Wheat से Allergy है
Wheat से Allergy है
भारतीय लोग गेंहू के आटे से बनी रोटी, परांठे, पूरी खाना खूब पसंद करते हैं। मगर, कुछ लोगों को गेहूं से एलर्जी होती है जिसे सीलिएक बीमारी भी कहा जाता है। दरअसल, कुछ लोगों का पाचन तंत्र ग्लूटेन प्रोटीन को पचा नहीं पाता, जिसके कारण उन्हें गेहूं से एलर्जी हो जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि लोगों को उम्रभर इस बीमारी का पता नहीं चल पाता , जो उनके लिए जानलेवा बन जाता है।
ग्लूटेन गेहूं, जौ, राई और सूजी में मिलने वाला प्राकृतिक प्रोटीन है। कई बार गेहूं में मौजूद प्रोटीन ग्लूटेन के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडीज बनाती हैं, जो आंतों में ग्लूटेन पचाने वाले तत्वों को खत्म करने लगते है। इसके कारण व्यक्ति गेहूं या इसे बनने वाली चीजों को डाइजेस्ट नहीं कर पाता।
किस ग्रह से कौन-सी बीमारी?
मनुष्य के मन, मस्तिष्क और शरीर पर मौसम, ग्रह और नक्षत्रों का प्रभाव लगातार रहता है। कुछ लोग इन प्रभाव से बच जाते हैं तो कुछ इनकी चपेट में आ जाते हैं। बचने वाले लोगों की सुदृढ़ मानसिक स्थिति और प्रतिरोधक क्षमता का योगदान रहता है। लाल किताब अनुसार हम जानते हैं कि किस ग्रह से कौन-सा रोग उत्पन्न होता है।
कुंडली का खाना नं. छह और आठ का विश्लेषण करने के साथ की ग्रहों की स्थिति और मिलान अनुसार ही रोग की स्थिति और निवारण को तय किया जाता है। प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में यह स्थितियाँ अलग-अलग होती है। यहाँ प्रस्तुत है सामान्य जानकारी, जिसका किसी की कुंडली से कोई संबंध है l
जानिए किस ग्रह से कौन-सा रोग होता है ?
हर बीमारी का समबन्ध किसी न किसी ग्रह से है जो आपकी कुंडली में या तो कमजोर है या फिर दूसरे ग्रहों से बुरी तरह प्रभावित है। यदि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है तो आज धनवान कोई नहीं है। हर व्यक्ति के शरीर की संरचना या तासीर अलग होती है। किसे कब क्या कष्ट होगा यह तो डॉक्टर, हकीम या वैध भी नहीं बता सकता परन्तु एक सटीक ज्योतिष इसकी पूर्वसूचना दे देता है कि आप किस रोग से पीड़ित होंगे ? या क्या व्याधि आपको शीघ्र प्रभावित करेगी...
सूर्य ग्रह से रोग
सूर्य ग्रहों का राजा है इसलिए यदि सूर्य आपकी कुंडली में बलवान है तो आपकी आत्मा बलवान होगी। आप शरीर की छोटी-मोटी व्याधियों पर ध्यान नहीं देंगे। परन्तु यदि सूर्य अच्छा नहीं है तो सर्व प्रथम आपके बाल झड़ेंगे। सर में दर्द आए दिन होगा और आपको दर्द निवारक दवा का सहारा लेना ही पड़ेगा।
चन्द्र ग्रह से मानसिक रोग
चन्द्र संवेदनशील लोगों का अधिष्ठाता ग्रह होता है। यदि चन्द्र कमजोर है तो मन कमजोर होगा और आप भावुक अधिक होंगे। कठोरता से आप तुरंत प्रभावित हो जाएंगे और सहनशक्ति भी कम होगी। इसके बाद सर्दी जुकाम और खांसी कफ जैसी व्याधियों से जल्दी प्रभावित हो जाएंगे। उपाय यह है कि संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में न आएं, क्योंकि आपको भी संक्रमित होने में देर नहीं लगेगी। चन्द्र अधिक कमजोर होने से सर्दी से पीड़ित होंगे। चन्द्र के कारण स्नायुतंत्र भी प्रभावित होता है।
मंगल ग्रह और सुस्त व्यक्ति
मंगल रक्त का प्रतिनिधित्व करता है परन्तु जिनका मंगल कमजोर होता है रक्त की बीमारियों के अतिरिक्त जोश की कमी होगी। ऐसे व्यक्ति हर काम को धीरे धीरे करेंगे। वह जातक सुस्त दिखाई देगा और किसी भी काम को सही ऊर्जा से नहीं कर पाता। खराब मंगल से चोट चपेट और दुर्घटना आदि का भय बना रहता है।
बुध ग्रह से दमा और अन्य रोग
बुध व्यक्ति को चालाक और धूर्त बनाता है। आज यदि आप चालाक नहीं हैं तो दुसरे लोग आपका हर दिन लाभ उठाएंगे। जो भोले भाले लोग होते हैं उनका बुध अवश्य ही कमजोर होता है और खराब बुध से व्यक्ति को चर्म रोग अधिक होते हैं। सांस की बीमारियां बुध के दूषित होने से होती हैं। बहुत खराब बुध से व्यक्ति के फेफड़े खराब होने का भय रहता है। व्यक्ति हकलाता है तो भी बुध के कारण और गूंगा बहरापन भी बुध के कारण ही होता है।
बुध ग्रह का संबंध बुद्धि से होने के साथ स्किन से भी है. स्किन यानि त्वचा से जुड़ी जब दिक्कतें होना आरंभ हो जाएं तो समझ जाना चाहिए कि कहीं न कहीं बुध ग्रह अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं. इसके साथ ही जब जन्म कुंडली में बुध कमजोर स्थिति और बुध ग्रह पर किसी अशुभ ग्रह की दृष्टि हो तो भी त्वचा संबंधी रोग होने की संभावना बनी रहती है. बुध जब कमजोर होता है तो उम्र ढ़लने लगती है. यही नहीं व्यक्ति की सुदंरता और छवि में भी कमी आने लगती है.
बुध ग्रह एलर्जी की समस्या देते हैं
बुध की स्थिति खराब हो तो एलर्जी की भी समस्या होती है. इसके साथ ही नाक और गले की भी परेशानी होती है. बुध का संबंध यादाश्त से भी है. बुध कमजोर हों तो व्यक्ति को भूलने की समस्या रहती है. व्यक्ति बहुत जल्दी भूलने लगता है. पाप ग्रहों की दृष्टि हो तो व्यक्ति को बोलने में परेशानी होती है. ऐसे लोगों की बात को सामने वाला आसानी से समझ नहीं पाता है.
बुध ग्रह जब शुभ हो तो दिखाई देते हैं ये लक्षण
बुध जब शुभ होते हैं तो व्यक्ति गणना करने में निपुण होता है. ऐसे व्यक्ति तार्किक भी होते हैं. बड़ी संख्याओं को भी आसानी से याद कर लेते हैं. बुध प्रभावित व्यक्ति ऊर्जा से भरा रहता है. स्वयं की वाणी और सुंदरता को लेकर सतर्क रहता है. ये हाजिर जवाब भी होते हैं. वाणी से लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.
बुध ग्रह को मजबूत बनाएं
बुध ग्रह को शुभ और मजबूत बनाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण और भगवान राम की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही प्रत्येक बुधवार को भगवान गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाने से भी लाभ मिलता है. बुधवार के दिन गाय को हरा चरा खिलाने से भी बुध की अशुभता कम होती है.
बुध का मंत्र- 'ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:'
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Is allergic to Wheat
Indian people like to eat rotis, paranthas, puris made of wheat flour. However, some people are allergic to wheat, also known as celiac disease. Actually, some people's digestive system cannot digest gluten protein, due to which they become allergic to wheat. The surprising thing is that people do not get to know about this disease throughout their life, which becomes fatal for them.
Gluten is a natural protein found in wheat, barley, rye and semolina. Many times the proteins present in wheat form antibodies in the body against gluten, which starts eliminating the elements that digest gluten in the intestines. Due to this, a person is not able to digest wheat or the things made of it.
Which disease from which planet?
The effect of seasons, planets and constellations on the human mind, brain and body is constant. Some people are saved from these effects while some people fall in their grip. The strong mental state and immunity of the survivors contribute. According to Lal Kitab, we know which disease is caused by which planet.
Horoscope food no. Along with analyzing six and eight, the condition and prevention of the disease is decided according to the position and matching of the planets. These conditions are different in each person's horoscope. Presented here is the general information, which is related to someone's horoscope.
Know which planet causes which disease?
Every disease is related to some or the other planet which is either weak in your horoscope or badly affected by other planets. If health is the biggest wealth then no one is rich today. The structure or effect of every person's body is different. Even a doctor, a doctor or a lawyer cannot tell who will suffer what when, but an accurate astrologer gives a premonition of which disease you will be suffering from. Or will sickness soon strike you...
disease from sun
Sun is the king of planets so if Sun is strong in your horoscope then your soul will be strong. You will not pay attention to minor ailments of the body. But if the sun is not good then first of all your hair will fall. There will be headache every day and you will have to resort to painkillers.
mental illness from moon
Moon is the ruling planet of sensitive people. If the moon is weak then the mind will be weak and you will be more emotional. With stiffness you will be affected immediately and will also have less stamina. After this, you will be affected by diseases like cold, cough and phlegm very quickly. The solution is not to come in contact with an infected person, because it will not take long for you to get infected. Moon being more weak will suffer from cold. The nervous system is also affected by the Moon.
mars and the lazy person
Mars represents blood, but those whose Mars is weak will lack enthusiasm in addition to blood diseases. Such a person will do everything slowly. The person will look lethargic and cannot do any work with the right energy. Due to bad Mars, the fear of injury and accident etc. remains.
Asthma and other diseases from Mercury
Mercury makes a person clever and sly. If you are not clever today, other people will take advantage of you every day. Those who are innocent people, their Mercury is definitely weak and a person gets more skin diseases due to bad Mercury. Respiratory diseases are caused by contamination of Mercury. There is a fear of damage to the lungs of a person due to very bad Mercury. Even if a person stutters, it is due to Mercury and deafness is also due to Mercury.
The planet Mercury is related to the intellect as well as the skin. When problems related to the skin begin, then it should be understood that somewhere or other the planet Mercury is giving inauspicious results. Along with this, when there is a weak position of Mercury in the birth chart and there is an aspect of an inauspicious planet on Mercury, then also there is a possibility of skin related diseases. When Mercury is weak, then the age starts decreasing. Not only this, the beauty and image of the person also starts decreasing.
Mercury gives allergy problem
If the condition of Mercury is bad, then there is also the problem of allergy. Along with this, there is also a problem of nose and throat. Mercury is also related to memory. If Mercury is weak then there is a problem of forgetting the person. The person starts forgetting very quickly. If there is an aspect of malefic planets then the person has difficulty in speaking. The person in front cannot easily understand the words of such people.
These symptoms appear when Mercury is auspicious
When Mercury is auspicious, the person is expert in calculations. Such people are also logical. Remembers even large numbers easily. Mercury affected person remains full of energy. Remains cautious about his speech and beauty. These are spot answers too. Have the ability to influence people through speech.
strengthen the planet mercury
Lord Krishna and Lord Rama should be worshiped to make Mercury auspicious and strong. Along with this, offering Durva grass to Lord Ganesha on every Wednesday also gives benefits. Feeding green fodder to the cow on Wednesday also reduces the inauspiciousness of Mercury.
Mercury's mantra- 'Om bran bran braun s: Budhay Namah:'
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment