Immunity becomes weak due to this planet of horoscope
कुंडली के इस ग्रह की वजह से कमज़ोर होती है Immunity
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एस्ट्रो मेडिकल के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में ऐसे ग्रहण होते हैं जिसकी वजह से जीवन में कई परेशानियां आने लगती हैं। अधिकतर लोगों को कुंडली में मौज़ूगा ग्रहों की दशा के चलते स्वास्थ्य संबंधी मुसीबतें घेर लेती हैं। मगर सवाल ये है कि वो कौन सा ग्रह है जो स्वास्थ्य को प्रभावित करता है?
ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में लग्नेश ग्रह छटे, आठवें भाव में होता है, अपनी नीच राशि में होता है, लग्नेश ग्रह षष्टेश या अष्टमेश ग्रह के साथ होता है तब ऐसी में व्यक्ति की इम्युनिटी कमज़ोर होती है। जिस कारण स्वास्थ्य खराब होता है।
दरअसल ज्योतिष शास्त्र में इस बात का उत्तर मौज़ूद है। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य जानकारी साथ ही जानेंगे ग्रह को ठीक करने के उपाय-
इसके अलावा यदि कुंडली का लग्न भाव पीड़ित हो तो भी व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर होती है और बीमारियां बढ़ने की संभावना होती है।
कुंडली में चन्द्रमा छटे भाव में हो या चन्द्रमा का आठवें भाव में हो और नीच राशि में हो तो भी इम्युनिटी को कमज़ोर होती है।
इसके अलावा कुंडली के छटे या आठवें भाव में कोई बड़े नकारात्मक ग्रह-योग बने हुए हों तो ऐसे में भी व्यक्ति अक्सर बीमारियों की चपेट में आ जाता है।
यहां जानें इन ग्रहों को ठीक करने के उपाय-
किसी विद्वान ज्योतिषी की सलाह से लग्नेश ग्रह का रत्न धारण करें।
कुंडली के लग्नेश ग्रह के बीज मंत्र की रोज़ एक माला जाप करें।
इसके अलावा महामृत्युंजय मंत्र का रोज़ 1 माला जाप करें।
संभव हो तो रोज़ाना सुबह सूर्य भगवान की पूजा करें और जल का अर्घ्य दें।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Immunity becomes weak due to this planet of horoscope
Talk of scriptures, learn with religion
According to Astro Medical, there are such eclipses in every person's horoscope, due to which many problems start coming in life. Most of the people are surrounded by health related problems due to the condition of the existing planets in the horoscope. But the question is, which is the planet that affects health?
It is said that in whose horoscope the ascendant planet is in the 6th, 8th house, in its debilitated sign, the ascendant planet is with the 6th or 8th lord, then the person's immunity is weak. Due to which health deteriorates.
Actually, there is an answer to this in astrology. So let's know other information related to this, as well as know the measures to cure the planet-
Apart from this, even if the ascendant house of the horoscope is afflicted, then also the immunity of the person is weak and there is a possibility of increasing diseases.
If the Moon is in the sixth house in the horoscope or the Moon is in the eighth house and in a debilitated sign, then also the immunity becomes weak.
Apart from this, if there are any big negative planets-yoga in the sixth or eighth house of the horoscope, then also the person often falls in the grip of diseases.
Learn here the measures to cure these planets-
With the advice of a learned astrologer, wear the gem of Lord Lagnesh.
Chant one rosary of Beej Mantra daily for the Lagnesh planet of the Kundli.
Apart from this, chant 1 round of Mahamrityunjaya mantra daily.
If possible, worship the Sun God every morning and offer water.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment