What is the best between spirituality and astrology ?


अध्यात्म और ज्योतिष में क्या श्रेष्ठ है?

ज्योतिष और अध्यात्म में एक अनोखा सम्बन्ध है. वास्तव में एक ज्योतिषी कोई भगवन या पैगम्बर नहीं है अपितु एक साधारण इंसान है जिसे दैवीय कृपा से ऐसी दृष्टि प्राप्त हुई है जो की मानव कल्याण हेतु पथ प्रशस्त करती है. वर्तमान समय में जहां भौतिकता का समावेश हमारे जीवन में अधिक बढ़ गया है वहां एक ज्योतिषी भी भौतिक वस्तुओं में स्वयं को आसक्त करते हुए अपने इस अनुपम ज्ञान को मात्र लाभ के लिए प्रयोग कर रहे हैं. ज्योतिषी एक विद्वान दैवज्ञ है जो आपकी कुंडली में स्थित ग्रहों और राशियों की जानकारी के अनुसार आपके कर्मो की दिशा निर्धारण मैंने आपका सहयोग एवं मार दर्शन कर सकता है.

वास्तव में ज्योतिष जिसे वेदों का नेत्र कहा जाता है, उसका मुख्या उद्देश्य है जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता प्राप्त करना और किसी भी जिज्ञासु का जो इस मार्ग पर चलकर अपने जीवन के पथ को आलोकित करना चाहे, यथा संभव मार्ग दर्शन करना.

एक विद्वान् ज्योतिषी आपके परम उद्देश्य अध्यात्म (जोकि धर्म से अलग है) से आपको जीवन में ऊपर उठाकर आपको उस परम तत्त्व से मिलवाना है.

अतएव एक ज्योतिषी से अपने जीवन में कर्मो की दिशा को किस प्रकार निर्धारित करने से अध्यात्म के उच्चतमशिखर पर कैसे पहुंचा जा सकता है इसको जानने का प्रयास करना चाहिए और ऐसा मार्ग दर्शन एक उत्तम ज्योतिषी ही बता सकता है .

धर्म, ज्योतिष और अध्यात्म की त्रिवेणी में लगाएं डुबकी

धर्म व्यक्ति को जागरूक करता है. धर्म का पालन करने से जीवन सुगम बनता है. अध्यात्म की ऊर्जा सफलता के सोपान को स्पर्श करनी की शक्ति प्रदान करता है. आधुनिकता की दौड़ में यदि आप अपनी स्किल के अनुसार फल नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तो आपको आवश्यकता है एक ऐसी ऊर्जा और सकारात्मकता की जो आपको आगे रखे... दूसरों से बेहतर बनाए. इसके लिए 
पर हम आपके लिए लेकर आए हैं धर्म से जुड़ी ऐसी जानकारियां जो आपके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी. अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में सहायक होंगी.

धर्म से जीवन की राह खुलती है. धर्म ही सही और गलत का बोध करता है. भौतिक युग में यदि आपको अपनी पहचान बनानी है, मान सम्मान प्राप्त करना है तो धर्म और अध्यात्म उसमें एक बड़ी भूमिका निभा सकता है.

संस्कार और ज्ञान की बातें, व्यक्ति के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करती हैं. इनके बिना सबकुछ होते हुए भी कोई कमी महसूस होती है. इसी कमी को दूर करने के लिए धर्म और अध्यात्मक की आवश्यकता होती है.  पर आकर आप पाएंगे धर्म, ज्योतिष और अध्यात्म की अनूठी त्रिवेणी.

ग्रहों का गोचर या राशियों की शुभता, ज्योतिषीय उपाय, महत्वपूर्ण व्रत और उनकी कथाएं. वास्तु के नियम, टैरो कार्ड, अध्यात्म, गीता का ज्ञान, चाणक्य नीति, मॉटिवेशनल कोट्स, प्ररेणादायी स्टोरी सब एक जगह पर, जहां आकर आप स्वयं को सकारात्मक महसूस करेगें. 

कुंडली में हों ऐसे योग तो संन्यासी बनकर नाम और यश पाएंगे

ओशो और रामकृष्ण की तरह बनेंगे महान अगर कुंडली में हैं ऐसे योग

गीता में कहा गया है कि मनुष्य अपने पूर्वजन्म के कर्मों से वर्तमान जीवन को पाता है और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़कर सफलता प्राप्त करता है। कुछ लोग आध्यात्मिक जगत से जुड़कर भी महान और प्रसिद्ध हो जाते हैं ओशो, रामकृष्ण परमहंस, श्री श्री रविशंकर भी ऐसे ही लोगों में से हैं। दरअसल इन सब के पीछे उनकी जन्मपत्री में मौजूद ग्रहों की खास स्थिति होती है जो संन्यास योग बनाकर मनुष्य को आध्यात्मिक जगत में महान और सफल बना देती। ज्योतिषशास्त्री ‘सचिन मल्होत्रा’ बताते हैं कि अगर आपकी जन्मपत्री में भी ऐसे योग हैं तो समझ लीजिए आप भी भौतिक जगत से अलग आध्यात्म की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे।

ओशो और गौतम बुद्ध की कुंडली में था यह योग

यदि जन्म कुंडली में चार या चार से अधिक ग्रह किसी भाव में एकत्र हों तो प्रबल संन्यास योग बनता है। इस योग में यदि कोई ग्रह सूर्य से अस्त न हो तथा दशमेश भी इस योग में सम्मलित हो जाए तो जातक विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक व्यक्ति हो सकता है। भगवान गौतम बुद्ध की कर्क लग्न की कुंडली में दशम भाव में पांच ग्रह संन्यास योग निर्मित कर रहे थे। आचार्य रजनीश (ओशो ) की वृषभ लग्न की कुंडली में अष्टम भाव में पांच ग्रह मिल कर संन्यास योग बना रहे थे। इन दोनों महापुरुषों की कुंडली में दशमेश भी इस संन्यास योग में सम्मिलत था।

स्वामी रामकृष्ण परमहंस की कुंडली में था यह योग

चन्द्रमा यदि शनि या मंगल के द्रेष्काण में होकर मात्र शनि से दृष्ट हो तो भी जातक संन्यासी हो सकता है। यदि चन्द्रमा शनि या मंगल के नवांश में हो कर शनि से दृष्ट हो तब भी संन्यास योग बनता है। यह योग स्वामी रामकृष्ण परमहंस की कुंडली में बन रहा था।

चंद्रमा हो यदि इस स्थिति में

कर्क, धनु या मीन लग्न में शनि लग्न, गुरु और चंद्र तीनों को अपनी दृष्टि से प्रभावित करे तो संन्यास योग बनता है। इन लग्नों में यदि गुरु नवम भाव में स्थित हो तथा शनि लग्न को देखे तो भी संन्यास योग बनता है।

श्री अरविंदो की कुंडली का योग

पंचमेश और नवमेश की युति व्यक्ति को ज्ञान मार्ग से चेतना के विकास की ओर ले कर जाती है। श्री अरविंदो की कर्क लग्न की कुंडली में पंचमेश मंगल और नवमेश गुरु की लग्न में बन रही युति ने उन्हें एक उच्च कोटि का आध्यात्मिक चिंतन और लेखक बनाया।

ऐसे जातक करते हैं गहन साधना

चन्द्रमा का राशि स्वामी यदि मात्र शनि से दृष्ट हो या वह केवल शनि को देखे तो भी संन्यास योग होता है। इस योग में यदि नवमेश और पंचमेश भी बलवान हों तो जातक गहन साधना और एकांत के लिए लालायित रहता है।

मोक्ष पाने की इच्‍छा रखते हैं ऐसे जातक

लग्न के बाहरवें घर में केतु मात्र शुभ ग्रहों, विशेषकर गुरु, से दृष्ट हों तब जातक मोक्ष पाने की इच्छा रखता है। यह योग मृत्यु के बाद जातक की आत्मा के उच्च योनियों में जाने का ज्योतिषीय संकेत है। कारकांश लग्न से बाहरवें घर में केतु यदि शुभ ग्रहों से देखा जाये तो जातक उच्च कोटि की साधना करने का इच्छुक होता है।

स्वामी प्रभुपाद जी की कुंडली थी ऐसी

सूर्य और गुरु की युति धार्मिक स्थानों में सेवा करने या पूजा स्थलों के निर्माण का एक अति महत्वपूर्ण ज्योतिषीय योग है। यह योग मकर लग्न की स्वामी प्रभुपाद जी की कुंडली में था जिन्होंने पिछली सदी में अनेक राधा-कृष्ण मंदिरों का विश्वभर में निर्माण करवाया।

ऐसा व्‍यक्ति मंत्र साधना में होता है प्रवीण

केतु और गुरु यदि कुंडली में एक साथ हों कर पंचम या नवम भाव से सम्बन्ध बनायें तो व्यक्ति मन्त्र साधना में प्रवीण होता है। इस योग में यदि जन्म लग्न या कारकांश लग्न से त्रिकोण में पाप ग्रह हों तो जातक तंत्र साधना की ओर भी जा सकता है।

धर्म त्रिकोण ले जाता है आधात्मिक उन्नति की ओर

कुंडली में धर्म त्रिकोण ( लग्न , पंचम और नवम ) तथा मोक्ष त्रिकोण ( चतुर्थ , अष्टम और द्वादश ) की स्वामियों का सम्बन्ध जातक को जीवन में आधात्मिक उन्नति की ओर ले कर जाता है। यह योग जन्म लग्न और चंद्र लग्न दोनों से देखा जाना चाहिए।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is the best between spirituality and astrology?

There is a unique relationship between astrology and spirituality.  In fact, an astrologer is not a god or a prophet, but an ordinary human being who has received such a vision by divine grace, which paves the way for human welfare.  In present times, where the inclusion of materialism has increased more in our life, even an astrologer is using his unique knowledge only for profit by engrossing himself in material things.  An astrologer is a learned oracle who can help you determine the direction of your actions according to the information about the planets and zodiac signs located in your horoscope.

In fact astrology, which is called the eye of the Vedas, its main purpose is to get help in achieving the ultimate goal of life and to guide any aspirant who wants to enlighten the path of his life by following this path.  .

A learned astrologer is your ultimate aim to uplift you in life from spirituality (which is different from religion) and to introduce you to that ultimate element.

Therefore, one should try to know from an astrologer how one can reach the highest peak of spirituality by determining the direction of one's actions in one's life and only a good astrologer can give such guidance.

Take a dip in the triveni of religion, astrology and spirituality

Religion makes a person aware.  Life becomes easy by following Dharma.  The energy of spirituality gives us the power to touch the ladder of success.  In the race of modernity, if you are not able to get results according to your skills, then you need such energy and positivity which will keep you ahead… make you better than others.  For this
  But we have brought such information related to religion for you, which will infuse a new energy in your life.  Will be helpful in taking you from darkness to light.

Religion opens the way to life.  Religion is the understanding of right and wrong.  In this material age, if you want to make your identity, get respect, then religion and spirituality can play a big role in it.

Things of culture and knowledge, develop the personality of a person completely.  Despite having everything without them, some lack is felt.  Religion and spirituality are needed to remove this deficiency.  By coming here you will find the unique triveni of religion, astrology and spirituality.

Transit of planets or auspiciousness of zodiac signs, astrological remedies, important fasts and their stories.  Rules of Vastu, Tarot cards, Spirituality, Knowledge of Gita, Chanakya Niti, Motivational Quotes, Inspirational Story all at one place, where you will feel positive by coming.

If there is such yoga in the horoscope, then by becoming a monk, you will get name and fame.

Will become great like Osho and Ramakrishna if there are such yoga in the horoscope

It is said in the Gita that a man gets the present life by the deeds of his previous birth and gets success by joining different fields.  Some people become great and famous even after joining the spiritual world. Osho, Ramakrishna Paramhans, Sri Sri Ravi Shankar are also among such people.  In fact, behind all this, there is a special position of the planets present in his birth chart, which would have made a man great and successful in the spiritual world by creating Sannyas Yoga.  Astrologer 'Sachin Malhotra' tells that if there are such yogas in your horoscope too, then understand that you too will be able to make your mark in the world of spirituality apart from the physical world.

This yoga was in the horoscope of Osho and Gautam Buddha

If four or more than four planets congregate in any house in the birth chart, then a strong renunciation yoga is formed.  In this yoga, if no planet sets from the Sun and the tenth lord is also included in this yoga, then the person can become a world famous spiritual person.  In the horoscope of Lord Gautam Buddha's Cancer Ascendant, five planets were creating Sannyas Yoga in the tenth house.  In the horoscope of Taurus Ascendant of Acharya Rajneesh (Osho), five planets were forming Sannyas Yoga in the eighth house.  Dashmesh was also included in this sannyas yoga in the horoscope of these two great men.

This yoga was in the horoscope of Swami Ramakrishna Paramhans

If the Moon is aspected by Saturn or Mars and aspected only by Saturn, then also the person can become a hermit.  If the Moon is in the Navamsa of Saturn or Mars and is aspected by Saturn, then also Sanyasa Yoga is formed.  This yoga was being formed in the horoscope of Swami Ramakrishna Paramhans.

if the moon is in this position

If Saturn affects the ascendant, Jupiter and Moon in Cancer, Sagittarius or Pisces ascendant with its aspect, then Sannyas Yoga is formed.  In these marriages, if Jupiter is located in the ninth house and Saturn aspects the marriage, then also Sanyas Yoga is formed.

Sri Aurobindo's Horoscope Yoga

The combination of fifth house and ninth house takes a person from the path of knowledge towards the development of consciousness.  In the horoscope of Sri Aurobindo's Cancer Ascendant, the combination of fifth lord Mars and ninth lord Jupiter in the Ascendant made him a high-quality spiritual thinker and writer.

Such people do intense meditation

Sanyasa Yoga is also formed if Moon's zodiac lord is aspected only by Saturn or if it sees only Saturn.  If Navamesh and Panchmesh are also strong in this yoga, then the person longs for deep meditation and solitude.

Such people wish to attain salvation

When Ketu is aspected only by auspicious planets, especially Jupiter, in the house outside the Ascendant, then the person desires to attain salvation.  This yoga is an astrological indication of the soul going to higher planets after death.  If Ketu is seen from auspicious planets in the house outside Karakansh Lagna, then the person is inclined to do high-quality spiritual practice.

Swami Prabhupada's horoscope was like this

The conjunction of Sun and Jupiter is a very important astrological yoga for serving in religious places or building places of worship.  This yoga was in the horoscope of Swami Prabhupada ji of Makar Lagna, who got many Radha-Krishna temples built all over the world in the last century.

Such a person is expert in chanting mantras.

If Ketu and Guru are together in the horoscope and make a relation with the fifth or ninth house, then the person becomes proficient in mantra practice.  In this yoga, if there are malefic planets in the triangle from birth ascendant or Karakansh ascendant, then Jatak can also go towards Tantra Sadhna.

Dharma triangle leads to spiritual progress

The relationship between the lords of Dharma triangle (Lagna, fifth and ninth) and Moksha triangle (fourth, eighth and twelfth) in the horoscope leads the person towards spiritual progress in life.  This yoga should be seen from both the birth ascendant and the moon ascendant.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance