Do you also dream of dead people, know its meaning
क्या आपको भी आते हैं मृत व्यक्तियों के सपने, जानें इसका मतलब
हर सपने का एक अपना महत्व होता है। हर एक सपना हमे जीवन में होने वाली घटनाओं से अवगत करवाता है। कोई भी कभी भी मरने के लिए तैयार नहीं होता है पर जिसने इस धरती पर जन्म लिया है उसको मरना ही है।
ऐसा माना जाता है कि जब सपने में कोई मृत व्यक्ति आता है तो हो सकता है कि वो आपसे कुछ कहना चाहता है या यह भी हो सकता है कि वो किसी आने वाली परेशानी का संकेत दे रहा हो।
अगर आपको सपने में मृत व्यक्ति दिखाई देते हैं तो इसके कुछ संकेतों के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए।
हर सपने का एक अपना महत्व होता है। हर एक सपना हमे जीवन में होने वाली घटनाओं से अवगत करवाता है। कोई भी कभी भी मरने के लिए तैयार नहीं होता है पर जिसने इस धरती पर जन्म लिया है उसको मरना ही है।
ऐसा माना जाता है कि जब सपने में कोई मृत व्यक्ति आता है तो हो सकता है कि वो आपसे कुछ कहना चाहता है या यह भी हो सकता है कि वो किसी आने वाली परेशानी का संकेत दे रहा हो।
ज्यादातर लोग रात में सोते समय सपने देखते हैं। कुछ सपने हम सुबह उठने के बाद भूल जाते हैं, वहीं कुछ हमें याद रहते हैं। स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने ऐसे ही नहीं आते हैं। हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है।
सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही संकेत दे देते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें सपने में मृत व्यक्ति के आने का क्या मतलब होता है और ये किस बात का संकेत देता है।
सपने में ऐसा हो
यदि घर का कोई सदस्य बीमार होकर स्वर्गवासी हो और सपने में आपको स्वस्थ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि मरने के बाद उनका जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो चुका है। इस तरह वे यह संकेत देते हैं कि अब आप उनके बारे में सोचकर खुद को तकलीफ न दें। इस स्वप्न शास्त्र में आश्वासन स्वप्न का नाम दिया गया है।
सपने में बीमार दिखाई दें
यदि आपके किसी अपने स्वस्थ व्यक्ति का स्वर्गवास हो गया हो और सपने में वह आपको बीमार दिखाई दे तो यह संकेत दिखाता है कि वह आपसे कोई इच्छा व्यक्त करना चाहते हैं। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि स्वर्गवास होने से पहले उनकी कोई प्रबल इच्छा हो, जिसे वह पूरा करना चाहते थे, लेकिन कर नहीं पाए। तो यदि संभव हो तो आपको उस इच्छा को अवश्य पूरा करना चाहिए। इससे स्वर्गवासी व्यक्ति की आत्मा को शांति प्राप्त होती है।
जीवित व्यक्ति सपने में दिखे मृत
यदि सपने में कोई जीवित व्यक्ति मृत दिखाई दे तो उसे देखकर हम घबरा जाते हैं। जबकि स्वप्नशास्त्र के अनुसार जीवित व्यक्ति को मरा हुआ देखना उसकी आयु में वृद्धि का सूचक होता है। ऐसे सपने को बुरे सपने की श्रेणी में नहीं रख सकते।
जब परिजन कुछ न बोलें
कई बार आपने देखा होगा कि अपने में आपके स्वर्गवासी परिजन दिखते तो हैं, लेकिन कुछ बोलते नहीं हैं। ऐसे सपने को हम लोग समझ नहीं पाते हैं। स्वप्नशास्त्र में बताया गया है कि ऐसे सपने में हमारे परिजन हमें हमारे जीवन में चल रही गतिविधियों के बारे में आगाह करते हैं। अर्थात या तो हम वर्तमान में कुछ गलत कार्य करने जा रहे हैं या फिर कोई गलत कार्य करने के बारे में सोच रहे हैं।
सपने में मिले आशीर्वाद
यदि सपने में हमारे मृत परिजन आकर हमें आशीर्वाद दें और कुछ बोलें नहीं तो यह संकेत है कि आप जो कार्य कर रहे हैं या फिर करने के बारे में सोच रहे हैं उसमें आपको शत प्रतिशत सफलता हासिल होने वाली है।
सपने में उदास दिखें परिजन
यदि सपने में मृत परिजन उदास मुद्रा में दिखाई दे या फिर आपको आभास हो कि हमारे द्वारा किए गए कार्य से वह खुश नहीं हैं तो हमें ऐसे कार्य करने ही नहीं चाहिए या फिर बहुत सोचसमझकर सावधानीपूर्वक करने चाहिए।
परिजन को इस अवस्था देखें
यदि हमारे कोई स्वर्गवासी परिजन हमें मृत्यु के बाद हमसे कहीं बहुत दूर जैसे आकाश में या कहीं और दिखाई दें तो यह संकेत है कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो चुकी है।
परिजन दिखें करीब
यदि सपने में मृत परिजन आपको अपने या अपने घर के बहुत करीब दिखाई दे तो यह संकेत है कि वह अपने परिवार से अभी तक मोह नहीं छोड़ पाए हैं और आपके परिवार को छत्रछाया में आज भी रखना चाहते हैं। ऐसा आपको आभास हो तो परिजन के निमित्त आपको रोजाना गाय को दो रोटी खिलानी चाहिए। अमावस्या के दिन भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से पितरों के आशीर्वाद से आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Do you also dream of dead people, know its meaning
Every dream has its own importance. Every dream informs us about the happenings in life. No one is ever ready to die but the one who is born on this earth has to die.
It is believed that when a dead person appears in a dream, it may be that he wants to say something to you or it may also be indicating some upcoming trouble.
If you see a dead person in your dream, then you must know about some of its signs.
Every dream has its own importance. Every dream informs us about the happenings in life. No one is ever ready to die but the one who is born on this earth has to die.
It is believed that when a dead person appears in a dream, it may be that he wants to say something to you or it may also be indicating some upcoming trouble.
Most people dream at night while sleeping. Some dreams we forget after waking up in the morning, while some we remember. If you believe in dream science, dreams do not come just like that. Every dream definitely has some meaning.
Dreams give us a hint about future events in advance. Let us know from Dr. Aarti Dahiya, astrologer and Vastu expert, what is the meaning of seeing a dead person in a dream and what does it indicate.
dream like this
If a member of the house dies after being sick and you see him healthy in the dream, it means that he has been born in a good place after his death. In this way, they are indicating that you should not torture yourself thinking about them anymore. In this dream book, the name of assurance dream has been given.
appear sick in dreams
If a healthy person has passed away and you see him sick in your dream, then it shows a sign that he wants to express a wish to you. It can also be understood that before going to heaven, he had a strong desire, which he wanted to fulfill, but could not do. So if possible you must fulfill that wish. This gives peace to the soul of the deceased person.
living person seen dead in dream
If a living person appears dead in a dream, then we get scared seeing him. While according to the dream book, seeing a living person dead is an indicator of an increase in his age. Such dreams cannot be classified as nightmares.
when relatives do not say anything
Many times you must have seen that your deceased relatives are visible in you, but do not speak anything. We do not understand such dreams. It has been told in the dream book that in such dreams our relatives warn us about the activities going on in our lives. That means either we are currently going to do some wrong thing or are thinking about doing some wrong thing.
blessings in dreams
If our dead relatives come and bless us in the dream and do not say anything, then it is a sign that you are going to get 100% success in whatever you are doing or thinking of doing.
Relatives seen sad in the dream
If the dead relatives appear in a sad mood in the dream or you feel that they are not happy with the work done by us, then we should not do such work or should do it very carefully.
see next of kin in this state
If any of our heavenly relatives appear to us after death somewhere far away like in the sky or somewhere else, then it is a sign that they have attained salvation.
relatives look closer
If you see dead relatives very close to you or your home in your dream, then it is a sign that he has not yet been able to give up his attachment to his family and wants to keep your family under his umbrella even today. If you feel like this, then you should feed two breads to the cow daily for the sake of your family. Bhog should be offered on the new moon day. By doing this, with the blessings of the ancestors, happiness and prosperity remains in your home.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment