What is vashikaran ?
वशीकरण क्या होता है ?
वशीकरण नाम सुनकर ही न जाने कितने सवाल हमारे मन मस्तिष्क में आने लगते हैं। आपमें से कई लोगों ने कभी न कभी इस शब्द के बारे में जरूर सुना होगा। दरअसल यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी भी व्यक्ति को पूरी तरह से अपने वश में किया जा सकता है जिससे वो वही काम करने लगता है जो आप उससे कराना चाहते हैं। दरअसल यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्राचीन समय से चली आ रही है और लोग आने अनजाने इस पर विश्वास भी करते हैं।
वशीकरण लोगों पर कई बार अच्छे तो कभी बुरे प्रभाव डालता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि वास्तव में किसी को भी अपने वश में किया जा सकता है या फिर ये सिर्फ हमारी सोच है कि ये एक कारगर नुस्खा है किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने का। इस बात का पता लगाने के लिए हमने न्यूमेरोलॉजिस्ट और वास्तु विशेषज्ञ मधु कोटिया से बात की। उन्होंने हमें इस बात की सच्चाई के बारे में बताया जो आपको भी जान लेना चाहिए।
कितनी तरह का होता है वशीकरण
मधु कोटिया जी बताती हैं कि वशीकरण एक ऐसा शब्द है जिसकी वास्तव में कोई सीमा नहीं है। यह मुख्य रूप से दो तरह का होता है। सफ़ेद वशीकरण और काला वशीकरण। सफ़ेद वशीकरण को सकारात्मक रूप में लिया जाता है, जिसका इस्तेमाल किसी अच्छे काम के लिए जैसे किसी को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए, किसी के करियर ग्रोथ के लिएया फिर किसी की भी सेहत में सुधार करने के लिए किया जाता है। वहीं काले वशीकरण का सीधा सा नकारात्मक मतलब होता है। इस तरह का वशीकरण सीधे तौर पर तंत्र विद्या से ही किया जा सकता है और इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाना होता है।
भोजपत्र और वशीकरण
प्राचीन संस्कृति की धारा लंबे समय तक इन भोजपत्रों के कारण ही आगे तक प्रवाहित होती रही। भोजपत्र को शैक्षणिक ही नहीं तांत्रिक दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण माना जाता है। भोजपत्र का वशीकरण के लिए भी प्रयोग किया जाता है। स्त्री या पुरुष के वशीकरण के लिए अगर विभिन्न वैदिक या शाबर मंत्रों के जाप और टोने-टोटके उपयोगी होते है…
भोजपत्र, हमारी सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा हैं। प्राचीन संस्कृति की धारा लंबे समय तक इन भोजपत्रों के कारण ही आगे तक प्रवाहित होती रही। भोजपत्र को शैक्षणिक ही नहीं तांत्रिक दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण माना जाता है। भोजपत्र का वशीकरण के लिए भी प्रयोग किया जाता है। स्त्री या पुरुष के वशीकरण के लिए अगर विभिन्न वैदिक या शाबर मंत्रों के जाप और टोने-टोटके उपयोगी होते हैं, तो विविध उपायों के अनुरूप बनाए गए यंत्र की पूजा से भी मनोवांछित परिणाम मिलते हैं। भोजपत्र पर मंत्र को लिखकर तैयार किए गए यंत्र से प्रभावी वशीकरण होता है। शक्तिशाली मंत्रों के जाप के बगैर ही इसका प्रभाव प्राप्त किया जा सकता है। भोजपत्र वशीकरण यंत्रों का प्राचीनकाल से उपयोग होता रहा है। वैसे यह एक तरह का तांत्रिक यंत्र है, जिसे साधना सिद्धि के द्वारा मां कामाख्या या भैरव देव का ध्यानकर लाल स्याही से भोजपत्र पर तैयार किया जाता है। यानी की तांत्रिक साधना और मंत्रों के द्वारा किए जाने वाले वैदिक अनुष्ठानों के अंतर्गत लौंग, सियार सिंगी, काली हल्दी, नमक व हल्दी,फोटो, तिलक आदि से वशीकरण की तरह ही भोजपत्र से भी वशीकरण किया जाता है।
क्या है भोजपत्र?
भोजपत्र का संबंध किसी पत्ते से नहीं, बल्कि भोज नमक 15-20 मीटर ऊंचे वृक्ष की छाल से है, जो सर्दियों में पतली परतों के रूप में निकलती हैं। यह गहरे रंग की होती है और लंबे समय तक खराब नहीं होतीं। इसमें रेजिनयुक्त तेल पाए जाने के कारण काफी मजबूत होती है तथा इसपर स्याही से कुछ भी लिखा या रेखांकन बनाया जा सकता है। इसकी प्राप्ति हिमालय की घाटियों में होती है। उत्तराखंड के भोजवासा में इस तरह के वृक्ष 5.5 हेक्टेयर के दायरे में फैले हैं और इसे संरक्षण दिया गया है। इसका उपयोग यदि दवाइयों के बनाने में किया जाता है, तो इसके साथ टोने, टोटके और पूजा-पाठ में भी काम आने वाली विशिष्ट वस्तु के रूप में महत्ता बनी हुई है। एक मान्यता के अनुसार भोजपत्र की टहनियों की धूप से भूत-प्रेत, जिन्न आदि भाग जाते हैं। इसके लिए पीडि़त व्यक्ति को ढीले-ढाले वस्त्रों में बिठाकर मंत्रोच्चारण के साथ उसके सामने भोजपत्र का धूप इस तरह से जलाया जाता है ताकि उसका धुआं पूरे शरीर को प्रभावित करे। इसके अतिरिक्त धार्मिक आस्था के अनुसार भोजपत्र पर देवी लक्ष्मी, भैरवी, काली, कामाख्या, मोहिनी आदि के वशीकरण या सम्मोहन के मंत्र लिखकर सिद्ध करने व उसे धारण करने से वांछित फल की प्राप्ति होती है।
वशीकरण कितने प्रकार के होते हैं तंत्र वशीकरण
तंत्र वशीकरण के अंदर हम वशीकरण करने के लिए कुछ स्पर्श की गई वस्तुओं का उपयोग करते हैं या फिर कुछ जड़ी बूटी की प्रयोग करते हैं।आमतौर पर एक प्रचलित वशीकरण यह है कि यदि पति को वश मे करना हो तो पत्नी को अपने हाथ पैरों के नाखुन को जला कर पति को खिला देना चाहिए । ऐसा करने से पति का वशीकरण हो जाता है। इस तरीके के अंदर पति के मन पर पत्नी के नाखूनों की उर्जा और मानसिक उर्जा एक गहरा प्रभाव डालती है। और यदि कोई महिला अधिक एकाग्रता रखने वाली है तो उसके लिए पति के मन को भेद पाना बहुत आसान होता है।
इस प्रकार के वशीकरण तरीकों के अंदर हम किसी मंत्र का प्रयोग नहीं कर पाते हैं और बस केवल तंत्र का प्रयोग करते हैं हालांकि मिक्स स्थिति के अंदर भी आपको वशीकरण प्रयोग मिल जाएंगे । जिसके अंदर तंत्र और मंत्र दोनों का प्रयोग किया जाता है। लेकिन आपको बतादें कि इस प्रकार के तंत्र वशीकरण मंत्र अधिक प्रभावी नहीं होते हैं और यह केवल प्यार के रिश्तों मे अधिक काम करते हैं।यदि आप इनका प्रयोग किसी अन्य इंसान को वश मे करना चाहते हैं तो यह नहीं होगा ।
यंत्र वशीकरण
दोस्तों इस वेबसाइट के उपर हमने आपको कई यंत्र वशीकरण के बारे मे भी बताया था। यंत्र वशीकरण वे होते हैं जिनके अंदर यंत्र का प्रयोग किया जाता है। ताबीज तो आपने देखा ही होगा ।उसके उपर कुछ लिखा जाता है अक्षरो के अंदर और उसके बाद ताबजी बनाया जाता है। उसी प्रकार से यंत्र वशीकरण होता है। इसके अंदर आप एक यंत्र बनाते हैं और उसके बाद उस यंत्र की मदद से वशीकरण करते हैं। जैसे आप पानी के लोटे के नीचे यंत्र बनाकर उसके पानी को महिला को पिला देते हैं।
ऐसा करने से वह महिला आपके वश मे हो जाती है।इसी प्रकार से कुछ यंत्र केले से जुड़े होते हैं यदि आप उनको केले के पत्ते पर लिखकर पानी मे डूबो कर उस पानी को जिस व्यक्ति को पिला देते हैं । वह आपके वश मे हो जाता है।
वशीकरण के प्रकार काली शक्ति वशीकरण
वशीकरण का यह प्रयोग बहुत अधिक खतरनाख होता है। यदि आप चीजों को सही तरीके से नहीं कर पाए तो आपकी जान भी जा सकती है। इसलिए इस प्रकार का प्रयोग करने से पहले गुरू का परामर्श लेना जरूरी होता है।यहां पर काली शक्ति का मतलब होता है जैसे भूत प्रेत और चूड़ैल आदि ।
सात्विक वशीकरण
दोस्तों वशीकरण के लिए जब हम किसी देवता की साधना करते हैं तो इसी को सात्विक वशीकरण कहा जाता है। यदि आप किसी देवता की साधना करते हैं और उसके बाद वह देवता आकर आपको वरदान देता है तो उसे सात्विक साधना कहते हैं। हालांकि यह साधना बहुत कठिन होती है और किसी भी उग्र देवता की साधना बिना गुरू के परामर्श के ना करें ।इसी संबंध मे एक जगह किसी ने लिखा था कि वह जब गणेश की साधना कर रहा था तो पता नहीं क्या हुआ पागल हो गया और कई दिनों बाद ठीक हुआ । इस दौरान बहुत सारी समस्याएं आई। मैं आपको बतादूं कि जो साधक मोक्ष की तरफ जाना चाहते हैं उन्हें किसी देवता या भूत की साधना की आवश्यकता नहीं है।
सबसे बेस्ट वशीकरण का कौनसा प्रकार है ?
दोस्तों सबसे बेस्ट वशीकरण के प्रकार की बात करें तो इसके अंदर मंत्र वशीकरण और तंत्र और यंत्र वशीकरण तीनों आते हैं। कुछ वशीकरण साधनाएं ऐसी होती हैं जिनके अंदर इन तीनों को शामिल किया जाता है। इनका प्रभाव बहुत अधिक होता है और इसकी सबसे बड़ी खास बात तो यह होती है कि यह बड़े से बड़े इंसान को भी अपने वश मे करने की क्षमता रखते हैं। आपको यदि किसी को वश मे करना होतो आप कोई ऐसा वशीकरण चुन सकते हैं जिनके अंदर यह तीनों हों ।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is vashikaran?
Don't know how many questions start coming in our mind just by hearing the name Vashikaran. Many of you must have heard about this word at one time or the other. Actually it is a process in which any person can be completely controlled so that he starts doing the same thing that you want him to do. Actually this is such a process which has been going on since ancient times and people unknowingly also believe in it.
Vashikaran sometimes has good and sometimes bad effects on people. But have you thought that anyone can really be controlled or is it just our thinking that this is an effective recipe to attract anyone towards you. To find out, we spoke to numerologist and Vastu expert Madhu Kotia. He told us about the truth of this matter which you should also know.
How many types of vashikaran
Madhu Kotia ji tells that vashikaran is such a word which really has no boundaries. It is mainly of two types. White Vashikaran and Black Vashikaran. White vashikaran is taken in a positive form, which is used for any good work like to attract someone towards you, for someone's career growth or to improve one's health. On the other hand, black vashikaran has a simple negative meaning. This type of subjugation can be done directly through Tantra Vidya and its purpose is to harm a person.
Bhojpatra and Vashikaran
The stream of ancient culture continued to flow for a long time only because of these Bhojpatras. Bhojpatra is considered important not only from educational point of view but also from Tantrik point of view. Bhojpatra is also used for vashikaran. If chanting of various Vedic or Shabar mantras and sorcery are useful for the subjugation of a man or a woman…
Bhojpatra is an important part of our cultural heritage. The stream of ancient culture continued to flow for a long time only because of these Bhojpatras. Bhojpatra is considered important not only from educational point of view but also from Tantrik point of view. Bhojpatra is also used for vashikaran. If chanting of various Vedic or Shabar mantras and sorcery are useful for the subjugation of a man or a woman, then worshiping a yantra made according to various measures also gives the desired results. Effective subjugation is done by the yantra prepared by writing the mantra on Bhojpatra. Its effect can be achieved even without chanting powerful mantras. Bhojpatra Vashikaran Yantras have been used since ancient times. By the way, this is a kind of tantric yantra, which is prepared on the Bhojpatra with red ink by meditating on Maa Kamakhya or Bhairav Dev through Sadhna Siddhi. That is, under the Vedic rituals performed by tantric meditation and mantras, like subjugation with cloves, jackal singi, black turmeric, salt and turmeric, photo, tilak etc., subjugation is also done with Bhojpatra.
What is Bhojpatra?
Bhojpatra is not related to any leaf, but to the bark of a 15-20 meter high Bhoj Namak tree, which comes out in the form of thin layers in winter. It is dark in color and does not spoil for a long time. Due to the presence of resinous oil in it, it is very strong and anything can be written or drawn with ink on it. It is found in the valleys of the Himalayas. Such trees are spread over an area of 5.5 hectares in Bhojwasa, Uttarakhand and have been protected. If it is used in the preparation of medicines, then along with it, importance remains in the form of a special item useful in sorcery, tricks and worship. According to a belief, ghosts, jinn etc. run away from the incense of the branches of Bhojpatra. For this, after making the victim sit in loose-fitting clothes, incense of Bhojpatra is burnt in front of him along with chanting in such a way that its smoke affects the whole body. In addition to this, according to religious belief, by writing spells of subjugation or hypnosis of Goddess Lakshmi, Bhairavi, Kali, Kamakhya, Mohini etc. on Bhojpatra, proving it and wearing it, desired results are achieved.
How many types of Vashikaran are there, Tantra Vashikaran
Inside Tantra Vashikaran, we use some touched objects or use some herbs to subjugate. Generally, a popular vashikaran is that if the husband is to be subdued, then the wife should be controlled by her hands and feet. The nails should be burnt and fed to the husband. By doing this, the husband becomes vashikaran. Within this method, the energy and mental energy of the wife's nails have a deep impact on the husband's mind. And if a woman is more concentrated then it is very easy for her to distinguish the mind of her husband.
We are not able to use any mantra within this type of vashikaran methods and only use tantra, although you will find vashikaran experiments even within the mixed situation. In which both Tantra and Mantra are used. But let us tell you that these types of tantra vashikaran mantras are not very effective and they only work more in love relationships. If you want to use them to control another person then it will not happen.
yantra vashikaran
Friends, on this website, we had also told you about many yantra vashikaran. Yantra vashikaran are those in which yantra is used. You must have seen the talisman. Something is written on it inside the letters and after that the talisman is made. In the same way, yantra vashikaran happens. Inside it you make a yantra and then with the help of that yantra you do vashikaran. Just like you make an instrument under a pot of water and give its water to a woman to drink.
By doing this, that woman becomes under your control. Similarly, some yantras are associated with bananas, if you write them on a banana leaf and immerse it in water and give that water to the person. He becomes in your control.
types of vashikaran black power vashikaran
This use of vashikaran is very dangerous. If you are not able to do things in the right way, then your life can also be lost. That's why it is necessary to consult a Guru before doing this type of experiment. Here black energy means like ghosts, ghosts and witches etc.
sattvic subjugation
Friends, when we worship a deity for vashikaran, it is called Satvik vashikaran. If you do sadhna of a deity and after that that deity comes and gives you a boon, then it is called satvik sadhna. However, this practice is very difficult and do not do the practice of any fierce deity without consulting the Guru. In this regard, at one place someone had written that when he was doing the practice of Ganesha, he did not know what happened, he went mad and many After a few days it was fine. During this many problems came. Let me tell you that those seekers who want to go towards salvation do not need any deity or ghost.
Which is the best type of Vashikaran?
Friends, if we talk about the best type of vashikaran, then mantra vashikaran and tantra and yantra vashikaran all three come in it. There are some vashikaran practices in which all these three are included. Their influence is immense and its most important thing is that they have the ability to control even the biggest person. If you want to subdue someone, you can choose such a vashikaran which has all these three in it.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment