Take special care of these things while buying a vehicle.


गाड़ी लेते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें .

अंक ज्योतिष के अनुसार वाहन का नंबर किसी भी व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। वाहन का नंबर अगर वाहन के मालिक के लिए लकी होता है तो वाहन की उम्र अधिक होती है यानी वाहन का इंजन लंबे समय तक दुरूस्त रहता है। जरूरत के वक्त वाहन धोखा नहीं देता है और रख-रखाव में अधिक परेशानी नहीं आती है।

इसके विपरीत अगर वाहन का नंबर अनलकी है तो वाहन में अक्सर खराबी आती रहती है। दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। इसलिए वाहन फस्ट हैंड खरीद रहें हों या सेकेंड हैंड वाहन खरीदते समय वाहन के नंबर का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अपने शुभ अंको के अनुसार खरीदें वाहन और जानें कौन सा दिन रहेगा शुभ

जीवन में अंकों का गहरा प्रभाव होता है कई बार अशुभ नंबर से जीवन में अनेक कष्ट उठाने पड़ते हैं। फिर चाहे ये आप के घर, दुकान, गाड़ी अथवा मोबाइल का नंबर हो। अगर आप के मूलांक के अनुसार शुभ नहीं है तो आप के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आप सब को अपने मूलांक के आधार पर शुभ और अशुभ अंक बताने का प्रयास कर रहें है आशा है कि आप सब को इसका लाभ मिलेगा, जन्म की तारीख का कुल योग मूलांक कहलाता है और जन्म, महीना और वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। अंक शास्त्र में नौ अंक हैं और उन सबके एक स्वामी ग्रह है। अंक शास्त्र में 0 (शून्य) को कोई महत्व नहीं दिया गया।  जानिए किस मूलांक और भाग्यांक के जातक के लिए कौन सा अंक और रंग शुभ रहेगा?

मूलांक के अनुसार शुभ दिन: 

मूलांक दिन 1 रविवार 2 सोमवार 3 गुरुवार 4 शनिवार 5 बुधवार 6 शुक्रवार 7 रविवार 8 शनिवार 9 मंगलवार।

मूलांक या भाग्यांक 1: 

जिन लोगों का जन्म 1,10,19 या 28 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 1 होगा। 
1 मूलांक या भाग्यांक वाले व्यक्ति को 1, 2, 4 और 7 मूलांक वाले वाहन रखने चाहिए । 
1 मूलांक या भाग्यांक वाले किसी व्यक्ति को 6 या 8 मूलांक वाला वाहन नहीं रखना चाहिए। 
इन्हें पीले, सुनहरे अथवा क्रीम रंग का वाहन खरीदना चाहिए, नीले, भूरे, बैंगनी या काले रंग का वाहन नहीं।

मूलांक या भाग्यांक 2: 

जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 2 होगा। 
2 मूलांक वाले किसी व्यक्ति को 1,2,4,और 7 मूलांक वाला वाहन रखना चाहिए। इसके लिए मूलांक 9 वाला वाहन अशुभ होगा। ऐसे लोग सफेद अथवा हल्के हरे रंग का वाहन खरीदें लाल और गुलाबी रंग का नहीं।

मूलांक या भाग्यांक 3: 

जिस किसी का जन्म 3,12,21 या 30 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 3 होगा। 
ऐसे लोग 3,6 या 9 मूलांक वाला वाहन रखें, 5 या 8 वाला वाहन अशुभ सिद्ध हो सकता है। 
3 मूलांक वालों को पीले, बैंगनी, नीले या गुलाबी रंग का वाहन खरीदना चाहिए, हल्के हरे, सफेद या भूरे रंग का वाहन नहीं।

मूलांक या भाग्यांक 4: 

जिन व्यक्ति का जन्म 4,13,22 या 31 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 4 होगा। 
इन्हें 4, 1, 2 या 7 मूलांक वाला वाहन रखना चाहिए। ऐसे लोगों के लिए मूलांक 9, 6 और 8 वाला वाहन अशुभ होगा। नीले या भूरे रंग का वाहन क्रय करना ऐसे लोगों के लिए शुभ होगा, गुलाबी या काले रंग का नहीं।

मूलांक या भाग्यांक 5: 

5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होगा।
ऐसे लोगों को 5 मूलांक वाले वाहन रखने चाहिए, 3, 8 या 9 मूलांक वाले वाहन अशुभ साबित होंगे। 
ऐसे लोग हल्के हरे, सफेद या भूरे रंग का वाहन रखें, पीले, गुलाबी या काले रंग का नहीं।

मूलांक या भाग्यांक 6: 

जिस किसी व्यक्ति का जन्म 6, 15 एवं 24 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 6 होगा। 
इन्हें 3, 6 या 9 मूलांक वाला वाहन रखना चाहिए। 8 या 4 मूलांक वाला वाहन इनके लिए अशुभ होगा। 
इन्हें हल्के नीले, गुलाबी या पीले रंग का वाहन क्रय करना चाहिए, काले रंग का वाहन अशुभ हो सकता है।

मूलांक या भाग्यांक 7: 

7,16 या 25  तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। 
मूलांक या भाग्यांक 7 वाले व्यक्ति को मूलांक 7,1,2 या 4 वाला वाहन रखना चाहिए। 
8 या 9 मूलांक वाला वाहन इनके लिए अशुभ होगा। वाहन नीले या सफेद रंग का हो तो शुभ रहेगा।

मूलांक या भाग्यांक 8: 

जिस किसी व्यक्ति का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 8 होगा। 
इस मूलांक वालों को 8 मूलांक वाला वाहन खरीदना चाहिए और 1 और 4 मूलांक वाले वाहन से परहेज करना चाहिए। काले, नीले, भूरे एवं बैंगनी रंगों के वाहन रखना इनके लिए शुभ होगा।

मूलांक या भाग्यांक 9: 

तारीख 9, 18 यां 27 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 9 होगा।
इस मूलांक वाले लोगों के लिए 9, 3 या 6 मूलांक वाला वाहन शुभ और 5 या 7 मूलांक वाला अशुभ होगा।
वाहन का रंग लाल या गुलाबी रखें तो शुभ होगा।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Take special care of these things while buying a vehicle.

According to numerology, vehicle number is very important for any person.  If the number of the vehicle is lucky for the owner of the vehicle, then the age of the vehicle is more, that is, the engine of the vehicle remains fixed for a long time.  The vehicle does not cheat in times of need and maintenance does not cause much trouble.

On the contrary, if the number of the vehicle is unlucky, then the vehicle often keeps getting damaged.  The possibility of accident also remains.  That's why special care should be taken of the number of the vehicle while buying the vehicle first hand or while buying the second hand vehicle.

Buy vehicle according to your auspicious numbers and know which day will be auspicious

Numbers have a deep impact in life, sometimes due to inauspicious numbers one has to face many troubles in life.  Then whether it is your house, shop, car or mobile number.  If it is not auspicious according to your number then it can create problems for you.  Through this article, we are trying to tell you all the auspicious and inauspicious numbers on the basis of your radix, hope that all of you will get the benefit of it, the total sum of date of birth is called radix and the total of birth, month and year  Yoga is called Bhagyank.  There are nine numbers in numerology and all of them are ruled by a planet.  No importance was given to 0 (zero) in numerology.  Know which number and color will be auspicious for the person of which Radix and Bhagyank?

Auspicious days according to number:

Radix Day 1 Sunday 2 Monday 3 Thursday 4 Saturday 5 Wednesday 6 Friday 7 Sunday 8 Saturday 9 Tuesday.

Moolank or Bhagyank 1:

Those who were born on 1, 10, 19 or 28, their radix will be 1.
A person with number 1 or destiny number should keep vehicles with number 1, 2, 4 and 7.
A person with 1 radix or Bhagyank should not own a vehicle with 6 or 8 radix.
They should buy yellow, golden or cream colored vehicles, not blue, brown, purple or black colored vehicles.

Moolank or Bhagyank 2:

Those who were born on 2, 11, 20 or 29, their number will be 2.
A person with Radix 2 should own a vehicle with Radix 1, 2, 4, and 7.  For this, a vehicle with number 9 will be inauspicious.  Such people should buy white or light green vehicles, not red and pink ones.

Moolank or Bhagyank 3:

Anyone who was born on 3, 12, 21 or 30 will have a radix of 3.
Such people should keep a vehicle with 3, 6 or 9 radix, a vehicle with 5 or 8 can prove to be inauspicious.
Those with Radix 3 should buy yellow, purple, blue or pink colored vehicles, not light green, white or brown colored vehicles.

Moolank or Bhagyank 4:

The person who was born on 4, 13, 22 or 31 will have a radix number of 4.
They should keep a vehicle with 4, 1, 2 or 7 radix.  For such people a vehicle with number 9, 6 and 8 will be inauspicious.  Buying a blue or brown vehicle will be auspicious for such people, not pink or black.

Moolank or Bhagyank 5:

People born on 5th, 14th or 23rd will have a radix of 5.
Such people should keep vehicles with 5 radix, 3, 8 or 9 radix vehicles will prove to be inauspicious.
Such people should keep a light green, white or brown vehicle, not yellow, pink or black.

Moolank or Bhagyank 6:

Any person who was born on 6th, 15th and 24th, his number will be 6.
They should keep a vehicle with 3, 6 or 9 radix.  A vehicle with number 8 or 4 will be inauspicious for them.
They should buy light blue, pink or yellow vehicle, black vehicle can be inauspicious.

Moolank or Bhagyank 7:

A person born on 7, 16 or 25 will have a radix of 7.
A person with Moolank or Bhagyank 7 should keep a vehicle with Moolank 7, 1, 2 or 4.
A vehicle with number 8 or 9 will be inauspicious for them.  It will be auspicious if the vehicle is of blue or white colour.

Moolank or Bhagyank 8:

Any person who was born on 8, 17 or 26, their number will be 8.
People with this radix should buy a vehicle with 8 radix and avoid vehicles with 1 and 4 radix.  It will be auspicious for them to keep vehicles of black, blue, brown and purple colors.

Moolank or Bhagyank 9:

A person born on 9th, 18th or 27th will have a number of 9.
For people with this radix, a vehicle with 9, 3 or 6 radix will be auspicious and 5 or 7 radix will be inauspicious.
It will be auspicious if the color of the vehicle is kept red or pink.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance