What are the symptoms of having a ghost in the body ?
क्या भूत प्रेत किसी के शरीर में प्रवेश कर सकते हैं
किस तरह के भूत प्रेत किसी के शरीर में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं और वे कैसे मनुष्य को चुनते हैं।
प्रश्न पूछा गया कि क्या भूत प्रेत किसी के शरीर में प्रवेश कर सकते हैं? कि किस तरह के भूत प्रेत किसी के शरीर में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं और वे कैसे मनुष्य को चुनते हैं
क्या ये कायाहीन प्राणी किसी व्यक्ति को अपने वश में कर सकते हैं? क्या ये अपनी तृष्णा मिटाने के लिए हमारी ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते हैं?
भूत प्रेत किसी तांत्रिक द्वारा कैद किये जा सकते हैं
हाँ, निश्चित रूप से। ये बहुत आसानीपूर्वक तुम्हारे तंत्र में प्रवेश कर सकते हैं। इस तरह की चीजें संभव हैं, हालाँकि इस संदर्भ में हमने कभी नहीं सोचा। ऐसी चीजें की जाती हैं और प्राणियों का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है।
अधिकांश तांत्रिकों की शक्ति मृत्यु तक उनके साथ नहीं रहती; उसके पहले ही समाप्त हो जाती है। कहीं न कहीं वे उस प्राणी के ऊपर अपना नियंत्रण खो देते हैं और प्राणी तांत्रिक को छोड़कर भाग जाता हैं।अगर कोई ऐसा तांत्रिक/मांत्रिक है, जिसने किसी खास आत्मा या भूत को अपने वश में करके रखा है,
वह उस आत्मा को किसी व्यक्ति में –
जिससे वह कुछ प्राप्त करना चाहता है – डाल सकता है।
वह व्यक्ति वही करेगा जो भी उसे करने के लिए कहा जाएगा। उन प्राणियों को फँसाने की अपनी सीमाएँ हैं। तुम इन प्राणियों को हमेशा के लिए फँसा कर नहीं रख सकते, चाहे फंदा कितना भी मजबूत क्यों न हो। वह व्यक्ति जो इन्हें कैद करके रखता है, उसकी मृत्यु के बाद ये कैद से मुक्त हो जाते हैं। अधिकांश तांत्रिकों की शक्ति मृत्यु तक उनके साथ नहीं रहती; उसके पहले ही समाप्त हो जाती है। कहीं न कहीं वे उस प्राणी के ऊपर अपना नियंत्रण खो देते हैं और प्राणी तांत्रिक को छोड़कर भाग जाता हैं।
जो अधिक स्थूल प्राणी हैं, दुष्ट आत्माएँ, सिर्फ उन्हीं को ये अपने वश में कर सकते हैं। विकसित प्राणियों के ऊपर इनका कोई नियंत्रण नहीं होता।
शरीर का एक अंग खराब हो जाता है, और अब उस भौतिक शरीर में स्वयं का निर्वाह/पोषण करने में जीवन सक्षम नहीं रह जाता, तो वह शरीर को छोड़ जाता/देता है, लेकिन तब भी कार्मिक संरचना कायम रहती है। ये प्राणी एक ऐसे माहौल के इर्द-गिर्द नहीं मडराएँगे, क्योंकि ये वहाँ की ऊर्जा को तथा वहाँ किस तरह का व्यक्ति मौजूद है, उसको महसूस कर सकते हैं। एक अचेतन या मूढ़ आत्मा आसानीपूर्वक फँस सकता है। जो विकसित प्राणी हैं,
उनको इतनी आसानीपूर्वक नहीं फँसाया जा सकता। यहाँ पर भी, मेरे साथ, शुरू-शुरू में वे बहुत सचेत थे। अब कोई व्यक्ति जो अपने प्रारब्ध कर्म को बिना समाप्त किए मरता है, वह एक अनटूटे या ठोस कार्मिक संरचना के साथ जाता है। तुम्हारा प्रारब्ध अभी भी शेष है और तुम मर जाते हो, यह केवल तभी संभव है अगर तुम्हारा शरीर जवाब दे देता/ टूट जाए/जाता है। और ऐसा केवल किसी दुर्घटना, चोट या बीमारी के कराण ही हो सकता है। अब तुम यह सोच रहे होगे कि ’’क्या बीमारी मृत्यु का स्वाभाविक करण नहीं बन सकती है?‘‘ देखो, बीमारी भी शरीर के जवाब देने/को तोड़ने का एक तरीका हो सकती है। अगर तुम अत्यधिक तनाव के कारण दिल का दौरा पड़ने से मरते हो, तो यह ठीक एक हत्या, आत्महत्या या एक दुर्घटना की तरह होता है। शरीर का एक अंग खराब हो जाता है, और अब उस भौतिक शरीर में स्वयं का निर्वाह/पोषण करने में जीवन सक्षम नहीं रह जाता, तो वह शरीर को छोड़ जाता/देता है, लेकिन तब भी कार्मिक संरचना कायम रहती है।
होते हैं ।
भूत प्रेत कितने प्रकार के होते हैं
भूत चार प्रकार के होते हैं जो हैं भूत, प्रेत, पिसाच और ब्रह्मराक्षस । सबसे कम खतरनाक होते हैं भूत और सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं ब्रह्मराक्षस ।
भूत से ज्यादा नुकसानदायक प्रेत होते हैं और उससे भी ज्यादा खतरनाक होते हैं पिसाच । सबसे ज्यादा खतरनाक ब्रह्मराक्षस होते हैं जो इंसान को खा जाया करते हैं । ब्रह्मराक्षस बहुत ही कम हुआ करते हैं लेकिन पहले के समय में ये हुआ करते थे ।
शास्त्रों में बताया गया है कि अगर कोई अश्वमेध यज्ञ करे और उसमे कोई गलती कर दे तो वहां पर मौजूद ब्रह्मराक्षस यज्ञ में मौजूद सारे ब्राह्मणो को खा जाया करते थे इसलिए इस तरह के यज्ञ को कुछ ही लोग किया करते थे ।
ब्रह्मराक्षस वो ब्राह्मण बनते थे जो दान में दिए हुए धन का दुरुपयोग करते थे । शास्त्रों में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी ब्राह्मण को यज्ञ के लिए या मंदिर बनवाने के लिए धन दे और वह ब्राह्मण उस धन को अपने पास ही रख ले तो वह मरने के बाद ब्रह्मराक्षस बनेगा ।
शरीर में भूत होने के लक्षण क्या होते हैं ?
अगर बात की जाएगी शरीर में भूत होने के क्या क्या लक्षण होते हैं , तो यदि आपके शरीर के अंतर्गत निम्न अलग-अलग प्रकार के लक्षण है, तो आप के अंतर्गत होने की संभावना हो सकती है:-
2. यदि आपका शरीर काफी मजबूत हो जाता है, या फिर आपका भी शक्तिशाली महसूस करने लगते हैं, तो ऐसे में यह आपके शरीर में भूत होने की एक पहचान हो सकती है।
3. यदि आपके शरीर के अंतर्गत या फिर आपके शरीर पर आपका कोई भी काबू नहीं रहता है, आप अपने आप को काबू नहीं कर पाते हैं, यदि कोई बातचीत हो रही है तथा उसका कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं, तो ऐसी परिस्थिति के अंतर्गत भी आपके शरीर में भूत होने की संभावना हो सकती है।
4. यदि आप अधिक रोने लगते हैं या कि आपको काफी रोना आता है, या आप लगातार दुखी रहते हैं, तो ऐसे में भी आप के शरीर में भूत होने की संभावना कभी हो सकती है।
5. यदि आपके मन के अंतर्गत बार-बार गलत प्रकार के विचार आते हैं, या फिर आपके मन के अंतर्गत भूतो से संबंधित अलग-अलग प्रकार के विचार आते हैं, तो ऐसी परिस्थिति के अंतर्गत भी आपके शरीर में भूत होने की संभावना हो सकती है।
6. यदि आपको अलग-अलग परिस्थितियों के अंतर्गत काफी ज्यादा गुस्सा आने लगता है तो आप काफी ज्यादा चिल्लाने लगते हैं तो ऐसी परिस्थिति में भी इस बात की काफी ज्यादा संभावना हो सकती है।
7. यदि आपकी रोचे अलग-अलग होने लगती है तथा लगातार बदलने लगती है तो ऐसी परिस्थिति में भी इसकी संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
तो इन अलग-अलग लक्षणों के अंतर्गत आपके शरीर में भूत होने की संभावना हो सकती है। इसके अलावा और भी कई अलग-अलग प्रकार के कारण हो सकते हैं।
यह जानकारी काफी गंभीर होती है, तथा यह लक्षण आपके शरीर के अंतर्गत अन्य कारणों से भी हो सकते हैं यानी कि आपको डर किसी भी कारण से लग सकता है, आपको सपने कई अन्य कारणों से भी आ सकते हैं, तो ऐसे में आपके शरीर में भूत है इसके बारे में कोई भी बता नहीं सकता है।
घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
भूत प्रेत को कोई मानता है, तो कोई नहीं मानता. मगर जब किसी के पीछे भूत-प्रेत पड़ जाते हैं, तो ना मानने वाला भी मानने लगते है. क्योंकि उसके पास कोई चारा ही नहीं होता, जब स्वयं पर बीतती है तब असत्य भी सत्य हो जाता है.
एसा माना जाता है की जो घर बहुत दिन से खाली पड़ा रहता है, वहां भूत प्रेत डेरा डाल लेते हैं, भूत प्रेतों के भी संगठन होते हैं. घर में रहने वाली अनिष्ट शक्तियां तथा मृत पूर्वज घर में रहने वालों को निरंतर कष्ट देते रहते हैं.
इस लिए हमें यह जानना बहुत जरुरी है की घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं? जब हम यह जान सकेंगे तो हम घर में रहने वाले भुत प्रेत से बचने के पहले ही उपाई कर सकते है. तो आइए जानते है घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
1 घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
1. घर में अजीब सी महक आना
1.2 काली परछाई का आपके सामने आना
1.3 जानवर अजीब व्यवहार करेंगे
1.4 रोने की आवाजे सुनाई देंगे
1.5 एसा लगेगा जैसे लगातार कोई आप को देख रहा हो
1.6 बीमारी का पीछा न छोड़ना
1.7 आत्महत्या जैसे विचार आए तो
1.8 दर्पण में दिखने लगे कुछ ऐसा
घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
1. घर में अजीब सी महक आना
जब किसी घर में भूत-प्रेत होते है, तब घर में एक अजीब सी महक आने लगती है. जिसे विज्ञान की भाषा में नेगेटिव एनर्जी कहते है. जब भी आप घर के उस प्रेत आत्मा के पास से गुजरेंगे तो आपको एक अजीब सी महक आएगी. जरा सा डर लगने लगेगा. यदी एसा हो रहा हो तो समझ जाइए आपके घर में कुछ गड़बड़ है.
2. काली परछाई का आपके सामने आना
यदी आसपास आपके कोई भी इंसान या जानवोर नहीं है और आपको उस वक्त कोई काली परछाई दिखती है. तो समझ जाइए आपके सामने कोई भुत-प्रेत हो सकता है. यदी आपको काली परछाई बार बार दिख रही है, यानि भुत आपके पीछे लग चूका है.
3. जानवर अजीब व्यवहार करेंगे
एसा कहते है की अजीब शक्तियों की पहचान सबसे पहले जानवरों को पता चल जाती है. इस लिए यदी आपके घर में भुत है तो आपके घर में रहने वाले जानवरों (कुत्ता, बिल्ली) की व्यवहार अचानक से बदल जाएगी. वे बिना किसी भी कारण से रात में अजीब सी आवाजे निकालेंगे. इसके साथ ही अजीब अजीब से हरकते करेंगे.
4. रोने की आवाजे सुनाई देंगे
यदी देर रात को आपको किसी की रोने या सिसकियां लेने की आवाज सुनाई देती है और आसपास कोई भी इंसान नहीं रो रहा हो तो आपको समझ जाना चाहिए की आपके घर में एक दुखी आत्मा रह रही है.
5. एसा लगेगा जैसे लगातार कोई आप को देख रहा हो
एसा बहुत बार होता है जब हमें लगता है की कोई हमें घर के कोने से खड़ा होकर देख रहा हो, या हमारा पीछा कर रहा है.
लेकिन हम जब पीछे मूढ़ कर देखते है तो कोई भी नजर नहीं आता. एसा यदी बार बार आपके घर में हो रहा है तो समझ जाइए आपके घर में भुत-प्रेत रह रहे है.
6. बीमारी का पीछा न छोड़ना
यदी आपके परिवार में लगातार एक सदश्य के बीमारी ठीक होने के बाद फिर कोई एक बीमार हो रहा है और दवाखाना आपके परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहा है तो, इस स्थिति में आपके घर में भूतो का वास हो सकता है.
7. आत्महत्या जैसे विचार आए तो
घर में परिवार के किसी भी सदस्य के मन में यदी आत्महत्या जैसे ख्याल आते है जिसका कारण आपके घर में हो रहे लगातार झगड़ा हो सकता है.
एसे में सोचने और समझाने की क्षमता वे खो देते है और उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आते रहते है. इस स्थिति में भी आपके घर में भुत प्रेत हो सकते है.
8. दर्पण में दिखने लगे कुछ ऐसा
जब आप आइने के सामने खड़े हो तो आपको लगे की आपके अलावा भी कोई आईने में दिख रहा है, तो यह नेगेटिव एनर्जी का संकेत हो सकता है या आपको अपना चेहरा ही कई प्रकार डरावना लग सकता है. ऐसा बुरी ताकतों के कारण हो सकता है.
घर में भूत है, उससे कैसे छुटकारा पा सकता हूँ ?
यदि आप जानते हैं तो भूत से बात क्यों नहीं कर लेते कि वह क्या चाहता है? आपको इस तरह का अहसास कितने समय से हो रहा है? यदि आपने घर नया लिया हो तो आप उस घर को वापिस बेच सकते हैं। मकान के जिस हिस्से में आपको भूत का अहसास हो रहा है, उस हिस्से को उसके लिए छोड़ दें और शेष हिस्से को आप अपने काम में ले सकते हैं।
यदि आप बात नहीं कर पा रहे हैं, और यह अहसास आपको कुछ दिनों में ही हुआ है, तो शाम को सूर्यास्त के बाद प्रतिदिन नियमित रूप से अपने घर में गूगल और लोबान की धूनी देवें। धीरे-धरे आपके घर से नकारात्मक आत्मा का प्रकोप समाप्त हो जाएगा।
यदि फिर भी भूत नहीं जावे तो किसी विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
क्या भूत प्रेत किसी के शरीर में प्रवेश कर सकते हैं
किस तरह के भूत प्रेत किसी के शरीर में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं और वे कैसे मनुष्य को चुनते हैं।
प्रश्न पूछा गया कि क्या भूत प्रेत किसी के शरीर में प्रवेश कर सकते हैं? कि किस तरह के भूत प्रेत किसी के शरीर में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं और वे कैसे मनुष्य को चुनते हैं
क्या ये कायाहीन प्राणी किसी व्यक्ति को अपने वश में कर सकते हैं? क्या ये अपनी तृष्णा मिटाने के लिए हमारी ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते हैं?
भूत प्रेत किसी तांत्रिक द्वारा कैद किये जा सकते हैं
हाँ, निश्चित रूप से। ये बहुत आसानीपूर्वक तुम्हारे तंत्र में प्रवेश कर सकते हैं। इस तरह की चीजें संभव हैं, हालाँकि इस संदर्भ में हमने कभी नहीं सोचा। ऐसी चीजें की जाती हैं और प्राणियों का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है।
अधिकांश तांत्रिकों की शक्ति मृत्यु तक उनके साथ नहीं रहती; उसके पहले ही समाप्त हो जाती है। कहीं न कहीं वे उस प्राणी के ऊपर अपना नियंत्रण खो देते हैं और प्राणी तांत्रिक को छोड़कर भाग जाता हैं।अगर कोई ऐसा तांत्रिक/मांत्रिक है, जिसने किसी खास आत्मा या भूत को अपने वश में करके रखा है,
वह उस आत्मा को किसी व्यक्ति में –
जिससे वह कुछ प्राप्त करना चाहता है – डाल सकता है।
वह व्यक्ति वही करेगा जो भी उसे करने के लिए कहा जाएगा। उन प्राणियों को फँसाने की अपनी सीमाएँ हैं। तुम इन प्राणियों को हमेशा के लिए फँसा कर नहीं रख सकते, चाहे फंदा कितना भी मजबूत क्यों न हो। वह व्यक्ति जो इन्हें कैद करके रखता है, उसकी मृत्यु के बाद ये कैद से मुक्त हो जाते हैं। अधिकांश तांत्रिकों की शक्ति मृत्यु तक उनके साथ नहीं रहती; उसके पहले ही समाप्त हो जाती है। कहीं न कहीं वे उस प्राणी के ऊपर अपना नियंत्रण खो देते हैं और प्राणी तांत्रिक को छोड़कर भाग जाता हैं।
जो अधिक स्थूल प्राणी हैं, दुष्ट आत्माएँ, सिर्फ उन्हीं को ये अपने वश में कर सकते हैं। विकसित प्राणियों के ऊपर इनका कोई नियंत्रण नहीं होता।
शरीर का एक अंग खराब हो जाता है, और अब उस भौतिक शरीर में स्वयं का निर्वाह/पोषण करने में जीवन सक्षम नहीं रह जाता, तो वह शरीर को छोड़ जाता/देता है, लेकिन तब भी कार्मिक संरचना कायम रहती है। ये प्राणी एक ऐसे माहौल के इर्द-गिर्द नहीं मडराएँगे, क्योंकि ये वहाँ की ऊर्जा को तथा वहाँ किस तरह का व्यक्ति मौजूद है, उसको महसूस कर सकते हैं। एक अचेतन या मूढ़ आत्मा आसानीपूर्वक फँस सकता है। जो विकसित प्राणी हैं,
उनको इतनी आसानीपूर्वक नहीं फँसाया जा सकता। यहाँ पर भी, मेरे साथ, शुरू-शुरू में वे बहुत सचेत थे। अब कोई व्यक्ति जो अपने प्रारब्ध कर्म को बिना समाप्त किए मरता है, वह एक अनटूटे या ठोस कार्मिक संरचना के साथ जाता है। तुम्हारा प्रारब्ध अभी भी शेष है और तुम मर जाते हो, यह केवल तभी संभव है अगर तुम्हारा शरीर जवाब दे देता/ टूट जाए/जाता है। और ऐसा केवल किसी दुर्घटना, चोट या बीमारी के कराण ही हो सकता है। अब तुम यह सोच रहे होगे कि ’’क्या बीमारी मृत्यु का स्वाभाविक करण नहीं बन सकती है?‘‘ देखो, बीमारी भी शरीर के जवाब देने/को तोड़ने का एक तरीका हो सकती है। अगर तुम अत्यधिक तनाव के कारण दिल का दौरा पड़ने से मरते हो, तो यह ठीक एक हत्या, आत्महत्या या एक दुर्घटना की तरह होता है। शरीर का एक अंग खराब हो जाता है, और अब उस भौतिक शरीर में स्वयं का निर्वाह/पोषण करने में जीवन सक्षम नहीं रह जाता, तो वह शरीर को छोड़ जाता/देता है, लेकिन तब भी कार्मिक संरचना कायम रहती है।
होते हैं ।
भूत प्रेत कितने प्रकार के होते हैं
भूत चार प्रकार के होते हैं जो हैं भूत, प्रेत, पिसाच और ब्रह्मराक्षस । सबसे कम खतरनाक होते हैं भूत और सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं ब्रह्मराक्षस ।
भूत से ज्यादा नुकसानदायक प्रेत होते हैं और उससे भी ज्यादा खतरनाक होते हैं पिसाच । सबसे ज्यादा खतरनाक ब्रह्मराक्षस होते हैं जो इंसान को खा जाया करते हैं । ब्रह्मराक्षस बहुत ही कम हुआ करते हैं लेकिन पहले के समय में ये हुआ करते थे ।
शास्त्रों में बताया गया है कि अगर कोई अश्वमेध यज्ञ करे और उसमे कोई गलती कर दे तो वहां पर मौजूद ब्रह्मराक्षस यज्ञ में मौजूद सारे ब्राह्मणो को खा जाया करते थे इसलिए इस तरह के यज्ञ को कुछ ही लोग किया करते थे ।
ब्रह्मराक्षस वो ब्राह्मण बनते थे जो दान में दिए हुए धन का दुरुपयोग करते थे । शास्त्रों में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी ब्राह्मण को यज्ञ के लिए या मंदिर बनवाने के लिए धन दे और वह ब्राह्मण उस धन को अपने पास ही रख ले तो वह मरने के बाद ब्रह्मराक्षस बनेगा ।
शरीर में भूत होने के लक्षण क्या होते हैं ?
अगर बात की जाएगी शरीर में भूत होने के क्या क्या लक्षण होते हैं , तो यदि आपके शरीर के अंतर्गत निम्न अलग-अलग प्रकार के लक्षण है, तो आप के अंतर्गत होने की संभावना हो सकती है:-
2. यदि आपका शरीर काफी मजबूत हो जाता है, या फिर आपका भी शक्तिशाली महसूस करने लगते हैं, तो ऐसे में यह आपके शरीर में भूत होने की एक पहचान हो सकती है।
3. यदि आपके शरीर के अंतर्गत या फिर आपके शरीर पर आपका कोई भी काबू नहीं रहता है, आप अपने आप को काबू नहीं कर पाते हैं, यदि कोई बातचीत हो रही है तथा उसका कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं, तो ऐसी परिस्थिति के अंतर्गत भी आपके शरीर में भूत होने की संभावना हो सकती है।
4. यदि आप अधिक रोने लगते हैं या कि आपको काफी रोना आता है, या आप लगातार दुखी रहते हैं, तो ऐसे में भी आप के शरीर में भूत होने की संभावना कभी हो सकती है।
5. यदि आपके मन के अंतर्गत बार-बार गलत प्रकार के विचार आते हैं, या फिर आपके मन के अंतर्गत भूतो से संबंधित अलग-अलग प्रकार के विचार आते हैं, तो ऐसी परिस्थिति के अंतर्गत भी आपके शरीर में भूत होने की संभावना हो सकती है।
6. यदि आपको अलग-अलग परिस्थितियों के अंतर्गत काफी ज्यादा गुस्सा आने लगता है तो आप काफी ज्यादा चिल्लाने लगते हैं तो ऐसी परिस्थिति में भी इस बात की काफी ज्यादा संभावना हो सकती है।
7. यदि आपकी रोचे अलग-अलग होने लगती है तथा लगातार बदलने लगती है तो ऐसी परिस्थिति में भी इसकी संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
तो इन अलग-अलग लक्षणों के अंतर्गत आपके शरीर में भूत होने की संभावना हो सकती है। इसके अलावा और भी कई अलग-अलग प्रकार के कारण हो सकते हैं।
यह जानकारी काफी गंभीर होती है, तथा यह लक्षण आपके शरीर के अंतर्गत अन्य कारणों से भी हो सकते हैं यानी कि आपको डर किसी भी कारण से लग सकता है, आपको सपने कई अन्य कारणों से भी आ सकते हैं, तो ऐसे में आपके शरीर में भूत है इसके बारे में कोई भी बता नहीं सकता है।
घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
भूत प्रेत को कोई मानता है, तो कोई नहीं मानता. मगर जब किसी के पीछे भूत-प्रेत पड़ जाते हैं, तो ना मानने वाला भी मानने लगते है. क्योंकि उसके पास कोई चारा ही नहीं होता, जब स्वयं पर बीतती है तब असत्य भी सत्य हो जाता है.
एसा माना जाता है की जो घर बहुत दिन से खाली पड़ा रहता है, वहां भूत प्रेत डेरा डाल लेते हैं, भूत प्रेतों के भी संगठन होते हैं. घर में रहने वाली अनिष्ट शक्तियां तथा मृत पूर्वज घर में रहने वालों को निरंतर कष्ट देते रहते हैं.
इस लिए हमें यह जानना बहुत जरुरी है की घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं? जब हम यह जान सकेंगे तो हम घर में रहने वाले भुत प्रेत से बचने के पहले ही उपाई कर सकते है. तो आइए जानते है घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
1 घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
1. घर में अजीब सी महक आना
1.2 काली परछाई का आपके सामने आना
1.3 जानवर अजीब व्यवहार करेंगे
1.4 रोने की आवाजे सुनाई देंगे
1.5 एसा लगेगा जैसे लगातार कोई आप को देख रहा हो
1.6 बीमारी का पीछा न छोड़ना
1.7 आत्महत्या जैसे विचार आए तो
1.8 दर्पण में दिखने लगे कुछ ऐसा
घर में भूत प्रेत होने के क्या लक्षण हैं?
1. घर में अजीब सी महक आना
जब किसी घर में भूत-प्रेत होते है, तब घर में एक अजीब सी महक आने लगती है. जिसे विज्ञान की भाषा में नेगेटिव एनर्जी कहते है. जब भी आप घर के उस प्रेत आत्मा के पास से गुजरेंगे तो आपको एक अजीब सी महक आएगी. जरा सा डर लगने लगेगा. यदी एसा हो रहा हो तो समझ जाइए आपके घर में कुछ गड़बड़ है.
2. काली परछाई का आपके सामने आना
यदी आसपास आपके कोई भी इंसान या जानवोर नहीं है और आपको उस वक्त कोई काली परछाई दिखती है. तो समझ जाइए आपके सामने कोई भुत-प्रेत हो सकता है. यदी आपको काली परछाई बार बार दिख रही है, यानि भुत आपके पीछे लग चूका है.
3. जानवर अजीब व्यवहार करेंगे
एसा कहते है की अजीब शक्तियों की पहचान सबसे पहले जानवरों को पता चल जाती है. इस लिए यदी आपके घर में भुत है तो आपके घर में रहने वाले जानवरों (कुत्ता, बिल्ली) की व्यवहार अचानक से बदल जाएगी. वे बिना किसी भी कारण से रात में अजीब सी आवाजे निकालेंगे. इसके साथ ही अजीब अजीब से हरकते करेंगे.
4. रोने की आवाजे सुनाई देंगे
यदी देर रात को आपको किसी की रोने या सिसकियां लेने की आवाज सुनाई देती है और आसपास कोई भी इंसान नहीं रो रहा हो तो आपको समझ जाना चाहिए की आपके घर में एक दुखी आत्मा रह रही है.
5. एसा लगेगा जैसे लगातार कोई आप को देख रहा हो
एसा बहुत बार होता है जब हमें लगता है की कोई हमें घर के कोने से खड़ा होकर देख रहा हो, या हमारा पीछा कर रहा है.
लेकिन हम जब पीछे मूढ़ कर देखते है तो कोई भी नजर नहीं आता. एसा यदी बार बार आपके घर में हो रहा है तो समझ जाइए आपके घर में भुत-प्रेत रह रहे है.
6. बीमारी का पीछा न छोड़ना
यदी आपके परिवार में लगातार एक सदश्य के बीमारी ठीक होने के बाद फिर कोई एक बीमार हो रहा है और दवाखाना आपके परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहा है तो, इस स्थिति में आपके घर में भूतो का वास हो सकता है.
7. आत्महत्या जैसे विचार आए तो
घर में परिवार के किसी भी सदस्य के मन में यदी आत्महत्या जैसे ख्याल आते है जिसका कारण आपके घर में हो रहे लगातार झगड़ा हो सकता है.
एसे में सोचने और समझाने की क्षमता वे खो देते है और उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आते रहते है. इस स्थिति में भी आपके घर में भुत प्रेत हो सकते है.
8. दर्पण में दिखने लगे कुछ ऐसा
जब आप आइने के सामने खड़े हो तो आपको लगे की आपके अलावा भी कोई आईने में दिख रहा है, तो यह नेगेटिव एनर्जी का संकेत हो सकता है या आपको अपना चेहरा ही कई प्रकार डरावना लग सकता है. ऐसा बुरी ताकतों के कारण हो सकता है.
घर में भूत है, उससे कैसे छुटकारा पा सकता हूँ ?
यदि आप जानते हैं तो भूत से बात क्यों नहीं कर लेते कि वह क्या चाहता है? आपको इस तरह का अहसास कितने समय से हो रहा है? यदि आपने घर नया लिया हो तो आप उस घर को वापिस बेच सकते हैं। मकान के जिस हिस्से में आपको भूत का अहसास हो रहा है, उस हिस्से को उसके लिए छोड़ दें और शेष हिस्से को आप अपने काम में ले सकते हैं।
यदि आप बात नहीं कर पा रहे हैं, और यह अहसास आपको कुछ दिनों में ही हुआ है, तो शाम को सूर्यास्त के बाद प्रतिदिन नियमित रूप से अपने घर में गूगल और लोबान की धूनी देवें। धीरे-धरे आपके घर से नकारात्मक आत्मा का प्रकोप समाप्त हो जाएगा।
यदि फिर भी भूत नहीं जावे तो किसी विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Can ghosts enter someone's body
What kind of evil spirits try to enter one's body and how do they choose human beings.
The question was asked whether ghosts and spirits can enter someone's body? what kind of ghosts try to enter one's body and how they choose humans
Can these bodyless creatures take a person under their control? Can they use our energy to satisfy their thirst?
ghosts can be imprisoned by a tantrik
Yes, definitely. They can enter your system very easily. Such things are possible, although we never thought in this context. Such things are done and the creatures are used in many ways.
Most Tantriks' power does not stay with them till death; ends before that. Somewhere they lose control over the creature and the creature runs away leaving the tantrik. If there is a tantrik/mantrik who has possessed a particular spirit or ghost,
He puts that soul in a person –
From whom he wants to get something – can put.
That person will do whatever he is told to do. Trapping those creatures has its limits. You can't keep these creatures trapped forever, no matter how strong the trap. They are released from captivity after the death of the person who keeps them imprisoned. Most Tantriks' power does not stay with them till death; ends before that. Somewhere they lose their control over the creature and the creature runs away leaving the tantrik.
Those who are more gross beings, evil spirits, only those they can control. They have no control over the developed beings.
A part of the body wears out, and the life in that physical body is no longer able to sustain itself, it leaves the body, but the karmic structure still persists. These beings will not hang around such an environment because they can feel the energy there and the kind of person that is there. An unconscious or foolish soul can easily become ensnared. evolved beings,
They cannot be trapped so easily. Here also, with me, he was very careful in the beginning. Now someone who dies without completing his prarabdha karma goes with an unbroken or solid karmic structure. Your prarabdha still remains and you die, this is only possible if your body responds/breaks/leaves. And this can happen only due to some accident, injury or illness. Now you must be thinking that "Can't disease be the natural cause of death?" See, disease can also be a way of breaking/reacting to the body. If you die of a heart attack due to extreme stress, it is just like a murder, suicide or an accident. A part of the body wears out, and the life in that physical body is no longer able to sustain itself, it leaves the body, but the karmic structure still persists.
There are how many types of ghosts are there
There are four types of ghosts which are Bhoot, Pret, Pisacha and Brahmarakshas. Ghosts are the least dangerous and Brahmarakshas are the most dangerous.
Ghosts are more harmful than ghosts and ghouls are even more dangerous. The most dangerous are the Brahmarakshas who eat human beings. Brahmarakshasas are very rare but they used to happen in earlier times.
It has been told in the scriptures that if someone performs Ashwamedh Yagya and makes a mistake in it, then the Brahmarakshas present there used to eat all the Brahmins present in the Yagya, therefore only a few people used to perform this type of Yagya.
Brahmarakshas used to be those Brahmins who used to misuse the money given in charity. It has been told in the scriptures that if a person gives money to a Brahmin for a yagya or to build a temple and that Brahmin keeps that money with himself, then he will become a Brahmarakshas after his death.
What are the symptoms of having a ghost in the body?
If it is talked about what are the symptoms of having a ghost in the body, then if you have the following different types of symptoms in your body, then there may be a possibility of being possessed by you: -
2. If your body becomes very strong, or you also start feeling powerful, then it can be a sign of a ghost in your body.
3. If you have no control over your body or under your body, you are unable to control yourself, if a conversation is taking place and you are not able to respond to it, then under such circumstances Even internally, there may be a possibility of having a ghost in your body.
4. If you start crying more or if you cry a lot, or you are constantly sad, then there can be a possibility of having a ghost in your body.
5. If wrong type of thoughts come in your mind again and again, or different types of thoughts related to ghosts come in your mind, then there may be a possibility of ghost in your body even under such circumstances. Is.
6. If you start getting very angry under different circumstances, then you start shouting a lot, then there can be a lot of possibility of this in such a situation.
7. If your roaches start getting different and start changing continuously, then even in such a situation the chances of this increase a lot.
So under these different symptoms there may be a possibility of ghost in your body. Apart from this, there can be many different types of reasons.
This information is very serious, and these symptoms can also occur due to other reasons within your body i.e. you may feel fear for any reason, you may have dreams due to many other reasons as well, so in this case your body No one can tell if there is a ghost.
What are the symptoms of having a ghost in the house?
Some believe in ghosts, some do not. But when ghosts and spirits follow someone, even the non-believers start believing. Because he doesn't have any option, when it is passed on himself, even untruth becomes truth.
It is believed that the house which remains empty for a long time, ghosts and spirits camp there, there are also organizations of ghosts and spirits. The negative energies and dead ancestors living in the house keep troubling the people living in the house.
That's why it is very important for us to know that what are the symptoms of having a ghost in the house? When we will be able to know this, then we can take measures in advance to avoid the evil spirits living in the house. So let's know what are the symptoms of having a ghost in the house?
1 What are the symptoms of having a ghost in the house?
1. Strange smell in the house
1.2 The specter appears before you
1.3 The animals will behave strangely
1.4 Crying voices will be heard
1.5 Feel like someone is constantly watching you
1.6 Not leaving behind the disease
1.7 If you have suicidal thoughts
1.8 Something like this started appearing in the mirror
What are the symptoms of having a ghost in the house?
1. Strange smell in the house
When there are ghosts in a house, then a strange smell starts coming in the house. Which is called negative energy in the language of science. Whenever you pass by that ghost of the house, you will get a strange smell. Will feel a little scared. If this is happening, then understand that there is something wrong in your house.
2. Dark shadow coming in front of you
If there is no human or animal around you and you see a black shadow at that time. So understand that there may be a ghost in front of you. If you are seeing black shadow again and again, that means ghost is following you.
3. The animals will behave strangely
It is said that animals get to know the identity of strange powers first. Therefore, if there is a ghost in your house, then the behavior of the animals (dog, cat) living in your house will suddenly change. They will make strange noises at night without any reason. Along with this, will do strange things.
4. Crying voices will be heard
If you hear the sound of someone crying or sobbing late at night and no one is crying around, then you should understand that an unhappy soul is living in your house.
5. Feel like someone is constantly watching you
It happens many times when we feel that someone is watching us from the corner of the house, or is following us.
But when we look back, no one is visible. If this is happening again and again in your house, then understand that ghosts are living in your house.
6. Do not leave behind the disease
If one member of your family is continuously getting sick after getting cured and the dispensary is not giving up the chase of your family, then in this situation ghosts can reside in your house.
7. If you have thoughts like suicide
If thoughts like suicide come in the mind of any member of the family in the house, the reason for this can be the constant quarrels happening in your house.
In such a situation, they lose the ability to think and explain and thoughts like suicide keep coming in their mind. Even in this situation there can be ghosts in your house.
8. Something like this started appearing in the mirror
When you are standing in front of the mirror, you feel that someone other than you is visible in the mirror, then it can be a sign of negative energy or you may find your face scary in many ways. This can happen due to evil forces.
There is a ghost in the house, how can I get rid of it?
Why don't you talk to the ghost if you know what it wants? How long have you been feeling this way? If you have bought a new house, you can sell that house back. The part of the house in which you feel the ghost, leave that part for it and you can use the remaining part for your work.
If you are not able to talk, and you have realized this within a few days, then give google and frankincense fumes in your house regularly every day after sunset in the evening. Gradually the wrath of negative spirit will end from your house.
If even then the ghost does not leave, then the advice of an expert should be taken.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment