What is Bandhan Yoga according to birth chart ?


जन्म कुंडली अनुसार बंधन योग क्या होता है ?

बंधन योग का अर्थ किसी तरह की जेल अथवा जेल जैसी यातना वाला बंधन नहीं बताया जा रहा है. यहाँ बंधन योग का अर्थ है कि कई बार मनुष्य स्वयं को हर समय किसी ना किसी बंधन में महसूस करता रहता है जिसकी वजह से वह कभी अपने विचारो को खुल कर बयान नहीं कर पाता है. कहना कुछ चाहता है लेकिन मुख से निकलता कुछ ओर ही है और जब व्यक्ति अपने मन की बात कहेगा ही नहीं तब दूसरे व्यक्ति को उसके मन के भावों में पता ही नही चल पाएगा. कोई कारण ना होते भी बस अपनी बात को कहने में ज्यादा झिझकेगा और फिर उसे अंदर ही अंदर घुटन सी महसूस होगी.

जन्म के समय जातक विशेष की कुंडली में ऎसे कुछ ग्रह योग बन जाते हैं जिनके कारण व्यक्ति खुद को कभी मुक्त नहीं समझता है. किसी का दबाव रहे या ना रहे लेकिन वह सदा खुद पर दबाव महसूस करता है. जन्म कुंडली में जब लग्न के आसपास अर्थात बारहवें और दूसरे भाव में बराबर की संख्या में(जैसे दोनों भावों में एक-एक ग्रह हों या दो-दो ग्रह हो या ज्यादा) ग्रह मौजूद  हो तब जीवन भर खुद पर एक बोझ अथवा बंधन अनुभव करता है.

तीसरे तथा एकादश भाव, चौथे तथा दशम भाव अथवा पंचम तथा नवम भाव में भी बराबर संख्या में ग्रह हो तब भी व्यक्ति खुद को बंधन में महसूस करता है लेकिन इस बंधन योग का प्रभाव लग्न के बंधन से कुछ कम रहता है. यदि छठे तथा आठवें भाव में भी बराबर संख्या में ग्रह हैं तो भी व्यक्ति बंधन में बंधा अनुभव करता है. इस स्थिति में सातवाँ भाव भी बंध जाता है जिससे वैवाहिक जीवन पर भी दुष्प्रभाव देखा जा सकता है.

यदि बंधन योग में लग्न के दोनों ओर शुभ ग्रह की बजाय पाप ग्रह हैं तब यह स्थिति ज्यादा खतरनाक सिद्ध हो जाती हैं क्योंकि ऎसी स्थिति में व्यक्ति अपने भावों को स्पष्ट ना कर पाने की स्थिति में क्रोध में ज्यादा रहता है. हर समय चिड़चिड़ापन उसकी आदत सी बन सकती है. ऎसी स्थिति में यदि लग्न भी पाप प्रभाव में है अथवा पीड़ित है या लग्नेश पाप प्रभाव में है या पीड़ित है तब जातक के लिए ज्यादा परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती हैं.
यदि लग्न के दोनों ओर शुभ ग्रहों का प्रभाव है और साथ ही लग्न तथा लग्नेश भी बली अवस्था में है तब व्यक्ति बंधन तो महसूस करेगा लेकिन क्रोध की स्थिति पैदा नही होगी. ऎसी स्थिति में कई बार कुछ बातों के लिए वह मन मसोसकर रह सकता है लेकिन ये भी छोटी बातों पर ही लागू होगा. जीवन के बड़े फैसले वह देर से ही सही लेकिन ले ही लेगा. 

ये तीन ग्रह जेल भिजवाने में निभाते हैं अहम भूमिका

जेल जाने से सभी को डर लगता है. यही कारण है इसका नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. जेल जाने की स्थिति ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तब बनती है जब शनि, मंगल और राहु खराब हों. कुंडली में इन ग्रहों की मौजूदगी और उनकी शुभ दृष्टि को विशेष महत्व दिया जाता है. मान्यता है कि जब ये ग्रह अशुभ हों तो व्यक्ति के जेल जाने की स्थिति बनती है. ज्योतिष शास्त्र में इसे बंधन योग के नाम से भी जाना जाता है.

शनि ग्रह 

ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि की चाल सबसे धीमी है. एक राशि से दूसरी राशि में जाने पर शनि को लगभग ढाई साल का समय लगता है. पौराणिक कथाओं में शनि को सभी ग्रहों में दंडाधिकारी भी कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को न्याय का देवता या न्यायाधीश भी बताया गया है. यही कारण है कि शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या से लोग भय खाते हैं. जब किसी राशि पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या आती है तो परेशानियां बढ़ जाती हैं.

मंगल ग्रह 

मंगल को उग्र ग्रह माना गया है. इस संबंध रक्त, रणभूमि, साहस और युद्ध आदि से भी है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह शुभ होता है तो ऐसे लोग साहसी होते हैं. ये सेना या पुलिस में अधिकारी भी होते हैं, वहीं जब मंगल ग्रह अशुभ होता है तो व्यक्ति अपराधी भी बन जाता है. अधिक क्रोध आता है. विध्वंसक गतिविधियों में व्यक्ति की रूचि होती है. मंगल अशुभ होने पर व्यक्ति को गलत कामों के लिए जेल की यात्रा कराता है.

राहु 

ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक पाप ग्रह माना गया है. राहु की महिमा को समझना मुश्किल है. ये शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करता है. ये रंक को राजा, राजा को रंक भी बना सकता है. इसी कारण राहु को मायवी ग्रह भी कहते हैं. ये अशुभ होने पर व्यक्ति को बुरे कामों में फंसा देता है. धोखाधड़ी की आदत देता है. जिस कारण ये जेल भी कराता है.

उपाय

हनुमान जी की पूजा : जेल जानें का यदि भय सताए तो हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा और व्रत रखने से भी राहत मिलती है. हनुमान जी को बंधन से मुक्त करने वाला देवता बताया गया है. इसलिए हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से मंगल ग्रह की अशुभता दूर होती हैं.

शनि देव की पूजा : शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन शनि मंदिर में शनि देव की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही शनि से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए, जैसे काली उड़द, काला छाता, काला कंबल, गरीबों की सेवा आदि करने से शनि प्रसन्न होते हैं.

शिव जी की पूजा  : सावन का महीना चल रहा है. सावन मास शिव जी का प्रिय है. भगवान शिव को हर हर महादेव भी कहते है. यानि जो हर कष्ट को हर लेने की शक्ति रखता है. भगवान शिव की पूजा करने से राहु की अशुभता दूर होती है. जिन लोगों को जेल जाने का भय सताता है उन्हें शिव जी की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is Bandhan Yoga according to birth chart?

The meaning of Bandhan Yoga is not being described as any kind of jail or jail-like torture.  Here Bandhan Yoga means that many times a person keeps feeling himself in some or the other bondage all the time, due to which he is never able to express his thoughts openly.  He wants to say something but something else comes out of his mouth and when a person does not speak his mind at all, then the other person will not be able to know about his feelings.  Even if there is no reason, he will hesitate more to say his words and then he will feel suffocated inside.

At the time of birth, some planets form yogas in the horoscope of a particular person, due to which the person never considers himself free.  Whether someone's pressure is there or not, but he always feels pressure on himself.  In the horoscope, when there is an equal number of planets around the Ascendant i.e. in the twelfth and the second house (such as one planet each or two or more planets in both the houses), then one feels a burden or bondage on himself throughout his life.  Is.

If there is an equal number of planets in the third and eleventh house, fourth and tenth house or fifth and ninth house, even then the person feels bound, but the effect of this bond yoga is less than the bond of ascendant.  Even if there are equal number of planets in the sixth and eighth house, the person feels bound.  In this situation, the seventh house also gets bound due to which side effects can be seen on married life as well.

If in Bandhan Yoga there are malefic planets instead of benefic planets on both sides of the Ascendant, then this situation becomes more dangerous because in such a situation the person remains more angry due to not being able to clarify his feelings.  Irritability all the time can become his habit.  In such a situation, if the Ascendant is also under malefic influence or afflicted or the Lord of the Ascendant is under malefic influence or afflicted, then more problems may arise for the native.
If there is influence of benefic planets on both sides of the Ascendant and also the Ascendant and Lord of the Ascendant are in a strong state, then the person will feel bondage but the situation of anger will not arise.  In such a situation, many times he can be happy about some things, but this will also be applicable only on small things.  He will take big decisions of life even if it is late.

These three planets play an important role in sending you to jail.

Everyone is scared of going to jail.  This is the reason why people start sweating on hearing its name.  According to astrology, the condition of going to jail is formed when Saturn, Mars and Rahu are bad.  Special importance is given to the presence of these planets and their auspicious aspect in the horoscope.  It is believed that when these planets are inauspicious, then a person goes to jail.  In astrology, it is also known as Bandhan Yoga.

saturn

In astrology, Shani is considered a cruel planet.  Saturn's movement is the slowest.  Saturn takes about two and a half years to move from one zodiac sign to another.  In mythology, Shani has also been called the magistrate among all the planets.  According to astrology, Shani has also been described as the god of justice or judge.  This is the reason why people are afraid of Shani's Sade Sati and Shani's bed.  When Shani Sade Sati and Dhaiya comes on any zodiac, then the problems increase.

Mars planet

Mars is considered a fierce planet.  It is also related to blood, battlefield, courage and war etc.  People who have auspicious planet Mars in their horoscope, such people are courageous.  They are also officers in the army or police, while when Mars is inauspicious, the person also becomes a criminal.  More anger ensues.  The person is interested in destructive activities.  When Mars is inauspicious, it makes a person go to jail for wrongdoings.

Rahu

Rahu is considered a malefic planet in astrology.  It is difficult to understand the glory of Rahu.  It gives both auspicious and inauspicious results.  It can turn a rank into a king, a king into a rank.  For this reason, Rahu is also known as an elusive planet.  When it is inauspicious, it traps the person in bad deeds.  Gives a habit of cheating.  Because of which he also gets jailed.

Measure

Worship of Hanuman ji: If the fear of going to jail haunts you, then you should worship Hanuman ji.  Worshiping Hanuman ji and keeping fast on Tuesday also gives relief.  Hanuman ji has been described as the deity who frees from bondage.  That's why Hanuman ji must be worshipped.  By doing this, the inauspiciousness of Mars is removed.

Worship of Shani Dev: Saturday is dedicated to Shani Dev.  On this day Shani Dev should be worshiped in the Shani temple.  Along with this, things related to Shani should be donated, such as black urad, black umbrella, black blanket, serving the poor etc. Shani is pleased.

Worship of Lord Shiva: The month of Sawan is going on.  The month of Sawan is dear to Lord Shiva.  Lord Shiva is also called Har Har Mahadev.  Means the one who has the power to take away every pain.  Worshiping Lord Shiva removes the inauspicious effects of Rahu.  People who are afraid of going to jail should worship Lord Shiva properly.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance