Is the Disease of doubt the influence of the planets ?
शक की बीमारी कहीं ग्रहों का प्रभाव तो नहीं है ?
सामाजिक, पारिवारिक और दांपत्य जीवन में विश्वसनीयता बहुत आवश्यक है। यदि छोटी-छोटी बातों पर शक उत्पन्न हो गया तो रिश्तों में कड़वाहट और दरार पैदा हो जाती है। बात-बात पर शक करने के कारण किसी से भी नहीं बनती, कोई अपना नहीं होता या महसूस नहीं हो पाता जिसके फलस्वरूप मानसिक तनाव, अकेलापन तथा अविश्वास के कारण स्वस्थ्यगत परेशानियाॅ भी बढ़ जाती है। शक का कारण अगर हम ज्योतिषीय गणना द्वारा देखें तो शक बहुधा कमजोर मानसिकता को दर्शाता है। अतः यदि किसी का लग्नेश या तृतीयेश छठवे, आठवे या बारहवे स्थान में हो जाए अथवा तीसरे स्थान का स्वामी क्रूर ग्रहों से पापाक्रांत हो, तो ऐसे जातक को शक करने की आदत होती है। इसी प्रकार अगर किसी के लग्न, तीसरे अथवा एकादश स्थान का स्वामी बुध होकर विपरीतकारक हो तो नाकारात्मक विचार के कारण सभी को शक की नजर से देखते है। इसी प्रकार अगर शनि द्वादशेश या तृतीयेश होकर तीसरे स्थान पर प्रभाव डालें तो ऐसे लोगों को झूठ बोलेने की आदत होती है और ऐसे लोग दूसरों पर भी शक करते हैं। इसी प्रकार अगर शनि इन स्थानों पर होकर जिस स्थान पर दृष्टि डालता है, उस स्थान से संबंधित व्यक्ति पर शक की सुई ज्यादा गहरी होती है। इस प्रकार यदि बात-बात शक हो और कई बार इस शक के कारण अपमानित महसूस कर रहे हों तो तृतीयेश को मजबूत बनाने के लिए तीसरे स्थान के ग्रह की शांति, मंत्रजाप तथा दान करना चाहिए।
इन ग्रहों के कारण होती है भय और वहम की स्थिति, जानें बचने के उपाय
कई बार हमें अनजाने में ही भय सताने लगता है और साथ ही की बार वहम की स्थिति बन जाती है। ये परेशानी कभी कभी हर व्यक्ति को हो जाती है लेकिन कुछ लोगों को अक्सर ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस तरह की समस्याएं होने पर डाक्टर को तो दिखाना ही चाहिए लेकिन ज्योतिष कहता है कि कई बार ग्रहों की अशुभ प्रभाव के कारण भी व्यक्ति को अंजान भय सताने लगता है। जानते हैं कि किस ग्रह के कारण होती है भय और वहम का सामना करना पड़ता है और क्या हैं इससे छुटकारा पाने के उपाय।
ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है, और वहम एवं डर मन से जुड़ी हुई समस्या है। चंद्रमा की खराब स्थिति के कारण मन का विचलित होना, वहम और डर जैसी परेशानियां होने लगती हैं। इसके अलावा राहु भी मन में भ्रम पैदा करता है। चंद्रमा और राहु की स्थिति मन में विचित्र समस्याएं पैदा करती है।
कब बहुत ज्यादा होती है भय और वहम की समस्या
ज्योतिष के अनुसार जब चंद्रमा बहुत कमजोर स्थिति में हो या महादशा चल रही हो। चंद्रमा पर शनि का प्रभाव हो या चन्द्रमा केतु का संबंध होने पर भी मन में डर और वहम की स्थिति बनती है।
राहु के कारण भी पैदा होता है डर
जब किसी जातक की कुंडली में राहु का प्रभाव ज्यादा हो जाता है या फिर राहु का संबंध चंद्रमा से होता है तब वहम की समस्या होती है।
जब कुंडली में खराब राहु की दशा चल रही हो तो भी व्यक्ति के मन में वहम और अंजाने डर की स्थिति बनने लगती है।
इसके अलावा माना जाता है कि जिनका जन्म संध्याकाल के समय होता है उनमें भी डर और वहम की समस्या होती है.
वहम और डर को दूर करने के उपाय
प्रतिदिन प्रातः उठकर स्नानादि करके सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए।
चंद्रमा को मजबूत बनाने के लिए सोमवार को भगवान शिव का पूजन करना चाहिए।
मांसाहार, नशीली चीजों और ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन से दूरी बनाए रखें।
प्रत्येक माह की दोनों एकादशी का व्रत करना चाहिए।
किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह से पुखराज या पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Is the Disease of doubt the influence of the planets?
Credibility is very important in social, family and married life. If suspicion arises on small things, then bitterness and rift arise in the relationships. Because of doubting every thing, no one gets along with anyone, no one is loved or felt, as a result of which health problems also increase due to mental stress, loneliness and disbelief. If we look at the reason for doubt through astrological calculations, then doubt often reflects a weak mindset. Therefore, if someone's ascendant or third lord is in the sixth, eighth or twelfth house or the lord of the third house is afflicted by malefic planets, then such a person has a habit of doubting. Similarly, if the lord of someone's ascendant, third or eleventh place is Mercury, then due to negative thoughts, everyone is looked at with suspicion. Similarly, if Shani is in the twelfth or third house and affects the third house, then such people have the habit of lying and doubt others as well. Similarly, if Shani passes through these places and looks at the place, then the needle of doubt on the person related to that place is deeper. In this way, if there is any doubt and sometimes you are feeling insulted because of this doubt, then to make the third house strong, peace of the planet in the third house, mantra chanting and charity should be done.
Due to these planets, the situation of fear and delusion, know the ways to avoid it.
Many times fear starts troubling us unknowingly and at the same time it becomes a situation of delusion. This problem sometimes happens to every person but some people often have to face such problems. In case of such problems, the doctor must be shown, but astrology says that sometimes due to the inauspicious effects of the planets, the unknown fear starts troubling the person. Know that due to which planet one has to face fear and delusion and what are the ways to get rid of it.
In astrology, the Moon is considered to be the factor of the mind, and delusion and fear are the problems associated with the mind. Due to the bad position of the moon, problems like distraction of mind, illusion and fear start. Apart from this, Rahu also creates confusion in the mind. The position of Moon and Rahu creates strange problems in the mind.
When the problem of fear and illusion is too much
According to astrology, when the Moon is in a very weak condition or Mahadasha is going on. There is an effect of Shani on the Moon or there is a relation between Moon and Ketu, even then a situation of fear and confusion is created in the mind.
Fear also arises due to Rahu
When the effect of Rahu becomes more in the horoscope of a person or when Rahu is related to the Moon, then there is a problem of delusion.
Even when bad Rahu's dasha is going on in the horoscope, a situation of confusion and fear of the unknown starts forming in the person's mind.
Apart from this, it is believed that those who are born in the evening also have the problem of fear and delusion.
Remedy to remove illusion and fear
Water should be offered to the Sun every morning after taking bath.
Lord Shiva should be worshiped on Monday to make the moon strong.
Keep distance from non-vegetarian, intoxicants and high oil-spiced food.
Fasting should be observed on both the Ekadashi of every month.
With the advice of a qualified astrologer, you can wear Pukhraj or Panna gemstone.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment