यों में पीले और इससे संबंधित रंगों का महत्व रहता है। गुरु पति है, दादा है या पूर्वज। बब्बर शेर, पीपल, सोना और पुखराज पर इसका असर होता है।

पीले रंग का संबंध जहां वैराग्य से है वीं यह पवित्रता और मित्रता से भी है। वैवाहिक जीवन में और बेडरूम में पीले रंग का प्रयोग सामान्य रूप से नहीं करना चाहिए। किचन में और बैठक रूप में इस रंग का प्रयोग करें। घर का फर्श पीले रंग कर रख सकते हैं।

 6.शुक्र

शुक्र ग्रह को भोर का तारा कहते हैं जो चंद्रमा के आसपास ही रहता है। शुक्र ग्रह पर जल की अधिकता है अत: उसमें नीले रंग के साथ सफेद ‍भी मिला है। वह ज्यादा चमकीला दिखाई देता है। इसका ज्योतिष के अनुसार सफेद और गुलाबी रंग होता है। मिट्टी, मोती, कपास का पौधा, बैल, गाय और हीरा पर शुक्र का असर होता है।

गुलाबी रंग शुक्र, चन्द्र और मंगल का संयुक्त रंग माना जाता है। किसी के भी बेडरूम की दीवारों के लिए गुलाबी रंग सर्वोत्तम है। पर्दों और चादरों में गहरे गुलाबी रंग का प्रयोग करना चाहिए, लेकिन दीवारों पर हल्के गुलाबी रंग का प्रयोग करें।
 
7.शनि

शनि का रंग वैसे तो काला है लेकिन उसे कहीं-कहीं नीला भी कहा गया है क्योंकि उसके वलय में नीला रंग भी शामिल है। गीद्ध, भैंस, भैंसा, लोहा, फौलाद, जूता, जुराब, कीकर, आक, खजूर का वृक्ष और नीलम पर शनि का असर है तभी तो वे हैं। 

नीला रंग अध्यात्म और भाग्य से संबंध रखता है। इसके भी सोच समझ कर ही उपयोग करना चाहिए। खालिस नीला रंग उपयोग ना करें। नीले के साथ पीला, सफेद और हल्के लाल रंग का उपयोग कर सकते हैं किसी ज्योतिष से पूछकर। नीले रंग का सही समय पर और सही तरीके से उपयोग करेंगे तो यह जीवन में सफलता देगा।
 
8.राहु

राहु का रंग वैसे तो नीला है लेकिन कहीं-कहीं काला भी होता है। कांटेदार जंगली चूहा, नारियल का पेड़, कुत्ता घास, नीलम, सिक्का, गोमेद पर राहु का ही असर होता है।

 काला रंग आप ना ही उपयोग करें तो बेहतर है लेकिन कई ऐसी जगह होती है जहां काले रंग का प्रयोग अच्छा रहता है। काला रंग बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है यदि आप इसका प्रयोग करना अच्छे से समझ लें। आप कुछ भी कर लें लेकिन काले रंग से नहीं बच सकते। बस समझना यह है कि इसकी उपयोगिता कहां कितनी है और किस दिशा में है।
 
9.केतु

केतु का रंग चमकीला होता है, लेकिन इसका खास रंग है चितकबरा या दोरंगा अर्थात काला और सफेद एक साथ। द्विरंगा पत्थर, दुपट्टा, कंबल, ओढ़नी, ध्वज, कुत्ता, गधा, सूअर, छिपकली, इमली का दरख्त, तिल के पौधे और केले पर इसका असर होता है।

काला और सफेद दोनों ही रंगों का कहीं कहीं पर समायोजन किया जाता है। जैसे काली पेंट और सफेद शर्ट कभी कभार खास मौकों पर पहनी जा सकती है।

10.धरती

धरती का रंग चंद्रमा से नीला दिखाई देता है। क्योंकि इसपर 70 प्रतिशत जल है।
 
हमारे जीवन में पीले, गुलाबी, सफेद, नारंगी, लाल, हरे और आसमानी रंग की अधिकता होना चाहिए। लेकिन कब कहां और कैसे किस रंग का उपयोग करना चाहिए यह जरूर सीखें। हमें अपने कपड़ों का चयन इन्हीं रंगों के आधार पर करना चाहिए। मकान खरीदें तो गुरु की दिशा उत्तर का ही खरीदे। वास्तु के अनुसार दीवारों को रंगना चाहिए। घर के आसपास यदि पौधे या वृक्ष लगा रहे हैं तो वह भी गुरु, चंद्र और शुक्र के पौधे ही लगाएं और वह भी उचित दिशा का चयन करके।

 यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका जीवन बदल जाएगा, क्योंकि रंगों का आपके जीवन में बहुत महत्व होता है। आपने जीवन से सदा के लिए काला, गहरा नीला, कत्थई, एकदम चमकीला, बैंगनी, मेहदी, भूरा, मटमेला आदि जैसे और इनसे मिलते जुलते रंग हटा दें।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158


astrological significance of colors in life

 Colors play a very important role in our life.  Some colors excite us, some make us angry and some colors calm us down.  Maintaining the right balance of colors is very important to keep the body and mind healthy.
 Physical and mental problems arise due to lack or excess of a particular color in the body.  Colors are very important in astrology, every planet has its own different color which affects our life, planets can also be cured by the right use of colors.

 Astrological Significance of Colors in Life: Effects of Colors According to Planets

 The colors that make this beautiful world even more beautiful actually play a very important role in astrology as well.  These beautiful colors have a great impact on the physical, mental and emotional life of a person.  In many religions, these colors are also considered symbols of rituals, ceremonies and festivals.  For example, red color is considered a symbol of auspiciousness in Hinduism and this is the reason why red color is considered very special for the bride.  The relation between red color and the bride is seen in such a way that now the daughter of the house is starting her new life with new energy, love and enthusiasm.

 At the same time, white color is also seen in Indian society by associating it with sorrow and mourning.  In such a situation, when someone dies or someone passes away, then white color is given more importance.  This symbolizes that now life has become colourless, on the contrary, white color is considered very auspicious in Christian society and this is the reason why when a girl gets married in Christianity, her clothes are white.  Because, the belief behind it is that it should start the girl's life with auspicious and clean energy and purity.  On the other hand, in Christian society, black color is associated with mourning.  In such a situation, when someone dies, people wear black clothes because they feel that life without their loved one has become very dark and fragmented.  Similarly, there are many other religions that choose different colors for different occasions.

 What is the importance or effect of colors in our life?

  To know this clearly, it is very important to know the importance of colors by psychologists.  Colors are also considered very important in Vastu because most of the time, as a remedy, color therapy or what is called color therapy in English is based on colors only.  Astrology is also believed to be related to the energy of colors as each planet has a different color associated with it which corresponds to the energy of that planet.  In such a situation, if used correctly, then a person can really benefit from it.

 Each day of the week is dedicated to one of the 7 planets.  That is, each day is related to a different planet.  In such a situation, by wearing a specific color related to that planet in those days, the blessings of that planet can be obtained in life.  such as,

 white color is scheduled for monday

 red for tuesday

 green for wednesday

 yellow for thursday

 pink for friday

 black for saturday

 Cream color or lemon (lemon yellow color) is dedicated for Sunday

 Where is its usefulness and in which direction.

 Our life is governed by nature and destiny, there are many other reasons but here we will talk about nature and know how colors and planets affect our life.  Actually, due to the planets, different types of vegetation, minerals and different species are born on the earth.  It needs to be deeply understood that every planet has its own color which affects the earth.

 1. Sun Planet

 The color of Sun is orange, blood color and golden.  Flowers like sunflower, wheat, lion, monkey, mountain cow, Kapila cow, gold, tejphal tree etc. are all born due to the strong effect of the sun.

 In astrology, red color is considered the color of Mars and Sun.  It is the color of love, enthusiasm and courage.  The color of the walls of the house should not be red.  The color of bed sheets, curtains and mats in the bedroom should not be red.  Red color should be used very thoughtfully.  Take any color similar to red.

 2. Moon

 When we look at the moon, it appears white to us, because sunlight falls on it, which is reflected.  This moon has the most effect on the water of our earth.  Horse, milk, white flowers, silver, pearls, green plant of poppy and all milk trees have maximum effect of Moon.

 3. Mars

 Mars appears red to us.  Because of this, coral is formed in the sea.  All the red spots on the earth have the influence of Mars only.  Red flower or red colored man.  Lion, red stone, red flower, camel-camel, deer, dhak tree and red shiny stone are due to the effect of Mars.

 In astrology, red color is considered the color of Mars and Sun.  It is the color of love, enthusiasm and courage.  The color of the walls of the house should not be red.  The color of bed sheets, curtains and mats in the bedroom should not be red.  Red color should be used very thoughtfully.  Take any color similar to red.

 4. Mercury

 Although the color of Mercury is green, but some people consider the color of Mercury to be black.  Goats, goats, sheep, bats, bananas, emeralds, broad leaf plants or trees, all these are due to the influence of the planet Mercury.

 The color is used to improve the mood.  Green color should be used in romance.  Light green can be used in the bedroom.  Light green color can be used for walls, curtains and bed sheets.  Women wear green bangles when there is a light red saree.  Similarly, whenever you use green color, not only green color.  If you use yellow, red or pink color with it, then you will get benefit.

 5.Jupiter

 This is the yellow planet.  Usually it rises for six months and sets for six months.  When it rises, only then the desired works are done.  Yellow and its related colors are important in auspicious works.  Guru is husband, grandfather or ancestor.  It has effect on Babbar Sher, Peepal, Gold and Topaz.

 Where yellow is related to quietness, it is also related to purity and friendship.  Yellow color should not be used normally in married life and in bedroom.  Use this color in the kitchen and in the living room.  You can keep the floor of the house yellow.

 6.Venus

 The planet Venus is called the morning star which remains around the Moon.  There is an excess of water on the planet Venus, so white is also mixed with blue in it.  It looks brighter.  It has white and pink color according to astrology.  Soil, pearl, cotton plant, bull, cow and diamond are affected by Venus.

 Pink color is considered to be the combined color of Venus, Moon and Mars.  Pink is the best color for anyone's bedroom walls.  Deep pink color should be used in curtains and bed sheets, but use light pink color on the walls.

 7.Saturn

 Saturn's color is black, but it is also called blue at some places because blue color is also included in its ring.  Vulture, buffalo, buffalo, iron, steel, shoe, socks, kikar, aak, palm tree and sapphire are affected by Saturn, that's why they are.

 Blue color is related to spirituality and luck.  It should also be used wisely.  Do not use pure blue colour.  Yellow, white and light red colors can be used along with blue by asking an astrologer.  If you use blue color at the right time and in the right way, it will give success in life.

 8. Rahu

 Although the color of Rahu is blue, it is also black at some places.  Thorny wild rat, coconut tree, dog grass, sapphire, coin, onyx are affected by Rahu only.

 It is better if you do not use black color, but there are many places where the use of black color is good.  Black color can prove to be very useful if you understand its use well.  Whatever you do, you cannot escape from the black color.  It is just to understand that where is its utility and in which direction.

 9. Ketu

 Ketu's color is bright, but its special color is Chitkabra or Doranga i.e. black and white together.  It has effect on two colored stone, scarf, blanket, cover, flag, dog, donkey, pig, lizard, tamarind tree, sesame plant and banana.

 Both black and white colors are adjusted somewhere.  Like black pant and white shirt can be worn occasionally on special occasions.

 10. Earth

 The color of the Earth appears blue from the Moon.  Because there is 70 percent water on it.

 There should be abundance of yellow, pink, white, orange, red, green and sky colors in our life.  But do learn when, where and how which color should be used.  We should choose our clothes on the basis of these colours.  If you buy a house, then buy the direction of the Guru in the north only.  The walls should be painted according to Vastu.  If you are planting plants or trees around the house, then plant only the plants of Jupiter, Moon and Venus and that too by choosing the right direction.

 If you do this then your life will change, because colors have a lot of importance in your life.  Remove colors like black, dark blue, maroon, very bright, purple, mehndi, brown, beige etc. and similar colors from your life forever.

 Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

 ✍ Acharya JP Singh
 Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
 www.astrojp.com
 www.astrojpsingh.com
 Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance