Astrology: Life of the Ego


ज्योतिष शास्त्र: अहंकार का जीवन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल की वजह से शक्ति संबंधी अहंकार हो जाता है। ऐसा व्यक्ति खुद को सर्वाधिक शक्तिशाली समझने लगता है।

अहंकार का संबंध मन से है। कई बार यह अहंकार मन से बढ़कर व्यवहार तक पहुंच जाता है। ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि हर एक ग्रह अलग तरह का अहंकार पैदा करता है। इनमें वृहस्पति और चंद्रमा को अहंकार का प्रमुख कारक माना गया है। यानी कि जिस व्यक्ति की कुंडली में वृहस्पति और चंद्रमा की दशा खराब होती है, वह अहंकार का शिकार हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का भी अहंकार से संबंध बताया गया है। इसके अनुसार सूर्य वैभवशाली परंपरा और खानदान का अहंकार पैदा करता है। ऐसे स्थिति में व्यक्ति को अपनी पारिवारिक पृष्टभूमि पर अहंकार हो जाता है। मेष, सिंह और धनु राशि के जातक अधिकतर इस तरह के अहंकार का शिकार होते हैं। ज्योतिष के अनुसार सूर्य संबंधी अहंकार की वजह से संतान से जुड़ी समस्या हो जाती है।
जन्म कुंडली में चंद्रमा की दशा खराब होने पर गुण संबंधी अहंकार हो जाता है। ज्योतिष की मानें तो इस स्थिति व्यक्ति अपने गुणों पर अहंकार करने लगता है। व्यक्ति को अपने ‘क्लास’ पर अहंकार होने लगता है। कर्क, वृश्चिक और मीन के जातक इस अहंकार का ज्यादा शिकार होते हैं। माना जाता है कि चंद्रमा संबंधी अहंकार होने पर व्यक्ति की किस्मत पर एकदम उल्टा असर पड़ता है। इससे व्यक्ति की ‘क्लास’ छीन जाती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल की वजह से शक्ति संबंधी अहंकार हो जाता है। ऐसा व्यक्ति खुद को सर्वाधिक शक्तिशाली समझने लगता है। मंगल संबंधी अहंकार होने पर व्यक्ति के रिश्ते खराब हो जाते हैं। बुध की वजह से बुद्धि संबंधी अहंकार हो जाता है। इसके चलते धनहानि होने की बात कही गई है। ज्योतिष की मानें तो वृहस्पति की वजह से ज्ञान संबंधी अहंकार हो जाता है। इसके चलते व्यक्ति वाणी दोष का शिकार हो जाता है। जिससे रिश्ते खराब होने लगते हैं। व्यक्ति अकेला हो जाता है।

अंकज्योतिष: अहंकारी और जिद्दी स्वभाव के माने जाते हैं

अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र की ही एक विधा है। इसमें अंकों के आधार पर व्यक्ति के गुण, धर्म और लक्षण का पता लगाया जाता है। ज्योतिष की इस अनोखी विधा के अनुसार व्यक्ति की जन्म की तारीख के आधार पर उसके स्वभाव को बताया जा सकता है। इसके जरिए व्यक्ति के जीवन में आगे क्या घटित होने वाला है? उसके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। आइए उन लोगों के विषय में जानते हैं, जो स्वभाव के जिद्दी, अहंकारी और घमंडी होते हैं। ये लोग जीवन में काफी ऊंचा मुकाम पाते हैं। आपको बता दें कि जिस व्यक्ति का जन्म 4, 13, 22, और 31 तारीख को होता है, उनका मूलांक 4 होता है। 4 अंक का स्वामी ग्रह राहू है। ऐसे में जिस किसी भी व्यक्ति का मूलांक 4 है उसका स्वभाव काफी जिद्दी और घमंडी किस्म का होता है। ये लोग काफी मेहनती होते हैं और अपने जीवन में खूब तरक्की करते हैं। 
तरक्की के साथ इनके भीतर अहंकार भी जन्म लेता है। इन लोगों के जीवन में समय के साथ-साथ कई दिक्कतें आती हैं। इसके बाद भी इनकी आर्थिक स्थिति पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता। इन लोगों के अंदर धन संचय करने की आदत होती है। ये लोग काफी जिद्दी किस्म के इंसान होते हैं। ऐसे में अगर ये किसी चीज को करने की ठान लें, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।

ये लोग किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी विस्तृत योजना बनाते हैं। उसके हर एक संभावित परिणामों की जांच करते हैं। इस वजह से इन्हें हर कार्यों में सफलता मिलती है। इस मूलांक के लोग कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिस पर लोगों को विश्वास तक नहीं होता। 

ये लोग काफी साहसी होते हैं और अपने व्यवहार से खूब सारा धन अर्जन करते हैं। इन लोगों का स्वभाव थोड़ा अहंकारी होता है। इस मूलांक के लोग किसी भी व्यक्ति की जी हुजूरी करना पसंद नहीं करते। इन्हें एकांत में रहना पसंद है। 

इन लोगों के मस्तिष्क में हमेशा कुछ ना कुछ चलता रहता है, जिसे जानना काफी मुश्किल काम है। इस मूलांक के लोगों के दोस्तों की संख्या ज्यादा नहीं होती। ये लोग काफी कम दोस्त ही बनाते हैं। इस मूलांक के व्यक्ति काफी खर्चीले स्वभाव के होते हैं। कई मर्तबा ये अपनी जरूरत के हिसाब से ज्यादा धन खर्च कर देते हैं।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com, 
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Astrology: Life of the Ego

According to astrology, because of Mars, there is arrogance related to power.  Such a person starts thinking of himself as the most powerful.

Ego is related to the mind.  Many times this ego exceeds the mind and reaches the behavior.  It is said in astrology that each planet produces a different kind of ego.  Among these, Jupiter and Moon are considered to be the main factors of ego.  That is, the person in whose horoscope the condition of Jupiter and Moon is bad, he becomes a victim of ego.  In astrology, Sun's relation with ego has also been told.  According to this, the Sun creates the pride of a glorious tradition and family.  In such a situation, a person becomes proud of his family background.  The people of Aries, Leo and Sagittarius are mostly victims of this type of ego.  According to astrology, due to the ego related to the sun, there is a problem related to children.
When the condition of the Moon is bad in the birth chart, it becomes ego related to qualities.  If you believe in astrology, then in this situation a person becomes proud of his qualities.  A person starts having ego on his 'class'.  The people of Cancer, Scorpio and Pisces are more victims of this ego.  It is believed that having Moon related ego has the opposite effect on a person's luck.  This takes away the 'class' of the person.

According to astrology, because of Mars, there is arrogance related to power.  Such a person starts thinking of himself as the most powerful.  A person's relationships get spoiled when he has ego related to Mars.  Due to Mercury, there is ego related to intelligence.  Due to this, it has been said that there will be loss of money.  According to astrology, due to Jupiter, there is ego related to knowledge.  Due to this the person becomes a victim of speech defect.  Due to which the relationship starts deteriorating.  The person becomes lonely.

Numerology: Arrogant and stubborn are considered

Numerology is a branch of astrology.  In this, the qualities, religion and characteristics of a person are detected on the basis of marks.  According to this unique method of astrology, a person's nature can be told on the basis of his date of birth.  What is going to happen next in a person's life through this?  There is much to be known about him.  Let us know about those people, who are stubborn, arrogant and proud by nature.  These people achieve a very high position in life.  Let us tell you that the person who is born on the 4th, 13th, 22nd, and 31st, their radix is ​​4.  The ruling planet of number 4 is Rahu.  In such a situation, any person whose radix is ​​4 has a very stubborn and arrogant nature.  These people are very hardworking and make a lot of progress in their life.
With progress, ego also takes birth in them.  With the passage of time many problems come in the life of these people.  Even after this, there is no effect on their economic condition.  These people have a habit of accumulating money.  These people are very stubborn people.  In such a situation, if they are determined to do something, then they are able to complete it.

These people make a detailed plan before doing any work.  Let us examine each of its possible consequences.  Because of this, they get success in every work.  People of this radix many times do such things, on which people do not even believe.

These people are very courageous and earn a lot of money by their behavior.  The nature of these people is a bit arrogant.  People of this radix do not like to be in the presence of any person.  They like to be in solitude.

There is always something or the other going on in the mind of these people, which is very difficult to know.  The number of friends of people of this radix is ​​not much.  These people make very few friends.  People of this radix are of very expensive nature.  Many times they spend more money than they need.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance