What is the importance of Shani in politics?


राजनीति में शनि का महत्व क्या है ?

फ‍िल्मी दुन‍िया के अलावा राजनीत‍ि एक ऐसा क्षेत्र है जहां भाग्य काफी अहम होता है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो ज‍िंदगी भर राजनीत‍ि में कार्यकर्ता के कार्यकर्ता ही रह जाते हैं और मान- सम्मान, पद-प्रत‍िष्ठा की प्राप्त‍ि ही नहीं होती। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर राजनीति में सफलता के लिए क्‍या चाहिए। ज्योतिष विद्या के अनुसार ये ग्रह किसी भी व्यक्ति को कुशल और चालाक राजनेता बना सकते हैं और राजनीत‍ि में बहुत कम समय में ही उच्च पदों पर बैठ सकते हैं।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक ज्‍योतिष में कुंडली के दशवें घर को राजनीति का घर माना गया है। सत्ता में भाग लेने को दशमेश या दशम भाव में उच्च का ग्रह बैठा होना चाहिए और गुरु नवम में शुभ प्रभाव में स्थिति होने चाहिए। इसलिए सफल राजनेताओं की कुंडली में राहु का संबध छठे, सातवें, दशवें व ग्यारहवें घर से देखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दशम घर या दशमेश का संबध सप्तम घर से होने पर व्यक्ति राजनीति में सफलता मिलती है, चूंकि कुंडली में छठे घर को सेवा का घर कहते हैं। व्यक्ति के अंदर सेवा भाव होने के लिये जातक की कुंडली में इस घर से दशमेश का संबध होना चाहिए।

राजनीति में सफलता निर्भर करती है इन ग्रहों पर

आज के समय में राजनेताओं को वही महत्व प्राप्त है जो प्राचीन समय में एक राजा का होता था। किसी भी देश या राज्य की उन्नति और समृद्धि उसके राजनैतिक नेताओं की सूझ-बूझ, इच्छाशक्ति और कार्यकुशलता पर निर्भर करती है वहीं जनता के मध्य और विभिन्न प्रतियोगियों के साथ एक सफल राजनेता बनना भी किसी चुनौती से कम नहीं है एक सफल राजनेता में जहाँ अच्छी बौद्धिक कुशलता, वाक्शक्ति, अच्छी निर्णय-शक्ति आदि गुण होने चाहियें वहीं उसमे जनता के बीच जाकर उनका विश्वाश जीतने की कला भी होनी चाहिये, तो कौनसे ग्रह और ग्रहस्थितियां एक व्यक्ति को राजनीति में सफलता दिलाते हैं आइये जानते हैं -

"ज्योतिष में सरकार, सरकारी कार्य, सत्ता और राजनीती के लिए "सूर्य" को ही कारक माना गया है "शनि" जनता और जनता से मिलने वाली सपोर्ट का कारक है इसी तरह कुंडली का 'चतुर्थ भाव" भी जनता की सपोर्ट को दिखाता है इसके आलावा कुंडली का छठा भाव प्रतिस्पर्धा और विरोधियों तथा तीसरा भाव अपनी शक्ति और पराक्रम का कारक होने से राजनीती में अपनी सहायक भूमिका निभाते हैं।"

सूर्य- राजनीति के क्षेत्र में सफलता के लिए सूर्य ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण ग्रह है क्योंकि सूर्य को ही सरकार और सत्ता का कारक माना गया है इसके आलावा शाशन की कुशलता, प्रसिद्धि, प्रीतिष्ठा, इच्छाशक्ति और यश का का कारक भी सूर्य ही होता है और राजनीती में आगे बढ़ने के लिए प्रसिद्धि, प्रतिष्ठा का होना बहुत आवश्यक है इसलिए भी राजनीती में सफलता पाने के लिए कुंडली में सूर्य का बलि होना बहुत आवश्यक है।

शनि - शनि को जनता और जनता से मिलने वाली सपोर्ट का कारक माना गया है और सक्रीय राजनीति में सफल होने के लिए जनता का साथ मिलना बहुत आवश्यक है अतः कुंडली में बलवान शनि जनता का सहयोग दिलाकर व्यक्ति को सफल राजनेता बनाता है।

चतुर्थ भाव कुंडली का चौथा भाव भी जनता का कारक है - अतः राजनीती में सफलता के लिए कुंडली के चतुर्थ भाव और चतुर्थेश का बलि होना भी बहुत आवश्यक है।

षष्ठ और तृतीय भाव कुंडली का छठा और तीसरा भाव प्रतिस्पर्धा की क्षमता और विरोधियों पर विजय को दर्शाता है। अतः कुंडली में इन दोनों भावों का बलि होना भी राजनीती में सहायक होता है तथा विरोधियों पर विजय दिलाकर प्रतिस्पर्धा में आगे रखता है।

राजनैतिक सफलता के कुछ विशेष योग

1. यदि सूर्य स्व या उच्च राशि (सिंह, मेष) में होकर केंद्र, त्रिकोण आदि शुभ भावो में बैठा हो तो राजनीति में सफलता मिलती है।

2. सूर्य दशम भाव में हो या दशम भाव पर सूर्य की दृष्टि हो तो

राजनीति में सफलता मिलती है।

3. सूर्य यदि मित्र राशि में शुभ भाव में हो और अन्य किसी प्रकार पीड़ित ना हो तो भी राजनैतिक सफलता मिलती है।

4. शनि यदि स्व, उच्च राशि (मकर, कुम्भ, तुला) में होकर केंद्र त्रिकोण आदि शुभ स्थानों में बैठा हो तो राजनीती में अच्छी सफलता मिलती हैं।

5. यदि चतुर्थेश चौथे भाव में बैठा हो या चतुर्थेश की चतुर्थ भाव पर दृष्टि हो तो ऐसे व्यक्ति को विशेष जनसमर्थन मिलता है।

6. चतुर्थेश का स्व या उच्च राशि में होकर शुभ स्थानं में होना

भी राजनैतिक सफलता में सहायक होता है।

7. बृहस्पति यदि बलि होकर लग्न में बैठा हो तो राजनैतिक सफलता दिलाता है।

8. दशमेश और चतुर्थेश का योग हो या दशमेश चतुर्थ भाव में और चतुर्थेश दशम भाव में हो तो ये भी राजनीती में सफलता दिलाता है।

9. सूर्य और बृहस्पति का योग केंद्र, त्रिकोण में बना हो तो ये भी राजनैतिक सफलता दिलाता है।

10. बुध आदित्य योग (सूर्य + बुध) यदि दशम भाव में बने और पाप प्रभाव से मुक्त हो तो राजनैतिक सफलता दिलाता है।

विशेष कुंडली में सूर्य, शनि और चतुर्थ भाव बलि होने के

बाद व्यक्ति को राजनीति में किस स्तर तक सफलता मिलेगी

यह उसकी पूरी कुंडली की शक्ति और अन्य ग्रह स्थितियों पर निर्भर करता है।

जिन लोगो की कुंडली में सूर्य नीच राशि (तुला) में हो राहु से पीड़ित हो अष्टम भाव में हो या अन्य प्रकार पीड़ित हो तो राजनीति में सफलता नहीं मिल पाती या बहुत संघर्ष बना रहता है। शनि पीड़ित या कमजोर होने से ऐसा व्यक्ति चुनावी राजनीति में सफल नहीं हो पाता, कमजोर शनि वाले व्यक्ति की कुंडली में अगर सूर्य बलि हो तो संगठन में रहकर सफलतामिलती है। 
उपाय राजनीती से जुड़े या राजनीती में जाने की इच्छा रखने वाले लोगों को

सूर्य उपासना अवश्य करनी चाहिये

1. आदित्य हृदय स्तोत्र का रोज पाठ करें।

2. सूर्य को रोज जल अर्पित करें।

3. ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is the importance of Shani in politics?

Apart from the film world, politics is one such field where luck is very important.  There are many people who remain workers of workers in politics throughout their life and do not get respect, status and prestige.  In such a situation, the question arises that what is needed for success in politics.  According to astrology, these planets can make any person a skilled and clever politician and can sit on high positions in politics in a very short time.
According to astrologers, in astrology, the tenth house of the horoscope has been considered as the house of politics.  To participate in power, the exalted planet should be sitting in Dashmesh or Dasham Bhav and Guru should be in auspicious position in Navam.  That's why Rahu's relation is seen with the sixth, seventh, tenth and eleventh house in the horoscope of successful politicians.  According to astrology, if Dasham Ghar or Dashmesh is related to the seventh house, then the person gets success in politics, since the sixth house in the horoscope is called the house of service.  For there to be a sense of service inside a person, there should be a relation of Dashmesh with this house in the horoscope of the Jatak.

Success in politics depends on these planets

In today's time politicians have the same importance that a king used to have in ancient times.  The progress and prosperity of any country or state depends on the understanding, will and efficiency of its political leaders, while being a successful politician among the public and with various competitors is no less than a challenge.  There should be qualities like intellectual skills, eloquence, good decision-making power, etc. while there should also be the art of going among the public and winning their trust, then which planets and planetary positions make a person successful in politics, let us know -

"In astrology, "Sun" is considered to be the factor for government, government work, power and politics. "Saturn" is the factor of public and public support. Similarly, the "fourth house" of the horoscope also shows the public's support.  Apart from this, the sixth house of the horoscope plays a supporting role in politics by being the factor of competition and opponents and the third house of its power and might.

Sun- Sun is the most important planet for success in the field of politics, because Sun is considered to be the factor of government and power, apart from this, Sun is also the factor of efficiency, fame, prestige, will power and fame in politics.  It is very important to have fame and prestige to move forward in politics, therefore, to get success in politics, it is very important to have Sun sacrificed in the horoscope.

Shani - Shani is considered to be the factor of public and support from the public and to be successful in active politics, it is very important to get the support of the public, so a strong Shani in the horoscope makes a person a successful politician by getting the support of the public.

Fourth house The fourth house of the horoscope is also a factor of the public - therefore, for success in politics, the sacrifice of the fourth house and fourth house of the horoscope is also very necessary.

Sixth and third house The sixth and third houses of the horoscope represent the ability to compete and win over opponents.  Therefore, the sacrifice of these two houses in the horoscope is also helpful in politics and by winning over the opponents, keeps them ahead in the competition.

Some special yoga of political success

1. If the Sun is in its own or exalted sign (Leo, Aries) and is sitting in auspicious houses like Kendra, Trikona etc., then there is success in politics.

2. If the Sun is in the tenth house or if the Sun is aspecting the tenth house

Success comes in politics.

3. If the Sun is in a benefic sign in a friendly sign and is not afflicted in any other way, then also political success is achieved.

4. If Shani is sitting in auspicious places like Kendra Trikon etc., being in high zodiac (Capricorn, Aquarius, Libra), then there is good success in politics.

5. If Chaturthesh is sitting in the fourth house or Chaturthesh has aspect on the fourth house, then such a person gets special public support.

6. Chaturthesh being in an auspicious place in its own or exalted sign

It also helps in political success.

7. If Jupiter is sitting in the Ascendant after being sacrificed, it gives political success.

8. If Dashmesh and Chaturthesh are combined or Dashmesh is in the fourth house and Chaturthesh is in the tenth house, then it also gives success in politics.

9. If the yoga center of Sun and Jupiter is formed in a triangle, it also gives political success.

10. Mercury Aditya Yoga (Sun + Mercury) if formed in the tenth house and is free from malefic effects, it gives political success.

Sun, Saturn and fourth house are sacrificed in special horoscope

What level of success will the person get in politics after

It depends on the strength of his entire horoscope and other planetary positions.depends on.

People in whose horoscope the Sun is in a debilitated sign (Libra) or afflicted by Rahu in the eighth house or afflicted in any other way, they do not get success in politics or there is a lot of struggle.  Such a person cannot be successful in electoral politics due to Saturn being afflicted or weak. meets.  Remedy To people associated with politics or aspiring to go into politics sun worship must be done

1. Recite Aditya Hriday Stotra daily.

2. Offer water to the sun daily.

3. Chant Om Ghrini Suryaya Namah.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance