What is the importance of Shanichari Amavasya ?
शनिचरी अमावस्या का महत्व क्या है ?
शनिवार को आने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या कहते हैं। इस दिन शनि से पीड़ित व्यक्तियों के लिए दान का महत्व बढ़ जाता है। शनि से प्रभावित व्यक्ति कई प्रकार के अनावश्यक परेशानियों से घिरे हुए रहते हैं। कार्य में बाधा का होना, कोई भी कार्य आसानी से न बनना जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को कम करने हेतु शनिचरी अमावस्या के दिन शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करना उत्तम रहता है। जिन लोगों की जन्म कुंडली में शनि का कुप्रभाव हो उन्हें शनि के पैरों की तरफ ही देखना चाहिए, जहां तक हो सके शनि दर्शन से भी बचना चाहिए।
शनि जाते हुए अच्छा लगता है ना कि आते हुए। शनि जिनकी पत्रिका में जन्म के समय मंगल की राशि वृश्चिक में हो या फिर नीच मंगल की राशि मेष में हो तब शनि का कुप्रभाव अधिक देखने को मिलता है। बाकि की राशियां सिर्फ सूर्य की राशि सिंह को छोड़ शनि की मित्र, उच्च व सम होती है।
शनिचरी अमावस्या के दिन भूलकर न करें ये काम
धार्मिक मान्यता है कि अमावस्या और पूर्णिमा के दिन अन्न दान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन लोग पवित्र नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाते हैं।
सनातन धर्म में अमावस्या और पूर्णिमा का विशेष महत्व है। धार्मिक ग्रंथों में अमावस्या और पूर्णिमा के दिन पूजा, जप, तप और दान का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि अमावस्या और पूर्णिमा के दिन अन्न दान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन लोग पवित्र नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाते हैं। शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को शनिचरी अमावस्या कहा जाता है। इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा उपासना करने का विधान है। साथ ही कई कठोर नियमों का दिनभर पालन करना चाहिए। वहीं, जिन जातकों पर साढ़े साती या शादी की ढैया चल रही है। उन्हें शनि मंत्रों का जाप करना चाहिए। आइए जानते हैं कि शनिचरी अमावस्या के दिन क्या नहीं करना चाहिए-
1-तामसिक भोजन न करें- धार्मिक ग्रंथों में निहित है कि शनिचरी अमावस्या के दिन मास-मदिरा का सेवन बिल्कुल न करें। साथ ही किसी जीव को न सताएं। इससे पाप लगता है और मन भी अशांत रहता है।
2- ब्रह्मचर्य नियम का पालन करें - शास्त्रों में लिखा है कि अमावस्या और पूर्णिमा समेत सभी पूजा पाठ के दिनों में ब्रह्मचर्य नियम का सख्ती से पालन करना चाहिए। लापरवाही बरतने पर संतान पर इसका प्रभाव पड़ता है।
3- गरीबों और असहायों को शनिचरी अमावस्या के दिन बिल्कुल न सताएं। जानकारों की मानें तो शनिचरी अमावस्या के दिन किसी को भी कटु शब्द नहीं कहना चाहिए। किसी का दिल दुखाने से पाप का भागीदार बनना पड़ता है।
शनि अमावस्या का महत्व, 4 उपाय और 1 मंत्र
इस दिन शनि से पीड़ित व्यक्तियों के लिए दान का महत्व बढ़ जाता है। शनि से प्रभावित व्यक्ति कई प्रकार के अनावश्यक परेशानियों से घिरे हुए रहते हैं। कार्य में बाधा का होना, कोई भी कार्य आसानी से न बनना जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को कम करने हेतु शनिचरी अमावस्या के दिन शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करना उत्तम रहता है। जिन लोगों की जन्म कुंडली में शनि का कुप्रभाव हो उन्हें शनि के पैरों की तरफ ही देखना चाहिए, जहां तक हो सके शनि दर्शन से भी बचना चाहिए।
शनि जाते हुए अच्छा लगता है ना कि आते हुए। शनि जिनकी पत्रिका में जन्म के समय मंगल की राशि वृश्चिक में हो या फिर नीच मंगल की राशि मेष में हो तब शनि का कुप्रभाव अधिक देखने को मिलता है। बाकि की राशियां सिर्फ सूर्य की राशि सिंह को छोड़ शनि की मित्र, उच्च व सम होती है।
शनि-शुक्र की राशि तुला में उच्च का होता है। शनि का फल स्थान भेद से अलग-अलग शुभ ही पड़ता है। सम में ना तो अच्छा ना ही बुरा फल देता है। मित्र की राशि में शनि मित्रवत प्रभाव देता है। शत्रु राशि में शनि का प्रभाव भी शत्रुवत ही रहता है, जो सूर्य की राशि सिंह में होता है।
शनि के अशुभ प्रभाव को कैसे करें कम, शनिदेव सज्जनों को नहीं करते तंग
1. शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए तिल का तेल एक कटोरी में लेकर उसमें अपना मुंह देखकर शनि मंदिर में रख आएं (जिस कटोरी में तेल हो उसे भी घर ना लाएं)। कहते हैं तिल के तेल से शनि विशेष प्रसन्न रहते हैं।
2. सवापाव साबुत काले उड़द लेकर काले कपड़े में बांध कर शुक्रवार को अपने पास रखकर सोएं। ध्यान रहे अपने पास किसी को भी ना सुलाएं। फिर उसको शनिवार को शनि मंदिर में रख आएं।
3. काला सुरमा एक शीशी में लेकर अपने ऊपर से शनिवार को नौ बार सिर से पैर तक किसी से उतरवा कर सुनसान जमीन में गाड़ देवें।
मंत्र इस प्रकार है- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।
शनि देव न्यायप्रिय राजा हैं। अगर आप बुरे काम नहीं करते हैं किसी से धोखा, छल-कपट आदि नहीं करते हैं तो इस ग्रह से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि शनिदेव सज्जनों को तंग नहीं करते।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is the importance of Shanichari Amavasya?
Amavasya falling on Saturday is called Shani Amavasya. On this day, the importance of charity increases for the people suffering from Shani. People affected by Shani are surrounded by many types of unnecessary troubles. One has to face situations like obstacles in the work, no work being done easily.
To reduce this problem, it is best to donate things related to Shani on the day of Shanichari Amavasya. Those people who have bad effects of Saturn in their birth chart, they should only look at the feet of Saturn, as far as possible they should also avoid seeing Shani.
Shani feels good while going and not while coming. In whose horoscope, at the time of birth, the zodiac sign of Mars is in Scorpio or the zodiac sign of low Mars is in Aries, then the bad effects of Saturn are seen more. Rest of the zodiac signs are Saturn's friend, exalted and even, except for Sun's zodiac sign Leo.
Do not forget to do this work on the day of Shanichari Amavasya
It is a religious belief that by donating food on new moon and full moon days, ancestors get salvation. On this day people take a dip of faith in holy rivers and lakes.
Amavasya and full moon have special importance in Sanatan Dharma. In religious texts, there is a law of worship, chanting, penance and charity on new moon and full moon days. It is a religious belief that by donating food on new moon and full moon days, ancestors get salvation. On this day people take a dip of faith in holy rivers and lakes. Amavasya falling on a Saturday is called Shanichari Amavasya. On this day there is a law to perform special worship of Shani Dev. Along with this, many strict rules should be followed throughout the day. At the same time, the castes on whom half-and-a-half or marriage is going on. They should chant Shani mantras. Let us know what should not be done on the day of Shanichari Amavasya-
1-Don't eat Tamasic food- It is contained in religious texts that on the day of Shanichari Amavasya, do not consume meat-alcohol at all. Also don't hurt any living being. This causes sin and the mind also remains restless.
2- Follow the rule of celibacy - It is written in the scriptures that the rule of celibacy should be strictly followed on all the days of worship including Amavasya and Purnima. Due to negligence, it affects the child.
3- Do not harass the poor and helpless on the day of Shanichari Amavasya. According to experts, no one should say harsh words on the day of Shanichari Amavasya. By hurting someone one has to become a partner of sin.
Importance of Shani Amavasya, 4 remedies and 1 mantra
On this day, the importance of charity increases for the people suffering from Shani. People affected by Shani are surrounded by many types of unnecessary troubles. One has to face situations like obstacles in the work, no work being done easily.
To reduce this problem, it is best to donate things related to Shani on the day of Shanichari Amavasya. Those people who have bad effects of Saturn in their birth chart, they should only look at the feet of Saturn, as far as possible they should also avoid seeing Shani.
Shani feels good while going and not while coming. In whose horoscope, at the time of birth, the zodiac sign of Mars is in Scorpio or the zodiac sign of low Mars is in Aries, then the bad effects of Saturn are seen more. Rest of the zodiac signs are Saturn's friend, exalted and even, except for Sun's zodiac sign Leo.
Saturn-Venus is exalted in Libra. The result of Shani is auspicious depending on the location. It gives neither good nor bad results. Saturn gives a friendly effect in the sign of a friend. The effect of Saturn in the enemy sign also remains hostile, which is in the Sun's sign Leo.
How to reduce the inauspicious effect of Shani, Shani Dev does not bother the gentlemen
1. To remove the inauspicious effects of Shani, take sesame oil in a bowl and keep it in the Shani temple after seeing your face (don't bring home the bowl containing oil). It is said that Saturn is especially pleased with sesame oil.
2. Take whole black urad and tie it in a black cloth and keep it near you on Fridays and sleep. Keep in mind, do not put anyone to sleep near you. Then keep it in the Shani temple on Saturday.
3. Take black antimony in a vial and get someone to remove it nine times from head to toe on Saturday and bury it in a deserted ground.
The mantra is as follows - Om Pram Prim Praum Sah Shanaye Namah.
Shani Dev is a just king. If you don't do bad things, don't cheat, cheat, etc. then there is no need to be afraid of this planet because Shani Dev doesn't bother the gentlemen.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment