Where is the place of Dhan Kuber in the house?
धन कुबेर का स्थान घर में किस
दिशा में होता है और कैसे प्रसन्न
करें कुबेर जी को.
वास्तु शास्त्र में घर की हर दिशा का अपना महत्व है। घर में रखी कोई भी वस्तु तभी शुभ फल देती है जब उसे सही दिशा या सही जगह पर रखा जाए। वास्तु के अनुसार घर का इंटीरियर दिशा के अनुसार होना चाहिए। जानकारों का मानना है कि उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर देवता हैं। इसलिए इस दिशा में कुछ विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा दोषों से मुक्त होनी चाहिए। ऐसा होने पर घर धन-धान्य से भरा रहता है। वहीं इसके विपरीत यदि घर वास्तु के अनुसार नहीं बना हो मतलब घर की हर चीज की दिशा वास्तु के अनुसार नहीं हो तो घर में बेवजह क्लेश होता है और दरिद्रता छा जाती है, जिससे मां लक्ष्मी रूठ कर चलीं जातीं हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है। आइए जानते हैं इस दिशा में क्या रखना चाहिए, ताकि धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा बनी रहे।
हालांकि, घर का मुख भले ही उत्तर दिशा में हो लेकिन इसमें वास्तु के नियमों का पालन नहीं किया जाए तो उत्तरमुखी घर में रहने वाले व्यक्तियों को कष्ट का सामना भी करना पड़ता है. वास्तु के अनुसार उत्तरमुखी घर में मुख्यद्वार पूर्व की बजाय पश्चिम दिशा की ओर होने से घर के लोग अधिक समय तक टिक नहीं पाते. ऐसे घर के मुखिया को पैसा कमाने के लिए ज्यादातर समय घर से बाहर रहना पड़ता है.
घर की इस दिशा में पौधे रखने से होती है आर्थिक तंगी, रखें इन बातों का ध्यान
वहीं, बहुत से लोग उत्तर-पश्चिम दिशा में मुख्यद्वार के पास ही भूमिगत पानी की टंकी और बोरिंग बनवा लेते हैं. इससे वास्तु दोष बढ़ जाता है. साथ ही घर में चोरी की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे घर में रहने वाली महिलाएं अधिक चंचल रहती हैं, वे घर में कम टिकती हैं. इसके अलावा कुछ लोग उत्तरमुखी जमीन में पश्चिम दिशा में अधिक खाली स्थान छोड़ देते हैं. ऐसे घर में रहने वाले पुरुषों को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उत्तरमुखी घर में गंदे पानी की निकासी एवं सैप्टिक टैंक दक्षिण दिशा में रखना वास्तु के अनुकूल नहीं होता. इससे परिवार की स्त्रियों को कष्ट का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं उत्तरमुखी घर से जुड़ी खास बातें....
घर की इस दिशा में भूलकर भी ना सोएं शादीशुदा महिलाएं, ये है वजह
>घर की शांति के लिए उत्तर दिशा घर के मध्य भाग से नीचा होना चाहिए.
> घर की उत्तर दिशा में पूजा स्थान और गेस्ट रूम शुभ होता है.
> घर में सुख शांति के लिए उत्तर दिशा में किचन न बनवाएं.
> घर के सदस्यों में प्यार बना रहे इसलिए उत्तर दिशा में कोई भी दीवार टूटी हुई या किसी भी दीवार में दरार नहीं होनी चाहिए.
> भूमिगत वाटर टैंक उत्तर-पूर्व में बनाएं, इससे भवन में रहने वालों को धन संचय करने में मदद मिलती है.
> उत्तर दिशा में टॉयलेट, बाथरूम न बनाएं.
> उत्तर दिशा की ओर ओपन टेरेस रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
कुबेर जी की मूर्ति कहाँ रखे?
हमारे घरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां रखना भक्ति का प्रतीक है। यह आवश्यक है कि इन मूर्तियों को साफ-सुथरी जगह पर रखा जाए। इस उत्तर में मैं कुबेर जी का मुख किस दिशा में होना चाहिए पर वास्तु सलाह साझा करूंगा। मैंने उसी सलाह का पालन किया है। अधिक जानने के लिए पढ़ते रहें।
कुबेर जी की मूर्ति कहाँ रखे
उत्तर दिशा पर भगवान कुबेर का शासन है इसलिए घर में कुबेर की मूर्ति को अपनी संपत्ति की उत्तर दिशा में रखना चाहिए। कुबेर यंत्र को घर की उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।भगवान कुबेर धन के अधिपति हैं। जब मैं उनसे प्रार्थना करता हूं तो मैं हर रोज कुबेर मंत्र पढ़ना सुनिश्चित करता हूं।
कुबेर जी की मूर्ति किस दिशा में रखें?
वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार मूर्तियों को इस तरह रखा जाना चाहिए कि वे एक-दूसरे के सामने न हों। वास्तु शास्त्र की सलाह है कि कुबेर की मूर्ति को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए।
सोने, पीतल, चांदी से बनी कुबेर की मूर्ति को आप उत्तर दिशा में रख सकते हैं। प्लास्टर ऑफ पेरिस, मिट्टी, मिट्टी या अन्य टूटने योग्य सामग्री से बनी वास्तु कुबेर की मूर्ति न लगाएं। आदर्श रूप से, आपको कांस्य की मूर्ति मिलनी चाहिए।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Where is the place of Dhan Kuber in the house? happens in the direction and how happy Do it to Kuber.
In Vastu Shastra, every direction of the house has its own importance. Any object kept in the house gives auspicious results only when it is kept in the right direction or at the right place. According to Vastu, the interior of the house should be according to the direction. Experts believe that Lord Kuber is the lord of the north direction. Therefore some special attention needs to be paid in this direction. According to Vastu, the north direction of the house should be free from defects. When this happens, the house remains full of wealth. On the other hand, if the house is not built according to Vastu, that means the direction of everything in the house is not according to Vastu, then there is unnecessary distress and poverty in the house, due to which Mother Lakshmi gets angry and goes away. According to Vastu Shastra, the north direction is considered to be the direction of Kubera, the god of wealth. Let us know what should be kept in this direction, so that the special grace of Kuber, the god of wealth, remains.
Although, the house may be facing north, but if the rules of Vastu are not followed, then the people living in north facing house have to face troubles. According to Vastu, if the main door of a north-facing house is in the west direction instead of east, the people of the house are not able to survive for a long time. The head of such a household has to stay out of the house most of the time to earn money.
Keeping plants in this direction of the house leads to financial crisis, keep these things in mind
At the same time, many people get underground water tank and boring made near the main gate in the north-west direction. Vastu defect increases due to this. Along with this, the possibility of theft in the house increases. Women living in such a house are more fickle, they stay less in the house. Apart from this, some people leave more empty space in the west direction in the north facing land. Men living in such a house have to face physical, mental and financial problems.
Drainage of dirty water in north facing house and keeping septic tank in south direction is not Vastu friendly. Due to this the women of the family have to face hardships. Let's know the special things related to north facing house....
Married women should not sleep in this direction of the house, this is the reason
> For the peace of the house, the north direction should be lower than the central part of the house.
> Worship place and guest room are auspicious in the north direction of the house.
> Do not make kitchen in the north direction for happiness and peace in the house.
> There should be no broken wall or crack in any wall in the north direction so that there should be love among the members of the house.
> Build an underground water tank in the North-East, it helps the residents of the building to accumulate wealth.
> Do not make toilet, bathroom in the north direction.
> Positive energy is transmitted by keeping an open terrace on the north side.
Where to keep the idol of Kuber ji?
Keeping idols of Gods and Goddesses in our homes is a symbol of devotion. It is necessary that these idols are kept in a clean place. In this answer I will share Vastu advice on which direction Kuber ji's face should be. I have followed the same advice. Keep reading to know more.
Where to place the idol of Kuber ji
The north direction is ruled by Lord Kuber, so the idol of Kuber in the house should be kept in the north direction of your property. Kuber Yantra should be kept in the north, north-east direction of the house. Lord Kuber is the lord of wealth. I make sure to recite Kuber Mantra everyday when I pray to him.
In which direction should the idol of Kuber ji be placed?
According to Vastu experts, the idols should be placed in such a way that they do not face each other. Vastu Shastra advises that the idol of Kuber should be kept in the south direction.
You can keep Kuber's idol made of gold, brass, silver in the north direction. Do not install Vastu Kuber idol made of plaster of paris, clay, soil or other breakable material. Ideally, you should get a bronze idol.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment