Astrology Connection with Engineering
इंजीनियरिंग के साथ ज्योतिष कनेक्शन
कोर इंजीनियरिंग सेक्टर सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेडिकल है। लेकिन आधुनिक शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक, बायोमेडिकल, केमिकल और कई अन्य उद्योगों सहित विभिन्न उद्योगों में इंजीनियरिंग की डिग्री ली जा सकती है।
हर साल बहुत सारे छात्र इंजीनियरिंग पास करते हैं, लेकिन सभी सफल नहीं हो पाते हैं। उनमें से कुछ अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं जबकि अन्य सामान्य नौकरी कर सकते हैं। करियर तय करने से पहले, आपको अपने करियर के पहलुओं और अवसरों को जानने के लिए हमारे करियर ज्योतिषी से सलाह लेनी चाहिए।
ग्रह और व्यवसाय ज्योतिष आपको यह जानने में मदद करता है कि आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में रुचि विकसित कर सकते हैं या नहीं। आइए देखें कि वे कौन से ग्रह और ग्रह योग हैं जो एक सफल इंजीनियर बनने के लिए कुंडली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इंजीनियरिंग में सफल करियर के लिए बुध और बृहस्पति महत्वपूर्ण ग्रह हैं। बुध तकनीकी शिक्षा को सशक्त करता है और बुद्धि, शक्ति और गणित का अधिपति है। आपकी कुण्डली में जब सूर्य, मंगल, शनि, राहु और केतु शिक्षा और करियर के कारक प्रभाव बनाते हैं, तो आप योग्यता और इंजीनियरिंग में रुचि ले सकते हैं।
मिथुन, तुला और कुम्भ तकनीकी शिक्षा के संकेत देते हैं। जब वृष, मिथुन, कर्क और सिंह चतुर्थ भाव में हों और राहु का संबंध चतुर्थ भाव या चतुर्थ भाव के स्वामी से हो तो तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने या इंजीनियर बनने के अच्छे योग बनते हैं। बुध के तीन नक्षत्र, अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती , इंजीनियरिंग क्षेत्र में रुचि पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कई छात्र IIT के लिए एंट्रेंस देते हैं, लेकिन सभी इसे क्रैक नहीं कर पाते हैं। उनमें से कुछ ही लोगों को जाने-माने और विश्व प्रसिद्ध संस्थान IIT में पढ़ने का मौका मिलता है।
IIT शिक्षा और ज्योतिष एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। IIT शनि का प्रवेश द्वार तोड़ने के लिए किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल और बुध को मजबूत रखना होता है।
इंजीनियरिंग क्षेत्र में सफल करियर के लिए शनि और मंगल प्राथमिक संकेतक हैं। शनि और मंगल की युति इंजीनियरिंग क्षेत्र में सफल करियर के प्रबल योग देती है। शनि मशीनों, इंजीनियरिंग, दूरदर्शिता, एकाग्रता और गहरी सोच और किसी परियोजना की योजना बनाने की क्षमता को दर्शाता है। मंगल व्यावहारिक ज्ञान, तार्किक सोच और उपकरणों के आयोजन और ज्ञान में दक्षता का संकेत देता है। इंजीनियरिंग क्षेत्र में एक सफल करियर के लिए शनि और मंगल की ये सभी विशेषताएं बहुत जरूरी हैं। जब बुध, शनि, मंगल और राहु तकनीकी दृष्टिकोण रखते हैं तो सकारात्मक स्थान और मजबूत होते हैं तो आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
भौतिकी के लिए सूर्य ग्रह है और रसायन शास्त्र के लिए राहु ग्रह है और इंजीनियरिंग में भौतिकी और रसायन दोनों महत्वपूर्ण विषय हैं।
इंजीनियरिंग के लिए ग्रहों का योग
1. यदि शनि और मंगल का संबंध हो
2. यदि मंगल और राहु का संबंध हो
3. यदि सूर्य या बुध या दोनों का चतुर्थ, पंचम, नवम या दशम भाव पर प्रभाव हो।
4. पंचम और दशम भाव या पंचम और दशम भाव के स्वामी के साथ शनि, मंगल और राहु का संबंध इंजीनियरिंग क्षेत्र में एक उज्ज्वल कैरियर की अच्छी संभावनाएं देता है।
5. मंगल के साथ बुध ज्योतिष में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का योग है।
6. कंप्यूटर इंजीनियरिंग का ग्रह संयोजन शुक्र और मंगल के साथ बुध है।
7. यदि बुध शुक्र के साथ हो तो आप केमिकल इंजीनियर हो सकते हैं।
8. यदि शनि पर बुध का प्रभाव है तो आप सिविल इंजीनियरिंग ज्योतिष के अनुसार सिविल इंजीनियर हो सकते हैं।
वर्तमान समय प्रतियोगिता व स्पर्धा का समय है। इस समय में संतान को व्यवसाय के किस क्षेत्र में भेजा जाये - यह प्रश्न माता पिता के लिये बड़ा जटिल प्रश्न बनता जा रहा है। बच्चे को मेडिकल, इंजीनियरिंग, कला, कानून आदि किस विषय में पढ़ाया जाये कि वह अपने आने वाले समय में अपने व्यवसाय में मान सम्मान, धन दौलत व प्रसिद्धि पा सके। ऐसे अनेक प्रश्न माता पिता के सामने दुविधा पैदा कर देते हैं कि आखिर इन प्रश्नों का उचित व सटीक हल कैसे प्राप्त किया जाये। वर्तमान काल में व्यवसाय के क्षेत्र में परिवर्तन व क्रांति को देखकर कहा जा सकता है कि व्यवसाय चयन से संबंधित जानकारी ज्योतिष शास्त्रों में पर्याप्त नहीं है।
इसलिये इस क्षेत्र में निरन्तर शोध की आवश्यकता बनी रहती है। व्यवसाय में क्षेत्रों के इतने आयाम हैं कि प्रस्तुत लेख में इन सभी की चर्चा कर पाना संभव नहीं होगा। अतः केवल कम्प्युटर क्षेत्र के व्यवसाय को ही प्रस्तुत लेख में शोध के माध्यम से पेश किया जा रहा है। किसी भी जन्म कुंडली में दशम भाव ही कर्म का भाव कहलाता है। नवम भाव भाग्य भाव है। अतः व्यवसाय चयन हेतु निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला जा रहा है -
1. भाव दशम भाव (कर्म का भाव) सप्तम भाव (दशम से दशम) षष्ठ भाव (दशम से नवम यानि कर्म का भाग्य भाव)
2. ग्रह दशमेश ग्रह दशम भाव पर प्रभाव डालने वाले ग्रह सबसे बलवान ग्रह (षड्बली)
3. कारक कम्पयुटर के कारक ग्रह - शुक्र, मंगल, राहू, शनि बुद्धि व गणना का कारक ग्रह - बुध ज्ञानकारक ग्रह - गुरु
4. नवमांश व दशमांश कुंडली नियम - यदि किसी जातक की जन्मकुंडली, नवमांश व दशमांश कुंडली के ऊपर वर्णित भावों में वर्णित ग्रह व कारक ग्रह बली होकर दृष्टि या युति संबंध बनाते हैं तो जातक कम्पयुटर व्यवसाय में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करता है।
संयोग इस प्रकार से हैं -
1. जन्मकुंडली में मंगल, बुध, शुक्र या शनि, दशमेश ग्रह होने चाहियें क्योंकि मंगल कम्पयुटर प्रोग्रामिंग के बारे में बताता है। बुध बु़िद्ध व गणना का कारक है। शुक्र कूटभाषा व यंत्र का कलात्मक उपयोग सिखाता है। शनि भी यंत्र की उचित उपयोगिता दर्शाता है।
2. जन्मकुंडली का दशमेश ग्रह मंगल, बुध, शुक्र या शनि के नवांश में होना चाहिये।
3. मंगल, बुध, शुक्र, शनि व राहू (तकनीक का ग्रह) का नवांश व दशमांश कुंडली में आपस में कोई संबंध होना चाहिये।
4. मंगल, बुध, शुक्र, शनि या राहू ग्रह नवांश व दशमांश कुंडली के षष्ठ, नवम या दशम भावों से संबंधित होने चाहियें।
5. सबसे बलवान ग्रह मंगल, बुध, शुक्र, शनि या राहू होने चाहियें।
6. आत्मकारक ग्रह मंगल, बुध, शुक्र, शनि या राहू में से ही होना चाहिये। उदाहरण कुंडलियां - प्रस्तुत शोध में कुछ कम्पयुटर विशेषज्ञों की निम्न कुंडलियों में ऊपर वर्णित 6 योगों को परखा जायेगा जो ये बतायेंगें कि जातकों को कम्पयुटर व्यवसाय में उल्लेखनीय सफलता क्यों मिली।
1. राकेश बी. आर., 13 दिसंबर 1956, 23ः10 बजे, दिल्ली विश्लेषण -
मंगल, बुध, शुक्र, शनि दशमेश ग्रह होने चाहियें। - शुक्र दशमेश है।
जन्मकुंडली का दशमेश ग्रह मंगल, बुध, शुक्र, शनि के नवांश में होना चाहिये। - शुक्र दशमेश होकर मंगल के नवांश में है।
मंगल, बुध, शुक्र, शनि व राहू (तकनीक का ग्रह) का नवांश व दशमांश कुंडली में आपस में कोई संबंध होना चाहिये। - नवांश कुंडली में बुध-राहू की युति, शनि-राहू-बुध का दृष्टि संबंध है। दशमांश कुंडली में राहू-मंगल-शनि का दृष्टि संबंध है।
मंगल, बुध, शुक्र, शनि या राहू ग्रह नवांश व दशमांश कुंडली के षष्ठ, नवम या दशम भावों से संबंधित होने चाहियें। - नवांश में षष्ठ व दशम भाव को शनि, नवम को मंगल दृष्टि दे रहा है। दशमांश कुंडली में नवम में राहू स्थित है।
सबसे बलवान ग्रह मंगल, बुध, शुक्र, शनि या राहू होने चाहियें। - सबसे बलवान ग्रह मंगल है।
आत्मकारक ग्रह मंगल, बुध, शुक्र, शनि या राहू में से ही होना चाहिये। - आत्मकारक ग्रह शुक्र है।
2. प्रणव भटेजा, 13 सितंबर 1978, 04ः00 बजे, गंगानगर विश्लेषण -
मंगल, बुध, शुक्र, शनि या राहू दशमेश ग्रह होने चाहियें। - मंगल दशमेश ग्रह है।
जन्मकुंडली का दशमेश ग्रह मंगल, बुध, शुक्र, शनि के नवांश में होना चाहिये।
मंगल दशमेश होकर शुक्र के नवांश में है।
मंगल, बुध, शुक्र, शनि व राहू (तकनीक का ग्रह) का नवांश व दशमांश कुंडली में आपस में कोई संबंध होना चाहिये।
नवांश कुंडली में शुक्र-राहू व बुध-शनि की युति है। दशमांश कुंडली में मंगल-शुक्र व राहू-शनि का दृष्टि संबंध है।
मंगल, बुध, शुक्र, शनि या राहू ग्रह नवांश व दशमांश कुंडली के षष्ठ, नवम या दशम भावों से संबंधित होने चाहियें।
नवांश कुंडली में बुध-शनि षष्टस्थ, मंगल नवमस्थ हैं। दशमांश कुंडली में मंगल का षष्ठ भाव से, शुक्र का नवम भाव से दृष्टि संबंध है।
सबसे बलवान ग्रह मंगल, बुध, शुक्र, शनि या राहू होने चाहियें।
मंगल सबसे बलवान ग्रह है।
आत्मकारक ग्रह मंगल, बुध, शुक्र, शनि या राहू में से ही होना चाहिये। - हालांकि आत्मकारक ग्रह सूर्य है। 3 बिल गेटस 28 अक्तुबर 1955, 20ः58 बजे, अमेरिका विश्लेषण -
मंगल, बुध, शुक्र, शनि दशमेश ग्रह होने चाहियें। - शनि दशमेश है।
जन्मकुंडली का दशमेश ग्रह मंगल, बुध, शुक्र, शनि के नवांश में होना चाहिये। - शनि दशमेश होकर बुध के नवमांश में है।
मंगल, बुध, शुक्र, शनि व राहू (तकनीक का ग्रह) का नवांश व दशमांश कुंडली में आपस में कोई संबंध होना चाहिये।
नवांश कुंडली में मंगल, शुक्र व शनि की युति है। दशमांश कुंडली में भी शुक्र व बुध का तथा राहू व शनि का दुष्टि संबंध है
शुक्र, मंगल, शनि, राहू या बुध ग्रह नवांश व दशमांश कुंडली के षष्ठ, नवम या दशम भावों से संबंधित होने चाहियें।
नवांश कुंडली में केवल बुध ही षष्ठ भाव में है। दशमांश कुंडली में बुध ग्रह दशम भाव में है।
सबसे बलवान ग्रह शुक्र, मंगल, शनि, राहू या बुध होने चाहियें।
षडबल अनुसार गुरु सबसे बलवान है व शुक्र का चैथा नंबर है।
आत्मकारक ग्रह शुक्र, मंगल, शनि या बुध में से ही होना चाहिये।
आत्मकारक ग्रह शनि है। निष्कर्ष -उपरोक्त कुंडलियों के विश्लेषण से स्पष्ट हो जाता है कि प्रस्तुत शोध में जिन 6 योगों को परखा गया है, वे सभी योग (90 प्रतिशत) इन कुंडलियों में विद्यमान हैं जो स्पष्ट संकेत देेते हैं कि कम्पयुटर व्यवसाय के लिये ये 6 योग अनिवार्य हैं।
अतः किसी जातक की जन्म कुंडली में यदि उपरोक्त योग दिखाई देते हैं तो निसंकोच जातक को कम्युटर क्षेत्र में विद्याय्यन करके कम्पयुटर के व्यवसाय से जुड जाना चाहिये ताकि र्निविरोध जीवन मे सफलता, प्रसिद्धि व धर्नाजन कर सके। त
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Astrology Connection with Engineering
The core engineering sectors are civil, electrical and medical. But in modern education, engineering degrees can be taken in various industries including information technology, computer, electronics, plastic, biomedical, chemical and many other industries.
Every year a lot of students pass engineering, but not all are successful. Some of them excel in their career while others can do normal jobs. Before deciding a career, you must consult our career astrologer to know your career aspects and opportunities.
Planets and business astrology helps you to know whether you can develop interest in engineering profession or not. Let us see which are the planets and planetary yogas that play an important role in a horoscope to become a successful engineer.
Mercury and Jupiter are important planets for a successful career in engineering. Mercury empowers technical education and is the ruler of intelligence, power and mathematics. When Sun, Mars, Saturn, Rahu and Ketu form karakas of education and career in your horoscope, you may take interest in qualification and engineering.
Gemini, Libra and Aquarius indicate technical education. When Taurus, Gemini, Cancer and Leo are in the fourth house and Rahu is related to the fourth house or the lord of the fourth house, then there are good chances of getting technical education or becoming an engineer. The three nakshatras of Mercury, Ashlesha, Jyestha and Revathi, play a vital role in generating interest in the engineering field.
Many students give entrance for IIT but not all are able to crack it. Only a few of them get a chance to study in well-known and world-renowned institutes like IITs.
IIT education and astrology are linked to each other. To break the entrance of IIT Shani, Mars and Mercury have to be strong in a person's horoscope.
Saturn and Mars are the primary indicators for a successful career in the engineering field. The combination of Saturn and Mars gives strong chances of a successful career in the engineering field. Shani represents machines, engineering, foresight, concentration and deep thinking and the ability to plan a project. Mars indicates practical knowledge, logical thinking and efficiency in organizing and knowledge of tools. All these characteristics of Shani and Mars are very important for a successful career in engineering field. When Mercury, Saturn, Mars and Rahu have technical aspects and positive positions are further strengthened then you can make a good career in engineering field.
Sun is the planet for physics and Rahu is the planet for chemistry and both physics and chemistry are important subjects in engineering.
planetary yoga for engineering
1. If there is a relation between Saturn and Mars
2. If there is a relation between Mars and Rahu
3. If Sun or Mercury or both have influence on the fourth, fifth, ninth or tenth house.
4. The association of Saturn, Mars and Rahu with the lord of the fifth and tenth house or fifth and tenth house gives good prospects for a bright career in the engineering field.
5. Mercury with Mars is the sum of mechanical engineering in astrology.
6. Planetary combination of computer engineering is Mercury with Venus and Mars.
7. If Mercury is with Venus, you can become a chemical engineer.
8. If Saturn is influenced by Mercury then you can become a civil engineer as per civil engineering astrology.
Present time is the time of competition and competition. At this time, in which field of business the child should be sent - this question is becoming a very complicated question for the parents. In which subject should the child be taught medical, engineering, arts, law etc. so that he can get respect, wealth and fame in his business in the future. Many such questions create dilemma in front of the parents as to how to get proper and accurate solution to these questions. Looking at the change and revolution in the field of business in the present times, it can be said that the information related to business selection is not sufficient in astrology.
Therefore, there is a need for continuous research in this area. There are so many dimensions of areas in business that it will not be possible to discuss all of them in the present article. Therefore, only the business of computer sector is being presented through research in the presented article. In any horoscope, the tenth house is called the house of action. The ninth house is the house of luck. Therefore, the following points are being highlighted for business selection -
1. Bhav Dasham Bhav (Bhav of Karma) Seventh Bhav (from Dasham to Dasham) Sixth Bhav (Dasham to Ninth i.e. Bhagya Bhav of Karma)
2. Planet Dashmesh Planet, the most powerful planet affecting the tenth house (shadbali)
3. Factors Computer's planets - Venus, Mars, Rahu, Saturn Intelligence and calculations planet - Mercury Knowledgeable planet - Guru
4. Rule of Navamsha and Dashmansh Kundli - If the planets and factors mentioned in the birth chart, Navamsha and Dashmansh Kundli of a Jataka become strong and form a vision or alliance relationship, then the Jataka achieves remarkable success in computer business.
Coincidences are as follows -
1. There should be Mars, Mercury, Venus or Saturn, Dashmesh planets in the horoscope because Mars tells about computer programming. Mercury is the factor of intelligence and calculation. Venus teaches the artistic use of codes and instruments. Saturn also shows proper utility of the instrument.
2. The tenth planet of the horoscope should be in the Navamsa of Mars, Mercury, Venus or Saturn.
3. Mars, Mercury, Venus, Shani and Rahu (the planet of technology) should have some relation with each other in Navamsha and Dashmansh Kundli.
4. The planets Mars, Mercury, Venus, Saturn or Rahu should be related to the sixth, ninth or tenth house of Navamsha and Dashmansh Kundli.
5. The strongest planets should be Mars, Mercury, Venus, Saturn or Rahu.
6. The soul-caring planet should be from Mars, Mercury, Venus, Saturn or Rahu only. Example Horoscopes - In the present research, the 6 yogas mentioned above in the following horoscopes of some computer experts will be tested, which will tell why the natives got remarkable success in computer business.
1. Rakesh B. R., 13 December 1956, 23:10 PM, Delhi Analysis -
Mars, Mercury, Venus, Saturn should be Dashmesh planets. Venus is Dashmesh.
The tenth house of the horoscope should be in the Navamsa of Mars, Mercury, Venus and Saturn. Venus is in the Navamsa of Mars, being the Dashmesh.
Mars, Mercury, Venus, Saturn and Rahu (the planet of technology) should have some relation with each other in Navamsha and Dashmansh Kundli. - There is a conjunction of Mercury-Rahu in Navansh Kundli, there is a vision relation of Shani-Rahu-Mercury. Rahu-Mars-Saturn has a vision relationship in Dashmansh Kundli.
The planets Mars, Mercury, Venus, Saturn or Rahu should be related to the sixth, ninth or tenth house of Navamsha and Dashmansh Kundli. Saturn is aspecting the 6th and 10th house in Navamsa, Mars is giving aspect to 9th house. Rahu is situated in the ninth house in Dashmansh Kundli.
The strongest planet should be Mars, Mercury, Venus, Saturn or Rahu. Mars is the strongest planet.
Atmakaraka planet should be from Mars, Mercury, Venus, Saturn or Rahu only. Venus is the Atmakaraka planet.
2. Pranav Bhateja, 13 September 1978, 04:00 pm, Ganganagar Analysis -
Mars, Mercury, Venus, Saturn or Rahu should be tenth house. Mars is the tenth planet.
The tenth house of the horoscope should be in the Navamsa of Mars, Mercury, Venus and Saturn.
Mars being tenth house is in the Navamsa of Venus.
Mars, Mercury, Venus, Saturn and Rahu (the planet of technology) should have some relation with each other in Navamsha and Dashmansh Kundli.
There is a combination of Venus-Rahu and Mercury-Saturn in Navansh Kundli. Mars-Venus and Rahu-Saturn have aspect relationship in Dashmansh Kundli.
The planets Mars, Mercury, Venus, Saturn or Rahu should be related to the sixth, ninth or tenth house of Navamsha and Dashmansh Kundli.
In Navansh Kundli, Mercury-Saturn is in sixth house, Mars is in ninth house. In Dashmansh Kundli, Mars has vision relation with sixth house, Venus with ninth house.
The strongest planet should be Mars, Mercury, Venus, Saturn or Rahu.
Mars is the strongest planet.
Atmakaraka planet should be from Mars, Mercury, Venus, Saturn or Rahu only. Although the Atmakaraka planet is the Sun. 3 Bill Gates October 28, 1955 , 20:58 pm , America Analysis -
Mars, Mercury, Venus, Saturn should be Dashmesh planets. Shani is Dashmesh.
The tenth house of the horoscope should be in the Navamsa of Mars, Mercury, Venus and Saturn. Saturn being the tenth lord is in the ninth house of Mercury.
Mars, Mercury, Venus, Saturn and Rahu (the planet of technology) should have some relation with each other in Navamsha and Dashmansh Kundli.
There is a conjunction of Mars, Venus and Saturn in Navansh Kundli. There is malefic relationship between Venus and Mercury and Rahu and Shani in Dashmansh Kundli.
The planets Venus, Mars, Saturn, Rahu or Mercury should be related to the sixth, ninth or tenth house of Navamsha and Dashmansh Kundli.
Only Mercury is in the sixth house in Navansh Kundli. In Dashmansh Kundli, the planet Mercury is in the tenth house.
The strongest planet should be Venus, Mars, Saturn, Rahu or Mercury.
According to Shadbal, Guru is the strongest and Venus is the fourth number.
Atmakaraka planet should be from Venus, Mars, Saturn or Mercury only.
Saturn is the Atmakaraka planet. Conclusion - It becomes clear from the analysis of the above horoscopes that all the 6 yogas (90 percent) which have been tested in the present research are present in these horoscopes, which clearly indicate that these 6 yogas are essential for computer business. .
Therefore, if the above yoga is visible in the birth chart of a person, then without any hesitation, the person should study in the computer field and join the computer business so that he can achieve success, fame and success in life without opposition. that
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment