Women should not do this work at night otherwise mother Lakshmi will get angry .
रात के समय जूठे बर्तन छोड़ने से हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें क्या कहता है शास्त्र
वास्तु शस्त्र में जूठे बर्तन ज्यादा देर तक घर में रखना अशुभ सूचक होता है. बता दें कि भोजन करने के बाद सभी जूठे बर्तनों को साफ कर देना चाहिए. क्या आप जानते हैं कि रात को अगर हम जूठे बर्तन साफ किए बिना सो जाते हैं तो इसका क्या बुरा असर पड़ता हैं?
रात में झूठे बर्तन क्यों नहीं रखना चाहिए? घर में झूठे बर्तन किस को दावत देते हैं? कई घरों में रात में भोजन करने के बाद जूठे बर्तनों को सिंक में ही छोड़ दिया जाता है और उन बर्तनों को सुबह धोया जाता है। परंतु यह आदत वास्तु और ज्योतिष के अनुसार नुकसानदायक हो सकती है।
1. शास्त्रों के अनुसार शाम को या रात में भोजन करने के बाद बर्तन बिना धोए सो जाते हैं तो दरिद्रता का वास होकर धन का नाश होता है। आर्थिक तंगी से पूरा घर परेशान रहता है।
2. कहते हैं कि बर्तन में माता लक्ष्मी का वास होता है। भोजन करने के बाद उन्हें बिना धोए नहीं रखना चाहिए। दरअसल, पहले के जमाने में बर्तन पीतल और तांबे के होते थे। अमीर लोग चांदी के बर्तन में भोजन करते थे। यह तीनों ही धातु को पवित्र माना गया है। बर्तन नहीं धोने से गरीबी मंडराने लगती है।
3. मान्यता है कि जिस घर के लोग प्रतिदिन रात के बर्तनों को बिना धोए सो जाते हैं उस घर के अमीर लोग भी एक दिन गरीब बन जाते हैं।
4. बर्तनों को जूठा ही छोड़ देने के कारण वास्तु दोष भी निर्मित हो जाता है।
5. परिवार के लोगों की उन्नति या प्रगति रुक जाती है।
6. रात्रि में जूठे बर्तन छोड़ने से घर में रोग या बीमारी का वास हो जाता है।
7. ज्योतिषशास्त्र में ऐसा माना गया है कि रात के वक्त किचन में जूठे बर्तन छोड़ने से राहु केतु का अशुभ प्रभाव हमारे घर के ऊपर पड़ता है और घर में कंगाली आने लगती है।
8. इसीलिए न तो थाली में कभी जूठन न छोड़ें, न ही थाली में हाथ धोएं और न ही रात्रि में बर्तनों को जूठा छोड़ें।
9. रात्रि में भोजन के जूठे बर्तन घर में रखने से घर के सदस्यों के बीच मन मुटाव होता है।
10. रात में बर्तन जूठे छोड़ने से घर की सुख और शांति पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।
रात के समय महिलाएं बिल्कुल भी न करें ये काम, वरना मां लक्ष्मी हो जाएगी नाराज
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे ही कुछ कामों के बारे में बताया गया है जिन्हें महिलाओं को सोने से पहले बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
हिंदू धर्म में हर स्त्री को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का अनादर होता है वहां पर कभी भी सुख-समृद्धि का वास नहीं होता है। ज्योतिष शास्त्र में धन संबंधी कई उपाय बताए गए हैं कि कैसे जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। माना जाता है कि घर में मौजूद स्त्रियों के द्वारा किए गए कार्य का फल हर सदस्य के जीवन पर पड़ता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है जिन्हें रात को सोने से पहले महिलाओं को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे शारीरिक और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही जानिए सोने से पहले कौन से काम करना होगा शुभ।
खाने की चीजें देना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को भी दूध, नमक, तेल, प्याज आदि किसी को नहीं देना चाहिए और न ही किसी से लेना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
रात को बाल धोना
वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद महिलाओं को बाल धोने से बचना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से जिंदगी में आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं।
जूठे बर्तन छोड़ देना
वास्तु के अनुसार, रात को झूठे बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए। माना जाता है कि लक्ष्मी मां घर घर छोड़कर चली जाती हैं। इसके साथ ही धन हानि के साथ मनमुटाव भी बढ़ता है।
महिलाएं जरूर करें ये काम सोने से पहले महिलाएं कपूर जलाकर पूरे घर में दिखाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है। रात को सोने से पहले महिलाओं को प्रवेश द्वार में सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, महिलाएं सप्ताह में एक-दो बार सोने से पहले हर कमरे के कोने पर थोड़ा सा नमक जरूर डाल दें और सुबह बिना किसी से कुछ कहें इस नमक को उठाकर बाहर फेंक दें। इससे वास्तु दोष से छुटकारा मिल जाएगा।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Leaving false utensils at night can cause great harm, know what the scriptures say
In Vastu Shastra, keeping false utensils in the house for a long time is an inauspicious sign. Tell that after having food all the false utensils should be cleaned. Do you know that if we sleep at night without cleaning the false utensils, then what are its bad effects?
Why shouldn't false utensils be kept at night? To whom do false utensils give a feast in the house? In many homes, false utensils are left in the sink after dinner and those utensils are washed in the morning. But this habit can be harmful according to Vastu and astrology.
1. According to the scriptures, after having food in the evening or at night, if the utensils go to sleep without washing them, then the wealth is destroyed by the abode of poverty. The whole house remains troubled due to financial constraints.
2. It is said that Goddess Lakshmi resides in the pot. They should not be kept unwashed after eating. Actually, in earlier times utensils were made of brass and copper. Rich people used to eat in silver utensils. All these three metals are considered sacred. Poverty starts looming because of not washing the dishes.
3. It is believed that the rich people of that house also become poor one day, the people of the house who go to sleep every night without washing the utensils.
Due to leaving 4. utensils lying around, Vastu defects are also created.
Progress or progress of 5. family members stops.
6. By leaving false utensils at night, disease or illness resides in the house.
7. It is believed in astrology that by leaving false utensils in the kitchen at night, the inauspicious effect of Rahu-Ketu falls on our house and paupers start coming in the house.
8. That's why never leave a lie in the plate, neither wash hands in the plate nor leave utensils in the night.
9. Keeping false utensils of food in the house at night causes estrangement between the members of the house.
10. Leaving utensils lying in the night also has a bad effect on the happiness and peace of the house.
Women should not do this work at night otherwise mother Lakshmi will get angry
According to astrology, many measures have been suggested to please Goddess Lakshmi, by doing which one gets happiness and prosperity. It has been told about some such things which women should not do at all before sleeping.
In Hinduism, every woman is considered a form of Lakshmi. It is said that in the house where Goddess Lakshmi is disrespected, happiness and prosperity never resides there. In astrology, many remedies related to money have been told that how the native can please Maa Lakshmi. It is believed that the work done by the women present in the house bears fruit on the life of every member. That's why astrology has told about some such works which women should not do at all before sleeping at night. This can lead to physical and financial loss, as well as know which auspicious work has to be done before sleeping.
give food
According to Vastu Shastra, no one should give milk, salt, oil, onion etc. to anyone after sunset, nor should they take it from anyone. It is believed that by doing this one has to face many obstacles in life.
washing hair at night
According to Vastu, women should avoid washing their hair after sunset. It is believed that doing so can bring financial problems in life.
leave empty dishes
According to Vastu, false utensils should not be left at night. It is believed that Goddess Lakshmi leaves every home. Along with this, estrangement also increases along with loss of money.
Women must do this work. Before sleeping, women should light camphor and show it in the whole house. It is believed that by doing this the negative energy of the house is converted into positive energy. Women must light a mustard oil lamp at the entrance before sleeping at night. By doing this, Goddess Lakshmi is always happy and happiness and prosperity is attained. According to Vastu Shastra, women must put a little salt on the corner of every room before sleeping once or twice a week and throw this salt out in the morning without saying anything to anyone. This will get rid of Vastu defects.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment