Which planet has influence on which stage of life
जीवन कि किस पड़ाव पर किस ग्रह का प्रभाव रहता है,
जन्म से लेकर 48 वर्ष की उम्र तक सभी ग्रहों का उम्र के प्रत्येक वर्ष में अलग-अलग प्रभाव होता है। उनमें से नौ ऐसे विशेष वर्ष होते हैं, जो ग्रह से संबंधित वर्ष माने गए हैं जिन पर उस ग्रह का शुभ या अशुभ प्रभाव विशेष रूप से रहता है। लाल किताब अनुसार कौन-सा ग्रह उम्र के किस वर्ष में विशेष फल देता है इससे संबंधित जानकारी प्रस्तुत है।
जैसे कि सब जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में मानव जीवन से संबंधित बहुत सी बातें वर्णित है। इसमें किए वर्णन के अनुसार ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा असर होता है। बल्कि इसमें स्पष्ट अक्षरों में ये कहा गया है कि जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में नवग्रह की चाल का चक्र चलता है, इसी चक्र के अंदर व्यक्ति का जवन होता है। तो आज हम आपके लिए ऐसे ही जानकारी लाएं हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि कौन से ग्रह कब अपना असर दिखाता है यानि उम्र के हर पढ़ाव पर किस तरह ग्रह हमारा जीवन प्रभावित करते हैं। इतना नहीं ज्योतिष शास्त्र की मदद से ये भी पता लगाया जा सकता है कि ये ग्रह कब और कैसे अपना बुरा प्रभाव देते हैं।
सूर्य ग्रह- सिंह राशि में 22वें वर्ष में अपना प्रभाव दिखाता है।
चंद्र ग्रह- कर्क राशि में 24वें वर्ष में अपना प्रभाव दिखाता है।
मंगल ग्रह- मेष / वृश्चिक राशि में 28वें वर्ष में अपना प्रभाव दिखाता है।
शुक्र ग्रह- वृषभ /तुला राशि में 25वें वर्ष या विवाह के बाद अपना प्रभाव दिखाता है।
बुध ग्रह- मिथुन / कन्या राशि में 32वें वर्ष में अपना प्रभाव दिखाता है।
गुरु ग्रह- धनु / मीन राशि में 16वें वर्ष में अपना प्रभाव दिखाता है।
शनि ग्रह- मकर / कुम्भ राशि में 36वें वर्ष में अपना प्रभाव दिखाता है।
राहु-केतु- जिन भी जातको पर इन ग्रहों का प्रभाव हो तो क्रमश: 42वें व 44वें वर्ष में भाग्योदय होता है।
बता दें ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर भाग्योदय का वर्ष जानकर व्यक्ति उस समय के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य की शुरूआत करता है तो सफलता मिलने के आसार अधिक होते हैं। इसके अलावा नवम भाव के स्वामी ग्रहों को शुभ व बलवान रखने के उपाय भी किए जाते हैं। कहा जाता है इन ग्रहों की दशांतर्दशा व प्रत्यंतर विशेष फलदायक होती है। उदाहरण के तौर पर जब मेष, लग्न के लिए नवें भाव में धनु राशि आती है, तब शुभ फल प्राप्त होते हैं।
धनु राशि का स्वामी गुरु है। गुरु का भाग्योदय वर्ष 16 वर्ष माना जाता है। अर्थात व्यक्ति को पहला अवसर 16 वें वर्ष में मिलता है इसके बाद क्रमश: 32वें, 48वें, 64वें वर्ष में परिवर्तन अवश्य आते हैं।
अगर गुरु शुभ स्थिति में होते हैं तो शुभता बढ़ती है तो वहीं इसके अशुभ होने पर गुरु गायत्री मंत्र का, सूर्य मंत्र एवं महामृत्युजंय मंत्र का जप करने से जीवन में शुभता आती है।
1) बृहस्पति :- सर्वप्रथम बृहस्पति ग्रह का असर हमारे जीवन में रहता है। उम्र का 16वाँ साल बृहस्पति का साल माना गया है। यही उम्र बिगड़ने की और यही उम्र सुधरने की है। बृहस्पति यदि चतुर्थ भाव में स्थित है तो 16वें वर्ष में व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में लाभ पाता है और यदि छठे भाव में है तो हानि संभव हो सकती है।
2) सूर्य :- सूर्य ग्रह का असर आयु के 22वें वर्ष में नजर आता है। यदि उच्च का है तो सरकार से संबंधित कार्यों में पूर्ण लाभ मिलेगा और यदि अशुभ है तो सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
3) चंद्रमा :- चंद्र ग्रह का असर आयु के 24वें वर्ष में नजर आता है। उच्च या शुभ स्थिति में होने पर माता एवं अन्य सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। अशुभ या नीच का होने पर माता के विषय में विपरीत फल की प्राप्ति एवं मानसिक तनाव मिल सकता है।
4) शुक्र :- शुक्र का असर आयु के 25वें वर्ष में विशेष रूप से दिखाता है। शुक्र के अच्छा होने पर पत्नी और सांसारिक सुख मिलेगा। यदि शुक्र नीचा है तो सुख में बाधा आएगी।
5) मंगल :- मंगल ग्रह का असर आयु के 28वें वर्ष में दिखता है। मंगल का अच्छा होने पर भाई, मकान, जमीन-जायदाद से संबंधित कार्यों में लाभ मिलने का योग हैं। जबकि खराब होने पर उपरोक्त विषयों में कमी हो सकती है।
6) बुध :- बुध ग्रह का असर आयु के 34वें वर्ष में दिखता है। यदि अच्छा है तो व्यापार आदि में लाभ और खराब है तो हानि की सम्भावना है।
7) शनि :- शनि ग्रह का असर आयु के 36वें वर्ष में नजर आता है। यदि अच्छा है तो मकान, व्यवसाय और राजनीति में लाभ लेकिन यदि अशुभ हो तो हानि देता है।
8) राहु :- राहु ग्रह अपना असर आयु के 42वें वर्ष में प्रदान करता है। यदि शुभ स्थित में हो राजनीति आदि के क्षेत्र में विशेष लाभ, लेकिन यदि अशुभ हो तो व्यक्ति षड़यन्त्र का शिकार बनकर मानसिक तनाव झेलता रहता है।
9) केतु :- केतु ग्रह अपना असर आयु के 42वें वर्ष में दिखाता है। यदि शुभ हो तो संतान एवं मामा के संबंध में विशेष लाभ और यदि अशुभ हो तो हानि।
नोट :- शुभ और अशुभ की स्थिति जानने के लिए जातक की कुंडली का समग्र अध्ययन किया जाता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Which planet has influence on which stage of life
From birth to the age of 48, all the planets have different effects in each year of age. Nine of them are such special years, which are considered to be related to the planet, on which the auspicious or inauspicious effect of that planet is especially present. According to Lal Kitab, information related to which planet gives special results in which year of age is presented.
As everyone knows, many things related to human life are described in astrology. According to the description made in this, the planets have a profound effect on our lives. Rather, it has been said in clear letters that from birth to death, the cycle of movement of nine planets runs in the life of every person, within this cycle the life of a person takes place. So today we have brought such information for you, in which we will tell you which planet shows its effect when, that is, how planets affect our life at every stage of age. Not only this, with the help of astrology, it can also be ascertained that when and how these planets give their bad effects.
Planet Sun- shows its influence in Leo in the 22nd year.
Moon planet- shows its influence in Cancer in the 24th year.
Mars – shows its influence in Aries/Scorpio in the 28th year.
Venus - shows its effect in Taurus / Libra in the 25th year or after marriage.
Planet Mercury- shows its influence in Gemini/Virgo in the 32nd year.
Jupiter - shows its influence in Sagittarius / Pisces in the 16th year.
Planet Saturn- shows its effect in the 36th year in Capricorn/Aquarius.
Rahu-Ketu- Those who have the effect of these planets, then there is good luck in the 42nd and 44th year respectively.
Let us tell you that according to astrology, if a person starts any kind of auspicious work during that time after knowing the year of Bhagyodaya, then the chances of getting success are more. Apart from this, measures are also taken to keep the ruling planets of the ninth house auspicious and strong. It is said that the Dashantardasha and Pratyantar of these planets are particularly fruitful. For example, when Sagittarius comes in the ninth house for Aries, Lagna, then auspicious results are obtained.
The lord of Sagittarius is Jupiter. The lucky year of Guru is considered to be 16 years. That is, a person gets the first opportunity in the 16th year, after that changes definitely come in the 32nd, 48th, 64th years respectively.
If the Guru is in auspicious position, then auspiciousness increases, whereas when it is inauspicious, chanting Guru Gayatri Mantra, Surya Mantra and Mahamrityujaya Mantra brings auspiciousness in life.
1) Jupiter :- First of all, the effect of planet Jupiter remains in our life. The 16th year of age is considered to be the year of Jupiter. This is the age for deterioration and this is the age for improvement. If Jupiter is situated in the fourth house, then in the 16th year the person gets benefits in the field of education and if it is in the sixth house, then loss is possible.
2) Sun :- The effect of the planet Sun is seen in the 22nd year of age. If it is high, then there will be full benefit in the work related to the government and if it is inauspicious, then there may be obstacles in the government work.
3) Moon :- The effect of Moon is visible in the 24th year of age. Mother and other worldly pleasures are attained by being in a high or auspicious position. If it is inauspicious or mean, you can get opposite results and mental stress in the matter of mother.
4) Venus :- The effect of Venus shows especially in the 25th year of age. If Venus is good, you will get wife and worldly happiness. If Venus is low then happiness will be obstructed.
5) Mars :- The effect of Mars is visible in the 28th year of age. If Mars is good, there is a possibility of getting benefits in works related to brother, house, land and property. While there may be a deficiency in the above subjects if it is bad.
6) Mercury :- The effect of the planet Mercury is visible in the 34th year of age. If it is good then there is a possibility of profit in business etc. and if it is bad then there is a possibility of loss.
7) Shani :- The effect of Saturn is visible in the 36th year of age. If it is good then it gives profit in house, business and politics but if it is inauspicious then it gives loss.
8) Rahu :- Planet Rahu gives its effect in the 42nd year of age. If it is in auspicious condition, there is special benefit in the field of politics etc., but if it is inauspicious, then the person suffers mental stress by becoming a victim of conspiracy.
9) Ketu :- Planet Ketu shows its effect in the 42nd year of age. If auspicious then there is special benefit in relation to children and maternal uncle and if inauspicious then loss.
Note :- To know the condition of auspicious and inauspicious, a comprehensive study of the horoscope of the person is done.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment