Why is it necessary to light a lamp at the main door of the house in the evening ?
संध्या काल में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना क्यों है जरूरी?
हमारे धर्म शास्त्रों में न जाने कितने ऐसे नियम बनाए गए हैं जिनका पालन हम सदियों से करते चले आ रहे हैं। कुछ ऐसी बातें जिनका हमारे जीवन से कुछ न कुछ संबंध जरूर होता है और इनका पालन करने से घर में सुख समृद्धि भी बनी रहती है।
शास्त्रों में बताए नियमों में से एक है संध्या काल में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना। ऐसा माना जाता है कि यदि आप संध्या काल में मुख्य द्वार पर दीपक जलाती हैं तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है। यही नहीं इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है।
संध्या काल में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना क्यों है जरूरी? जानें क्या कहता है शास्त्र
घर के मुख्य द्वार के लिए कई नियम बनाए गए हैं और शास्त्रों में इससे जुड़ी कई बातें बताई गई हैं।
हमारे धर्म शास्त्रों में न जाने कितने ऐसे नियम बनाए गए हैं जिनका पालन हम सदियों से करते चले आ रहे हैं। कुछ ऐसी बातें जिनका हमारे जीवन से कुछ न कुछ संबंध जरूर होता है और इनका पालन करने से घर में सुख समृद्धि भी बनी रहती है।
दीया जलाने का ज्योतिषी कारण
यदि आप ज्योतिष की मानें तो दीया में घी या तेल मन की नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है और बाती आत्मा का प्रतीक मानी जाती है। मान्यता है कि किसी भी स्थान पर आप दीया जलाकर अपने मन और आत्मा से नकारात्मकता को दूर कर सकती हैं।
ऐसा करने से सकारात्मक विचारों के प्रवेश को भी रोका जा सकता है। यदि आप मुख्य द्वार पर दीपक जलाती हैं तो यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। दीया हमेशा संध्याकाल में जलाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस समय सूर्य अस्त हो जाता है और इसकी ऊर्जा की जगह दीपक की लौ की ऊर्जा का घर में प्रवेश होता है, जो सभी बुरी शक्तियों से दूर रखने में मदद करता है।
दीपक जलाने के पौराणिक कारण
घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने का एक पौराणिक कारण यह है कि प्राचीन समय में जब घरों में रौशनी नहीं होती थी उस समय दीपक की रोशनी से ही घर में प्रकाश किया जाता था। उस समय से ही यह मान्यता चली आ रही है कि मुख्य द्वार पर दीपक जलाना(दीपक जलाते समय न करें ये गलतियां) बहुत जरूरी है जिससे कोई भी बुरी शक्ति घर में प्रवेश न कर सके।
विज्ञान की मानें तो दीपक से निकलने वाली लौ आस-पास के वातावरण को शुद्ध करने और कीटाणुओं को समाप्त करने में मदद करती है। यदि मुख्य द्वार पर ही दीपक जलाया जाता है तो घर के बाहर ही कई हानिकारक तत्वों का नाश हो जाता है और ये घर के भीतर प्रवेश नहीं करते हैं।
मुख्य द्वार के किस स्थान पर दीपक जलाना शुभ होता है
ऐसी मान्यता है कि दिया हमेशा ऐसी दिशा में जलाएं जो घर के बाहर निकलते समय दाहिनी तरफ पड़े। दीपक आपको हमेशा घर के भीतर से ही मुख्य द्वार पर रखना चाहिए। कोशिश करें कि दीपक घी या सरसों के तेल का ही जलाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है।
यदि आप भी संध्या काल में घर के प्रवेश द्वार पर दीपक जलाएं तो घर की समृद्धि बनी रहेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आरती का दीपक जलाते समय आप भी करते ये गलतियां, हो सकते हैं कंगाल
अगर आप रोजाना पूजा-पाठ करते हैं तो आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप हमेशा सही आकृति वाले दीपक का ही इस्तेमाल करें। पूजा-पाठ शुरु करने से पहले ये भी जांच लें कि वह अच्छे साफ हो। अगर आप अपने दीपक को अच्छे से साफ नहीं करते हैं तो इससे घर में नकारात्मकता का वास होता है। बता दें कि खंडित दीपक में लौ जलाने से देवी लक्ष्मी नाराज होती है। जिस कारण से घर में पैसा नहीं टिकता। खंडित या गंदा दीपक कभी भी उपयोग में न लाएं।
तो वही अगर आप सुबह-शाम घर में दीपक जलाते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि घी वाले दीपक के लिए सफेद रुई की बाती का इस्तेमाल करें और तेल वाले दीपक के लिए लाल धागा या कलावा की बाती इस्तेमाल करें। शास्त्रों के मुताबिक धार्मिक कार्य, पूजा-पाठ में दीपक जलाने का यही तरीका सही माना गया है।
शास्त्रों की बात,
जानें धर्म के साथ आप में से लगभग लोग जो हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं वो ये जानते होंगे कि सनातन धर्म में आरती के बिना पूजा-पाठ अधूरी मानी जाती है। इस आरती के थाल में पूजा से जुड़ी कई तरह सामग्री मौजूद होती है, पर आरती थाल में जो चीज़ सबसे महत्व रखती है वो है आरती के लिए दीपक, जी हां, ज्योतिष व धार्मिक शास्त्रों के अनुसार आरती के दौरान दीपक जलाना अति आवश्यक होता है। साथ ही साथ जरूरी होता इसे जलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना। जी आप सही समढ रहे हैं हम आपको आज इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि दीपक जलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप रोजाना पूजा-पाठ करते हैं तो आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप हमेशा सही आकृति वाले दीपक का ही इस्तेमाल करें। पूजा-पाठ शुरु करने से पहले ये भी जांच लें कि वह अच्छे साफ हो। अगर आप अपने दीपक को अच्छे से साफ नहीं करते हैं तो इससे घर में नकारात्मकता का वास होता है। बता दें कि खंडित दीपक में लौ जलाने से देवी लक्ष्मी नाराज होती है। जिस कारण से घर में पैसा नहीं टिकता। खंडित या गंदा दीपक कभी भी उपयोग में न लाएं।
तो वही अगर आप सुबह-शाम घर में दीपक जलाते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि घी वाले दीपक के लिए सफेद रुई की बाती का इस्तेमाल करें और तेल वाले दीपक के लिए लाल धागा या कलावा की बाती इस्तेमाल करें। शास्त्रों के मुताबिक धार्मिक कार्य, पूजा-पाठ में दीपक जलाने का यही तरीका सही माना गया है।
इसके अलावा अक्सर देखने में आता है कि लोग पूजन के दौरान दीपक तो जलाते हैं मगर इसे सही तरीके से रखते नहीं है। कुछ लोगों का आसन छोटा होता है तो वो दीपक नीचे रख देते हैं तो कुछ दीये को किनारे रख देते हैं। मगर दीपक जलाने का ये सही तरीका नहीं हैं। जब भी आप दीपक जलाएं तो उसे भगवान की तस्वीर के ठीक सामने रखें।
बताते चलें कि दीपक जलाने के लिए समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कई लोग किसी भी समय दीपक जला देते हैं। जबकि शास्त्रों के अनुसार ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल सुबह के समय दीपक हमेशा पांच बजे से लेकर 10 बजे के अंदर जलाना चाहिए। जबकि शाम के समय दीपक को 5 से 7 बजे के बीच जलाना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शाम के समय घर के मुख्या दरवाजे पर भी एक दीपक रोज जलाना चाहिए। लेकिन इसे जमीन पर न रखें, बल्कि थोड़े से चावल बिछाकर उस पर दीपक का स्थान बनाएं। जिन घरों में इस तरह शाम के समय दीपक जलाया जाता है, वहां मां लक्ष्मीक हमेशा वास करती हैं।.
इस बात का भी ध्यान रखें कि घी के दीपक को हमेशा अपने बाएं हाथ की ओर रखना चाहिए और तेल के दीपक को अपने दाएं हाथ की ओर रखना चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
इसके साथ ही इस बात से भी आपको परिचित करवा दें कि कभी भी एक दीपक से दूसरा जलाने की गलती न करें, ऐसा करने से व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है।
ध्यान रहे कि दीपक कभी भी पश्चिम दिशा की ओर न रखें। क्योंकि ऐसा होने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के साथ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दीपक को कभी भी इस तरह से न रखें कि उसकी रोशनी दक्षिण दिशा की ओर पड़े। ऐसा होने पर धन हानि का सामना करना पड़ता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Why is it necessary to light a lamp at the main door of the house in the evening?
Don't know how many such rules have been made in our religious scriptures, which we have been following for centuries. Some such things which definitely have some or the other relation with our life and by following them happiness and prosperity also remains in the house.
One of the rules mentioned in the scriptures is to light a lamp at the main door of the house in the evening. It is believed that if you light a lamp at the main door in the evening, then there will always be prosperity in your house. Not only this, your financial condition also remains good due to this.
Why is it necessary to light a lamp at the main door of the house in the evening? Know what the scriptures say
Many rules have been made for the main door of the house and many things related to it have been told in the scriptures.
Don't know how many such rules have been made in our religious scriptures, which we have been following for centuries. Some such things which definitely have some or the other relation with our life and by following them happiness and prosperity also remains in the house.
astrological reason for lighting diyas
If you believe in astrology, ghee or oil in the lamp is considered to be the symbol of negativity of the mind and the wick is considered to be the symbol of the soul. It is believed that by lighting a lamp at any place, you can remove negativity from your mind and soul.
Doing this can also prevent the entry of positive thoughts. If you light a lamp at the main gate, it symbolizes the victory of good over evil. It is always recommended to light a Diya in the evening as the Sun sets at this time and instead of its energy the energy of the flame of the lamp enters the house, which helps to keep away all evil forces.
mythological reasons for lighting lamps
One of the mythological reasons for lighting a lamp at the main door of the house is that in ancient times, when there was no light in the houses, the house was lit by the light of the lamp. Since that time it is believed that lighting a lamp at the main door (don't make these mistakes while lighting a lamp) is very important so that no evil force can enter the house.
According to science, the flame emanating from the lamp helps in purifying the surrounding environment and eliminating germs. If the lamp is lit at the main door itself, then many harmful elements are destroyed outside the house and they do not enter inside the house.
At which place of the main door is it auspicious to light a lamp?
It is believed that the lamp should always be lit in such a direction that it falls on the right side while going out of the house. You should always keep the lamp at the main door from inside the house. Try that the lamp should be lit with ghee or mustard oil only. This keeps positivity in the house.
If you also light a lamp at the entrance of the house in the evening, then the prosperity of the house will remain. If you liked this story, then do share and like it on Facebook. To read more articles like this, stay connected with Harzindagi. Do send us your thoughts in the comment box.
You also make these mistakes while lighting the lamp of Aarti, you can become poor
If you worship daily, then you always have to keep in mind that you should always use the lamp of the right shape. Before starting the worship, also check that it is clean. If you do not clean your lamp properly, then negativity resides in the house. Tell that Goddess Lakshmi gets angry by lighting a flame in a broken lamp. Because of which money does not stay in the house. Never use a broken or dirty lamp.
So if you light a lamp at home in the morning and evening, always keep in mind that use white cotton wick for ghee lamp and use red thread or kalava wick for oil lamp. According to the scriptures, this method of lighting lamps in religious work and worship is considered correct.
matter of the scriptures,
Know about religion Almost those of you who are related to Hinduism must know that in Sanatan Dharma worship is considered incomplete without Aarti. There are many types of materials related to worship in this Aarti plate, but the most important thing in Aarti plate is the lamp for Aarti, yes, according to astrology and religious scriptures, it is very important to light a lamp during Aarti. . At the same time, it is necessary to take care of some things while burning it. Yes, you are understanding right, today we are going to give you information about what things should be kept in mind while lighting the lamp.
If you worship daily, then you always have to keep in mind that you should always use the lamp of the right shape. Before starting the worship, also check that it is clean. If you do not clean your lamp properly, then negativity resides in the house. Tell that Goddess Lakshmi gets angry by lighting a flame in a broken lamp. Because of which money does not stay in the house. Never use a broken or dirty lamp.
So if you light a lamp at home in the morning and evening, always keep in mind that use white cotton wick for ghee lamp and use red thread or kalava wick for oil lamp. According to the scriptures, this method of lighting lamps in religious work and worship is considered correct.
Apart from this, it is often seen that people light a lamp during worship but do not keep it properly. Some people have a small seat, so they keep the lamp down, while some keep the lamp on the side. But this is not the right way to light a lamp. Whenever you light a lamp, keep it right in front of the picture of God.
Let us tell that it is very important to take care of the time for lighting the lamp. Many people light lamps at any time. Whereas according to the scriptures, doing so can be harmful. Actually, the lamp should always be lit in the morning from 5 am to 10 am. Whereas in the evening the lamp should be lit between 5 to 7 pm.
According to astrology, a lamp should be lit daily at the main door of the house in the evening. But don't keep it on the ground, instead make a place for the lamp by spreading some rice on it. In the houses where lamps are lit like this in the evening, Maa Laxmik always resides there.
Also keep in mind that the ghee lamp should always be kept towards your left hand and the oil lamp should be kept towards your right hand. This gives auspicious results.
Along with this, also make you aware that never make the mistake of lighting one lamp with another, by doing this the person gets into debt.
Keep in mind that the lamp should never be kept towards the west. Because due to this, financial problems can be faced along with health related problems.
Never keep the lamp in such a way that its light falls towards the south. If this happens, you have to face loss of money.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment