Shani Rahu's alliance creates vampire yoga in the horoscope, know what effect it has on the person


शनि राहु की युति कुंडली में बनाता है पिशाच योग, जानिए जातक पर पड़ता है क्या असर

व्यक्ति के लिए शनि और राहु दोनों ग्रह कई परेशानि में डाल सकता है। वहीं अगर कुंडली में शनि-राहु की युति है तो इसके और भयंकर परिणाम सामने आते हैं। तो यहां जानिए इस दोनों ग्रहों की युति के फलों के बारे में।

धर्मशनि राहु की युति कुंडली में बनाता है पिशाच योग, जानिए जातक पर पड़ता है क्या असर

शनि राहु की युति कुंडली में बनाता है पिशाच योग, जानिए जातक पर पड़ता है क्या असर

व्यक्ति के लिए शनि और राहु दोनों ग्रह कई परेशानि में डाल सकता है। वहीं अगर कुंडली में शनि-राहु की युति है तो इसके और भयंकर परिणाम सामने आते हैं। तो यहां जानिए इस दोनों ग्रहों की युति के फलों के बारे में।

ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह का अपना महत्व होता है। कुंडली में जब कोई ग्रह मजबूत होता है तो वह जातक को शुभ फल देता है और जब कमजोर होता है तो अशुभ फल देता है। वहीं कुछ ग्रह दूसरे ग्रहों के साथ मिलकर शुभ और अशुभ फल देते हैं। इसी तरह आज हम बात करेंगे शनि और राहु की युति के बारे में। जी हां, शनि को अंधकार का ग्रह और राहु को भ्रम का ग्रह कहा जाता है। राहु को किसी राशि का स्वामी नहीं माना जाता है, लेकिन माना जाता है कि राहु मिथुन राशि में उच्च का हो जाता है। इसके साथ ही राहु जब धनु राशि में आता है तो नीच का माना जाता है। राहु को आर्द्रा, स्वाति और शतभिषा नक्षत्र का स्वामी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि मकर और कुंभ राशि का स्वामी है। दूसरी ओर, शनि को तुला राशि में उच्च का माना जाता है, जबकि मेष राशि शनि की नीच राशि है। तुला, मकर और कुम्भ शनि की प्रिय राशियाँ मानी जाती हैं। यहां बैठा शनि अशुभ फल नहीं देता है। तो ज्योतिष चिराग बेजान दारूवाला से जानिए शनि-राहु ग्रहों की युति के बारे में विस्तार से।

जन्म कुंडली मे राहु और शनि जनित पिशाच योग व्याख्या, फल और उपाय

जैसा की हम सभी जानते ही है की शनि और राहु इन दोनों को वैदिक ज्योतिष में पाप ग्रह की श्रेणी में रखा गया है जब यह दो ग्रह आपस में संबंध बनाते हैं तो पिशाच नामक योग बनता है अब प्रश्न यह उठता है कि किस प्रकार से शनि व राहु संबंध बनाएं तो यह योग बनता है उससे पूर्व हमारे लिए यह जानना आवश्यक है कि आखिर शनि व राहु से ही क्यों पिशाच योग बनता है व पिशाच योग का क्या अर्थ है इसके लिए हमें पहले शनि व राहु को समझना होगा शनि व राहु रात्रि बली होते हैं शनि का वर्ण श्याम है और शनि अंधेरे का ग्रह है और राहु एक माया अर्थात जादू है जब भी शनि और राहु के बीच संबंध बनता है तो एक नकारात्मक शक्ति का सृजन होता है जिसे पराशरी ज्योतिष में "पिशाच योग" की संज्ञा प्राप्त है।

1. शनि व राहु एक साथ युति कर के किसी भी भाव में स्थित हों।

2. शनि व राहु एक दूसरे को परस्पर देखतें हों।

3. शनि की राहु या राहु की शनि पर दृष्टि हो।

4. गोचर वश जब शनि जन्म के राहु या राहु जन्म के शनि पर से गोचर करता हो ।

इन चार प्रकार के शनि व राहु के मध्य संबंध बनने पर पिशाच योग बनता है अब प्रश्न यह उठता है कि इस पिशाच योग के क्या होते हैं तो आगे विभिन्न भावों में बनने वाले पिशाच योग के फल को बताया गया है।

भाव अनुसार राहु-शनि युति के फल

1. यदि लग्न में शनि व राहु की युति हो तो ऐसे व्यक्ति के ऊपर तांत्रिक क्रियाओं का अधिक प्रभाव रहता है तथा ऐसे व्यक्ति हमेशा चिंतित रहते हैं और इनके मस्तिष्क में नकारात्मक विचार सबसे पहले आते हैं साथ ही ऐसे व्यक्तियों को कोई न कोई रोग निरंतर बना रहता है ।

2. यदि द्वितीय भाव में शनि व राहु की युति हो तो व्यक्ति के घर वाले ही उसके शत्रु रहते हैं तथा इनको हर कार्य में बाधाओं का सामना करना पड़ता है और इनकी वाणी में कुछ दोष रहता है साथ ही धन संचय में कठिनाई व जुए-सट्टे आदि में धन हानि होती है तथा ऐसे व्यक्ति नशीले पदार्थों या तामसिक पदार्थों या दोनों का सेवन करते हैं।

3. यदि तृतीय भाव में शनि व राहु की युति हो तो ऐसे व्यक्ति अधिकतर भ्रमित रहते हैं व ऐसे व्यक्तियों का छोटा भाई नही होता या छोटे भाई को किसी प्रकार कोई कष्ट रहता है कहने का आशय यह है कि तृतीय भाव का पिशाच योग छोटे भाई के सुख की हानि करता है साथ ही ऐसे व्यक्तियों को समय-समय पर भारी उतार-चढ़ाव के समय से गुजरना पड़ता है साथ ही यदि पंचमेश पर भी शनि या राहु की या दोनों की दृष्टि हो या युति हो तो ऐसे व्यक्तियों को संतान नही होती या होकर मर जाती है कहने का आशय यह है कि ऐसे व्यक्तियों को संतान सुख नही प्राप्त होता है।

4. यदि चतुर्थ भाव में शनि व राहु की युति हो तो यह और भी खराब स्थिति होती है क्योंकि चतुर्थ भाव भूमि, मकान, माता व सुख का भाव होता है व अतः ऐसी स्थिति में व्यक्तियों को माता का पूर्ण सुख नही मिल पाता तथा इनके घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव रहता है प्रायः ऐसे व्यक्तियों के घर में वास्तु दोष अवश्य ही रहता है साथ ही ऐसे व्यक्तियों को मकान का सुख भी मुश्किल से ही प्राप्त होता है क्योंकि शनि निर्माण का कारक होता है और राहु माया, भ्रम व बाधाओं का कारक होता है ऐसे व्यक्ति जब भी किसी मकान का निर्माण आरंभ करवाते है तो उनके परिवार में रोग, व्याधि व पीड़ा प्रायः बनी रहती है या ऐसे व्यक्तियों को बड़ा आर्थिक नुकसान सहन करना पड़ता है।

5. यदि पंचम भाव में शनि व राहु की युति हो तो व्यक्ति के मस्तिष्क में नकारात्मक विचार आते रहते हैं साथ ही ऐसे व्यक्तियों की शिक्षा भी कठिन परिस्थितियों से होते हए पूर्ण होती है व बड़े भाई बहन को किसी प्रकार का कष्ट रहता है तथा ऐसे व्यक्तियों की संतान को कष्ट रहता है और यदि पंचमेश का भी शनि व राहु या दोनों में से किसी एक से भी संबंध बनता हो तो ऐसे व्यक्तियों की संतान हीन अर्थात देह के किसी भाग में दुर्बलता लिए हुए होती है या होकर मर जाती है कहने का आशय यह है कि ऐसे व्यक्तियों को संतान सुख नही प्राप्त होता है।

6. यदि षष्ठ भाव में शनि व राहु की युति हो तो ऐसे व्यक्तियों के छुपे हुए शत्रु अधिक होते हैं षष्ठ भाव से रोग, रिपु और ऋण का विचार करते हैं अतः ऐसे व्यक्तियों की बीमारी का रहस्य जल्दी ज्ञात नही हो पाता और किसी जुए व सट्टे में हारने या नशे के कारण से धन हानि व ऋण की वृद्धि होती है ऐसे व्यक्तियों को हिर्दय घात होने या अन्य किसी प्रकार की दिल की बीमारी, रक्त जनित विकार, एक्सीडेंट से देह के किसी भाग में कमजोरी की संभावना रहती है और मामा पक्ष से विवाद बना रहता है।

7. यदि सप्तम भाव में शनि व राहु की युति हो तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि सप्तम भाव से रोजगार, जीवनसाथी, दाम्पत्य जीवन, मित्र, साझेदारी आदि का विचार किया है अतः इस भाव में शनि व राहु की युति होने पर व्यक्ति को अपने मित्रों व साझेदारियों से धोखा मिलने की संभावना रहती है तथा किसी दूसरे व्यक्ति के कारण से घर के वातावरण में कलह का माहौल बना रहता है साथ ही ऐसे व्यक्तियों को किसी महिला के कारण से अपमानजनक स्थितियों का भी सामना करना पड़ता है और रोजगार के मार्ग में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करते हुए धैर्य व संयम रखते हुए सफलता प्राप्त होती है।

8. अष्टम भाव से ससुराल, आयु, मृत्यु, पुरातत्व, रहस्मई कार्य, गूढ़ विद्या, जीवनसाथी की वाणी आदि का विचार किया जाता है अतः ऐसे स्थिति में अष्टम भाव में यदि शनि व राहु की युति हो तो व्यक्ति के दाम्पत्य जीवन में कलह की स्थितियाँ प्रायः बनी रहती है ध्यान देने योग्य बात यह है वहाँ बैठे इन दोनों ग्रह की सप्तम दृष्टि द्वितीय भाव जो आपका कुटुंब व वाणी का भाव है पर दृष्टि होती है अतः ऐसे व्यक्तियों का दाम्पत्य जीवन न्यून होता और यदि सप्तमेश अर्थात सप्तम भाव का स्वामी भी इनसे संबंध बनाता हो या त्रिक भाव में बैठा हो तो ऐसी स्थिति में दाम्पत्य जीवन को बचाना और भी मुश्किल हो जाता है साथ ही ऐसे व्यक्तियों को जीवन में कई बार शल्य चिकित्सा भी करानी पड़ सकती है तथा ऐसे व्यक्तियों को उदर व मूत्र विकार भी रहता है साथ ही ऐसे व्यक्तियों की आयुष्य पर भी अनेक बार संकट आते हैं व ऐसे व्यक्तियों के अनैतिक संबंध बनने की भी संभावना रहती है।

9. यदि नवम भाव में शनि व राहु की युति हो तो ऐसा व्यक्ति धर्म के विपरीत आचरण करने वाला होता है तथा ऐसे व्यक्तियों के भाग्य में निरंतर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं साथ ही ऐसे व्यक्तियों के पिता को भी किसी प्रकार का कष्ट रहता है किंतु यदि भाग्येश की दृष्टि नवम भाव पर हो तो व्यक्ति को कड़े संघर्ष उपरांत सफलता प्राप्त होती है।

10. यदि दशम भाव में शनि व राहु की युति हो तो व्यक्ति के घरेलू सुख में कुछ कमी व माता-पिता को कष्ट रहता है तथा ऐसे व्यक्तियों के कारोबार में निरंतर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं साथ ही किसी राजा या उच्चाधिकारी से दंड भी प्राप्त होने की संभावना रहती है।

11. एकादश भाव को लाभ भाव भी कहा जाता है ज्योतिष का एक सर्वमान्य नियम है कि एकादश भाव में क्रूर से क्रूर ग्रह भी शुभ फल प्रदान करते है क्योंकि एकादश भाव का दूसरा नाम ही लाभ भाव है इस स्थिति में यदि शनि व राहु की युति एकादश भाव में हो तो व्यक्ति को जुए-सट्टे व किसी गलत कार्य द्वारा धन की प्राप्ति होती है किंतु ऐसे व्यक्तियों के भाई-बहन को किसी प्रकार का कष्ट अवश्य ही रहता है तथा ऐसे व्यक्तियों को संतान का पूर्ण सुख नही प्राप्त हो पाता है।

12. द्वादश भाव में यदि शनि व राहु की युति हो तो व्यक्ति के अनैतिक संबंध बनने की अधिक संभावना रहती है साथ ही ऐसे व्यक्तियों के गृहस्थ सुख में कुछ कमी रहती है तथा ऐसे व्यक्तियों को जीवन में कई बार धोखा मिलता है तथा किसी असाध्य रोग से पीड़ा होती है।

1. शनि व राहु की युति के अतिरिक्त उपरोक्त बताए गए अन्य प्रकार से संबंध बनाने पर भी प्राप्त होते हैं।

2. यदि शनि व राहु की युति या प्रतियुति (शनि से सप्तम भाव में राहु या राहु से सप्तम भाव में शनि हो) शनि की मकर या कुंभ राशि में हो तो स्थितियाँ धैर्य के साथ अत्यधिक प्रयास करने पर नियंत्रण में आ जाती है।

3. कुंडली के प्रथम अर्थात लग्न से सप्तम तक के भाव रात्रि बली होते हैं अतः इन भावों में शनि व राहु का संबंध बनना अत्यधिक कष्टदाई होता है।

हमने द्वादश भावों में पिशाच योग बनने के फल को विस्तार से बताया है अब प्रश्न यह उठता है कि इस दोष के क्या उपाय होते हैं तो सर्वप्रथम मैं यहाँ यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि किसी भी प्रकार के दोष का उपाय पूर्ण विधि व शास्त्रोचित तरह से करने पर ही लाभ मिलता है अतः मैं यहाँ कुछ उपाय बता रहा हूँ जिन्हें करने से निश्चय ही लाभ प्राप्त होगा:

1👉 दुर्गा सप्तशती का विधि पूर्वक पाठ व दशांश कराने से पिशाच योग के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है।

2👉 नित्य संकटमोचन हनुमाष्टक व सुंदरकांड का पाठ करने से पिशाच योग के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है।

3👉 शनि व राहु के हवनात्मक जप से भी पिशाच योग के दुष्प्रभाव में कमी आती है।

4👉 नित्य शनि स्तोत्र का पाठ करने व अमावस्या के दिन सूर्यास्त के समय बहते पानी में नारियल प्रवाहित करने से भी पिशाच योग के दुष्प्रभाव में कमी आती है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Shani Rahu's alliance creates vampire yoga in the horoscope, know what effect it has on the person

For a person, both Saturn and Rahu can cause many problems.  On the other hand, if there is a combination of Shani-Rahu in the horoscope, then its dire consequences come to the fore.  So know here about the results of the combination of these two planets.

Dharamshani Rahu's alliance creates vampire yoga in the horoscope, know what effect it has on the person

Shani Rahu's alliance creates vampire yoga in the horoscope, know what effect it has on the person

For a person, both Saturn and Rahu can cause many problems.  On the other hand, if there is a combination of Shani-Rahu in the horoscope, then its dire consequences come to the fore.  So know here about the results of the combination of these two planets.

Each planet has its own importance in astrology.  When a planet is strong in a horoscope, it gives auspicious results to the native and when it is weak, it gives inauspicious results.  On the other hand, some planets together with other planets give auspicious and inauspicious results.  Similarly, today we will talk about the conjunction of Shani and Rahu.  Yes, Shani is called the planet of darkness and Rahu is called the planet of illusion.  Rahu is not considered to be the lord of any sign, but it is believed that Rahu becomes exalted in Gemini.  Along with this, when Rahu comes in Sagittarius, it is considered to be lowly.  Rahu is considered the lord of Ardra, Swati and Shatabhisha Nakshatra.  According to astrology, Shani is the lord of Capricorn and Aquarius.  On the other hand, Saturn is considered to be exalted in Libra, while Aries is the debilitated sign of Saturn.  Libra, Capricorn and Aquarius are considered favorite signs of Saturn.  Saturn sitting here does not give inauspicious results.  So know from astrologer Chirag Bejan Daruwala about Shani-Rahu conjunction in detail.

Rahu and Shani born vampire yoga in birth chart, interpretation, results and remedies

As we all know that both Shani and Rahu are placed in the category of malefic planets in Vedic astrology. When these two planets form a relationship with each other, then a yoga called Pishach is formed. Now the question arises that how Saturn  If we make a relationship with Rahu and Rahu, then this yoga is formed, before that it is necessary for us to know why vampire yoga is formed only from Shani and Rahu and what is the meaning of vampire yoga, for this we have to first understand Shani and Rahu Shani and Rahu night  Bali is Saturn's character is Shyam and Shani is the planet of darkness and Rahu is a maya i.e. magic.  Is.

1. Shani and Rahu should be situated in any sense by making alliance together.

2. Shani and Rahu should see each other.

3. Shani's Rahu or Rahu's aspect on Shani.

4. Transit control when Shani transits through natal Rahu or Rahu natal Saturn.

Vampire yoga is formed when there is a relationship between these four types of Shani and Rahu, now the question arises that what are the consequences of this vampire yoga, then further the result of vampire yoga formed in different houses has been told.

Results of Rahu-Shani alliance according to house

1. If Saturn and Rahu are conjunct in the Ascendant, then such a person has more effect of tantric activities and such people are always worried and negative thoughts come first in their mind, as well as such people suffer from one disease or the other.  remains.

2. If Saturn and Rahu conjunct in the second house, then the person's family members remain his enemies and he has to face obstacles in every work and there is some defect in his speech, as well as difficulty in accumulating wealth and gambling-  There is loss of money in betting etc. and such people consume intoxicants or vindictive substances or both.

3. If Saturn and Rahu combine in the third house, then such people are mostly confused and such people do not have a younger brother or the younger brother is suffering in any way.  It harms the happiness of the person, as well as such people have to go through heavy ups and downs from time to time, as well as if Shani or Rahu or both have vision or alliance on the fifth lord, then such people do not have children.  Or she dies, the meaning of saying is that such people do not get the happiness of children.

4. If Saturn and Rahu conjunct in the 4th house, then it is even worse because the 4th house is the sense of land, house, mother and happiness.  There is influence of negative forces in the house, often such people have Vastu Dosh in their house, as well as such people hardly get the happiness of the house because Shani is the factor of construction and Rahu is the cause of illusion, confusion and obstacles.  It is a factor that whenever such persons start the construction of a house, diseases, ailments and sufferings often remain in their family or such persons have to bear huge financial loss.

5. If there is a conjunction of Saturn and Rahu in the fifth house, then negative thoughts keep coming in the person's mind, as well as the education of such persons is also completed through difficult circumstances and the elder brother and sister have some kind of trouble and such  The children of the people suffer and if the lord of the fifth house is also related to Shani and Rahu or either of the two, then the children of such people are inferior, that is, they have weakness in any part of the body or they die.  The meaning is that such people do not get the happiness of children.

6. If Saturn and Rahu are conjunct in the sixth house, then such persons have more hidden enemies, they think about diseases, ripu and debt from the sixth house, so the secret of the disease of such persons cannot be known quickly and no gambling or gambling can be done.  Losing in betting or due to intoxication leads to loss of money and increase in debt. Such persons are prone to heart attack or any other type of heart disease, blood borne disorder, weakness in any part of the body due to accident and maternal uncle.  Controversy persists.

7. If there is a conjunction of Saturn and Rahu in the seventh house, then in such a situation a person has to face many difficulties, because employment, life partner, married life, friends, partnership, etc. have been considered from the seventh house.  Due to the combination of Shani and Rahu, there is a possibility of a person being cheated by his friends and partners, and due to some other person, there is an atmosphere of discord in the home environment, as well as such people have to face humiliating situations because of a woman.  One also has to face and while facing many kinds of difficulties in the path of employment, success is achieved by keeping patience and restraint.

8. In-laws' house, age, death, archeology, mysterious work, esoteric knowledge, life partner's speech, etc. are considered from the eighth house. Therefore, in such a situation, if Saturn and Rahu combine in the eighth house, then there will be discord in the person's married life.  Situations often remain, it is worth noting that the seventh vision of these two planets sitting there is aspecting the second house, which is your family and speech, so the married life of such people would be short and if the Lord of the seventh house i.e. the lord of the seventh house is also there.  If you make a relationship with them or sit in the tric house, then in such a situation it becomes even more difficult to save married life, as well as such people may have to undergo surgery many times in their life and such people also have abdominal and urinary disorders.  Along with this, the life of such people is also threatened many times and there is also a possibility of such people getting into an immoral relationship.

9. If Saturn and Rahu combine in the ninth house, then such a person behaves contrary to religion and there are constant ups and downs in the fate of such persons, as well as the father of such persons also faces some kind of trouble.  But if Bhagyesh's vision is on the ninth house, then the person gets success after hard struggle.

10. If Saturn and Rahu combine in the tenth house, then there is some lack in the domestic happiness of the person and there is pain for the parents and there are continuous ups and downs in the business of such persons, along with punishment from any king or high authority.  There is a possibility of getting it.

11. The eleventh house is also called the profit house. It is a universal rule of astrology that even the cruelest planets in the eleventh house give auspicious results because the second name of the eleventh house is the house of profit. In this situation, if Saturn and Rahu combine  If it is in the eleventh house, then the person gets money through gambling and any wrong work, but the brothers and sisters of such people definitely have some kind of trouble and such people do not get the complete happiness of children.

12. If Saturn and Rahu combine in the twelfth house, then there are more chances of a person to have an immoral relationship, as well as there is some lack in the household happiness of such persons and such persons get cheated many times in life and suffer from some incurable disease.  It hurts.

1. Apart from the combination of Shani and Rahu, they are also obtained by making other types of relations mentioned above.

2. If Shani and Rahu's conjuncture or counter-conjunction (Rahu in 7th house from Saturn or Saturn in 7th house from Rahu) is in Capricorn or Aquarius, then the situations come under control by putting a lot of effort with patience.

3. The first houses of the horoscope, i.e. from the ascendant to the seventh house, are nightly sacrifices, so the relationship between Shani and Rahu in these houses is very painful.

We have explained in detail the result of vampire formation in twelve houses, now the question arises that what are the remedies for this defect, so first of all I want to make it clear here that the remedy for any kind of defect can be done in a complete method and in a scientific way.  You get benefit only if you do it, so here I am telling some measures which will definitely benefit you:

1 👉 By reciting Durga Saptashati methodically and doing Dashansh, one gets freedom from the side effects of vampire yoga.

2 👉 Reciting Sankatmochan Hanumashtak and Sunderkand daily gives freedom from the side effects of vampire yoga.

3 👉 Havnative chanting of Shani and Rahu also reduces the side effects of vampire yoga.

4- Reciting Shani Stotra daily and floating coconut in flowing water at sunset on new moon day also reduces the side effects of vampire yoga.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance