Why eating during solar eclipse affects the body
सूर्य ग्रहण के दौरान खाने से शरीर पर क्यों प्रभाव पड़ता है
ऐसा क्यों कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान खाना नहीं खाना चाहिए? आइए हम इसके पीछे का सही कारण जानते हैं और यह भी आखिर इसके पीछे कोई वजह है भी या नहीं।
ग्रहण का मानव शरीर पर एक शक्तिशाली प्रभाव हो सकता है। भारत में, चंद्र ग्रहण रात में होता है और माना जाता है कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसका महत्वपूर्ण ज्योतिषीय प्रभाव है। इस अवधि के दौरान कुछ प्रथाओं का पालन किया जाता है, जिसमें स्किपिंग फूड भी शामिल है। ऐसा माना जाता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान खाने से शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकते हैं। एक चैनल से बात करते वक्त कुछ डॉक्टर्स और आयुर्वेद एक्सपर्ट ने बताया कि आखिर क्यों सूर्य ग्रहण के दौरान खाना नहीं चाहिए।
मेदियोग में योगी अनूप संस्थापक और निदेशक के अनुसार, “यह नहीं कहा जाता है कि आपको इस दिन के दौरान खाने को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए, लेकिन हल्का खाना होना चाहिए जो पचाने में आसान हो। इस दिन, आपके शरीर में एक कूलिंग इफेक्ट होता है, जो बदले में आपके पाचन तंत्र को धीमा कर देता है और कम पाचन रस पैदा करता है, यही कारण है कि ऐसा कहा जाता है कि इस दिन बहुत अधिक हेवी फूड्स नहीं खाना चाहिए।”
फूड्स को छोड़ने का कोई विशेष कारण नहीं है, लेकिन यह इस दिन प्रकाश की अनुपस्थिति के कारण हो सकता है जो हानिकारक बैक्टीरिया और कीटाणुओं को भोजन में प्रवेश करने की अनुमति देता है, जो एक स्वास्थ्य समस्या का कारण हो सकता है। हालांकि, यह पहले के दिनों में अधिक प्रचलित था जब लोग कच्चे घरों या जंगलों में रहते थे, जहां आपके भोजन में बैक्टीरिया के प्रवेश की संभावना अधिक थी। यह ज्यादातर एक धारणा है जिसका आज भी पालन किया जाता है।” विज्ञान को इस सिद्धांत को साबित करना बाकी है।
ग्रहण मनुष्य को क्यों और कैसे प्रभावित करते हैं,
सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं. पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, दूसरा आंशिक सूर्य ग्रहण और तीसरा वलयाकार सूर्य ग्रहण. वहीं चंद्र ग्रहण भी तीन प्रकार के होते हैं. पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण, दूसरा आंशिक चंद्र ग्रहण और तीसरा उप छाया चंद्र ग्रहण. इन दोनों तरह के ग्रहण में कई काम करने की मनाही होती है.
वैज्ञानिक तौर पर यह खगोलीय घटना है. ज्योतिष शास्त्र में और धार्मिक दृष्टिकोण से ग्रहण को अशुभ माना जाता है. फिर चाहे वो सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण. ग्रहण के दौरान किसी की गर्भवती महिला को बाहर निकलने की मनाही रहती है. क्योंकि ग्रहण से आने वाली पराबैगनी किरणों का शिशु पर कुप्रभाव पड़ता है.
इंसान पर इसका प्रभाव
ग्रहण के दौरान चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति अत्यधिक प्रभावी होती है. जो पृथ्वी पर मौजूद जल तत्व को अपनी तरफ आकर्षित करती है. चूंकि मनुष्य का शरीर भी 70% जल से मिलकर बना है. तो चंद्र ग्रहण हो या फिर सूर्य ग्रहण दोनों ही स्थिति में इसका प्रभाव मनुष्य पर देखने को मिलता है. ग्रहण के दौरान मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति विचलित हो उठते हैं. बेचैन हो जाते हैं और अजीबोगरीब हरकत करने लगते हैं, परंतु जैसे ही ग्रहण समाप्त होता है वे सामान्य हो जाते हैं.
सूर्य ग्रहण
जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है तो इस घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. इसमें चंद्रमा सूर्य को ढक लेता है. जिससे सूरज का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता. इस दौरान पृथ्वी पर अंधेरा छा जाता है.
ग्रहण मनुष्य को क्यों और कैसे प्रभावित करते हैं.
ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक दृष्टिकोण से ग्रहण को अशुभ माना जाता है.
वैज्ञानिक तौर पर यह खगोलीय घटना है. ज्योतिष शास्त्र में और धार्मिक दृष्टिकोण से ग्रहण को अशुभ माना जाता है. फिर चाहे वो सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण. ग्रहण के दौरान किसी की गर्भवती महिला को बाहर निकलने की मनाही रहती है. क्योंकि ग्रहण से आने वाली पराबैगनी किरणों का शिशु पर कुप्रभाव पड़ता है.
ज्वार-भाटे का कारण
ग्रहण के द्वारा लूनर फोर्स जल तत्व को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण भी पानी या जीव-जंतु को अपनी तरफ आकर्षित करती है. यही कारण है कि पूर्णिमा और अमावस्या पर महासागर में ज्वार भाटे की स्थिति निर्मित होती है.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Why eating during solar eclipse affects the body
Why is it said that food should not be eaten during a solar eclipse? Let us know the exact reason behind it and also whether there is any reason behind it or not.
Eclipses can have a powerful effect on the human body. In India, a lunar eclipse occurs at night and is believed to have significant astrological implications according to the Hindu calendar. Certain practices are followed during this period, including skipping food. It is believed that eating during a lunar eclipse can have harmful effects on the body. While talking to a channel, some doctors and Ayurveda experts told why one should not eat during solar eclipse.
According to Yogi Anoop Founder and Director at Mediyog, “It is not said that you should completely stop eating during this day, but have light food which is easy to digest. On this day, there is a cooling effect in your body, which in turn slows down your digestive system and produces less digestive juices, which is why it is said that too many heavy foods should not be eaten on this day. "
There is no specific reason for leaving foods out, but it may be due to the absence of light on this day which allows harmful bacteria and germs to enter the food, which may cause a health problem. However, it was more prevalent in earlier days when people lived in mud houses or forests, where the chances of bacteria entering your food were high. This is mostly a belief that is followed even today." Science has yet to prove this theory.
Why and how eclipses affect humans,
There are three types of solar eclipse. First full solar eclipse, second partial solar eclipse and third annular solar eclipse. There are also three types of lunar eclipse. First full lunar eclipse, second partial lunar eclipse and third sub shadow lunar eclipse. Many things are prohibited in both these types of eclipse.
Scientifically it is an astronomical phenomenon. Eclipse is considered inauspicious in astrology and from religious point of view. Then whether it is a solar eclipse or a lunar eclipse. A pregnant woman is not allowed to go out during an eclipse. Because the ultraviolet rays coming from the eclipse have a bad effect on the child.
its effect on humans
The gravitational force of the moon is highly effective during an eclipse. Which attracts the water element present on the earth towards itself. Since the human body is also made up of 70% water. So, be it lunar eclipse or solar eclipse, its effect can be seen on humans in both the situations. Mentally weak people get distracted during eclipse. They become restless and start behaving strangely, but they become normal as soon as the eclipse ends.
Solar Eclipse
When the Moon comes between the Sun and the Earth, this phenomenon is called a solar eclipse. In this the moon covers the sun. Due to which the light of the sun does not reach the earth. During this, there is darkness on the earth.
Why and how eclipses affect humans.
Eclipse is considered inauspicious from astrological and religious point of view.
Scientifically it is an astronomical phenomenon. Eclipse is considered inauspicious in astrology and from religious point of view. Then whether it is a solar eclipse or a lunar eclipse. A pregnant woman is not allowed to go out during an eclipse. Because the ultraviolet rays coming from the eclipse have a bad effect on the child.
cause of tides
Through eclipse, the lunar force attracts the water element towards itself. At the same time, the gravity of the earth also attracts water or animals towards itself. This is the reason why tides are created in the ocean on full moon and new moon.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment