What is the astrological significance of birthday and what should be done on this day ?


जन्मदिन का ज्योतिषीय महत्व क्या है और इस दिन क्या करना चाहिए ?

जन्मदिन हर इंसान के लिए बहुत ही खास, शुभ और रोशन करने वाला दिन होता है, चाहे वह किसी भी उम्र का हो।
जन्मदिन हर किसी के जीवन में बहुत खास होते हैं, क्योंकि यह इस नश्वर दुनिया में बचपन की मासूम गैलरी के माध्यम से सपने देखने वाले युवाओं और परिपक्वता के कंटेंट जोन में आराम करने की यात्रा की शुरुआत करता है। यह हर मूल निवासी की जयंती और एक और वर्ष में सफल जीवन यात्रा की पूरी यात्रा का प्रतीक है। हर किसी के जीवन का यह खास दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का इच्छुक होता है।

ज्योतिषीय महत्व:

जन्मदिन किसी के जीवन में विशेष दिन होते हैं। यह सबसे सुखद और कायाकल्प करने वाला क्षण होता है जिसे हम अपने प्रियजनों और परिवार के सदस्यों के साथ संजोते हैं। हम अपना जन्मदिन जन्म के ठीक समय पर सूर्य की स्थिति के अनुसार मनाते हैं; इसे आपकी सूर्य राशि के रूप में जाना जाता है।
हम ग्रेगोरियन कैलेंडर का पालन करते हैं। सूर्य मूल व्यक्तित्व, स्वयं की भावना, बुनियादी प्राथमिकताओं और उन तरीकों का प्रतिनिधित्व करता है जिनसे आप दुनिया भर में आगे बढ़ते हैं। ज्योतिष का सबसे बुनियादी सिद्धांत राशि चक्र के 12 परिचित राशियों पर केंद्रित है।
प्रत्येक राशि का अपना जन्मदिन मनाने का अपना महत्व और उत्साह होता है। प्रत्येक चिन्ह अपने स्वयं के दृष्टिकोण से प्रकाशित होता है, अपनी शक्तिशाली शक्तियों और दुर्बल करने वाली कमजोरियों के साथ पूरा होता है।

ज्योतिष शास्त्र: जन्मदिन मनाते समय ध्यान रखनी चाहिए ये पांच बातें

जन्मदिन पर खाली पेट अपने ईष्टदेव की पूजा करने के लिए भी कहा गया है। मान्यता है कि इससे ईष्टदेव बहुत ही प्रसन्न होते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं।

ज्योतिष शास्त्र: जन्मदिन मनाते समय ध्यान रखनी चाहिए ये पांच बातें

जन्मदिन पर खाली पेट अपने ईष्टदेव की पूजा करने के लिए भी कहा गया है। मान्यता है कि इससे ईष्टदेव बहुत ही प्रसन्न होते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं।

जन्मदिन हर किसी के लिए खास मौका होता है। हर कोई अपने जन्मदिन को यादगार ढंग से सेलीब्रेट करना चाहता है। लोग इसके लिए पूरी तैयारी भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हमें अपना जन्मदिन कैसे सेलीब्रेट करना चाहिए? जन्मदिन सेलीब्रेट करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? साथ ही वो कौन सी गलतियां हैं जिन्हें जन्मदिन पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए? जी हां, हम आपको बताने जा रहे हैं कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जन्मदिन सेलीब्रेट करते समय किन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर सूर्योदय से पहले जरूर उठ जाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य लाभ मिलने की बात कही गई है।

2. ज्योतिष शास्त्र में जन्मदिन के अवसर पर स्नान करने की भी खास विधि बताइ गई है। इसके मुताबिक व्यक्ति को जन्मदिन पर सफेद रंग के कपड़े पहनकर पूरे शरीर की तेल से मालिश करनी चाहिए। इसके बाद स्नान करके नए कपड़े धारण करने चाहिए।

3. प्रत्येक व्यक्ति का अपना एक मुख्य ग्रह होता है। ज्योतिष के मुताबिक, जन्मदिन पर व्यक्ति को अपने मुख्य ग्रह की पूजा जरूरी करनी चाहिए। इससे विशेष लाभ मिलने की मान्यता है।

4. जन्मदिन पर खाली पेट अपने ईष्टदेव की पूजा करने के लिए भी कहा गया है। मान्यता है कि इससे ईष्टदेव बहुत ही प्रसन्न होते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं।

5. ज्योतिष शास्त्र में जन्मदिन पर पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में भी कहा गया है। इसके मुताबिक व्यक्ति को जन्मदिन पर अपने मुख्य ग्रह के हिसाब से ही कपड़े पहनने चाहिए। इससे व्यक्ति के आगे के जीवन में शुभ होने की मान्यता है।

अपने जन्मदिन पर जरूर करें ये 7 शुभ कार्य, सुख से बीतेगा पूरा साल

ज्योतिष में कुछ ऐसे कार्य बताए गए हैं, अपने जन्म दिवस का दिन इन कार्यों करके आप पूरे वर्ष को सुखमय बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वे शुभ कार्य.... 

सूर्य को जल दें

ज्योतिष के अनुसार, जन्म दिवस पर व्यक्ति को प्रातः जल्दी उठकर सबसे पहले स्नानादि करने के पश्चात सूर्यदेव के दर्शन करने चाहिए और जल देना चाहिए। इसके बाद अपने इष्ट देव का ध्यान व पूजा आराधना करें। इससे आपके ऊपर ईश्वर की कृपा बनी रहती है। प्रतिदिन यदि इसी तरह से अपने दिन की शुरुआत करते हैं तो आपका जीवन सुखमय बना रहता है।

रक्षा सूत्र

इस दिन घर के बड़े बुजुर्गों या फिर भाई-बहनों के द्वारा दिया गया धातु का कड़ा धारण करना चाहिए या फिर अपनी राशि के स्वामी ग्रह के नाम का रक्षा सूत्र अपने हाथ में बांधना चाहिए। मान्यता है कि ये आपको बुरी नजर व आने वाली समस्याओं से बचाकर रखता है।

ग्रहों की पूजा

अपने जन्म दिन के मौके पर आप अशुभ ग्रह से संबंधित दान करें या फिर इनके निमित्त पूजन व जाप करें। मन्यता है कि इससे आपके अशुभ ग्रह अनुकूल होंगे और आपके जीवन से समस्याएं भी दूर होंगी।

बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद

जन्मदिन पर अपने से बड़े लोग, माता-पिता, बुजुर्गों व गुरु का आशीर्वाद लेना चाहिए। जो लोग अपने से बड़ों का सम्मान करते हैं उनसे देवता भी प्रसन्न रहते हैं। 

जरुरतमंदों की सेवा

जरूरतमंदों की सेवा और दान-पुण्य करना सबसे शुभ कार्य होता है। अपने जन्मदिवस के दिन जरुरतमंदों की भोजन करवाना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें अपनी क्षमतानुसार अन्न व जरुरत की चीजें दान करना चाहिए। यदि आप इस दिन किसी जरुरतमंद की मदद करते हैं तो उसे संतुष्ट करके स्वयं भी भीतर से संतुष्टि प्राप्त करते हैं।

रक्षा सूत्र-

इस दिन दान-पुण्य का कार्य पूर्ण करने के बाद घर के बड़े बुजुर्गों या फिर भाई-बहनों के द्वारा दिया गया धातु का कड़ा धारण करना चाहिए या फिर अपनी राशि के स्वामी ग्रह के नाम का रक्षा सूत्र अपने हाथ में बांधना चाहिए। माना जाता है कि यह आपको बुरी नजर व आने वाली समस्याओं से बचाकर रखता है।

ग्रहों की पूजा-

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का बहुत ही महत्व होता है। अपने जन्मदिवस के मौके पर आप अशुभ ग्रह से संबंधित दान आदि कर सकते हैं या फिर इनके निमित्त पूजन व जाप करना चाहिए। इससे आपके अशुभ ग्रह अनुकूल होते हैं और आपके जीवन से समस्याएं दूर होती हैं।

पशुओं की सेवा-

अपने जन्मदिन के मौके पर पशुओं की सेवा अवश्य करनी चाहिए। जो लोग अपने मन में पशु-पक्षियों को प्रति दयाभावना रखते हैं। उन्हें भोजन कराते हैं उनके ऊपर देवताओं की कृपा बनी रहती है। आप अपने जन्मदिवस पर बहुत सारा पैसा फालतू खर्च करने के बजाए यदि उन पैसों किसी गौशाला आदि में दान करते हैं या फिर गाय को चारा खिलाते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहता है।

जन्मदिवस पर कराएं रुद्राभिषेक-

यदि आपके जीवन में समस्याएं चल रही हैं या फिर आपको लग रहा है कि आपके हर कार्य में कुछ न कुछ विघ्न आ रहा है तो अपने जन्मदिन के मौके पर रुद्राभिषेक करवाएं। इससे वहां होने वाले मंत्रोच्चारण के कारण आपका मन तो शांत होगा ही साथ ही आपके जीवन में चल रही उठा-पटक भी दूर होती है। रुद्राभिषेक करवाने से भगवान शिव की कृपा तो प्राप्त होती ही है साथ ही में आपको ग्रहों के अशुभ प्रभावों के कारण होने वाली समस्याओं से भी मुक्ति प्राप्त होती है।

 जब रुद्राभिषेक पूर्ण हो जाए तो अपनी क्षमतानुसार ब्राह्मणों को उपहार आदि भेंट करने चाहिए। इसी के साथ एक साबुत नारियल लेकर उसे अपने सिर के ऊपर से वारकर नदी में प्रवाहित कर दें। मान्यता है कि इससे धीरे-धीरे आपका बुरा समय टल जाता है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is the astrological significance of birthday and what should be done on this day?

Birthday is a very special, auspicious and illuminating day for every human being, irrespective of age.
Birthdays are very special in everyone's life, as it marks the beginning of a journey through the innocent gallery of childhood in this mortal world to dreamy youth and rest in the content zone of maturity.  It marks the birth anniversary of every native and complete journey of successful life journey in another year.  Everyone wants to celebrate this special day of their life with their family and friends.

Astrological Significance:

Birthdays are special days in one's life.  It is the most enjoyable and rejuvenating moment that we cherish with our loved ones and family members.  We celebrate our birthday according to the position of the Sun at the exact time of birth;  This is known as your Sun sign.
We follow the Gregorian calendar.  The Sun represents the core personality, sense of self, basic priorities, and the ways in which you move through the world.  The most basic theory of astrology centers on the 12 familiar signs of the zodiac.
Each zodiac sign has its own significance and enthusiasm to celebrate its birthday.  Each sign is illuminated from its own perspective, complete with its own powerful strengths and debilitating weaknesses.

Astrology: These five things should be kept in mind while celebrating birthday

It is also said to worship your presiding deity on an empty stomach on your birthday.  It is believed that the presiding deities are very pleased with this and bless you.

Astrology: These five things should be kept in mind while celebrating birthday

It is also said to worship your presiding deity on an empty stomach on your birthday.  It is believed that the presiding deities are very pleased with this and bless you.

Birthday is a special occasion for everyone.  Everyone wants to celebrate their birthday in a memorable way.  People also make complete preparations for this.  But do you know how we should celebrate our birthday according to astrology?  What should we keep in mind while celebrating birthday?  Also, what are those mistakes which should not be done even by mistake on birthday?  Yes, we are going to tell you what five things should be kept in mind while celebrating birthday according to astrology.

1. According to astrology, a person must get up before sunrise on his birthday.  It is said to have health benefits.

2. In astrology, a special method of bathing on the occasion of birthday has also been described.  According to this, a person should wear white colored clothes on his birthday and massage the whole body with oil.  After this one should take bath and wear new clothes.

3. Every person has his own main planet.  According to astrology, a person must worship his main planet on his birthday.  It is believed to be of special benefit.

4. It has also been said to worship your presiding deity on an empty stomach on your birthday.  It is believed that the presiding deities are very pleased with this and bless you.

5. In astrology, it has also been said about the clothes to be worn on the birthday.  According to this, a person should wear clothes according to his main planet on his birthday.  This is believed to be auspicious in the life ahead of the person.

Do these 7 auspicious things on your birthday, the whole year will be spent happily

Some such works have been told in astrology, by doing these works on the day of your birthday, you can make the whole year happy.  So let's know which are those auspicious deeds....

burn the sun

According to astrology, on the birthday, a person should wake up early in the morning, first of all, after taking a bath, see the Sun God and offer water.  After this meditate and worship your favorite deity.  With this, God's grace remains on you.  If you start your day like this every day, then your life remains happy.

defense formula

On this day, one should wear a metal bangle given by the elders of the house or brothers and sisters or tie a thread of protection in the name of the ruling planet of one's zodiac.  It is believed that it protects you from evil eye and future problems.

worship of planets

On the occasion of your birthday, do charity related to inauspicious planets or worship and chant for them.  It is believed that this will make your inauspicious planets favorable and problems will also go away from your life.

blessings of elders

On the birthday, the blessings of elders, parents, elders and guru should be taken.  Even the deities are pleased with those who respect their elders.

service to the needy

Serving the needy and doing charity is the most auspicious work.  Needy people should be fed on their birthday.  Along with this, they should donate food and necessary things according to their capacity.  If you help any needy on this day, then by satisfying him, you also get satisfaction from within.

Defense formula-

On this day, after completing the work of charity and charity, one should wear a metal bangle given by the elders of the house or brothers and sisters, or tie the protection thread of the name of the lord of your zodiac on your hand.  It is believed that it protects you from the evil eye and future problems.

worship of planets

Planets have great importance in every person's life.  On the occasion of your birthday, you can do charity etc. related to inauspicious planets or you should worship and chant for them.  This makes your inauspicious planets favorable and problems go away from your life.

animal service

Animals must be served on the occasion of your birthday.  Those who have compassion towards animals and birds in their mind.  They are given food, the blessings of the gods remain on them.  Instead of spending a lot of money unnecessarily on your birthday, if you donate that money to a cow shelter etc. or feed fodder to a cow, then it is very beneficial for you.

Get Rudrabhishek done on birthday-

If problems are going on in your life or if you feel that there is some disturbance in your every work, then get Rudrabhishek done on the occasion of your birthday.  Due to the chanting of mantras happening there, your mind will become calm and at the same time the ups and downs going on in your life also go away.  By getting Rudrabhishek done, you not only get the blessings of Lord Shiva, but also you get freedom from the problems caused by the inauspicious effects of the planets.

When Rudrabhishek is completed, gifts etc. should be presented to Brahmins according to their capacity.  Along with this, take a whole coconut and blow it over your head and let it flow in the river.  It is believed that gradually your bad times are averted.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance