The mole present on the face tells many secrets related to the person
चेहरे पर मौजूद तिल बताते है व्यक्ति से जुड़े कई राज
चेहरे के तिल से जानें व्यक्ति का स्वभाव
सामुद्रिक शास्त्र में हाथों की लकीरों की तरह व्यक्ति के शरीर की बनावट से उसके व्यवहार और जीवन के बारे में काफी कुछ बताया गया है। आपने देखा होगा कई लोगों के शरीर पर तिल होते हैं। सामुद्रिक शास्त्र में तिल के शुभ और अशुभ होने के बारे में भी बताया गया है। आज हम बात करने जा रहे है चेहरे पर मौजूद तिल आपके बारे में क्या बताते हैं।
गाल पर तिल का मतलब
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के गाल के बीचो बीच तिल होता है ऐसे लोग काफी भावुक होते हैं। हालांकि, इन लोगों की किस्मत बहुत अच्छी होती है। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है ये लोग पहली मुलाकात में ही सामने वाले को अपना दीवाना बना लेते हैं। ऐसे लोग बहुत जल्द ही सामने वाली की बात का बुरा मान जाते हैं।
तिल के आकार का भी महत्व।
तिल के आकार का भी बहुत महत्व होता है. बड़े तिल व्यक्ति के जीवन में खास महत्व रखते हैं. लंबे तिल सामान्य अच्छे परिणाम देते हैं. सिर पर दाईं और तिल हो तो व्यक्ति को ऐश्वर्य और सुख भाग्य की प्राप्ति होती है।
तिल का रंग।
लाल तिल का रहस्य।
समुद्रशास्त्र में लाल तिल सम्पन्नता और दुर्भाग्य दोनों का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि अगर ये चेहरे पर हो तो वैवाहिक जीवन और पारिवारिक जीवन में दुर्भाग्य लाता है।समुद्र शास्त्र के अनुसार चेहरे पर लाल तिल का होना अच्छा नहीं माना गया है।
कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के चेहरे के किसी भी भाग में लाल तिल हो तो ऐसे व्यक्तियों को वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे लोग जीवन भर परेशान रहते हैं। यह अपने जीवन को सफल बनाने के लिए काफी कोशिश करते हैं लेकिन कामयाबी इन्हें काफी समय बाद मिलती है।
अगर किसी व्यक्ति की पीठ पर लाल तिल हो तो ऐसे व्यक्ति सेना या फिर किसी ऐसे क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं, जहां साहस दिखाने की ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे लोगों में काफी मात्रा में आत्मविश्वास देखने को मिलता है।
जिन लोगों के सीने पर लाल तिल होता है ऐसे लोगों के विदेश जाने की संभावना ज्यादा होती है। साथ ही यह लोग अपने जीवन में काफी धन अर्जित कर लेते हैं। ऐसे व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में अपना हाथ अजमाते हैं वहां सफलता हासिल कर लेते हैं।
अगर किसी व्यक्ति की बाहों पर लाल तिल होता है तो ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहती है। ऐसे लोग थोड़ी सी मेहनत से भी अच्छे मुकाम हासिल कर लेते हैं । इन लोगों का जीवन काफी सरल और सुखमय व्यतीत होता है।
आंख के आसपास तिल
बाईं आंख के ठीक नीचे तिल हो तो वो व्यक्ति कामुक स्वभाव के होते हैं. इनके जीवन साथी को इस स्वभाव का असर दिखाई देता है. जिन लोगों की बाईं आंख की पलक पर तिल है तो समझ लें कि वह दिमाग में बहुत तेज है. ऐसे लोग मुश्किलों से सामना करके बहुत सफल होते हैं।
माथे पर तिल
माथे पर तिल है तो आपका व्यक्तित्व मजबूत है। जिन लोगों के माथे पर तिल होता है वो बहुत मजबूत प्रवृत्ति, दृढ निश्चयी और नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं। माथे के बीच में तिल होना सौभाग्यशाली होना बताया जाता है।
लोगों के माथे के दाहिनीं और दिल होता है ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं। इन्हें जीवन में बहुत जल्द शीघ्रता मिल जाती है। इन लोगों को कामयाबी हासिल करना बहुत कठिन काम नहीं लगता है। यह लोग सभी परिवारिक सुख प्राप्त करते हैं। लेकिन ऐसे लोगों को जीवन में कभी सच्चा प्रेम नहीं मिल पाता है। इन लोगों को धोखे से डर लगता है।
माथे के ऊपरी ओर तिल
माथे के ऊपरी तिल होने से व्यक्ति को दैवीय शक्तियां प्राप्त होती हैं। ऐसे लोगों के बहुत से मित्र होते हैं। इन्हें बहुत अधिक परिवारिक सुख नहीं मिल पाता है। ऐसे लोग अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। लेकिन वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए इन्हें जीवन के कई साल इंतजार करना पड़ता है।
माथे पर निचली ओर तिल –
कहते हैं कि जिन लोगों के माथे के निचली ओर तिल होता है वह लोग बहुत भावुक होते हैं। इन्हें जीवन में सफलता हासिल होती है। माता-पिता से बहुत अधिक प्रेम मिलता है। इनकी कोशिश होती है कि सच्चा प्रेम मिले लेकिन यह इसमें विफल हो जाते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती है।
जीभ पर तिल होना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जीभ के निचले हिस्से पर तिल होना अच्छा माना जाता है। जिन लोगों के जीभ के निचले हिस्से पर तिल होता है वे कला के क्षेत्र में काफी नाम कमाते हैं। वहीं ऐसे लोग खाने-पीने के भी बड़े शौकीन होते हैं। वहीं जीभ के उपरी हिस्से पर तिल के होने को अशुभ माना जाता है।
जीभ की नोक पर तिल होना
जिन लोगों की जीभ की नोक पर यानी सबसे आगे की तरफ तिल होता है, उनके बारे में कहा जाता है कि ये लोग कूटनीति विचारधारा वाले होते हैं और हर परिस्थिति को संभालना इन्हें बखूबी आता है। साथ ही इन लोगों को खाने-पीने का भी बड़ा शौक होता है।
जीभ के नीचे तिल होना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की जीभ के नीचे तिल होता है वे लोग बड़े धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। इनका अध्यात्म के प्रति झुकाव होने के कारण ऐसे लोग धर्म-कर्म के कार्यों में ज्यादा संलग्न रहते हैं।
सीने पर तिल।
छाती पर तिल वाले लोग मौज-मस्ती करना पसंद करते हैं और वास्तव में दुनिया की सभी विलासिता का आनंद लेते हैं। हालांकि यह स्वभाव से आलसी भी होते हैं। ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें क्योंकि ये आलसी प्रवृत्ति के होते हैं।
बाजू पर तिल
बाजू पर तिल होने का मतलब है कि आपको यात्रा करना बहुत पसंद है। जबकि कलाई पर तिल होना ये दर्शाता है कि आप हर काम में काफी सावधानी बरतते हैं।
कंधों पर तिल
कंधे पर तिल, चाहे वह किसी भी तरफ हो, यह बताते है कि आप एक समझदार व्यक्ति हैं जो अपने कार्यों और निर्णयों में व्यावहारिक हैं। आप मिलनसार भी हैं और अपनी जिम्मेदारी से कभी नहीं चूकते।
गले में स्थित तिल कहता है कि व्यक्ति की आयु लंबी होती है।ऐसे व्यक्ति को काफी ऐशो-आराम मिलता है. गले पर तिल वाला जातक आरामतलब होता है. कंधे और गर्दन के जोड़ पर तिल शुभ नहीं माना जाता. यदि तिल दोनों कंधों पर है तो जातक का जीवन संघर्षपूर्ण होता है।
नाक पर तिल
शास्त्रों के अनुसार, जिन लोगों की नाक पर तिल होता है उनका भाग्य खराब रहता है। हालांकि इनका व्यक्तित्व चुलबुला होता है।
नाक के बायीं तरफ तिल हो, ऐसे लोग अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम-पूर्वक जिंदगी व्यतीत करते हैं. इनका दाम्पत्य जीवन बड़ा ही सुख से बीतता है. इन्हें अच्छे पद पर नौकरी मिलने की भी पूरी संभावना रहती है.
नाक में दाई ओर तिल होना
जिन लोगों की नाक के दाईं तरफ तिल होता है वो बड़े ही सुन्दर और सौभाग्यशाली होते हैं. संतान का सुख भी इन्हें मिलता है. अगर किसी महिला के नाक के दायीं तरफ तिल है तो उसे मायके पक्ष से पूरा साथ मिलता है।
नाक की फ्रंट साइड यानी सामने की तरफ तिल होना
जिन लोगों की नाक के अगले हिस्से पर, यानी फ्रंट साइड पर तिल होता है, वे लोग अनेक कलाओं के जानकार होते हैं. इन्हें नयी-नयी चीज़ें सीखने का बड़ा ही शौक होता है. इन लोगों को पैसे की कमी नहीं होती. ये बड़े ही सौभाग्यशाली भी होते हैं. इसके साथ ही जीवन में इन्हें संतान का भी पूरा सुख मिलता है. लेकिन ये लोग थोड़े से मतलबी भी होते हैं।ओर हो अगर तिल
जिनकी नाक के बायीं तरफ तिल हो, ऐसे लोग अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम-पूर्वक जिंदगी व्यतीत करते हैं. इनका दाम्पत्य जीवन बड़ा ही सुख से बीतता है. इन्हें अच्छे पद पर नौकरी मिलने की भी पूरी संभावना रहती है.
नाक में दाई ओर तिल होना
जिन लोगों की नाक के दाईं तरफ तिल होता है वो बड़े ही सुन्दर और सौभाग्यशाली होते हैं. संतान का सुख भी इन्हें मिलता है. अगर किसी महिला के नाक के दायीं तरफ तिल है तो उसे मायके पक्ष से पूरा साथ मिलता है.
नाक की फ्रंट साइड यानी सामने की तरफ तिल होना
जिन लोगों की नाक के अगले हिस्से पर, यानी फ्रंट साइड पर तिल होता है, वे लोग अनेक कलाओं के जानकार होते हैं. इन्हें नयी-नयी चीज़ें सीखने का बड़ा ही शौक होता है. इन लोगों को पैसे की कमी नहीं होती. ये बड़े ही सौभाग्यशाली भी होते हैं. इसके साथ ही जीवन में इन्हें संतान का भी पूरा सुख मिलता है. लेकिन ये लोग थोड़े से मतलबी भी होते हैं.
गाल पर तिल
गाल के दाहिनी ओर तिल वाले व्यक्ति संवेदनशील होते हैं। जबकि बाई ओर तिल होने का मतलब आप इंट्रोवर्टेड हैं और घुलना-मिलना व नए दोस्त बनाना आपके लिए मुश्किल है।
गाल के बीचों बीच तिल होता है ऐसे लोग बहुत भावुक होते हैं। माना जाता है कि इन लोगों की किस्मत बहुत तेज होती है। यह लोग बहुत जल्द दूसरों की बातों में आ जाते हैं। साथ ही यह दूसरों को प्रभावित करने में भी सक्षम होते हैं। इन्हें दूसरों की बातों का जल्दी बुरा लग जाता है।
गाल के ऊपरी हिस्से पर तिल होना:
यह शास्त्र मानता है कि जिन लोगों के काल के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है ऐसे लोग बहुत रचनात्मक होते हैं। यदि कोई भी काम सामान्य तरीके से करना पसंद नहीं आता है। यह हर कार्य में अपनी कलात्मकता दिखाना चाहते हैं। जीवन के प्रति इनका सकारात्मक रवैया होता है। इनके जीवन में धन की स्थिति भी अच्छी बनी रहती है। ऐसे लोगों की कोशिश रहती है कि लोग हमेशा इनसे खुश रहें।
गाल के दाहिनीं और बाएं ओर हो तिल:
माना जाता है कि जिन लोगों के दाहिनीं ओर तिल होता है ऐसे लोग बहुत धनवान होते हैं। इनके पास किसी भी वस्तु का अभाव नहीं होता है। हमेशा कोशिश रहती है कि यह खुशनुमा माहौल बनाए रखें।जबकि बाएं ओर तिल वाले लोग अक्सर अकेलापन महसूस करते हैं। इन्हें लोगों के साथ उठना-बैठना पसंद नहीं होता है। कहते हैं कि जिन लोगों के दाएं गाल पर तिल होता है, उनकी शादीशुदा जिंदगी में प्रेम और रोमांस बरकरार रहता है। वहीं, बाएं गाल पर तिल होना जीलन में धोखा मिलने का संकेत देते है।
गुप्तांग पर तिल।
अगर आपके गुप्तांगो पर तिल है तो यह बतातात है कि आप उदार और ईमानदार है. इसी के साथ जिन लोगों के गुप्तांग पर तिल होता है वह अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं. ऐसे लोगों की शादीशुदा ज़िन्दगी और वित्तीय स्थिति सुखी होती है.
बट पर तिल
कहते हैं जिन लोगो के बट पर तिल होता है वो लोग संतुष्ट, लचीला और उत्साही होते है.
होंठो पर तिल
कहते हैं जिन्ह लोगों के होठों पर तिल होता है वह अंदर से बहुत प्यारभरे होते हैं और प्यार में कामुक प्रवृत्ति के होते है. इसी के साथ होंठ पर तिल वाले लोग हमेशा जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं.
ब्रैस्ट पर तिल
कहा जाता है जिन लड़कियों को दांये ब्रैस्ट पर तिल होता है वह आलस्य का संकेत है, और जिन्हे बांये ब्रैस्ट पर तिल होता है वो एक्टिव और ऊर्जावान होते है।
कान पर तिल
कान पर तिल वाले व्यक्ति बुद्धि और प्रतिभा के स्वामी होते हैं। इसके अलावा ऐसे लोग दिल से पारंपरिक हैं और पूरी लगन से सभी रीति रिवाजों का पालन करने
कान के बीच में तिल का मतलब
जिन लोगों के कान के बीच के हिस्से में तिल होता है वह बहुत ईमानदार होते हैं। माना जाता है कि ऐसे लोग आदर्शों पर चलने वाले होते हैं। इन्हें अपने बनाए दोस्तों को तोड़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। साथ ही यह समाज में भी यही संदेश देते हैं कि हर इंसान को अपने आदर्शों पर चलना चाहिए। इन लोगों को किसी की भी गुलामी करना नहीं पसंद होता है।
कान के निचले हिस्से पर तिल का मतलब
कान के निचले हिस्से पर तिल होने से व्यक्ति बहुत भावुक होता है। ऐसे व्यक्ति को अगर उनके बॉस उनकी गलती पर भी डांट दें तो वह ऑफिस में ही रोने लगते हैं। यह हर बात को अपने दिल से लगा लेते हैं। माना जाता है कि इन लोगों को प्रेम संबंधों में धोखा खाने को मिलता है। अक्सर यह लोग अपने भावुक स्वभाव की वजह से धोखा खा लेते हैं।
कान के पिछले हिस्से पर तिल का मतलब
कहते हैं कि जिन लोगों के कान के पिछले हिस्से में दिल होता है ऐसे लोग बहुत कल्पनाशील होते हैं। अपनी खुद्दारी पर यकीन होता है। यह लोग यह मानते हैं कि कल्पना के जरिये दुनिया पर विजय हासिल की जा सकती है। ऐसे लोग समाज में सभी के प्रिय होते हैं। लेकिन फिर भी इन लोगों के मन में खालीपन समाया होता है। इनके स्वभाव की एक खासियत है कि यह बहुत दृढ़ निश्चयी होते हैं।
हाथ पर तिल
के मुताबिक किसी व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिल का भी खास मतलब होता है। जिस तरह ज्योतिष शास्त्र व्यक्ति के जीवन से जुड़े तमाम राज खोलता है, ठीक उसी तरह सामुद्रिक शास्त्र भी मनुष्य़ के स्वभाव से लेकर उसके शरीर पर मौजूद तिल का महत्व और मतलब बताता है। सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक किसी व्यक्ति को देखकर हम जान सकते हैं कि उस व्यक्ति का स्वभाव कैसा होगा, उसके जीवन की दिशा कैसी होगी। आइये जानते हैं कि सामुद्रिक शास्त्र व्यक्ति के हाथों पर मौजूद तिल के बारे में क्या बताता है…
कलाई पर तिल:
दाहिने हाथ की कलाई पर तिल होने का मतलब होता है कि ऐसा व्यक्ति अपनी मेहनत पर भरोसा करने वाला होता है। ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं। सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि ऐसे लोगों को अपनी प्रतिभा पर बहुत यकीन होता है। ऐसे लोग धोखा नहीं खाते
बाएं हाथ की कलाई पर तिल:
बाएं हाथ की कलाई पर तिल वाले व्यक्ति को बहुत प्रभावशाली माना जाता है। ऐसा व्यक्ति जहां भी जाता है, उसकी एक अलग पहचान बन जाती है। सामुद्रिक शास्त्र में ऐसे व्यक्ति को बहुत आकर्षक माना गया है।
कलाई-कोहनी के बीच के हिस्से तिल:
सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि जिन लोगों की दाहिनी कलाई और कोहनी के बीच में तिल होता है, ऐसे लोग बहुत भावुक होते हैं। समाज के विभिन्न विषयों पर इनकी गहरी समझ होती है। लेकिन कई बार यह अपने निर्णयों को भावुकता के कारण बदल देते हैं। जबकि बायीं कलाई और कोहनी के बीच में तिल वाले लोग अधिक प्रेम संबंधों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे लोगों का जीवन सच्चे प्रेम की तलाश में बीतता है। ऐसे लोग अपने प्यार को पाने के लिए समाज का विरोध करने वाले और समाज से लड़ने वाले साबित होते हैं।
पीठ पर तिल।
पीठ के ऊपरी हिस्से पर तिल- जिस व्यक्ति की पीठ के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है वह बहुत भावुक होता है। माना जाता है कि ऐसा व्यक्ति भावनाओं में बहकर अपने निर्णयों को भी प्रभावित कर लेता है। सामुद्रिक शास्त्र मानता है कि पीठ के ऊपरी हिस्से पर तिल व्यक्ति को रचनात्मक बनाता है। ऐसे लोगों को हमेशा किसी के साथ की जरूरत महसूस होती है। लेकिन इनको ईमानदार साथी बहुत मुश्किल से मिलता है।
पीठ के बीच में तिल
अगर किसी व्यक्ति की पीठ के बीच में तिल है तो ऐसे व्यक्ति को जिद्दी माना जाता है। ऐसे लोग अपने बारे में किसी से बात करना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन इन लोगों को दूसरे की जिंदगी के रहस्यों को जानने में रुचि होती है। ऐसे लोगों को शक करने की आदत होती है। ये वाणिज्य, व्यवसाय, कॉमर्स और गणित से जुड़े विषयों की गहरी समझ रखते हैं। ऐसे लोगों से सोच-समझ कर मित्रता करनी चाहिए।
पीठ के निचले हिस्से पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र यह मानता है कि जिस व्यक्ति की पीठ के निचले हिस्से पर तिल होता है वह बहुत कामुक होता है। ऐसे व्यक्ति के कई प्रेम संबंध होते हैं। इनका दांपत्य जीवन सुखद होता है। इस शास्त्र में यह कहा गया है कि ऐसा व्यक्ति लोगों पर जल्दी विश्वास कर लेता है इसका फल भी उसको भुगतना पड़ता है। इन्हें धार्मिक कार्यों में बहुत अधिक रुचि होती है।
नाभि पर तिल
नाभि के ऊपरी हिस्से में तिल
नाभि के ऊपरी हिस्से पर तिल होना व्यक्ति को खाने-पीने का शौकीन बताता है. किन्तु यदि नाभि के अंदर या नाभि के आसपास किसी व्यक्ति के तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति धन-संपत्ति प्राप्त करता है. ऐसे व्यक्ति जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं. ऐसे व्यक्ति धन-धान्य से संपन्न रहते हैं और आनंदमय जीवन व्यतीत करते हैं
नाभि के नीचे हिस्से में तिल
जिस व्यक्ति के नाभि के थोड़ा नीचे तिल होता है शास्त्रों के अनुसार ऐसे व्यक्ति को बहुत शुभ माना जाता है. उसे धन की कमी कभी नहीं रहती है. इनकी जीवनशैली भले ही साधारण क्यों न हो, लेकिन समय आने पर बड़े से बड़े कार्यों को अपनी एकत्रित धन-संपत्ति से पूर्ण कर लेते हैं. ये लोग पेट के कच्चे नहीं होते अर्थात इन पर आप विश्वास कर अपनी कैसी भी बात इन्हें बता सकते हैं।
भौहों और ठोड़ी पर हो तिल:
भौहों के ठीक बीच में तिल का होना भी शुभ माना जाता है। मान्यता है ऐसी लड़कियों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता और इनके पास धन की कभी कमी नहीं होती।जिन महिलाओं की ठोडी पर तिल होता है वो काफी धनवान मानी जाती हैं। इन्हें आर्थिक तंगी का सामना शायद ही कभी करना पड़े। ये लड़कियां अपने ससुराल वालों के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं। ये खुशमिजाज स्वाभाव की होती हैं और अपनी बातों से दूसरों को बहुत प्रभावित करती हैं।
पैर के तलवे पर तिल हो तो कई बीमारियों का खतरा
समुद्रशास्त्र के मुताबिक, अगर किसी शख्स के पैर के तलवे पर तिल हो तो वह व्यक्ति कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है. अगर पैर के तलवे पर चक्र, कुंडल और अंकुश का निशान हो तो वह व्यक्ति काफी भाग्यशाली होता है. ऐसा निशान बहुत कम लोगों के होता है
दाएं पैर पर तिल होना
किसी के दाएं पैर पर तिल होने का मतलब समु्द्रशास्त्र में होता है कि वह व्यक्ति खूब सारी यात्राएं करता है. वह अपने बिजनेस के सिलसिले में देश से बाहर जा सकता है.
बाएं पैर पर तिल होना
अगर बाएं पर भी तिल है तो भी उसको विदेश जाने के मौके मिल सकते हैं. मगर इनकी यात्रा उद्देश्यपूर्ण नहीं होती है. ऐसे लोग फैमिली और दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं।
तर्जनी उंगली पर तिल
समुद्रशास्त्र के मुताबिक जिस व्यक्ति की तर्जन उंगली पर तिल होता है वह धार्मिक और ज्ञानी होते हैं. ऐसे लोगों को अपने विरोधियों का खूब सामना करना पड़ सकता है. ये लोग अच्छे शासक बन सकते हैं.
दाएं पैर में कोई राजचिन्ह दृष्टिगोचर का निशान
समुद्रशास्त्र में दी गई जानकारी के अनुसार अगर किसी पुरुष के दाएं पैर में कोई राजचिन्ह दृष्टिगोचर का निशान है तो ऐसे व्यक्ति को जीवन भर किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे लोगों का जीवन सुख से बीतता है।
पलकों पर तिल
पलकों पर तिल को अच्छा नहीं माना जाता है और ये भविष्य में किसी कष्ट के आने का संकेत है.
आंख के आसपास तिल
बाईं आंख के ठीक नीचे तिल हो तो वो व्यक्ति कामुक स्वभाव के होते हैं. इनके जीवन साथी को इस स्वभाव का असर दिखाई देता है. जिन लोगों की बाईं आंख की पलक पर तिल है तो समझ लें कि वह दिमाग में बहुत तेज है. ऐसे लोग मुश्किलों से सामना करके बहुत सफल होते हैं।
होंठो पर तिल – कहते हैं जिन्ह लोगों के होठों पर तिल होता है वह अंदर से बहुत प्यारभरे होते हैं और प्यार में कामुक प्रवृत्ति के होते है. इसी के साथ होंठ पर तिल वाले लोग हमेशा जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
The mole present on the face tells many secrets related to the person
Know the nature of a person from the mole on the face
In Samudrikshastra, like the lines on the hands, a lot has been told about the behavior and life of a person by the texture of his body. You must have seen that many people have moles on their body. The auspicious and inauspiciousness of sesame has also been told in the oceanic scriptures. Today we are going to talk about what the mole on the face tells about you.
meaning of mole on cheek
According to Samudrik Shastra, people who have mole in the middle of their cheeks are very emotional. However, these people have very good luck. The personality of such people is very attractive, these people make the person in front of them crazy in the first meeting itself. Such people very soon feel bad about the person in front of them.
The size of the mole is also important.
The size of mole is also very important. Big mole has special importance in a person's life. Long mole generally gives good results. If there is more mole on the head, then the person gets wealth and happiness.
Sesame color.
The secret of red sesame.
In oceanography, red mole is considered a symbol of both prosperity and misfortune. It is said that if it is on the face, it brings bad luck in married life and family life. According to Samudra Shastra, it is not considered good to have red mole on the face.
It is said that a person who has a red mole in any part of his face may have to face many problems in his marital and family life. Such people remain troubled throughout their life. They try hard to make their life successful, but they get success after a long time.
If a person has a red mole on his back, then such a person achieves success in the army or in any other field where there is a greater need to show courage. A lot of self-confidence is seen in such people.
People who have red mole on their chest, such people have more chances of going abroad. Also, these people earn a lot of money in their life. Such people achieve success in whatever field they try their hand.
If a person has a red mole on his arms, then the economic condition of such people is very strong. Such people achieve good positions even with a little effort. The life of these people is very simple and happy.
mole around eye
If there is a mole just below the left eye, then that person is of sensual nature. Their life partner can see the effect of this nature. People who have a mole on the eyelid of the left eye, then understand that he is very sharp in his mind. Such people become very successful by facing difficulties.
mole on forehead
If you have a mole on your forehead then your personality is strong. People who have mole on their forehead have very strong instincts, determination and leadership ability. Having a mole in the middle of the forehead is said to be lucky.
People have heart on the right side of their forehead, such people are very intelligent. They get quickness very soon in life. Achieving success for these people does not seem like a very difficult task. These people get all family happiness. But such people never get true love in life. These people are afraid of cheating.
mole on top of forehead
Having a mole on the top of the forehead gives divine powers to a person. Such people have many friends. They do not get much family happiness. Such people are able to perform well in their career. But they have to wait for many years of their life to get married.
Mole on the lower side of the forehead
It is said that people who have mole on the lower side of their forehead are very emotional. They get success in life. You get a lot of love from your parents. They try to find true love but they fail in it. Their economic condition is very strong.
mole on tongue
According to Samudrik Shastra, it is considered good to have a mole on the lower part of the tongue. People who have mole on the lower part of their tongue earn a lot of name in the field of art. At the same time, such people are also very fond of food and drink. On the other hand, having a mole on the upper part of the tongue is considered inauspicious.
mole on tip of tongue
People who have a mole on the tip of their tongue i.e. on the front side, it is said that these people are of diplomatic ideology and they know how to handle every situation very well. Along with this, these people are also very fond of eating and drinking.
mole under tongue
According to Samudrik Shastra, those people who have mole under their tongue are very religious. Due to their inclination towards spirituality, such people are more involved in religious activities.
Mole on chest.
People with mole on the chest love to have fun and really enjoy all the luxuries in the world. Although they are also lazy by nature. Beware of such persons as they are of lazy nature.
mole on arm
Having a mole on your arm means that you love to travel. While having a mole on the wrist shows that you are very careful in everything you do.
mole on shoulder
A mole on the shoulder, whichever side it may be on, suggests that you are a sensible person who is practical in his actions and decisions. You are also sociable and never miss your responsibility.
A mole located in the neck indicates that a person has a long life. Such a person gets a lot of luxury. A person with a mole on his neck is comfortable. Mole on shoulder and neck joint is not considered auspicious. If the mole is on both the shoulders, then the life of the person is a struggle.
mole on nose
According to the scriptures, people who have a mole on their nose have bad luck. Although his personality is flirtatious.
Mole on the left side of the nose, such people lead a loving life with their spouse. Their married life passes very happily. They also have every possibility of getting a job at a good position.
mole on right side of nose
People who have mole on the right side of their nose are very beautiful and fortunate. They also get the happiness of children. If a woman has a mole on the right side of her nose, then she gets full support from her maternal side.
mole on the front side of the nose
Those people who have mole on the front side of their nose, they are knowledgeable in many arts. They are very fond of learning new things. There is no shortage of money for these people. They are also very fortunate. Along with this, they also get complete happiness of children in their life. But these people are also a little mean.
Those who have mole on the left side of their nose, such people lead a loving life with their spouse. Their married life passes very happily. They also have every possibility of getting a job at a good position.
mole on right side of nose
People who have mole on the right side of their nose are very beautiful and fortunate. They also get the happiness of children. If a woman has a mole on the right side of her nose, then she gets full support from her maternal side.
mole on the front side of the nose
Those people who have mole on the front side of their nose, they are knowledgeable in many arts. They are very fond of learning new things. There is no shortage of money for these people. They are also very fortunate. Along with this, they also get complete happiness of children in their life. But these people are also a little selfish.
Mole on the cheek
People with mole on the right side of the cheek are sensitive. While having a mole on the left side means you are introverted and find it difficult to socialize and make new friends.
There is a mole in the middle of the cheek, such people are very emotional. It is believed that the luck of these people is very fast. These people get involved in other's talk very soon. Also, they are able to influence others. They get offended quickly by the words of others.
Mole on the upper part of the cheek:
This scripture believes that people who have a mole on the top of their forehead, such people are very creative. If you do not like to do any work in the usual way. They want to show their artistry in every work. They have a positive attitude towards life. The condition of money also remains good in their life. Such people always try to make people happy with them.
Mole on right and left side of cheek:
It is believed that people who have mole on their right side, such people are very rich. They do not lack anything. Always try to maintain this pleasant atmosphere. Whereas people with mole on left side often feel lonely. They do not like to get up and sit with people. It is said that people who have a mole on their right cheek, love and romance remain intact in their married life. On the other hand, having a mole on the left cheek indicates cheating in Jeelan.
Mole on the genitals.
mole on genital
If you have a mole on your private parts, it shows that you are generous and honest. With this, people who have mole on their genitals, they truly love their partner. The married life and financial condition of such people are happy.
mole on butt
It is said that those people who have mole on their butt are satisfied, flexible and enthusiastic.
mole on lips
It is said that the people who have mole on their lips are very loving from inside and are of sensual nature in love. With this, people with mole on their lips always want to move forward in life.
mole on breast
It is said that girls who have a mole on the right breast are a sign of laziness, and those who have a mole on the left breast are active and energetic.
mole on ear
The person with mole on the ear is the master of intelligence and talent. Moreover, such people are traditional at heart and follow all the customs and rituals diligently.
meaning of mole in middle of ear
People who have mole in the middle of their ear are very honest. It is believed that such people are the ones who follow ideals. They do not like to break the friends they have made. Along with this, it also gives the same message in the society that every human being should follow his ideals. These people do not like to be slaves of anyone.
meaning of mole on lower part of ear
Having a mole on the lower part of the ear makes a person very emotional. If such a person is scolded by his boss even for his mistake, then he starts crying in the office itself. He takes everything to his heart. It is believed that these people get cheated in love affairs. Often these people get cheated because of their emotional nature.
meaning of mole on back of ear
It is said that those who have their heart behind their ears, such people are very imaginative. Have faith in your own self. These people believe that through imagination the world can be conquered. Such people are loved by everyone in the society. But still there is emptiness in the mind of these people. One specialty of their nature is that they are very determined.
mole on hand
According to Hindu mythology, the mole present on a person's body also has a special meaning. Just as astrology reveals all the secrets related to a person's life, in the same way, oceanic science also explains the importance and meaning of the mole present on the body from the nature of man. According to Samudri Shastra, by looking at a person, we can know that what will be the nature of that person, what will be the direction of his life. Let us know what Samudrik Shastra tells about the mole present on the hands of a person…
Mole on wrist:
Having a mole on the wrist of the right hand means that such a person is dependent on his hard work. Such people are very intelligent. It is said in Samudrika Shastra that such people have great faith in their talent. such people don't cheat
Mole on left wrist:
A person with a mole on his left hand wrist is considered very influential. Wherever such a person goes, he becomes a different identity. In oceanography, such a person is considered very attractive.
Mole between wrist and elbow:
It is said in Samudrika Shastra that people who have a mole between their right wrist and elbow, such people are very emotional. They have a deep understanding on various topics of the society. But many times they change their decisions due to emotionality. Whereas people having mole in the middle of the left wrist and elbow are known for more love affairs. The life of such people is spent in search of true love. Such people prove to be against the society and fight with the society to get their love.
Mole on the back.
Mole on upper back- The person who has mole on upper back is very emotional. It is believed that such a person gets swayed by emotions and influences his decisions as well. Samudrikshastra believes that a mole on the upper back makes a person creative. Such people always feel the need of someone's company. But it is very difficult for them to find an honest partner.
mole in middle of back
If a person has a mole in the middle of his back, then such a person is considered stubborn. Such people do not like to talk about themselves to anyone. लेकिन इन लोगों को दूसरे की जिंदगी के रहस्यों को जानने में रुचि होती है। ऐसे लोगों को शक करने की आदत होती है। ये वाणिज्य, व्यवसाय, कॉमर्स और गणित से जुड़े विषयों की गहरी समझ रखते हैं। ऐसे लोगों से सोच-समझ कर मित्रता करनी चाहिए।
पीठ के निचले हिस्से पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र यह मानता है कि जिस व्यक्ति की पीठ के निचले हिस्से पर तिल होता है वह बहुत कामुक होता है। ऐसे व्यक्ति के कई प्रेम संबंध होते हैं। इनका दांपत्य जीवन सुखद होता है। इस शास्त्र में यह कहा गया है कि ऐसा व्यक्ति लोगों पर जल्दी विश्वास कर लेता है इसका फल भी उसको भुगतना पड़ता है। इन्हें धार्मिक कार्यों में बहुत अधिक रुचि होती है।
mole on navel
नाभि के ऊपरी हिस्से में तिल
नाभि के ऊपरी हिस्से पर तिल होना व्यक्ति को खाने-पीने का शौकीन बताता है. किन्तु यदि नाभि के अंदर या नाभि के आसपास किसी व्यक्ति के तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति धन-संपत्ति प्राप्त करता है. ऐसे व्यक्ति जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं. ऐसे व्यक्ति धन-धान्य से संपन्न रहते हैं और आनंदमय जीवन व्यतीत करते हैं
नाभि के नीचे हिस्से में तिल
जिस व्यक्ति के नाभि के थोड़ा नीचे तिल होता है शास्त्रों के अनुसार ऐसे व्यक्ति को बहुत शुभ माना जाता है. उसे धन की कमी कभी नहीं रहती है. इनकी जीवनशैली भले ही साधारण क्यों न हो, लेकिन समय आने पर बड़े से बड़े कार्यों को अपनी एकत्रित धन-संपत्ति से पूर्ण कर लेते हैं. ये लोग पेट के कच्चे नहीं होते अर्थात इन पर आप विश्वास कर अपनी कैसी भी बात इन्हें बता सकते हैं।
भौहों और ठोड़ी पर हो तिल:
भौहों के ठीक बीच में तिल का होना भी शुभ माना जाता है। मान्यता है ऐसी लड़कियों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता और इनके पास धन की कभी कमी नहीं होती।जिन महिलाओं की ठोडी पर तिल होता है वो काफी धनवान मानी जाती हैं। इन्हें आर्थिक तंगी का सामना शायद ही कभी करना पड़े। ये लड़कियां अपने ससुराल वालों के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं। ये खुशमिजाज स्वाभाव की होती हैं और अपनी बातों से दूसरों को बहुत प्रभावित करती हैं।
पैर के तलवे पर तिल हो तो कई बीमारियों का खतरा
समुद्रशास्त्र के मुताबिक, अगर किसी शख्स के पैर के तलवे पर तिल हो तो वह व्यक्ति कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है. अगर पैर के तलवे पर चक्र, कुंडल और अंकुश का निशान हो तो वह व्यक्ति काफी भाग्यशाली होता है. ऐसा निशान बहुत कम लोगों के होता है
दाएं पैर पर तिल होना
किसी के दाएं पैर पर तिल होने का मतलब समु्द्रशास्त्र में होता है कि वह व्यक्ति खूब सारी यात्राएं करता है. वह अपने बिजनेस के सिलसिले में देश से बाहर जा सकता है.
mole on left leg
अगर बाएं पर भी तिल है तो भी उसको विदेश जाने के मौके मिल सकते हैं. मगर इनकी यात्रा उद्देश्यपूर्ण नहीं होती है. ऐसे लोग फैमिली और दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं।
तर्जनी उंगली पर तिल
समुद्रशास्त्र के मुताबिक जिस व्यक्ति की तर्जन उंगली पर तिल होता है वह धार्मिक और ज्ञानी होते हैं. ऐसे लोगों को अपने विरोधियों का खूब सामना करना पड़ सकता है. ये लोग अच्छे शासक बन सकते हैं.
दाएं पैर में कोई राजचिन्ह दृष्टिगोचर का निशान
समुद्रशास्त्र में दी गई जानकारी के अनुसार अगर किसी पुरुष के दाएं पैर में कोई राजचिन्ह दृष्टिगोचर का निशान है तो ऐसे व्यक्ति को जीवन भर किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे लोगों का जीवन सुख से बीतता है।
पलकों पर तिल
पलकों पर तिल को अच्छा नहीं माना जाता है और ये भविष्य में किसी कष्ट के आने का संकेत है.
आंख के आसपास तिल
बाईं आंख के ठीक नीचे तिल हो तो वो व्यक्ति कामुक स्वभाव के होते हैं. इनके जीवन साथी को इस स्वभाव का असर दिखाई देता है. जिन लोगों की बाईं आंख की पलक पर तिल है तो समझ लें कि वह दिमाग में बहुत तेज है. ऐसे लोग मुश्किलों से सामना करके बहुत सफल होते हैं।
होंठो पर तिल – कहते हैं जिन्ह लोगों के होठों पर तिल होता है वह अंदर से बहुत प्यारभरे होते हैं और प्यार में कामुक प्रवृत्ति के होते है. इसी के साथ होंठ पर तिल वाले लोग हमेशा जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Comments
Post a Comment