Role of venus in astrology What ?


ज्योतिष में शुक्र ग्रह की भूमिका 
 क्या है ?

वैदिक ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण सूत्र है और वो है फलित विचार, दरअसल भविष्य में होने वाली किसी भी घटना के बारे में विचार करने को फलित विचार कहते हैं। फलित सूत्र में नॉर्मली 9 ग्रह, 12 भाव और 27 नक्षत्रों से विचार किया जाता है। फलित में 9 ग्रह है, सूर्य, चन्द्रमा, मंगल, बुध,गुरु, शुक्र,शनि  ये 7 मूल ग्रह माने गए हैं वहीं 2 ग्रह राहु केतु छाया ग्रह माने गए हैं। राहु केतु सदैव एक दूसरे से सप्तम होते हैं और विपरीत यानी वक्री गति से ही चलते हैं तो आइये जानते हैं शुक्र ग्रह के बारे में और साथ ही यह भी जानेंगे कि ज्योतिष में उसकी क्या उपयोगिता है। 

वैदिक ज्योतिष में शुक्र एक बेहद महत्वपूर्ण ग्रह हैं जो कि सप्तम भाव यानी कि पत्नी के भाव के कारक होते हैं। इसी भाव से मनुष्य की काम इच्छा का विचार किया जाता है इसलिए कुंडली में शुक्र की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण हो जाती है। शुक्र देव वृषभ और तुला राशि के स्वामी होते हैं। तुला राशि इनकी मूल त्रिकोण राशि होती है जहां ये वृषभ राशि से अच्छे परिणाम देने में समर्थ होते हैं। शुक्र ग्रह भौतिक सुख सुविधा को दर्शाता है इसलिए जिन जातकों की कुंडली में शुक्र अच्छे होते हैं वो जातक जीवन में अच्छी सुख सुविधा का लाभ उठाते हैं। 

शुक्र ग्रह मीन राशि में उच्च हो होते हैं वहीं कन्या राशि में नीच के हो जाते हैं। दरअसल मीन राशि द्वादश भाव की राशि होकर शैया सुख और आत्मबोध को दर्शाती है इसलिए शुक्र वहां उच्च होकर शानदार परिणाम देते हैं, वहीं कन्या राशि छठे भाव यानी कि प्रतिस्पर्धा के भाव की राशि है इसलिए शुक्र वहां नीच के होकर अपने परिणाम प्रकट नहीं करते हैं। शुक्र को तो भोग विलास और विहार पसंद है। ऐसे में छठे भाव से शुक्र का क्या लेना देना ? इसलिए छठे भाव का शुक्र व्यर्थ होता है। पंचम, चौथे, नवम और द्वादश भाव में शुक्र के बड़े शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। जातक को कला, संगीत और साहित्य की गहरी समझ होती है। दशम भाव में अगर शुक्र बलवान बुध मंगल के साथ हो तो जातक बड़ा संगीतकार या गायक होता है। ऑस्कर विजेता ए आर रहमान की कुंडली के दशम भाव में उच्च का मंगल शुक्र देव के साथ विराजमान है। 

शुक्र के नक्षत्र की बात करें तो भरणी, पूर्वा फाल्गुनी और पूर्वाषाढ़ा पर शुक्र का अधिकार है यानि कि जो जातक इन नक्षत्रों में जन्म लेते हैं उन्हें शुक्र की दशा प्राप्त होती है और उनके ऊपर शुक्र का प्रभाव दिखाई देता है। अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र तीसरे, छठे और आठवें भाव में पीड़ित है जो जातक को भौतिक सुख सुविधा के साथ ही स्त्री का सुख भी नहीं मिलता है। दरअसल पुरुष की कुंडली में शुक्र स्त्री का कारक होता है इसलिए स्त्री सुख व्यक्ति तभी भोग सकता है जब वीर्य का कारक शुक्र बलवान हो। स्त्री जीवन में हो लेकिन उसे भोगने के लिए शक्ति नहीं हो सब व्यर्थ है ! इसलिए पुरुष की कुंडली में अगर शुक्र और द्वादश भाव बलवान नहीं है तो वो स्त्री को संतुष्ट नहीं कर सकता है। 

शुक्रवार का दिन प्रिय है और शुभ रंग सफेद है। देवी मां लक्ष्मी है और कन्याओं की सेवा करने से शुक्र प्रसन्न होता है। अगर शुक्र पीड़ित हो या अच्छे फल नहीं दे रहा है तो शुक्रवार के दिन श्री सूक्त का पाठ कर कन्याओं को रबड़ी का भोग बाँट दे और विवाहित स्त्रियों की मदद करें।

आकर्षक और सुंदर दिखना चाहते हैं, तो कर लें शुक्र ग्रह से जुड़े ये आसान उपाय

शुक्र को मजबूत करने के उपाय कर ना सिर्फ आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं बल्कि सौंदर्य समस्याओं से निजात भी पा सकते हैं।

सौरमंडल के नवग्रहों में शुक्र का अलग ही महत्व है। आकाश में सबसे चमकदार तारा शुक्र ही है। शुक्र ग्रह को आसानी से देखा जा सकता है। इसे संध्या और भोर का तारा भी कहते हैं, क्योंकि इस ग्रह का उदय आकाश में या तो सूर्योदय के पूर्व या संध्या को सूर्यास्त के पश्चात होता है। पुराणों के अनुसार शुक्र दानवों के गुरु शुक्राचार्य हैं। इनके पिता का नाम कवि और इनकी पत्नी का नाम शीतप्रभा है। दैत्य गुरु शुक्र दैत्यों की रक्षा करने हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। ये बृहस्पति की तरह ही शास्त्रों के ज्ञाता, तपस्वी और कवि हैं। इन्हें सुंदरता का प्रतीक माना गया है।

शुक्र का अस्त होना

शुक्र के अस्त दिनों में भी शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं। इसका कारण यह कि उक्त वक्त पृथ्वी का पर्यावरण शुक्र प्रभाव से दूषित माना गया है। यह ग्रह पूर्व में अस्त होने के बाद 75 दिनों पश्चात पुन: उदित होता है। उदय के 240 दिन वक्री चलता है। इसके 23 दिन पश्चात अस्त हो जाता है। पश्चिम में अस्त होकर 9 दिन के पश्चात यह पुन: पूर्व दिशा में उदित होता है।

शुक्र के उपाय

शुक्र ग्रह भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक होता है। इसके अलावा इससे शारीरिक खूबसूरती भी जुड़ी होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र मजबूत हो तो जातक अद्भुत सौंदर्य का मालिक होता है, साथ ही उसे खूबसूरती से संबंधित परेशानियां भी कम ही आती हैं। सुंदर शरीर वाला पुरुष या स्त्री में आत्मविश्वास भरपूर रहता है। स्त्रियां स्वत: ही आकर्षित होने लगती हैं। व्यक्ति धनवान और साधन-सम्पन्न होता है। कवि चरित्र, कामुक प्रवृत्ति यदि शनि मंद कार्य करे तो शुक्र साथ छोड़ देता है। शुक्र का बल हो तो ऐसा व्यक्ति ऐशो-आराम में अपना जीवन बिताता है। फिल्म या साहित्य में रुचि रहती है।
शुक्र को मजबूत करने के उपाय कर ना सिर्फ आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं बल्कि मुंहासे, दाग-धब्बे, सफेद दाग आदि कई प्रकार की सौंदर्य समस्याओं से निजात भी पा सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं जिन्हें करने के लिए ना आपको कोई खास मेहनत करनी पड़ेगी, ना ही कोई अधिक सामान जुटाने की आवश्यकता है।

इन नियमों का करें पालन

सफेद कपड़ों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। सफेद शुक्र और चंद्र दोनों से जुड़ा होता है, डेली लाइफ में इसका इस्तेमाल आपका शुक्र शांत रखेगा और आपको आपकी खूबसूरती के लिए हर किसी से तारीफें मिलेंगी।

इलायची के पानी से स्नान करें। थोड़े से पानी में बड़ी इलायची उबाल लें। इसे ठंडा करके अपने नहाने के पानी में मिलाएं और आखिरी बार इससे स्नान करें। 

इस दौरान शुक्रदेव का ध्यान करते हुए इस मंत्र का जाप करें – “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः।।“

चांदी या प्लैटिनम का छल्ला पहनना शुक्र ग्रह को शांत रखता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को भी आपसे दूर रखता है। इस प्रकार आपको ना सिर्फ खुशहाल और शांतिपूर्ण जीवन मिलता है बल्कि आपकी खूबसूरती में भी निखार आता है। त्वचा संबंधी परेशानियां अपने आप दूर हो जाती हैं। इसके लिए अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनें।

खाने में सफेद वस्तु का उपयोग कर भी आप अपना शुक्र मजबूत कर सकते हैं। साबूदाना तथा दूध और इनसे बनी चीजों को अपने खाने में उपयोग करें। कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा। साथ ही अगर सप्ताह में एक दिन, विशेषकर शुक्रवार के दिन अगर नमक का त्याग करें तो यह सोने पर सुहागा के समान होगा।

शुक्र के अशुभ प्रभाव को दूर करने का अचूक उपाय

लक्ष्मी की उपासना करें। (ॐ महालक्ष्म्यै नमः का जाप करें)

सफेद वस्त्र दान करें।

भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे, और कुत्ते को दें।

शुक्रवार का व्रत रखें और खटाई न खाएं।

दो मोती लेकर एक पानी में बहा दें और एक जिंदगीभर अपने पास रखें।

स्वयं को और घर को साफ-सुथरा रखें और हमेशा साफ कपड़े पहनें।

नित्य तौर पर स्नान अवश्य करें।

शरीर को बिलकुल साफ़ सुथरा रखे।

सुगंधित इत्र या सेंट का उपयोग करें।

ॐ शुं शुक्राय नम: मंत्र का नियमित जाप करें।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Role of venus in astrology
 What ?

 There is an important formula in Vedic astrology and that is fruitful thoughts, actually thinking about any event that will happen in the future is called fruitful thoughts.  Normally 9 planets, 12 houses and 27 constellations are considered in Falit Sutra.  There are 9 planets in Falit, Sun, Moon, Mars, Mercury, Guru, Venus, Saturn are considered as 7 original planets, while 2 planets Rahu Ketu are considered as shadow planets.  Rahu and Ketu are always seventh from each other and move in the opposite direction, so let us know about the planet Venus and also know its usefulness in astrology.

 Venus is a very important planet in Vedic astrology, which rules the seventh house, that is, the wife's house.  It is from this feeling that the work desire of a man is considered, hence the role of Venus in the horoscope becomes very important.  Venus is the lord of Taurus and Libra.  Libra sign is their basic triangle sign where they are able to give good results from Taurus sign.  The planet Venus represents physical comfort and convenience, so the people who have good Venus in their horoscope, they take advantage of good happiness and facilities in their life.

 Venus gets exalted in Pisces, whereas it gets debilitated in Virgo.  In fact, Pisces being the zodiac sign of the twelfth house, reflects bed happiness and self-realization, so Venus being exalted there gives excellent results, while Virgo is the sixth house i.e. the zodiac sign of competition, so Venus does not reveal its results by being low there.  .  Venus likes enjoyment, luxury and vihar.  In such a situation, what does Venus have to do with the sixth house?  That's why Venus in the sixth house is useless.  Very auspicious results are obtained from Venus in the fifth, fourth, ninth and twelfth house.  The native has a deep understanding of art, music and literature.  If Venus is strong with Mercury in the tenth house, then the person becomes a great musician or singer.  In the tenth house of the horoscope of Oscar winner AR Rahman, exalted Mars is sitting with Venus.

 If we talk about the Nakshatra of Venus, then Bharani, Purva Phalguni and Purvashadha are ruled by Venus, that is, the people who are born in these Nakshatras get the dasha of Venus and the effect of Venus is visible on them.  If Venus is afflicted in the third, sixth and eighth house in a person's horoscope, then the person does not get materialistic pleasures as well as the happiness of a woman.  In fact, in a man's horoscope, Venus is the factor of women, so a person can enjoy female happiness only when Venus, the factor of semen, is strong.  Having a woman in life but not having the power to enjoy her is all in vain!  That's why if Venus and twelfth house are not strong in a man's horoscope, then he cannot satisfy a woman.

 Friday is the favorite day and the auspicious color is white.  Mother Goddess is Lakshmi and Venus is pleased by serving girls.  If Venus is afflicted or is not giving good results, recite Sri Sukta on Friday, distribute rabdi bhog to girls and help married women.

 If you want to look attractive and beautiful, then do these easy remedies related to Venus

 By taking measures to strengthen Venus, not only can you increase your beauty but you can also get rid of beauty problems.

 Venus has a different importance among the nine planets of the solar system.  Venus is the brightest star in the sky.  Venus can be easily seen.  It is also called evening and morning star, because this planet rises in the sky either before sunrise or after sunset in the evening.  According to the Puranas, Shukracharya is the teacher of the demons.  His father's name is Kavi and his wife's name is Sheetprabha.  Demon Guru Shukra is always ready to protect the demons.  He is a knower of the scriptures, ascetic and poet like Jupiter.  They are considered a symbol of beauty.

 venus set

 Auspicious works are considered prohibited even during the setting days of Venus.  The reason for this is that at that time the environment of the earth is considered to be contaminated by the effect of Venus.  This planet rises again after 75 days after setting in the east.  Vakri lasts for 240 days after rising.  It sets after 23 days.  It sets in the west and rises again in the east after 9 days.

 Remedies for Venus

 Venus is the factor of material comforts.  Apart from this, physical beauty is also associated with it.  According to astrology, if Venus is strong, then the person is the owner of amazing beauty, along with this, he also rarely faces problems related to beauty.  A man or woman with a beautiful body is full of confidence.  Women automatically start getting attracted.  The person is rich and resourceful.  Poet character, sensual tendency If Saturn does slow work then Venus leaves the company.  If Venus is strong then such a person spends his life in luxury.  Interested in film or literature.
 By taking measures to strengthen Venus, not only can you increase your beauty, but you can also get rid of many types of beauty problems like pimples, spots, white spots etc.  Here we are telling you some such easy ways, to do which you will not have to do any special effort, nor do you need to collect any more material.

 follow these rules

 Use white clothes more and more.  White is associated with both Venus and Moon, its use in daily life will keep your Venus calm and you will get compliments from everyone for your beauty.

 Take bath with cardamom water.  Boil large cardamom in some water.  Cool it and mix it in your bath water and take a last bath with it.

 During this, while meditating on Lord Shukra, chant this mantra – “Om Dran Drin Draun Sah Shukray Namah.”

 Wearing a silver or platinum ring pacifies the planet Venus.  It also keeps negative energy away from you.  In this way you not only get a happy and peaceful life but also enhance your beauty.  Skin problems go away on their own.  For this, wear a silver ring in the thumb.

 You can also strengthen your Venus by using white things in food.  Use sago and milk and the things made from them in your food.  You will see the effect in a few days.  Also, if you give up salt on one day of the week, especially on Friday, then it will be like icing on the cake.

 The surest way to remove the inauspicious effects of Venus

 Worship Lakshmi.  (Chant Om Mahalakshmyai Namah)

 Donate white clothes.

 Give some part of the food to cows, crows, and dogs.

 Keep fast on Friday and don't eat sour.

 Take two pearls and drop one in water and keep one with you for life.

 Keep yourself and house clean and always wear clean clothes.

 Must take bath regularly.

 Keep the body very clean.

 Use scented perfume or scents.

 Om Shun Shukray Namah: Chant the mantra regularly.

 Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

 ✍ Acharya JP Singh
 Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
 www.astrojpsingh.com
 Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance