There is special importance of wearing half moon around children's neck.


बच्चों के गले में अर्ध चंद्रमा पहनाने का होता है विशेष महत्व

अक्सर आपने छोटे बच्चों के गले में चांदी का अर्ध चंद्रमा पहने देखा होगा. कई बार ये भी गौर किया होगा कि घर में नवजात बच्चे को जन्म के तुरंत बाद ही घर के बड़े बुजुर्ग बुरी नजर और बीमारियों से बचाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं. घर के बड़े बुजुर्गों का मानना होता है कि बच्चों को बहुत जल्दी नजर लगती है जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर असर देखने को मिलता है. जब बच्चों को नजर लगती है तो वे चिड़चिड़े हो जाते हैं, रोने लगते हैं साथ ही खाना-पीना तक छोड़ देते हैं. इन्हीं सब समस्याओं से बच्चों को बाने के लिए उन्हें चांदी का अर्ध चंद्रमा पहनाया जाता है. इसका क्या महत्व है और इससे बच्चों की कैसे रक्षा होती है इस विषय में बता रहे हैं 

ज्योतिष शास्त्र मानता है कि चंद्रमा का लॉकेट बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए कई तरह से फायदेमंद है. चांदी का बना होना इसे और भी ज्यादा फायदेमंद बनाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी को चंद्रमा की धातु माना जाता है और चंद्रमा को आत्मा का तत्व, चांदी मन को शांत करती है और एक प्रतिक्रियाशील धातु है. एक्सपर्ट का कहना है यह बच्चे के शरीर द्वारा छोड़ी गई ऊर्जा को वापस उसके शरीर में भेज देती है. ऐसा होने से बच्चा मानसिक रूप से स्वस्थ और खुश रहता है. यह चांदी के चंद्रमा का लॉकेट बच्चे को ऊर्जावान बनाए रखता है और उसके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है.

बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं

छोटे बच्चों के गले में चंद्रमा का लॉकेट पहनाने की प्रथा काफी लंबे समय से चली आ रही है। ऐसी मान्यता है कि इससे बच्चे में ऊर्जा बनी रहती है और उसकी सेहत भी ठीक रहती है। ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा हमेशा चांदी धातु (चांदी के बर्तन के फायदे) का होना चाहिए। जब बच्चे चांदी से बने चंद्रमा का लॉकेट गले में पहनते हैं तो इसका सीधा असर बच्चों के ऊपर होता है और बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहते हैं।

गले में चंद्रमा पहनने से बच्चे ऊर्जावान रहते हैं

चांदी का चंद्रमा गले में पहनने से बच्चों में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बच्चे हमेशा ऊर्जावान रहते हैं। इस तरह का लॉकेट जब बच्चों के शरीर से स्पर्श करता है तब मन को शांत और शरीर को एक्टिव रखने में मदद करता है। चंद्रमा को मन का कारक भी माना जाता है। यही वजह है कि गले में चंद्रमा पहनने से बच्चों की बुद्धि भी तेज होती है।

 आखिर क्यों छोटे बच्चों की कमर में बांधा जाता है काला धागा, जानें ज्योतिषीय राय

चंद्रमा का लॉकेट रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है

यदि बच्चे चंद्रमा का लॉकेट गले में पहनते हैं तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है। यदि बच्चा बिना वजह बीमार होता है तो चंद्रमा रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है और बच्चे को स्वस्थ रखता है। गले में चंद्रमा का लॉकेट बच्चों की शरीर में होने वाले दर्द से भी बचाता है और शरीर के सभी अंगों को सेहतमंद रखता है।

चांदी का चंद्रमा बच्चों में 
सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसी वजह से ज्योतिष में कम से कम 10 साल की उम्र तक ऐसा लॉकेट बच्चों को गले में पहनाने की सलाह दी जाती है। 


चांदी का चंद्रमा कब पहनना चाहिए ?

ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि जब कोई व्यक्ति घर में बार-बार बीमार हो रहा हो तो उसे उसकी राशिफल के हिसाब से चंद्रमा बनवा कर पहना देने से वह व्यक्ति निरोग हो जाता है. और जब घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब चल रही हो तब चांदी का चंद्रमा पहनना शुभ माना जाता है

चांदी का चंद्रमा किस दिन पहनना चाहिये ?

इसके लिए सोमवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है सोमवार के दिन चांदी का चंद्रमा पहनना बहुत ज्यादा लाभदायक माना जाता है.

चांदी का चंद्रमा पहनने के लाभ 

1. कन्या सिंह धनु राशि को छोड़कर हर राशि को चांदी का चंद्रमा पहनना चाहिए ऐसे में अगर इस राशि के जातक चांदी का चंद्रमा धारण करते हैं तो उन्हें कई प्रकार के लाभ मिलते हैं जैसे :


2 चांदी का चंद्रमा पहनने से आपकी राशि का शुक्र मजबूत होता है जिसकी वजह से आपके घर में हर व्यक्ति निरोग रहता है और आपके घर में आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है

3. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति बार-बार किसी भी प्रकार की दुर्घटना से ग्रसित हो जाता है तो चांदी के चंद्रमा का लॉकेट बनवा कर पहनने से दुर्घटना होने से बचा जा सकता हैं

4. चांदी का चंद्रमा धारण करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और आर्थिक उन्नति की प्राप्ति होती है

5. चांदी का चंद्रमा पहनने से व्यापार में उन्नति होती है

6. ऐसा माना जाता है कि चांदी की धातु भगवान विष्णु की आंखों से उत्पन्न हुई थी ऐसे में अगर जो व्यक्ति सोमवार के दिन चांदी के लोटे से भोलेनाथ को जल अर्पण करता है तो उसे बहुत जल्दी सुंदर कन्या की प्राप्ति होती है

7. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा गया है कि सोमवार के दिन चांदी के चंद्रमा के अलावा अगर कोई पुरुष अपने दाहिने हाथ में और महिला अपने बाएं हाथ में चांदी के अंगूठी या फिर कड़ा पहनते हैं तो इससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है.

8. अगर किसी व्यक्ति का शुक्र ग्रह कमजोर चल रहार हो तो उसे चांदी का चंद्रमा पहनना चाहिए इससे उसके राशि के ग्रह मजबूत होते हैं.

9. चांदी का चंद्रमा पहनने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिससे आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

10.चांदी का चंद्रमा पहनने से स्वास्थ्य ठीक रहता है.

11. चांदी का चंद्रमा पहनने से व्यक्ति के शरीर में मौजूद जल तत्व का संतुलन बना रहता है. क्योंकि चंद्रमा जल तत्व का स्रोत माना जाता है जिससे उसके शरीर का तापमान बेहतर रहता है जिसका प्रभाव उसकी राशि पर पड़ता है और उसकी राशि का शुक्र और चंद्रमा मजबूत बनता है. जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

There is special importance of wearing half moon around children's neck.

 Often you must have seen small children wearing a silver half moon around their neck.  Many times it must have also been noticed that immediately after the birth of a new born child in the house, the elders of the house do many kinds of efforts to save it from evil eyes and diseases.  The elders of the house believe that children are very quick to see, due to which their health is affected.  When children are infected, they become irritable, start crying and even stop eating and drinking.  To save children from all these problems, they are made to wear silver half moon.  Telling about its importance and how it protects children

 Astrology believes that moon locket is beneficial in many ways for the mental and physical development of children.  Being made of silver makes it even more beneficial.  According to astrology, silver is considered to be the metal of the moon and the element of soul to the moon, silver calms the mind and is a reactive metal.  Experts say that it sends the energy left by the child's body back to his body.  Due to this, the child remains mentally healthy and happy.  This silver moon locket keeps the child energetic and is also considered good for his health.

 Children stay mentally and physically healthy

 The practice of wearing a moon locket around the neck of small children has been going on for a long time.  It is believed that this keeps the energy in the child and his health is also good.  According to astrology, Moon should always be of silver metal (benefits of silver utensils).  When children wear a moon locket made of silver around their neck, it has a direct effect on the children and the children remain physically and mentally healthy.

 Wearing the moon around the neck keeps children energetic

 Wearing a silver moon around the neck has a positive effect in children and children are always energetic.  This type of locket when touched by the child's body helps to keep the mind calm and the body active.  Moon is also considered the factor of the mind.  This is the reason that wearing the moon around the neck also sharpens the intelligence of the children.

 After all, why black thread is tied around the waist of small children, know astrological opinion

 Moon locket boosts immunity

 If children wear moon locket around their neck, it helps in increasing their immunity.  If the child falls ill without any reason, then Moon gives the ability to fight against diseases and keeps the child healthy.  Moon locket around the neck also protects children from body pain and keeps all the parts of the body healthy.

 silver moon in children
 can have a positive impact.  For this reason, in astrology, children are advised to wear such a locket till the age of at least 10 years.


 When should the silver moon be worn?

 Astrology believes that when a person is falling ill again and again in the house, then making him wear a moon according to his horoscope, that person becomes healthy.  And when the economic condition of the house is very bad, then wearing silver moon is considered auspicious.

 On which day the silver moon should be worn?

 For this, Monday is considered the best day. Wearing silver moon on Monday is considered very beneficial.

 Benefits of wearing silver moon

 1. Virgo Leo Except Sagittarius, every zodiac sign should wear a silver moon, in such a situation, if the people of this zodiac wear a silver moon, then they get many benefits like:


 2 Wearing silver moon strengthens Venus in your zodiac, due to which every person in your house remains healthy and the financial condition of your house remains good.

 3. According to astrology, if a person repeatedly suffers from any type of accident, then wearing a silver moon locket can avoid the accident.

 4. By wearing silver moon, happiness and peace remains in the house and financial progress is achieved.

 5. Wearing silver moon brings progress in business

 6. It is believed that the metal of silver was originated from the eyes of Lord Vishnu, in such a situation, if the person who offers water to Bholenath with a silver pot on Monday, then he gets a beautiful girl very soon.

 7. According to astrology, it has been said that apart from the silver moon on Monday, if a man wears a silver ring or bracelet in his right hand and a woman in her left hand, then he gets rid of mental stress.

 8. If a person's Venus is weak, then he should wear a silver moon, it strengthens the planets of his zodiac.

 9. Wearing silver moon pleases Maa Lakshmi, so that the blessings of Maa Lakshmi will always remain in your home.

 10. Health is good by wearing silver moon.

 11. By wearing a silver moon, the balance of the water element present in a person's body remains.  Because Moon is considered to be the source of water element, due to which its body temperature remains better, which affects its zodiac and Venus and Moon of its zodiac become strong.  Due to which his economic condition improves.

 Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

 ✍ Acharya JP Singh
 Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
 www.astrojpsingh.com
 Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance