Know the cause of Uric Acid and Arthritis by Astro Medical
Uric Acid तथा अर्थराइटिस या गठिया का रोग का कारण जाने एस्ट्रो मेडिकल के द्वारा
जन्म कुंडली में शनि पीड़ित स्थिति में होने पर व्यक्ति अक्सर जॉइंट्स पेन या जोड़ो के दर्द से परेशान रहता है और कुंडली में शनि पीड़ित होने पर ही घुटनो के दर्द, कमर दर्द, गर्दन के दर्द, रीढ़ की हड्डी की समस्या, कोहनी और कंधो के जॉइंट्स में दर्द के जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
इसके अतिरिक्त कुंडली का “दसवा भाव” घुटनो का प्रतिनिधित्व करता है। छटा भाव कमर का प्रतिनिधित्व करता है, तीसरा भाव कन्धों का प्रतिनिधित्व करता है और सूर्य को हड्डियों और केल्सियम का कारक माना गया है अतः इन सबकी भी यहाँ सहायक भूमिका है। परंतु जोड़ो के दर्द की समस्या में मुख्य भूमिका “शनि” की ही होती है क्योंकि शनि को हड्डियों के जोड़ो का नैसर्गिक कारक माना गया है और शनि हमारे शरीर में उपस्थित हड्डियों के सभी जॉइंट्स का प्रतिनिधित्व करता है। अतः कुंडली में शनि पीड़ित होने पर ही व्यक्ति को दीर्घकालीन या निरन्तर जॉइंट्स पेन की समस्या बनी रहती है”
आचार्य वराह मिहिर के अनुसार पहले घर में बृहस्पति हो और सातवें घर में शनि विराजमान हो इस स्थिति में भी गठिया रोग होता है। शनि की दृष्टि दसवें घर एवं दसवें घर के स्वामी पर होने से भी इस के रोग की आशंका रहती है। वृषभ, मिथुन एवं तुला राशि के व्यक्तियों में इस रोग की संभावना अधिक रहती है। जिनकी कुण्डली में शनि चन्द्रमा को देखता है उन्हें भी गठिया रोग की पीड़ा सहनी पड़ती है।
गठिया रोग के एस्ट्रो मेडिकल उपचार
शनिवार के दिन संध्या के समय शनि देव को तिल एवं तिल का तेल अर्पित करें।
तिल के तेल से जोड़ों की मालिश करें।
उड़द की दाल से बनी खिचड़ी दान करें और स्वयं भी खाएं।
जितना संभव हो शनि मंत्र "ओम् शं
शनिश्चराय नमः" मंत्र का जप करें।
गुरूवार के दिन गाय को चने की दाल, रोटी एवं केला खिलाएं।
नियमित रूप से गुरू मंत्र "ओम् बृं बृहस्पतये नम:" मंत्र का जप करें।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Know the cause of Uric Acid and Arthritis by Astro Medical
When Saturn is afflicted in the horoscope, the person is often troubled by joint pain or joint pain, and knee pain, back pain, neck pain, spinal cord problems, elbow and shoulder problems only when Saturn is afflicted in the horoscope. Problems like pain arise in the joints.
In addition, the "tenth house" of the horoscope represents the knees. The 6th house represents the waist, the 3rd house represents the shoulders and Sun is considered to be the significator of bones and calcium, so all these also have a supporting role here. But the main role in the problem of joint pain is played by "Saturn" because Saturn is considered the natural factor of bone joints and Saturn represents all the joints of the bones present in our body. Therefore, only when Saturn is afflicted in the horoscope, the person has the problem of long-term or continuous joint pain.
According to Acharya Varah Mihir, if there is Jupiter in the first house and Saturn is present in the seventh house, arthritis also occurs in this condition. If Shani is aspecting the tenth house and the lord of the tenth house, there is a possibility of his disease. People of Taurus, Gemini and Libra are more prone to this disease. In whose horoscope Saturn aspects the Moon, they also have to bear the pain of arthritis.
Astro Medical Treatment of Arthritis
Offer sesame and sesame oil to Shani Dev in the evening on Saturday.
Massage the joints with sesame oil.
Donate khichdi made of urad dal and eat it yourself.
Shani Mantra "Om Shan" as much as possible
Chant Shanishcharaya Namah".
Feed gram dal, roti and banana to the cow on Thursday.
Chant the Guru Mantra "Om Brihaspataye Namah" regularly.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment