Which planets cause breakup in love relationships ?
कौन से ग्रह करवाते हैं प्रेम संबंधों में ब्रेकअप
कहते हैं कि जो व्यक्ति प्रेम में होता है, उसके लिए दुनिया सबसे खूबसूरत होती है। वह हमेशा कल्पना और भावनाओं की डोर पर सवार रहता है। आज के समय में युवक-युवतियों के बीच प्रेम संबंध यानि अफेयर होना आम बात हो गई है। लेकिन इनमें से कुछ प्रेम प्रसंग यानी लव अफेयर ही शादी में बदल जाते है, और कई अफेयर बीच में ही खत्म हो जाते हैं। प्रेम में ब्रेकअप होने पर बहुत से युवा डिप्रेशन में चले जाने या नशों का शिकार होते भी देखे गए हैं।
कई बार ग्रहों की गणना भी प्रेम की मजबूत डोर को काट देती है और ब्रेकअप के लिए कुछ खास ग्रह जिम्मेदार होते हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, प्रेम संबंधो का टूटना यानि ब्रेकअप होना भी ग्रहों की दशा पर निर्भर करता है। इन ग्रहों के उतार चढ़ाव के कारण ही लोगो के संबंध टूटते और जुडते हैं। ज्योतिष शास्त्र में प्रेम के कारकों के बारे में बताया गया है. जन्म कुंडली का पंचम भाव प्रेम संबंधों का माना गया है. कुंडली का जब पंचम भाव अशुभ और क्रूर ग्रहों से पीड़ित हो जाता है तो प्रेम संबंधों में अचानक परेशानी आनी लगती है. बात बात पर तनाव और विवाद की स्थिति बनने लगती हैं. कभी कभी भ्रम के कारण लव रिलेशन में दिक्कत आने लगती हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ब्रेकअप का कारण मुख्य रूप से तीन ग्रह सूर्य , मंगल और शनि होते हैं। इन तीनों ग्रहों के कारण लड़का और लड़की में ब्रेकअप होता है। इन तीनों ग्रहों मेंं से कोई भी एक ग्रह उच्च राशि में होकर पंचम या सप्तम भाव को देखता है, तो प्रेम विच्छेद यानि संबंध टूटने का योग बनता है। यह भी कहा जाता है कि अगर किसी की कुंडली में सूर्य, मंगल और शनि के अलावा पांचवें और सातवें घर के स्वामी ग्रह पर इन तीनों में से किसी एक की दृष्टि भी पड़ रही हो तो भी प्रेम में ब्रेकअप का योग बनता है।
किसी का मंगल ग्रह दूषित हो तो यह शुभ नहीं होता। खासतौर पर जब आप किसी के साथ प्रेम में हों। कहा जाता है कि ऐसे जातक अपनी मनमानी करने वाले होते हैं। इन्हें कभी भी अपने पार्टनर की फीलिंग का ख्याल नहीं रहता । बस अपने ख्यालों की दुनिया में रहते हैं। इसके चलते इनके रिश्ते का अंत भी ब्रेकअप से होता है। यह भी कहा जाता है कि शनि की कुदृष्टि हो तो व्यक्ति के स्वभाव में अचानक ही चिड़चिड़ापन आने लगता है।। इससे प्रेम संबंधों में आए दिन झगड़े होते रहते हैं और बात इतनी बिगड़ जाती है कि दोनों एक दूसरे के शक्ल देखना नहीं चाहते , जिससे उनके रिश्ते का अंत भी ब्रेकअप से हो जाता है ।
यह भी कहा जाता है यदि किसी पर सूर्य का प्रभाव हो तो वह प्रेम संबंधों में कभी भी सामने वाले को तवज्जो नहीं देता । इसके चलते दोनों कभी भी किसी भी बात पर एकमत नहीं होते । इसके चलते बात इतनी बढ़ जाती है कि ब्रेकअप एक रास्ता बचता है। इसके अलावा प्रेम संबंधों या शादीशुदा जीवन में अचानक ब्रेक अप के लिए ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को भी जिम्मेदार माना गया है । राहु और केतु यह दोनों पाप ग्रह हैं. जब ये अशुभ होते हैं तो रिश्तों में भ्रम की स्थिति बना देते हैं जिस कारण कभी कभी ऐसी बातों पर विवाद की स्थिति बनने लगती है जिनका कोई अर्थ नहीं होता है। राहु और केतु अचानक ब्रेकअप भी कराते हैं. इसलिए इन ग्रहों को शांत रखने के लिए भगवान शिव और भगवान गणेश जी की पूजा करनी चाहिए।
ज्योतिष अनुसार अगर किसी युवक या युवती की कुंडली में चंद्र व शुक्र एक साथ एक ही राशि में स्थित हो तो वह जातक प्रेम संबंधों में धोखा देता है। अगर प्रेम संबंधों में बाधा पहुंचाने वाले ग्रहों का पता लगाकर यदि उपाय किये जाएं तो दिक्कत दूर भी हो सकती है। सबसे पहले शनि देव को शांत रखना बहुत ही जरूरी है. शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति के प्रेम संबंधों को प्रभावित करते हैं. पंचम भाव पर शनि की दृष्टि पड़ने से वाद विवाद और ब्रेकअप जैसी स्थिति का निर्माण करते हैं. इसके लिए शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करनी चाहिए और शनि से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए।
मंगल ग्रह जब कुंडली में अशुभ होता है तो प्रेम संबंध में लड़ाई झगड़े की स्थिति अधिक बनने लगती है. क्रोध के कारण संबंध प्रभावित होने लगते हैं. मंगल को शुभ बनाने के लिए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। सूर्य ग्रह जब अशुभ होता है तो प्रेम संबंधों को लेकर घर के बड़े नाराज होने लगते हैं जिस कारण प्रेम संबंधों पर बुरा असर पड़ने लगता है. इसके लिए रविवार के दिन सूर्य देव को सुबह उठकर जल देना चाहिए. पिता को प्रसन्न रखने की कोशिश करनी चाहिए।
ज्योतिषशास्त्र अनुसार शादीशुदा जीवन और शादी से पूर्व प्रेम संबंधों में धोखा मिलने की प्रमुख वजह राहु ग्रह को भी माना गया है। राहु कई रहस्यों से जुडा ग्रह है। अगर व्यक्ति की जन्म कुंडली में राहु ग्रह निर्बल है तो उसे धोखा मिलने की संभावनाएं ज्यादा रहती है। प्रेम संबंधों में अचानक दरार पडने का प्रमुख कारक ग्रह केतु को माना है। इस ग्रह की वजह से प्रेम संबंधों में खटास पड जाती है। अगर कोई युवक- युवती प्रेम में हैं या उनमें कोई अफेयर चल रहा है तो किसी अनुभवी ज्योतिषी की मदद से वे अपनी कुंडली में ग्रह स्थितियों का अध्ययन करवा कर प्रेम संबंधों में धोखा खाने से आसानी से बचा जा सकते हैं या फिर अपने लव अफेयर के भविष्य को लेकर पहले से ही मानसिक रूप से तैयार यानी मेंटली प्रिपेयर हो सकते हैं।
ग्रहों के प्रभाव से टूट सकता है रिश्ता
यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोरहै और सूर्य भी आपके अनुकूल नहीं है तो आपका प्रेम या शादी का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकता है।
वहीं यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो तो माना जाता है कि व्यक्ति अपने प्रेम या विवाह को ज़्यादा वक़्त तक नहीं चला पता है और संबंध धीरे-धीरे टूटते और बिखरते चले जाते हैं। शुक्र के साथ सूर्य एक और ऐसा बड़ा ग्रह है जो व्यक्ति की निजी जिंदगी में बड़ी भूमिका निभाता है।
विवाह के मामलों में भी यदि सूर्य का दुष्प्रभाव हो तो जीवनसाथी के करियर में बाधाएं आने के साथ कभी अहंकार के कारण प्रेम संबंध खराब होने की आशंका भी बढ़ जाती है। यही नहीं कई बार शादी के काफी समय बाद भी विवाह टूट जाता है।
शुक्र ग्रह को कैसे करें शांत
ऐसा माना जाता है कि यदि आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है तो इसका दुष्प्रभाव आपके जीवन में जरूर पड़ता है। ऐसे में आपको कुछ आसान उपाय आजमाने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको शुक्र की सफ़ेद चीजों जैसे चावल, चीनी, दूध, दही आदि का दान करने की सलाह दी जाती है।
यदि आप शुक्रवार के दिन इन चीजों का दान करेंगे तो कभी भी शुक्र का प्रभाव आपके ऊपर नहीं पड़ेगा। शुक्र कमजोर होने पर आपको कभी भी हीरे के गहने नहीं पहनने चाहिए। ये आपके जीवन में ज्यादा बुरे प्रभाव डाल सकते हैं। यदि शुक्र आपके अनुकूल है तो आपको शुक्र की वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए।
कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के उपाय
आपके जीवन में सूर्य ग्रह भी कई अच्छे बुरे प्रभाव डाल सकता है। सूर्य के कमजोर होने से आपका वैवाहिक रिश्ता भी कमजोर होने लगता है। इसलिए आपको हमेशा सूर्य को मजबूत करना चाहिए। सूर्य को मजबूत करने के लिए आप नियमित रूप से सूर्य को जल देते समय जल में रोली मिलाकर अर्घ्य दें। सूर्य को अर्घ्य देते समय आप अपनी उंगली में तांबे का छल्ला धारण करें और यदि आप तांबे के लोटे से ही जल देंगे तो आपके लिए अत्यंत शुभ होगा। इसके साथ ही सूर्य को अर्घ्य देते समय गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करें।
प्यार और रिश्ता टूटने जैसी बातों से बाहर निकल पाना आसान नहीं होता है आसानी से निपटना आसान काम नहीं है। ब्रेकअप को संभालने के लिए बहुत आंतरिक शक्ति और साहस की आवश्यकता होती है, फिर भी कुछ लोगों को इस स्थिति से उबरना मुश्किल लगता है। लेकिन अगर आप यहां बताए उपायों को आजमाएंगी तो किसी भी समस्या से आसानी से बाहर निकल सकती हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Which planets cause breakup in love relationships?
It is said that the world is the most beautiful for the person who is in love. He always rides on the strings of imagination and feelings. In today's time, it has become common to have a love affair between young men and women. But some of these love affairs turn into marriage, and many affairs end in the middle. Due to breakup in love, many youths have been seen going into depression or becoming victims of drugs.
Sometimes planetary calculations also cut the strong thread of love and certain planets are responsible for the breakup. According to astrology, breakup of love relationship also depends on the condition of the planets. Due to the ups and downs of these planets, people's relations break and join. The factors of love have been explained in astrology. The fifth house of the birth chart is considered to be related to love affairs. When the fifth house of the horoscope gets afflicted by inauspicious and malefic planets, then suddenly trouble starts in love relations. A situation of tension and dispute starts to arise on every matter. Sometimes due to confusion problems start coming in the love relationship.
According to astrology, the reason for breakup is mainly three planets Sun, Mars and Saturn. Due to these three planets, there is a breakup between the boy and the girl. If any one of these three planets aspects the fifth or seventh house in an exalted sign, then there is a possibility of break-up in love. It is also said that apart from Sun, Mars and Saturn in one's horoscope, if any one of these three is aspecting the lord of the fifth and seventh house, then also there is a possibility of breakup in love.
It is not auspicious if someone's Mars is contaminated. Especially when you are in love with someone. It is said that such people are arbitrary. They never care about the feeling of their partner. Just live in the world of your thoughts. Because of this, their relationship also ends with a breakup. It is also said that if there is an evil eye of Saturn, irritability starts coming in a person's nature suddenly. Due to this, there are frequent quarrels in the love relationship and things get so bad that both do not want to see each other's faces, due to which their relationship also ends with breakup.
It is also said that if someone is influenced by the Sun, then he never pays attention to the person in front of him in love relations. Because of this both never agree on anything. Due to this, the talk increases so much that breakup remains a way out. Apart from this, Rahu and Ketu are also considered responsible in astrology for sudden break up in love affairs or married life. Rahu and Ketu both are malefic planets. When they are inauspicious, they create a situation of confusion in relationships, due to which sometimes a situation of dispute arises on such things which have no meaning. Rahu and Ketu also cause sudden breakup. Therefore, to keep these planets calm, Lord Shiva and Lord Ganesha should be worshipped.
According to astrology, if Moon and Venus are situated in the same sign together in the horoscope of a young man or woman, then that person cheats in love affairs. If measures are taken after finding out the planets that create obstacles in love relations, then the problem can also be solved. First of all it is very important to keep Shani Dev calm. When Shani is inauspicious, it affects a person's love relationships. Due to the sight of Saturn on the fifth house, a situation like debate and breakup is created. For this, Shani Dev should be worshiped on Saturday and things related to Shani should be donated.
When the planet Mars is inauspicious in the horoscope, then the situation of fighting and quarreling in love relationship becomes more. Relationships get affected due to anger. To make Mars auspicious, Hanuman ji should be worshipped. When the planet Sun is inauspicious, then the people of the house start getting angry about the love relations, due to which the love relations get affected badly. For this, on Sunday, the Sun God should wake up early in the morning and offer water. One should try to keep the father happy.
According to astrology, the planet Rahu has also been considered as the main reason for cheating in married life and love affairs before marriage. Rahu is a planet associated with many mysteries. If the planet Rahu is weak in a person's horoscope, then the chances of getting cheated are high. Planet Ketu is considered to be the main factor for sudden cracks in love relationships. Because of this planet, love relationships get sour. If a young man or woman is in love or an affair is going on, then with the help of an experienced astrologer, they can easily avoid being cheated in love affairs by studying the planetary positions in their horoscope. You can already be mentally prepared for the future.
Relationship can break due to the effect of planets
If the planet Venus is weak in your horoscope and the Sun is also not favorable to you, then your love or marriage relationship may not last long.
On the other hand, if Venus is weak in your horoscope, then it is believed that the person does not know that his love or marriage lasts for a long time and the relationship gradually breaks and disintegrates. Along with Venus, Sun is another major planet that plays a big role in a person's personal life.
Even in the matters of marriage, if the sun is malefic, then along with obstacles in the life partner's career, the possibility of spoiling the love relationship due to ego also increases. Not only this, many times the marriage breaks even after a long time of marriage.
how to pacify venus
It is believed that if Venus is weak in your horoscope, then it definitely affects your life. In such a situation, you need to try some easy solutions. For this you are advised to donate the white things of Venus like rice, sugar, milk, curd etc.
If you donate these things on Friday, Venus will never affect you. You should never wear diamond jewelry when Venus is weak. These can have more bad effects in your life. If Venus is favorable to you, then you should not donate the objects of Venus.
Ways to strengthen the Sun in the horoscope
The planet Sun can also have many good and bad effects in your life. Due to the weakness of the Sun, your marital relationship also starts getting weak. That's why you should always strengthen the Sun. In order to strengthen the Sun, while giving water to the Sun regularly, mix Roli in the water and offer Arghya. While offering Arghya to the Sun, you should wear a copper ring in your finger and if you burn it with a copper vessel, then it will be very auspicious for you. Along with this, while offering Arghya to the Sun, wear pink colored clothes.
It is not easy to get out of things like breakup of love and relationship, it is not an easy task to deal with it easily. Handling a breakup requires a lot of inner strength and courage, yet some people find it difficult to overcome the situation. But if you try the remedies mentioned here, then you can easily get out of any problem.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment