Career should be selected on the basis of planets.


ग्रहों के आधार पर करना चाहिए कैरियर का चयन.

ज्योतिष हमें जीवन के महत्वपूर्ण आयामों पर चयन करने में भी मददगार साबित हो सकता है। अभिभावकों को इस बात पर काफी ध्यान देना चाहिए कि बच्चों की कुंडली में कौन से ग्रहों का वर्चस्व उनके चतुर्थ भाव और पंचम भाव पर है।

ग्रहों और नक्षत्रों के आधार पर ज्योतिष शास्त्र में आपके आने वाले भविष्य और भूतकाल का अध्ययन किया जाता है।  ज्योतिष हमें जीवन के महत्वपूर्ण आयामों पर चयन करने में भी मददगार साबित हो सकता है। अभिभावकों को इस बात पर काफी ध्यान देना चाहिए कि बच्चों की कुंडली में कौन से ग्रहों का वर्चस्व उनके चतुर्थ भाव और पंचम भाव पर है, जिसके आधार पर आप उनके उच्च शिक्षण के लिए विषयों का चयन कर सकते हैं।

ग्रहों का करियर पर प्रभाव

सूर्य- सूर्य उर्जा एवं शक्ति का स्वामी है। यह प्रबंधन, चिकित्सा व राजनैतिक क्षेत्रों में सरलता से ख्याति प्रदान करता है। इसके अलावा इस ग्रह से संबंधित लोग तर्क शास्त्री एवं अच्छे वकील भी हो सकते हैं।

मंगल: मंगल उर्जा, शक्ति एवं साहस का स्वामी है। यह प्रशासनिक एवं सैन्य प्रतिभा प्रदान करता है। इस ग्रह से संबंधित लोग बिल्डिंग, भूमि के क्रय-विक्रय, नर्सरी, कानूनी मामले, इवेंट मैनेजमेंट, चिकित्सा, फार्मेसी आदि क्षेत्रों में आसानी से सफल हो सकते हैं।

बुध: बुध बैद्धिक क्षमता का स्वामी है। यह व्यापारिक चातुर्य प्रदान करते हैं। इस ग्रह से संबंधित लोग शेयर बाजार, कमोडिटी, सोना-चांदी के बिजनेस, वकालत, सेल्स आदि में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। ये बहुत अच्छे टेक्निकल ऐनालिस्ट, अर्थशास्त्री और बाजार के समीक्षक हो सकते हैं। पत्रकारिता जगत में भी ये सफलता पा सकते हैं।

बृहस्पति: गुरु विद्या और बुद्धि के स्वामी हैं। इस ग्रह से संबंधित लोग अध्ययन, अध्यापन, सोने के व्यवसाय, आध्यात्म, राजनीति, प्रबंधन, मुद्रा क्रय-विक्रय, चिकित्सा, इंजिनियरिंग, कूटनीतिक सलाहकार, राजदूत इत्यादि भेत्रों में आसानी से सफलता अर्जित कर सकते हैं।

शुक्र: शुक्र ऐश्वर्य, लग्ज़री, भौतिक समृद्धि और बहु संबंधों के स्वामी हैं। इस ग्रह से संबंधित लोग विज्ञापन जगत, ग्लैमर की दुनिया, फिल्म निर्माण, निर्देशन और अभिनय के साथ लेखन, मार्केटिंग इत्यादि के क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। सफेद वस्तुओं के व्यापार, हीरा उद्योग, बैंकिंग, संगीत, हवाई यात्रा से संबंधित कार्य, ब्यूटी सलून, चिकित्सा आदि के व्यवसाय में उत्तम उपलब्धि पा सकते हैं।

शनि: शनि न्याय के देवता हैं। इनसे संबंधित लोग वकालत, न्यायधीश, प्रशासन, कम्प्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, ऐनिमेशन, अध्ययन, लेखन, राजनैतिक प्रबंधन, अर्थशास्त्री, मोटरपार्ट्स से संबंधित कार्य, अध्यात्मिक क्रिया-कलाप, एनजीओ से संबंधित कार्य, समाज-सेवा जैसे कार्यों में इन्हें आसानी से सफलता प्राप्त हो सकती है।

विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए ये ग्रह है महत्वपूर्ण

सूर्य - जिन लोगों की वृश्चिक राशि या लग्न होती है, उनके करियर को ग्रहों के राजा भास्कर यानी सूर्य की कृपा से ही सरकारी नौकरी प्राप्त होती है. यह लोग सूर्य को जितना मजबूत करेंगे, करियर उतना ही अच्छा होगा. इस राशि या लग्न के जो विद्यार्थी आईएएस या आईपीएस और पीसीएस या पीपीएस  की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सूर्यदेव का आशीर्वाद पाने के लिए प्रातः जल्दी उठना चाहिए, जब सूर्य नारायण निकल रहे हों तो उन्हें पढ़ते हुए मिलना चाहिए. जो लोग जॉब में हैं उनके लिए सूर्य का प्रतिनिधित्व वहां का मालिक या बॉस करता है इसलिए उन्हें बाहर कंपनी या बॉस की बुराई नहीं करनी है अन्यथा सूर्यदेव नाराज हो जाएंगे और कमजोर होते जाएंगे. आप जिस ब्रांड में हैं, उसे मजबूत करते चलें तो आपका सूर्य भी मजबूत होगा.  

चंद्रमा - तुला राशि वालों के लिए करियर के लॉर्ड हो जाते हैं चंद्रमा. चंद्रमा मन और करियर को भी कंट्रोल करते हैं. करियर की दिशा भी तय करते हैं, चंद्रमा जितना बली होगा, नौकरी में प्रोन्नति भी उतनी ही जल्दी होगी. चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए सीधे उनसे करियर की ग्रोथ के लिए प्रार्थना करिए. पूर्णमासी के दिन उनके दर्शन करें और उनकी किरणें प्राप्त करें. संभव हो तो दूध और जल मिलाकर अर्ध्य दें, दूध गाय का हो तो और भी उत्तम रहेगा. विद्यार्थी चंद्रमा की उपस्थिति में दूध पीएं और यदि दूध नहीं पी सकते या न पीते हों तो दूध  दूध से बनी वस्तुओं का सेवन करें. 

मंगल - कर्क और कुंभ राशि या लग्न वालों के लिए मंगल करियर के स्वामी हैं, उनके करियर लॉर्ड हैं. मंगल को प्रसन्न करने के लिए सदैव ऊर्जावान रहें, कभी डल न महसूस करें, किसी भी काम को करने के लिए एक्टिव रहें, आलस्य करना ठीक नहीं. ऑफिस में जो लोग बड़े भाई के समान हैं या व्यापार में बड़े भाई और पार्टनर अथवा बड़े क्लाइंट का सम्मान करें. भाइयों से कभी विवाद न करें. मंगल एनर्जी के ग्रह हैं, यदि आप क्रोध को रोक कर एनर्जी में कनवर्ट कर लेंगे तो मंगल प्रसन्न हो जाएंगे. इस राशि के लोगों को लाइफ टाइम फिजिकली फिट रहने के लिए योग या जिम करना चाहिए जिससे मंगल खुश रहेंगे. मंगल सेनापति होते हैं इसलिए  सैनिकों का सम्मान करें तो मंगल प्रसन्न रहेंगे. 

बुध - कन्या और धनु राशि तथा लग्न के लोगों की नौकरी और व्यापार के कर्ता धर्ता बुध हैं.  बुध को प्रसन्न करने से करियर ग्राफ बढ़ जाएगा. आपको वनस्पतियों के प्रति जागरूकता लानी होगी, पौधरोपण करें, छायादार वृक्ष लगाएं, तुलसी के पौधे लोगों को दान करें. रास्ते में यदि कोई कलाकार या किन्नर मिलें तो उसका सम्मान करें, उपहार दें क्योंकि बुध कलाकार हैं. 

बृहस्पति - देव गुरु बृहस्पति मिथुन और मीन राशि व लग्न वालों के लिए करियर लॉर्ड हैं.  इन्हें अपनी करियर ग्रोथ के लिए गुरु को खुश करना आवश्यक है, विद्यादान करना चाहिए.  गरीब बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराएं, उसे कापी, किताब, स्टेशनरी, ड्रेस आदि मुहैया कराएं. पूर्णमासी के दिन सत्यनारायण कथा सुनें और आचार्य जी को भेंट में पीले वस्त्र दें. 
 
शुक्र - सिंह और मकर राशि व लग्न के करियर लॉर्ड शुक्र हैं जो लग्जरी यानी सुख सुविधा प्रदान करते हैं. शुक्र को प्रसन्न करने के लिए देवी उपासना करें, माता का जागरण या चौकी की सूचना मिले तो वहां पर पूरी रात जागरण कर माता के भजन गाएं और सुनें. माता को चुनरी और साड़ी आदि दें, शुक्र सौंदर्य और सुगंध से संबंधित हैं इसलिए ऑफिस में अच्छे साफ सुथरे कपड़े पहन कर जाएं, परफ्यूम या इत्र आदि भी लगा कर जा सकते हैं. 

शनि - मेष और वृष के कर्म के देवता हैं कर्म की फाइल इन्हीं के पास है ज्योतिष में काल पुरुष की कुंडली में भी जॉब हाउस के देवता हैं शनि शनि की कैरियर में कृपा पाने के शॉर्ट कट ढूंढना बंद कर दीजिए ये पूजा पाठ से बहुत प्रसन्न नहं होते हैं काम करते रहिए ये प्रसन्न होते जाएंगे करीब को किचन का सामान जो आग में तपाया जाता है ऑफिस में कोई चतुर्थ श्रेणी है तो उसे पुरस्कृत करें.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Career should be selected on the basis of planets.

Astrology can also help us make choices on important aspects of life.  Parents should pay a lot of attention to which planets dominate their fourth house and fifth house in the children's horoscope.

Your future and past are studied in astrology on the basis of planets and constellations.  Astrology can also help us make choices on important aspects of life.  Parents should pay a lot of attention to which planets dominate the fourth house and fifth house in the children's horoscope, based on which you can choose subjects for their higher education.

effects of planets on career

Sun- Sun is the lord of energy and power.  It easily gives fame in management, medical and political fields.  Apart from this, people belonging to this planet can also be logicians and good lawyers.

Mars: Mars is the lord of energy, strength and courage.  It provides administrative and military talent.  People belonging to this planet can easily succeed in the fields of building, purchase and sale of land, nursery, legal matters, event management, medicine, pharmacy etc.

Mercury: Mercury is the lord of intellectual ability.  It provides business acumen.  People belonging to this planet can perform better in stock market, commodity, gold-silver business, advocacy, sales etc.  They can be very good technical analysts, economists and market observers.  They can also get success in the journalism world.

Jupiter: Jupiter is the lord of learning and wisdom.  People belonging to this planet can easily earn success in the fields of studies, teaching, gold business, spirituality, politics, management, currency buying and selling, medicine, engineering, diplomatic advisor, ambassador etc.

Venus: Venus is the lord of opulence, luxury, material prosperity and multiple relationships.  People belonging to this planet can become successful in the field of advertising, glamor world, film production, direction and acting along with writing, marketing etc.  You can get excellent achievements in the business of white goods business, diamond industry, banking, music, work related to air travel, beauty salon, medicine etc.

Shani: Shani is the god of justice.  People related to them get success easily in works like advocacy, judge, administration, computer hardware, software, animation, study, writing, political management, economist, work related to motor parts, spiritual activities, work related to NGO, social service.  may be obtained.

This planet is important for students and employed people.

Sun - Those who have Scorpio zodiac sign or ascendant, their career gets a government job only by the grace of the king of planets Bhaskar i.e. Sun.  The stronger these people make the Sun, the better their career will be.  The students of this sign or lagna who are preparing for IAS or IPS and PCS or PPS should get up early in the morning to get the blessings of Sun God, when Surya Narayan is rising, they should meet him while studying.  For those who are in job, Sun is represented by the owner or boss, so they should not talk bad about the company or boss outside, otherwise Suryadev will get angry and become weak.  Keep on strengthening the brand you are in, then your sun will also be strong.

Moon - Moon becomes the lord of career for Libra people.  Moon also controls the mind and career.  Career direction is also decided, the stronger the moon, the faster will be the promotion in the job.  To please the moon, directly pray to him for career growth.  Visit him on the full moon day and get his rays.  If possible, give ardhya by mixing milk and water, if it is cow's milk, it will be even better.  Students should drink milk in the presence of Moon and if they cannot or do not drink milk, then they should consume milk and milk products.

Mars - Mars is the lord of career for people with Cancer and Aquarius or Ascendant, they are their career lord.  To please Mars, always be energetic, never feel dull, be active in doing any work, it is not right to be lazy.  Respect people who are like elder brother in office or elder brother and partner or elder client in business.  Never argue with brothers.  Mars is the planet of energy, if you stop anger and convert it into energy then Mars will be happy.  People of this zodiac should do yoga or gym to remain physically fit throughout their life, due to which Mars will be happy.  Mars is the commander, so if you respect the soldiers, then Mars will be happy.

Mercury - Mercury is the doer of the job and business of the people of Virgo and Sagittarius and ascendant.  By pleasing Mercury, the career graph will increase.  You have to create awareness about plants, plant saplings, plant shady trees, donate basil plants to people.  If you meet any artist or eunuch on the way, respect him, give him a gift because Mercury is an artist.

Jupiter - Dev Guru Jupiter is the career lord for Gemini and Pisces ascendant.  It is necessary for them to please the Guru for their career growth, they should do Vidyadan.  Get admission of a poor child in school, provide him copy, book, stationery, dress etc.  Listen to Satyanarayan Katha on the full moon day and gift yellow clothes to Acharya ji.

Venus - The career lord of Leo and Capricorn and Ascendant is Venus, which provides luxury.  To please Venus, worship the goddess, if you get information about Mata's Jagran or Chowki, stay awake the whole night there and sing and listen to Mata's hymns.  Give chunri and saree etc. to the mother, Venus is related to beauty and fragrance, so go to the office wearing nice and clean clothes, you can also apply perfume or perfume etc.

Shani is the god of Karma of Aries and Taurus, he has the file of Karma, in Astrology, in the horoscope of Kaal Purush, Shani is also the god of job house, stop looking for short cuts to get grace in Shani's career, he is very happy with worship  They don't happen, keep working, they will become happy. If there is a fourth class person in the office, then the kitchen items that are heated in the fire, reward them.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance