Solar eclipse will happen on Vaishakh Amavasya, Pitra Dosh and Kalsarp Dosh can be pacified.


वैशाख अमावस्या पर होगा सूर्यग्रहण ,पितृ दोष और कालसर्प दोष की शांति की जा सकती  है, 

सनातन धर्म से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं में बैसाख माह को सबसे बड़ा माह माना गया है। इस माह में आने वाली अमावस्या, पूर्णिमा तथा एकादशी का भी विशेष महत्व बताया गया है। यही कारण है कि इस माह में पितरों के निमित्त तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि किए जाते हैं।

इस बार वैसाख माह की अमावस्या बहुत ही खास बन गई है। इस दिन पूर्ण सूर्य ग्रहण भी हो रहा है। साथ ही इस दिन शनि जयंती भी आती है। इस वजह से इस दिन यदि कालसर्प दोष तथा पितृ दोष निवारण के उपाय किए जाए तो तुरंत लाभ होगा

पितर खुश होकर देते हैं आशीर्वाद

पितर जब प्रसन्न होते हैं तो वे अपने वंश को आशीर्वाद देते हैं कि वे आगे बढ़ें, उन्नति करें और उनका जीवन सुखमय हो. उनके आशीर्वाद से वंश की वृद्धि होती है. जब पितर नाराज होते हैं तो वे अपने वंश को श्राप देते हैं, जिससे पितृ दोष लगता है. पितृ दोष से तरक्की नहीं होती है, वंश आगे नहीं बढ़ता है.

सूर्य ग्रहण है तो कब करें पितृ दोष उपाय
स बार अमावस्या पर सूर्य ग्रहण है, इस वजह से आप पितृ दोष के उपाय ग्रहण के प्रारंभ या समाप्ति के बाद कर सकते हैं.

वैशाख अमावस्या 2023: पितृ दोष उपाय

1. स्नान के बाद अपने हाथ में कुश की पवित्री पहन लें या कुश लेकर हाथ से जल से तर्पण दें. ​अपने पितरों को जल से तृप्त करें. पितृ लोक में पानी की कमी होती है, इसलिए जल से उनकी आत्माओं को तृप्त करते हैं.

2. वैशाख अमावस्या पर पितरों के देवता अर्यमा की पूजा करें. अर्यमा महर्षि कश्यप और देवमाता अदिति के पुत्र हैं. उत्तरा-फाल्गुनी नक्षत्र में इनका निवास है. ये पितरों में श्रेष्ठ हैं. इनकी पूजा करने से भी पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

3. वैशाख अमावस्या के दिन स्नान के बाद आप पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृ स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. इसमें पितरों की स्तुति की गई है. उनका गुणगान किया गया है, जिससे वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.

4. अमावस्या पर आप पितरों को प्रसन्न करने के लिए पिंडदान या उनका श्राद्ध कर्म करा सकते हैं. इससे वे तृप्त होते हैं, जिससे संतान या वंश को सुखमय जीवन का आशीर्वाद मिलता है.

5. अपने पितरों को तृप्त करने के लिए अमावस्या पर उनके पसंद का भोजन बनाकर कौआ, गाय, कुत्ता और अन्य पक्षियों को दे सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इनके माध्यम से भोजन पितरों को प्राप्त होता है. इससे वे खुश होते हैं.

6. अमावस्या पर आप पितरों की प्रिय वस्तुओं का दान किसी गरीब ब्राह्मण को करें. इससे भी पितर प्रसन्न होते हैं.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Solar eclipse will happen on Vaishakh Amavasya, Pitra Dosh and Kalsarp Dosh can be pacified.

Baisakh month has been considered the biggest month in the religious beliefs related to Sanatan Dharma.  The special importance of Amavasya, Purnima and Ekadashi coming in this month has also been told.  This is the reason why tarpan, shraddha, pinddaan etc. are performed for the ancestors in this month.

This time the new moon day of Vaisakh month has become very special.  A total solar eclipse is also happening on this day.  Along with this, Shani Jayanti also comes on this day.  Because of this, if measures are taken to prevent Kalsarp Dosha and Pitra Dosha on this day, then there will be immediate benefits.

Happy ancestors give blessings

When ancestors are happy, they bless their descendants to move forward, progress and have a happy life.  With his blessings, the progeny grows.  When ancestors get angry, they curse their descendants, which leads to Pitra Dosh.  There is no progress due to father's fault, the dynasty does not move forward.

If there is a solar eclipse then when to do Pitra Dosha remedies
I
This time there is a solar eclipse on Amavasya, because of this you can do Pitra Dosha remedies after the beginning or end of the eclipse.

Vaishakh Amavasya 2023: Pitra Dosh Remedy

1. After taking bath, wear Kush's sacred thread in your hand or take Kush and offer water with your hand.  Satisfy your ancestors with water.  There is a shortage of water in Pitru Lok, so we satisfy their souls with water.

2. Worship Aryama, the god of ancestors, on Vaishakh Amavasya.  Aryama is the son of Maharishi Kashyap and Goddess Aditi.  He resides in Uttara-Phalguni Nakshatra.  He is the best among fathers.  Worshiping them also gives freedom from Pitra Dosh.

3. After bath on Vaishakh Amavasya, you can recite Pitra Stotra to please the ancestors.  In this the ancestors have been praised.  He has been praised, by which he is pleased and blesses.

4. On Amavasya, you can perform Pindadan or perform Shraddha rituals for the ancestors to please them.  This makes them satisfied, due to which the children or descendants get the blessings of a happy life.

5. To satisfy your ancestors, you can make food of their choice on Amavasya and give it to crow, cow, dog and other birds.  According to religious beliefs, the ancestors get food through them.  This makes them happy.

6. Donate the favorite things of your ancestors to a poor Brahmin on Amavasya.  Even the fathers are pleased with this.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158


Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance