What is the effect of messy clothes on the planets.
अस्त-व्यस्त कपड़ों का ग्रहों पर पड़ता है कैसा असर .
किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों से भी की जाती है. ड्रेसिंग सेंस व्यक्ति का व्यक्तित्व बताने में काफी मददगार होता है. इन कपड़ों को आप सही तरीके से नहीं रखते हैं तो आपकी कुंडली में मौजूद ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर दिखने लगता है.
ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य द्वारा किए जाने वाले कर्म के बारे में उल्लेख मिलता है. व्यक्ति की दिनचर्या और उसके रहन-सहन की वजह से कुंडली में मौजूद ग्रहों पर खासा असर होता है और अगर व्यक्ति की आदतें अच्छी हैं तो ग्रह प्रसन्न रहते हैं अन्यथा कुछ बुरी आदतों के कारण कई ग्रह ऐसे होते हैं जो नाराज हो जाते हैं. आज की इस कड़ी में हम बात करेंगे हमारे पहनने वाले कपड़ों को लेकर, जिनकी वजह से यह जानने में आसानी होती है कि व्यक्ति का स्वभाव कैसा है. कपड़े पहनने का तरीका अपने आप में मायने रखता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में मौजूद देव गुरु बृहस्पति और शनि इन दो ग्रहों का संबंध व्यक्ति के कपड़ों से माना जाता है. यदि आप गंदे, फटे-पुराने कपड़े पहनते हैं तो इससे बृहस्पति और शनि ग्रह नाराज़ हो सकते हैं.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नहीं पहने ऐसे कपड़े, फूट जाती है किस्मत
किसी मनुष्य के व्यक्तित्व में उसके कपड़ों का भी एक अहम किरदार होता है। वस्त्र न सिर्फ तन को ढंकते हैं बल्कि उनमें हमारे चरित्र, व्यवहार, आत्मविश्वास की भी झलक होती है। कहा भी जाता है कि इंसान की पहचान उसके कपड़ों से होती है। वर्तमान दौर में नए फैशन के चलते बहुत से लोग कटे-फटे कपड़े, जींस, टॉप पहनते हैं या फिर कभी कभी हम लापरवाही में कपड़े की सिलाई खुल जाने के बाद भी उसको ठीक नहीं करते हैं। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक ऐसे कपड़ों को पहनना अशुभ माना जाता है। फटे कपड़े पहनने से शुक्र ग्रह प्रभावित होता है और यह हमारे जीवन में होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को शुख-शान्ति, प्रेम, दांपत्य जीवन का उत्तरदायी ग्रह माना जाता है। भोग-विलास और जीवन की गुणवत्ता का काम भी शुक्र का होता है। इसलिए शुक्र के प्रभाव से बचने के लिए हमको फटे कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
नकरात्मक ऊर्जा का होता है संचार
कटे-फटे जींस, टॉप पहनकर भले ही आप अच्छे लगें, लेकिन इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित होते हैं। इससे आपके ऊपर नकारात्म ऊर्जा का प्रभाव रहता है।
रिश्तों में आ सकती है दूरियां
आपका अपनी पत्नी/पति या किसी दोस्त के साथ मनमुटाव या अकारण लड़ाई का कारण भी वस्त्रों का फटा होना भी हो सकता है।
घर पर भी न पहनें
भले ही ऐसे कपड़े पहनकर आप फैशन के दौर में खुद को आगे रख सकते हैं लेकिन ज्योतिषविद्या के अनुसार, ऐसे कपड़े आपके गुड लक को बैड लक में बदल सकते हैं। न सिर्फ बाहर बल्कि घर पर भी फटे और ज्यादा पुराने कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
इन बातों का भी रखें ध्यान
ध्यान दें शनिवार के दिन कभी भी नए कपड़े न पहनने चाहिए। नए कपड़े को केवल बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन ही पहनना चाहिए। रात्रि के समय नए कपड़ों को बाहर नहीं छोड़ना चाहिए इनमें नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकती है, जो कि कपड़ों पहनते समय हमारे ऊपर भी प्रभाव डालती है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is the effect of messy clothes on the planets.
Any person is also identified by the clothes he wears. Dressing sense is very helpful in telling the personality of a person. If you do not keep these clothes properly, then the negative effect of the planets present in your horoscope starts appearing on your life.
In astrology, there is a mention about the deeds done by man. Due to the person's daily routine and his lifestyle, there is a great impact on the planets present in the horoscope and if the person's habits are good then the planets remain happy, otherwise due to some bad habits many planets become angry. In today's episode, we will talk about the clothes we wear, due to which it is easy to know the nature of a person. The way of dressing matters in itself.
According to astrology, Jupiter and Saturn, the two planets present in the horoscope, are considered to be related to the person's clothes. If you wear dirty, torn clothes, then Jupiter and Saturn can get angry.
According to astrology, don't wear such clothes, luck breaks
Clothes also play an important role in the personality of a person. Clothes not only cover the body but also reflect our character, behavior and self-confidence. It is also said that a person is identified by his clothes. In the present era, due to the new fashion, many people wear torn clothes, jeans, tops or sometimes we carelessly do not repair the clothes even after the stitching is opened. According to astrology, wearing such clothes is considered inauspicious. Wearing torn clothes affects the planet Venus and it can be responsible for auspicious and inauspicious events in our life.
In astrology, the planet Venus is considered responsible for happiness, peace, love and married life. The work of luxury and quality of life is also done by Venus. Therefore, to avoid the effect of Venus, we should avoid wearing torn clothes.
communication of negative energy
You may look good wearing torn jeans, tops, but it affects you physically and mentally. Due to this, negative energy has an effect on you.
Distance can come in relationships
Torn clothes can also be the reason for your estrangement or unnecessary fight with your wife/husband or a friend.
don't even wear it at home
Even though by wearing such clothes you can keep yourself ahead in the era of fashion but according to astrology, such clothes can turn your good luck into bad luck. Torn and very old clothes should not be worn not only outside but also at home.
keep these things in mind
Note that new clothes should never be worn on Saturday. New clothes should be worn only on Wednesdays, Thursdays and Fridays. New clothes should not be left outside at night, negative energy can enter them, which also affects us while wearing clothes.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment