Stomach problems are related to planets
ग्रहों से है पेट की समस्याओं का संबंध
सूर्य खाने को पचाने में सहायता करता है. राहु आंतों की प्रक्रिया को संचालित करता है लेकिन मुख्य रूप से बृहस्पति ही पाचन तंत्र का स्वामी होता है.
कुंडली का पंचम, नवम और एकादश भाव पाचन तंत्र से सम्बन्ध रखता है. इसके अलावा चन्द्र सूर्य और राहु भी पेट से सम्बन्ध रखते हैं. चन्द्रमा जल और खाद्य का संतुलन बनाए रखता है.
सूर्य खाने को पचाने में सहायता करता है.
राहु आंतों की प्रक्रिया को संचालित करता है लेकिन मुख्य रूप से बृहस्पति ही पाचन तंत्र का स्वामी होता है.
कब व्यक्ति को कब्ज की समस्या होती है?
- कुंडली में पृथ्वी तत्व की मात्रा ज्यादा होने पर.
- जल तत्व या जलीय ग्रहों के कमजोर होने पर.
- शनि के ज्यादा मजबूत होने पर.
- पंचम स्थान से राहु का सम्बन्ध होने पर.
कब व्यक्ति को हाइपर एसिडिटी होती है?
- कुंडली में चन्द्रमा के कमजोर होने पर.
- सूर्य और चन्द्रमा के अत्यन्त निकट होने पर.
- पंचम भाव पर अग्नि के ग्रहों का प्रभाव होने पर.
ग्रहों से होता है रोगों का संबंध
श्वास रोग, वायु विकार, फेफड़ों में दर्द आदि होने लगता है। कुंडली में गुरु-शनि, गुरु-राहु और गुरु-बुध जब मिलते हैं तो अस्थमा, दमा, श्वास आदि के रोग, गर्दन, नाक या सिर में दर्द भी होने लगता है। इसके अलावा गुरु की राहु, शनि और बुध के साथ युति अनुसार भी बीमारियां होती हैं।
जिस प्रकार बादलों को वायु ले जाती है। यदि आयुर्वेद के दृष्टिकोण से भी देखा जाये तो वात ही सभी कार्य समपन्न करता है। इसी वात पर ज्योतिष शास्त्र शनि का नियंत्रण मानता है। शनि के अशुभ होने पर शरीरगत वायु का क्रम टूट जाता है। अशुभ शनि जिस राशि, नक्षत्र को पीडीत करेगा उसी अंग में वायु का संचार अनियंत्रित हो जायेगा, जिससे परिस्थिति अनुसार अनेक रोग जन्म ले सकते है। इसका आभास स्पष्ट है कि जीव-जन्तु जल के बिना तो कुछ काल तक जीवित रह सकते है, लेकिन बीना वायु के कुछ मिनट भी नहीं रहा जा सकता है। नैसर्गिक कुण्डली में शनि को दशम व एकादश भावों का प्रतिनिधि माना गया है। इन भावो का पीडित होना घुटने के रोग , समस्त जोडों के रोग , हड्डी , मांसपेशियों के रोग, चर्च रोग, श्वेत कुष्ठ, अपस्मार, पिंडली में दर्द, दाये पैर, बाये कान व हाथ में रोग, स्नायु निर्बलता, हृदय रोग व पागलपन देता है। रोगनिवृति भी एकादश के प्रभाव में है उदरस्थ वायु में समायोजन से शनि पेट मज्जा को जहां शुभ होकर मजबुत बनाता है वहीं अशुभ होने पर इसमें निर्बलता लाता है। फलस्वरूप जातक की पाचन शक्ति में अनियमितता के कारण भोजन का सहीं पाचन नहीं है जो रस, धातु, मांस, अस्थि को कमजोर करता है। समस्त रोगों की जड पेट है। पाचन शक्ति मजबुत होकर प्याज-रोटी खाने वालो भी सुडौल दिखता है वहीं पंचमेवा खाने वाला बिना पाचन शक्ति के थका-हारा हुआ मरीज लगता है।
मुख्य तौर पर शनि को वायु विकार का कारक मानते है जिससे अंग वक्रता, पक्षाघात, सांस लेने में परेशानी होती है। शनि का लौह धातु पर अधिकार है। शरीर में लौह तत्व की कमी होने पर एनीमिया, पीलिया रोग भी हो जाता है। अपने पृथकत्ता कारक प्रभाव से शनि अंग विशेष को घात-प्रतिघात द्वारा पृथक् कर देता है। इस प्रकार अचानक दुर्घटना से फे्रकच्र होना भी शनि का कार्य हो सकता है। यदि इसे अन्य ग्रहो का भी थोडा प्रत्यक्ष सहयोग मिल जाये तो यह शरीर में कई रोगों को जन्म दे सकता है। जहां सभी ग्रह बलवान होने पर शुभ फलदायक माने जाते है, वहीं शनि दुःख का कारक होने से इसके विषय मैं विपरित फल माना है कि-
आत्मादयो गगनगैं बलिभिर्बलक्तराः।
दुर्बलैर्दुर्बलाः ज्ञेया विपरीत शनैः फलम्।।
अर्थात
कुण्डली में शनि की स्थिति अधिक विचारणीय है। इसका अशुभ होकर किसी भाव में उपस्थित होने उस भाव एवं राशि सम्बधित अंग में दुःख अर्थात रोग उत्पन्न करेगा। गोचर में भी शनि एक राशि में सर्वाधिक समय तक रहता है जिससे उस अंग-विशेष की कार्यशीलता में परिवर्तन आना रोग को न्यौता देना है। कुछ विशेष योगों में शनि भिन्न-भिन्न रोग देता है।
आइये जानकारी प्राप्त करें।
सर्वाधिक पीडादायक वातरोग
1 छठा भाव रोग भाव है। जब इस भाव या भावेश से शनि का सम्बन्ध बनता है तो वात रोग होता है।
2 लग्नस्थ बृहस्पति पर सप्तमस्थ शनि की दृष्टि वातरोग कारक है।
3 त्रिकोण भावों में या सप्तम में मंगल हो व शनि सप्त्म में हो तो गठिया होता है।
4 शनि क्षीण चंद्र से द्वादश भाव में युति करें तो आथ्र्रराइटिस होता है।
5 छठे भाव में शनि पैरोें में कष्ट देता है।
6 शनि की राहु मंगल से युति एवं सुर्य छठे भाव में हो तो पैरों में विकल होता है।
7 छठे या आठवें भाव में शनि, सुर्य चन्द्र से युति करें तो हाथों में वात विकार के कारण दर्द होता है।
8 शनि लग्नस्थ शुक्र पर दृष्टि करें तो नितम्ब में कष्ट होता है।
9 द्वादश स्थान मंे मंगल शनि की युति वात रोग कारक है।
10 षष्ठेश व अष्टमेश की लग्न में शनि से युति वात रोग कारक है।
11 चंद्र एवं शनि की युति हो एवं शुभ ग्रहों की दृष्टि नहीं हों तो जातक को पैरों में कष्ट होता हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Stomach problems are related to planets
Sun helps in digestion of food. Rahu governs the intestinal process but mainly Jupiter is the master of the digestive system.
The fifth, ninth and eleventh house of the horoscope is related to the digestive system. Apart from this, Moon, Sun and Rahu are also related to the stomach. Moon maintains the balance of water and food.
Sun helps in digestion of food.
Rahu governs the intestinal process but mainly Jupiter is the master of the digestive system.
When does a person have the problem of constipation?
- When the amount of earth element is more in the horoscope.
- On the weakness of water element or aquatic planets.
- When Saturn is more strong.
- When Rahu is related to the fifth place.
When does a person have hyper acidity?
- When the moon is weak in the horoscope.
- When the Sun and the Moon are very close.
- On the effect of the planets of fire on the fifth house.
Diseases are related to planets
Breathing diseases, air disorders, pain in the lungs etc. start to occur. When Guru-Saturn, Guru-Rahu and Guru-Mercury meet in the horoscope, diseases of asthma, asthma, breathing etc., pain in neck, nose or head also starts. Apart from this, diseases also occur according to Jupiter's alliance with Rahu, Saturn and Mercury.
As the wind moves the clouds. If seen from the point of view of Ayurveda, then only Vata completes all the work. Astrology considers the control of Saturn on this Vata. When Saturn is inauspicious, the order of bodily air breaks. The zodiac sign or constellation which is afflicted by inauspicious Saturn, the circulation of air will become uncontrolled in that organ, due to which many diseases can be born according to the circumstances. It is clear that living beings can live without water for some time, but they cannot live without air even for a few minutes. In the natural horoscope, Saturn is considered to be the representative of the tenth and eleventh houses. Suffering from these expressions gives knee diseases, diseases of all joints, diseases of bones, muscles, church disease, white leprosy, epilepsy, pain in calf, diseases in right leg, left ear and hand, nervous weakness, heart disease and insanity. Is. Remission of diseases is also under the influence of the eleventh house, by adjustment in the abdominal air, where Saturn strengthens the stomach marrow by being auspicious, while being inauspicious, it brings weakness. As a result, due to irregularity in the digestive power of the native, there is no proper digestion of food, which weakens the juices, metals, flesh and bones. The root of all diseases is the stomach. With strong digestive power, those who eat onions and roti also look curvy, while the one who eats Panchameva looks like a tired patient without digestive power.
Mainly, Saturn is considered to be the cause of air disorders, which causes limb curvature, paralysis, difficulty in breathing. Saturn has authority over iron metal. Due to the deficiency of iron element in the body, anemia, jaundice also occurs. Saturn separates the particular organ by attack-reaction with its effect of isolation. In this way, fracture due to sudden accident can also be the work of Saturn. If it gets a little direct support from other planets too, then it can give birth to many diseases in the body. Where all the planets are considered auspicious when they are strong, on the other hand Saturn being the factor of sorrow, it is considered to be the opposite of its effect that-
Atmadayo Gagangain Balibhirbalaktara:.
दुरबलैरदुरबलाः ज्येया विपित शनैः फलम्।
In other words
The position of Saturn in the horoscope is more to be considered. Being inauspicious, its presence in any sense will cause sorrow, ie disease, in that sense and zodiac related organ. Even in transit, Saturn stays in a zodiac sign for the longest time due to which any change in the functioning of that particular organ is an invitation to disease. Saturn gives different diseases in some special yogas.
Let's get the information.
most painful gout
1 The sixth house is the house of disease. When Saturn is associated with this house or Bhavesh, then arthritis occurs.
2 The sight of Saturn in the seventh house on the ascendant Jupiter is a cause of gout.
If there is Mars in 3 triangular houses or in the seventh house and Saturn is in the seventh house, arthritis occurs.
If Saturn conjuncts the waning moon in the twelfth house, arthritis occurs.
Saturn in the 5th house gives pain in the feet.
6 If Saturn's Rahu is conjunct with Mars and Sun is in the sixth house, then there is a problem in the feet.
7 Saturn in the sixth or eighth house, conjunct with the Sun and the Moon, then there is pain in the hands due to arthritis.
8 If Shani looks at the Ascendant Venus, then there is pain in the buttock.
9. The conjunction of Mars and Saturn in the twelfth house is a cause of gout.
10. Conjunction with Saturn in the 6th and 8th lord's ascendant is a cause of gout.
11 If there is a conjunction of Moon and Saturn and there is no aspect of auspicious planets, then the person suffers from leg pain.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment