What is the astrological reason for headache ?
सिर दर्द का ज्योतिषीय कारण क्या है ?
सिर दर्द आज के समय में एक आम समस्या बन गई है। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में आज हर दूसरा इंसान इस समस्या से जूझ रहा है। इससे निजात पाने के लिए लोग दवाइयों का भी सेवन करते हैं। लेकिन कई बार दवा लेने के बाद भी इस रोग से आराम नहीं मिल पाता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सिर दर्द का नाता हमारे ग्रह-नक्षत्रों से होता है। इसलिए कुछ विशेष उपायों को करके इसे ठीक किया जा सकता है…
सिर दर्द के कारण: ज्योतिष अनुसार
जन्मकुंडली में प्रथम भाव मस्तिष्क यानि सिर का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए जब प्रथम भाव पीड़ित होता है तो जातक को मस्तिष्क से संबंधित रोग होने की संभावना होती है। सूर्य को प्रथम भाव का ग्रह माना जाता है इसलिए इस ग्रह के कमजोर या पीड़ित होने से भी सिर संबंधित रोग होने के आसार रहते हैं। यदि सूर्य पहले, दूसरे या बारहवें घर में कमजोर स्थिति में है या मंगल बहुत पीड़ित है तब अधकपारी सिर दर्द यानि माइग्रेन से पीड़ित होने के आसार रहते हैं। वहीं मजबूत सूर्य और मंगल शरीर में क्षमता और ऊर्जा उत्पन्न करते हैं।
ज्योतिष में ग्रहों का विशेष महत्व होता है. कोई भी समस्या होने पर ज्योतिषी सबसे पहले व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखते हैं और इसके बाद ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के उपायों के बारे में बताते हैं. ज्योतिष में बताया गया है कि सौरमंडल में उपस्थित सभी नवग्रहों (सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु) का प्रभाव व्यक्ति के शरीर पर पड़ता है. ग्रहों की स्थिति शुभ होने पर व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. लेकिन नवग्रहों का अशुभ प्रभाव व्यक्ति के शरीर के अलग-अलग अंगों को प्रभावित करता है.
सूर्य-ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य शुभ फलदायी होता है वह तीव्र बुद्धि वाला होता है. लेकिन सूर्य यदि तुला राशि में नीच हो तो अशुभ फल देने लगता है. इसका असर व्यक्ति के दिमाग पर पड़ता है.
चंद्र- चंद्र ग्रह मन का कारक कहलाता है. यदि कुंडली में चंद्रमा अशुभ हो तो इससे व्यक्ति का मन हमेशा विचलित होता है और वह परेशान रहता है. ऐसे व्यक्ति किसी भी कार्य को दृढ़तापूर्वक करने में अक्षम होते हैं.
मंगल– कुंडली में मंगल के अशुभ होने पर व्यक्ति को आंख, गले और रक्त संबंधी परेशानियां शुरू होने लगती हैं क्योंकि मंगल ग्रह की चाल आंख और रक्त को प्रभावित करती है.
बुध- बुध कन्या और मिथुन राशि के स्वामी ग्रह हैं. यदि इन दोनों राशियों पर बुध का नियंत्रण है तो इन राशि के जातकों को करियर में कामयाबी मिलती है. लेकिन बुध यदि मीन राशि में नीच स्थान पर हो तो व्यक्ति के शरीर में बीमारियां पनपने लगती हैं. इससे व्यक्ति का पाचन तंत्र, सांस नली, दांत और आवाज पर बुरा असर पड़ता है.
गुरु- नाक और वायु तंत्र पर देवगुरु बृहस्पति का आधिपत्य है. गुरु ग्रह यदि मकर राशि में नीच स्थान पर होता है तो व्यक्ति को त्वचा संबंधी समस्याएं होती हैं.
शुक्र-कुंडली में यदि शुक्र ग्रह कमजोर हो तो इसका प्रभाव व्यक्ति के गुप्त अंगों पर पड़ता है. अगर शुक्र कन्या राशि में नीच स्थान पर है तो यह वंश वृद्धि में बाधा उत्पन्न कर सकता है.
शनि- व्यक्ति के शरीर के नाभि और हड्डियों पर शनि देव का आधिपत्य होता है. कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति का प्रभाव व्यक्ति के घुटनों, पैर और स्नायु तंत्र पर भी पड़ता है.
राहु-ज्योतिष में राहु को अशुभ ग्रह माना गया है. राहु ग्रह के प्रभाव से सिर, अंतड़ियां, मुख जैसे अंग प्रभावित होते हैं. इससे व्यक्ति को सिर दर्द और इंफेक्शन जैसी समस्याएं होती हैं.
केतु-केतु शरीर के कई अंगों को बीमारियों से जकड़ लेता है. यह ग्रह विशेषकर गले से दिल तक असर डालता है.
अगर रहता है सिरदर्द या तनाव तो चन्द्रमा है अशुभ
सिर दर्द, अवसाद, तनाव, भय, घबराहट, मानसिक रोग, पागलपन, मिर्गी का दौरा सामान्य चिकित्सकीय समस्या ही नहीं है। जन्म कुंडली में अगर चन्द्रमा नीच का हो तो भी आप तमाम मानसिक समस्याओं से ग्रसित हो सकते हैं। जरूरत इस बात की है कि चन्द्रमा ठीक करने के लिए योग्य ज्योतिषवेत्ता से परामर्श करना चाहिए। ग्रह अपना प्रभाव पूरी तरह डालते हैं, लेकिन उपायों से इस प्रभाव को कम या अधिक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि चन्द्रमा कब अशुभ होता है।
सिर दर्द - ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली में अगर चंद्र 11, 12, 1,2 भाव में नीच का हो और पाप प्रभाव में हो, या सूर्य अथवा राहु के साथ हो तो मस्तिष्क पीड़ा रहती है।
2- डिप्रेशन या तनाव- चंद्र जन्म कुंडली में 6, 8, 12 स्थान में शनि के साथ हो। शनि का प्रभाव दीर्घ अवधि तक फल देने वाला माना जाता है तथा चंद्र और शनि का मिलन उस घातक विष के समान प्रभाव रखने वाला होता है जो धीरे-धीरे करके मारता है। शनि नसों का कारक होता है। इन दोनों ग्रहों का अशुभ स्थान पर मिलन परिणाम अवसाद व तनाव उत्पन्न करता है।
3- भय व घबराहट- चंद्र व चतुर्थ भाव का मालिक अष्टम स्थान में हो, लग्नेश निर्बल हो तथा चतुर्थ स्थान में मंगल,केतु, व्ययेश, तृतियेश तथा अष्टमेश में से किन्ही दो ग्रहों या ज्यादा का प्रभाव चतुर्थ स्थान में हो तो इस भयानक दोष का प्रभाव व्यक्ति को दंश की तरह चुभता रहता है। चतुर्थ स्थान हमारी आत्मा या चित्त का प्रतिनिधित्व करता है, ऐसे में इस स्थान के पाप प्रभाव में होने पर उसका प्रभाव सीधे-सीधे हमारे मन व आत्मा पर पडता है।
4- मिर्गी के दौरे-चंद्र राहु या केतु के साथ हो तथा लग्न में कोई वक्री ग्रह स्थित हो, तो मिर्गी के दौरे पड़ते हैं।
5- पागलपन या बेहोशी- चतुर्थ भाव का मालिक तथा लग्नेश पीड़ित हो या पापी ग्रहों के प्रभाव में हो, चंद्रमा सूर्य के निकट हो तो पागलपन या बेहोशी के योग बनते हैं। इस योग में मन व बुद्धि को नियंत्रित करने वाले सभी कारक पीड़ित होते हैं। चंद्र, लग्न, व चतुर्थेश इन पर पापी प्रभाव का अर्थ है व्यक्ति को मानसिक रोग होना। लग्न को सबसे शुभ स्थान माना गया है परन्तु इस स्थान में किसी ग्रह के पाप प्रभाव में होने से उस ग्रह के कारक में हानि दोगुने प्रभाव से होती है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is the astrological reason for headache?
Headache has become a common problem in today's time. In today's run-of-the-mill life, every other person is struggling with this problem. To get rid of this, people also take medicines. But even after taking medicine several times, there is no relief from this disease. According to astrology, headache is related to our planets and constellations. That's why it can be cured by taking some special measures.
Causes of Headache: According to Astrology
The first house in the horoscope represents the head. Therefore, when the first house is afflicted, the native is likely to suffer from diseases related to the brain. Sun is considered to be the planet of the first house, so there are chances of getting head related diseases even if this planet is weak or afflicted. If the Sun is in a weak position in the first, second or twelfth house or Mars is very afflicted, then there are chances of suffering from migraine. On the other hand, strong Sun and Mars generate capacity and energy in the body.
Planets have special importance in astrology. In case of any problem, astrologers first look at the position of the planets in the person's horoscope and then tell about the measures to reduce the inauspicious effects of the planets. It has been said in astrology that all the nine planets present in the solar system (Sun, Moon, Mars, Mercury, Jupiter, Venus, Saturn, Rahu and Ketu) have an effect on the body of a person. When the position of the planets is auspicious, the person gets success in every field. But the inauspicious effect of Navagrahas affects different parts of the body of a person.
According to Surya-astrology, the person in whose horoscope Sun is auspicious and fruitful, he has sharp intelligence. But if the Sun is debilitated in Libra, then it starts giving inauspicious results. It affects the mind of a person.
Moon- The moon planet is called the factor of the mind. If the moon is inauspicious in the horoscope, then the person's mind always gets distracted and he remains upset. Such persons are unable to do any work with determination.
Mars- When Mars is inauspicious in the horoscope, problems related to the eyes, throat and blood begin, because the movement of Mars affects the eyes and blood.
Mercury- Mercury is the ruling planet of Virgo and Gemini. If both these zodiac signs are controlled by Mercury, then the people of these zodiac signs get success in their career. But if Mercury is in a debilitated position in Pisces, then diseases start to flourish in the person's body. This has a bad effect on the person's digestive system, respiratory tract, teeth and voice.
Guru- Devguru Jupiter has dominance over the nose and air system. If Jupiter is debilitated in Capricorn, then the person has skin related problems.
If the planet Venus is weak in the Venus horoscope, then it affects the private parts of the person. If Venus is debilitated in Virgo, then it can create obstacles in the growth of progeny.
Shani- The navel and bones of a person's body are dominated by Shani Dev. The inauspicious position of Saturn in the horoscope also affects the knees, legs and nervous system of the person.
Rahu- In astrology, Rahu has been considered as an inauspicious planet. Organs like head, intestines, mouth are affected by the effect of Rahu planet. Due to this the person has problems like headache and infection.
Ketu-Ketu binds many parts of the body with diseases. This planet especially affects from the throat to the heart.
If there is headache or tension then the moon is inauspicious
Headache, depression, stress, fear, nervousness, mental illness, insanity, epileptic seizures are not only common medical problems. Even if the Moon is debilitated in the horoscope, you can suffer from many mental problems. The need is that a qualified astrologer should be consulted to cure the moon. Planets exert their effect completely, but this effect can be reduced or increased by measures. Let us know when the moon is inauspicious.
Headache - According to astrology, if the Moon is debilitated in 11, 12, 1, 2 houses in the birth chart and is under malefic influence, or is with Sun or Rahu, then there is headache in the head.
2- Depression or tension- Moon should be with Saturn in 6th, 8th, 12th place in the horoscope. The effect of Shani is considered to be fruitful for a long period and the union of Moon and Shani is supposed to have the effect of a deadly poison which kills slowly. Saturn is the factor of nerves. The meeting of these two planets at an inauspicious place results in depression and tension.
3- Fear and nervousness- Moon and the lord of the fourth house should be in the eighth house, the lord of the ascendant should be weak, and in the fourth house, Mars, Ketu, Vyesh, Tritiyesh and the eighth house have the effect of any two or more planets in the fourth house, then this terrible defect Its effect keeps on stinging the person like a sting. The fourth place represents our soul or mind, in such a situation, when this place is under the influence of sin, its effect directly falls on our mind and soul.
4- Seizures of Epilepsy - If the Moon is with Rahu or Ketu and a retrograde planet is situated in the Lagna, then Epilepsy occurs.
5- Insanity or fainting- If the lord of the fourth house and ascendant is afflicted or under the influence of malefic planets, if the Moon is close to the Sun, then the chances of insanity or fainting are formed. In this yoga, all the factors that control the mind and intellect are afflicted. The malefic effect on Moon, Lagna, and Chaturthesh means mental illness to the person. Ascendant is considered the most auspicious place, but due to malefic effect of a planet in this place, loss in the factor of that planet is done with double effect.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment