What does Vastu Shastra say about stairs ?


क्या कहता है वास्तु शास्त्र सीढ़ियों के बारे में?

चूंकि वास्तु आपके घर के हर छोटे से हिस्से को बनाने के लिए नियम निर्धारित करता है, इसलिए घर में सीढ़ी बनाते समय सीढ़ियों के वास्तु मानदंडों का भी पालन करना चाहिए। यह गाइड आपको यह जानने में मदद करेगी कि आपको अपने घर में सीढ़ियां बनवाते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

सीढ़ी वास्तु क्या है?

प्राचीन हिंदू वास्तु सिद्धांत सीढ़ियां बनवाने के लिए कई नियमों की सिफारिश करता है। सीढ़ियां बनवाते समय सीढ़ियों के वास्तु का पालन करने से सामान्य आवाजाही आसानी से होती है और विशेष रूप से घर में सकारात्मकता का प्रवाह आसानी से होता है। इससे बड़ी या छोटी दुर्घटना की संभावना भी कम हो जाती है।

घर की सीढ़ियां आपकी उन्नति में बाधक तो नहीं

वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से के लिए नियम बनाए हैं, जिनसे परिवार में प्रेम भाव बना रहता है और समृद्धि भी घर आती है। वहीं अगर वास्तु दोष होता है तो कितनी भी मेहनत कर लें उसका फल पूरा नहीं मिलता है। इससे अवसाद और मानसिक तनाव बढ़ जाता है। इसलिए हर इंसान चाहता है कि उसके घर में किसी भी तरह का कोई वास्तु दोष ना हो। घर के वास्तु में सीढ़ियां भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सीढ़ियां घर में नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा भी लाती हैं और इसका सीधा असर घर में रहने वाले लोगों पर पड़ता है। ऐसे वास्तु के अनुसार घर में सीढ़ियां किस तरह की होनी चाहिए…

इस दिशा में हों सीढ़ियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सीढ़ियां हमेशा नैऋत्य यानी दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें। इस दिशा में सीढ़ियां होना उत्तम माना जाता है। इससे घर में प्रगति होती है और सुख-शांति बनी रहती है। वहीं उत्तर-पश्चिम दिशा का चयन भी सीढ़ियों के निर्माण के लिए सही माना जाता है।
शादी में बाधा आ रही है तो एकबार आजमाकर देखें वास्तु के ये उपाय

सीढ़ियों के इस दिशा में होने से होता है नुकसान

कभी भी मुख्य दरवाजे के सामने, उत्तर दिशा या फिर ईशान कोण में सीढ़िया नहीं होनी चाहिए। माना जाता है कि इससे घर में रहने वाले सदस्यों के हाथ से अच्छे मौके छूट जाते हैं और आमदनी भी घटती है। साथ ही ये हार्ट संबंधित समस्या को भी न्यौता देती हैं।

इतनी संख्या में हों सीढ़ियां

सीढ़ियां हमेशा विषम संख्या में होनी चाहिए, जैसे 7, 11, 15, 19 या फिर 21 आदि। घर में विषम संख्या में सीढ़ियां खुशियां बनाए रखती हैं और मकान मालिक के विकास और लोकप्रियता में वृद्धि होती है। आम तौर पर घर में 17 सीढ़ियां शुभ मानी जाती हैं।

सीढ़ियों के नीचे ना हों ये चीजें

सीढ़ियों के नीचे किचन, बाथरूम या फिर फिश-एक्वेरियम ना रखें। कोशिश करें कि इन सभी चीज के लिए अन्य विकल्प का इस्तेमाल करें। इससे ना केवल आर्थिक स्थिति कमजोर होती है बल्कि परिवार वालों की सेहत पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। साथ ही धन एकत्र करने में काफी परेशानी आती है। इसलिए सीढ़ियों के नीचे जल से संबंधित कोई चीज ना हो।

इस तरह भी दूर कर सकते हैं वास्तु दोष

अगर सीढ़ियां गलत दिशा में बनी हुई हैं और तोड़-फोड़ संभव नहीं है तो वास्तु शास्त्र में इसका भी उपाय बताया गया है। आप सीढ़ियों पर स्टोन पिरामिड की स्थापना कर सकते हैं। यह पिरामिड सीढ़ियों की वजह से उत्पन्न हो रहे वास्तु दोष को खत्म करेगा और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करेगा।
कहीं आपके घर तो नही हैं वास्तु की ये समस्याएं, नहीं होगा बड़ा नुकसान

वास्तु के हिसाब से होनी चाहिए घर की सीढ़ियां वरना होता है आर्थिक नुकसान

वास्तु नियमों के अनुसार, सीढ़ियां घर की उन्नति के लिए बड़ा कारक हैं, इसलिए घर की सीढ़ियों का सही दिशा में होना बेहद ज़रूरी है. वास्तु शास्त्र में घर निर्माण से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं.

मकान निर्माण के दौरान वास्तु नियमों को अनदेखा करना वास्तुदोष का कारण बन सकता है. वास्तु शास्त्र में घर निर्माण से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करने से घर का वास्तु दोष सही रहता है. इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि और शांति रहती है. वास्तु नियमों के अनुसार, सीढ़ियां घर की उन्नति के लिए बड़ा कारक हैं, इसलिए घर की सीढ़ियों का सही दिशा में होना बेहद ज़रूरी है. 

सीढ़ियों की सही दिशा कौन-सी?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की सीढ़ियों के लिए पश्चिम, नैर्ऋत्य, मध्य दक्षिण, वायव्य शुभ दिशा मानी जाती है. इन दिशाओं में सीढ़ियों का निर्माण कराना उत्तम होता है. इससे घर में खुशहाली आती है और सभी तरह के दोष भी दूर होते हैं. ध्यान रखें कि ईशान कोण और मकान के ब्रह्मस्थान पर सीढ़ी नहीं बनवानी चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आती है. घर की सुख शांति जा सकती है.

इन बातों का रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सीढ़ियों की संख्या विषम होनी चाहिए. सीढ़ियों के दोनों तरफ के द्वार पूर्व और उत्तर की तरफ खुलना शुभ माना जाता है. सीढ़ियां घुमावदार नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा सीढ़ियों के नीचे किचन, बाथरूम, शू स्टैंड आदि नहीं होना चाहिए. इससे घर में वास्तुदोष उत्पन्न होते हैं, जिससे जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पूर्व-दक्षिण में बनी सीढ़ियाँ अत्यंत शुभ

वास्तु के अनुसार मकान में सीढ़ी या सोपान पूर्व या दक्षिण दिशा में होना चाहिए। यह अत्यंत शुभ होता है। अगर सीढ़ियाँ मकान के पार्श्व में दक्षिणी व पश्चिमी भाग की दाईं ओर हो, तो उत्तम हैं। अगर आप मकान में घुमावदार सीढ़ियाँ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यह जान लेना आवश्यक है कि सीढ़ियों का घुमाव सदैव पूर्व से दक्षिण, दक्षिण से पश्चिम, पश्चिम से उत्तर और उत्तर से पूर्व की ओर रखें। चढ़ते समय सीढ़ियाँ हमेशा बाएँ से दाईं ओर मुड़नी चाहिए।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What does Vastu Shastra say about stairs?

Since Vastu lays down the rules for making every small part of your house, therefore Vastu norms of stairs should also be followed while making staircase in the house.  This guide will help you know the do's and don'ts when building stairs in your home.

What is Staircase Vastu?

Ancient Hindu Vastu theory recommends several rules for making stairs.  By following the Vastu of the stairs while making the stairs, normal movement becomes easy and especially the flow of positivity easily in the house.  This also reduces the chances of major or minor accident.

Are the stairs in the house an obstacle in your progress?

In Vastu Shastra, rules have been made for every part of the house, due to which love remains in the family and prosperity also comes home.  On the other hand, if there is a Vaastu defect, then no matter how hard you work, you do not get the full result.  This increases depression and mental stress.  That's why every person wants that there should be no Vastu defect of any kind in his house.  Stairs also play an important role in the Vastu of the house.  Stairs also bring negative as well as positive energy in the house and it directly affects the people living in the house.  According to such Vastu, what kind of stairs should be in the house…

stairs in this direction

According to Vastu Shastra, always keep the stairs in the house in the southwest ie south-west, south or west.  It is considered best to have stairs in this direction.  This leads to progress in the house and happiness and peace remain.  At the same time, the selection of north-west direction is also considered correct for the construction of stairs.
If there is an obstacle in marriage then try these remedies of Vastu once

There is damage due to the stairs being in this direction.

There should never be a staircase in front of the main door, in the north or in the northeast.  It is believed that due to this, good opportunities are lost from the hands of the members living in the house and the income also decreases.  Along with this, it also invites heart related problems.

number of stairs

The stairs should always be in odd numbers, like 7, 11, 15, 19 or 21 etc.  An odd number of stairs in the house maintains happiness and increases the growth and popularity of the home owner.  Generally 17 stairs in the house are considered auspicious.

these things should not be under the stairs

Do not keep kitchen, bathroom or fish-aquarium under the stairs.  Try to use other options for all these things.  This not only weakens the economic condition but also has an inauspicious effect on the health of the family members.  Also, there is a lot of difficulty in collecting money.  That's why there should not be anything related to water under the stairs.

Vastu defects can also be removed in this way

If the stairs are built in the wrong direction and vandalism is not possible, then the remedy for this has also been mentioned in Vastu Shastra.  You can set up stone pyramids on the stairs.  This will eliminate Vastu defects arising due to pyramid stairs and remove negative energy.
If your house does not have these Vastu problems, there will be no big loss

The stairs of the house should be according to Vastu, otherwise there will be financial loss.

According to Vastu rules, stairs are a big factor for the progress of the house, so it is very important to have the stairs in the house in the right direction.  Some important things related to house construction have been told in Vastu Shastra.

Ignoring Vastu rules during the construction of a house can cause Vastudosh.  In Vastu Shastra, some important things related to house construction have been told, following which the Vastu defects of the house remain correct.  This brings happiness, prosperity and peace in the family.  According to Vastu rules, stairs are a big factor for the progress of the house, so it is very important to have the stairs in the house in the right direction.

Which is the correct direction of the stairs?

According to Vastu Shastra, west, southwest, central south, northwest are considered auspicious directions for the stairs of the house.  It is best to construct stairs in these directions.  This brings prosperity in the house and removes all kinds of defects.  Keep in mind that stairs should not be made in the north-east corner and the Brahmasthan of the house.  This brings poverty in the house.  The happiness and peace of the house can go.

keep these things in mind

According to Vastu Shastra, the number of stairs should be odd.  It is considered auspicious to open the doors on both sides of the stairs towards east and north.  Stairs should not be curved.  Apart from this, there should not be kitchen, bathroom, shoe stand etc. under the stairs.  Due to this, Vastu defects arise in the house, due to which one has to face problems in life.

Stairs built in East-South are very auspicious

According to Vastu, the staircase or steps in the house should be in the east or south direction.  This is very auspicious.  If the stairs are on the right side of the southern and western side of the house, then it is better.  If you are planning to make curved stairs in the house, then it is important for you to know that the stairs should always be rotated from east to south, south to west, west to north and north to east.  While climbing the stairs one should always turn from left to right.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance