Seeing ants in the house is the effect of which planet ?


घर में चीटियां देखना किस ग्रह का प्रभाव है ?

शास्त्र में घर में बार-बार चीटियों का आना भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं. इनके रंग और घर में इनके आगमन के स्थान से पहचान सकते हैं कि ये संकेत शुभ है या अशुभ. आइए जानते हैंकाली चीटियों का घर में पश्चिम दिशा से निकलना जल्द विदेश यात्रा का संकेत देती है. काली चीटियों को ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है.शास्त्रों के अनुसार जब चींटियां चावल के भरे बर्तन में से निकले तो यह शुभ माना जाता है. ये धन वृद्धि का संकेत होता है. ये आर्थिक तंगी दूर होने का इशारा करती हैं.लाल चीटियों का घर में प्रवेश करना अच्छा नहीं माना जाता है. कहते ये आने वाली बड़ी मुसीबतों जैसे धन हानि, विवाद का संकेत है.

वैसे लाल चीटियां घर में होना शुभ नहीं होता लेकिन अगर ये लाल चीटियां मुंह में अंडा लेकर घर से जाते हुए दिखे तो ये शुभ संकेत होता है. कहते हैं ये घर से नकारात्मक ऊर्जा को अपने साथ ले जाती है. इसका अर्थ है जीवन में कुछ प्रगति होने वाली है.

शास्त्रों के अनुसार घर में काली चीटियों का ऊपर की ओर जाने का मतलब होता है जीवन में विकास, सुख, शांति, समृद्धि में वृद्धि होगी. वहीं दीवार पर नीचे की ओर उतर रही चीटिंया घाटे और नकारात्मक सूचना का संकेत देती हैं.

कहते हैं कि चींटियां छत से निकती हुई दिखाई दे तो ये धन लाभ और संपत्ति में बढ़ोत्तरी का संकेत होता है. साथ ही भौतिक सुख जैसे वैवाहिक जीवन में खुशियां, संतान से जुड़े कार्य पूर्ण होंगे.

काली चींटियों अगर घर में हो तो इन्हें आटा और शक्कर मिलाकर जरूर खिलाएं. कहते हैं इससे व्यक्ति हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है और खुशहाली आती है.

घर में काली और लाल चींटी निकलने का है खास मतलब, जानें शुभ है अशुभ ?

घर में चीटियों का निकलना सामान्‍य घटना लग सकती है लेकिन इनके मतलब बेहद खास होते हैं. हालांकि सीलन, गंदगी और खाने के सामान वाली जगहों पर भी चीटियां नजर आने लगती हैं. घर में लाल चींटी या काली चींटी का निकलना कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देता है. घर में चीटियों के निकलने की दिशा, उनका व्‍यवहार बताता है कि आपको धन लाभ होने वाला है धन हानि. इसके अलावा चीटियां का निकलना यह भी बताता है कि भविष्‍य में आपको करियर में नए मौके मिलने वाले हैं. 

घर में लाल चींटी निकलने का मतलब 

घर में अचानक ढेर सारी लाल चीटियों का दिखना अच्‍छा नहीं माना जाता है. घर में लाल चींटी का दिखना बताता है कि आपको धन हानि होने वाली है और आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. बेहतर होगा कि बार-बार घर में लाल चींटी दिखें तो सतर्क हो जाएं और धन के मामलों में सावधानी बरतें. साथ ही अपने ईष्‍ट देव की आराधना करें. लाल चीटियों को आने से रोकने के लिए उस स्‍थान पर लौंग, नींबू, कपूर आदि रखें. 


घर में काली चींटी के आने का मतलब 

वहीं घर में अचानक काली चीटियों का दिखना बहुत शुभ होता है. काली चीटियां आने का मतलब है कि आपके जीवन में सुखद समय आने वाला है. आपको करियर में तरक्‍की मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको पुरानी समस्‍याओं से राहत मिलने वाली है. जब भी घर में काली चीटियां निकलती दिखें उन्‍हें आटा और शक्‍कर खाने के लिए डालें. 

संकटों से बचाव का उपाय 

यदि विभिन्‍न कारणों से जीवन मुसीबतों से घिर गया हो तो ज्‍योतिष में इसके लिए इन छोटे जीवों से जुड़े कुछ प्रभावी उपाय बताए गए हैं. आप घर के बाहर चीटियों के लिए आटा-शक्‍कर डालें. इसके अलावा पक्षियों के लिए दाना-पानी रखें. मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इससे कुछ ही दिन में समस्‍याएं-बाधाएं दूर होंगी और तरक्‍की के रास्‍ते खुलेंगे. 

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
 .9811558158

Seeing ants in the house is the effect of which planet?

 In the scriptures, repeated arrival of ants in the house gives an indication of future events.  From their color and the place of their arrival in the house, you can identify whether this sign is auspicious or inauspicious.  Let us know that black ants coming out of the house from the west direction indicate an early foreign trip.  Black ants are considered a symbol of wealth. According to scriptures, when ants come out of a pot full of rice, it is considered auspicious.  This is a sign of increase in wealth.  This indicates that the financial crisis will go away. It is not considered good for red ants to enter the house.  It is said that this is a sign of coming big troubles like money loss, dispute.

 By the way, it is not auspicious to have red ants in the house, but if these red ants are seen leaving the house with an egg in their mouth, then it is an auspicious sign.  It is said that it takes away the negative energy from the house.  It means that some progress is going to happen in life.

 According to the scriptures, black ants going upwards in the house means that there will be an increase in development, happiness, peace and prosperity in life.  On the other hand, the ants descending on the wall indicate losses and negative information.

 It is said that if ants are seen coming out from the roof, then it is a sign of increase in wealth and property.  Along with this, physical happiness like happiness in married life, tasks related to children will be completed.

 If there are black ants in the house, then definitely feed them by mixing flour and sugar.  It is said that by this a person becomes free from all kinds of bondage and happiness comes.

 There is a special meaning of black and red ant coming out in the house, know whether it is auspicious or inauspicious?

 The presence of ants in the house may seem like a normal phenomenon, but their meaning is very special.  However, ants are also seen in places with dampness, dirt and food items.  The presence of red ant or black ant in the house gives many auspicious and inauspicious signs.  The direction of exit of ants in the house, their behavior tells that you are going to gain money or lose money.  Apart from this, the exit of ants also tells that in future you are going to get new opportunities in your career.

 Meaning of red ant coming out in the house

 It is not considered good to suddenly see a lot of red ants in the house.  The appearance of red ant in the house indicates that you are going to suffer loss of money and you may have to take a loan.  It would be better if red ants are seen in the house again and again, then be cautious and be careful in money matters.  Also worship your presiding deity.  To prevent red ants from coming, keep cloves, lemon, camphor etc. at that place.


 meaning of black ant coming in the house

 On the other hand, sudden appearance of black ants in the house is very auspicious.  The arrival of black ants means that a happy time is about to come in your life.  You can get promotion in your career.  Money can be beneficial.  There can be an increase in income.  You are going to get relief from old problems.  Whenever black ants are seen coming out in the house, feed them with flour and sugar.

 safety measures

 If life is surrounded by troubles due to various reasons, then in astrology, some effective measures related to these small creatures have been given for it.  You put flour and sugar for ants outside the house.  Apart from this, keep food and water for the birds.  Feed flour tablets to the fishes.  With this, problems and obstacles will be removed in a few days and the path of progress will open.

 Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

 ✍ Acharya JP Singh
 Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
 www.astrojpsingh.com
  .9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance