Raja yoga in horoscope
कुंडली में राजयोग
जीवन में जहां कदम-कदम पर संघर्ष होता है, वहीं कुछ व्यक्ति कुंडली में ऐसे योग लेकर जन्म लेते हैं कि उनकी पूरी जिंदगी आराम, शासन और ठाट से गुजरती है। ऐसे लोगों के लिए ही कहा जाता है कि वे राजयोग के साथ पैदा हुए हैं। प्राय: ऐसे लोगों को धन की कमी नहीं होती और जहां भी वे कदम रखते हैं, सफलता उनके साथ चलती है। यही नहीं, इनका व्यक्तित्व भी अत्यंत प्रभावशाली होता है और लोग उनके सम्मोहन में बंधते चले जाते हैं।
ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज के अनुसार, सुख और समृद्धि के अलावा जिसके पास बहुत बड़ी सत्ता हो, शक्ति हो और जिसके आदेश का पालन लोग करते हों, वही एक प्रकार का राजयोग है। राजयोग सभी योगों का राजा है। जन्मकुंडली में राजयोग की विधिवत व्याख्या की गई है। वैसे ज्योतिष में कुल 32 प्रकार के राजयोग होते हैं। प्रायः ये 32 योग एक साथ किसी कुंडली में मिलते नहीं हैं ।यदि ये सभी मिल जाय तो जातक चक्रवर्ती विश्व विजयी राजा होता है।
यहां जानें कुछ प्रमुख राजयोग की स्थितियां
नीचभंग राजयोग : ये बहुत प्रभावशाली राजयोग होता है। जब कुंडली में 6, 8 और 12वें घर के स्वामी इसी भाव में स्थित हों तो यह राजयोग बनता है। ऐसा जातक राजनीति और प्रशासन के उच्च पद को सुशोभित करता है। जिस ग्रह से नीचभंग राजयोग बनता है, उसी ग्रह के फील्ड में व्यक्ति राजा होता है। यदि यह स्थिति सूर्य से बनती है तो ऐसे जातक की लोकप्रियता बहुत अधिक होती है। बहुत साधारण परिवार में जन्म लिया बच्चा भी इस योग के कारण विश्वस्तर का बन सकता है।
गजकेसरी योग : गुरु से चंद्रमा केंद्र में या दोनों एक साथ केन्द्रस्थ हों तो गजकेसरी योग बनता है। गजकेसरी एक महान राजयोग होता है। ऐसा जातक जीवन में कोई बड़ा कार्य करता है। वह विद्वान होता है और धन, पद तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति करता है।
जन्म के समय जो ग्रह नीच राशि में हो उस राशि का स्वामी या उसकी उच्च राशि का स्वामी लग्न में हो या चंद्रमा से केंद्र में हो तो ऐसा जातक राजा होता है।
बुधादित्य योग : सूर्य और बुध के एक साथ होने पर बुधादित्य योग बनता है। ऐसा जातक सूर्य के समान तेजस्वी होता है। जीवन में राजनीति में बहुत सफल होता है। प्रशासनिक अधिकारी होता है।
लग्न, पंचम और नवम के स्वामी एक दूसरे के घर में हों तो ऐसे जातक राजा होते हैं।
जिस जातक के लग्न, पंचम और नवम में शुभ ग्रह स्थित हों, उसे भी राजयोग मिलता है। एकादश भाव में कई शुभ ग्रह एक साथ विराजमान होने पर भी राज योग बनता है। त्रिकोण के गृह स्वग्रही या उच्च के हों तो ऐसा जातक जीवन में बहुत धन अर्जित करता है और कई धार्मिक कार्य करता है। ऐसे जातक अक्सर विद्यालय खोलते हैं, मन्दिर और धर्मशाला बनवाते हैं। साथ ही वे बहुत ही धनी, दानी और लोकप्रिय होते हैं।
कर्क लग्न के जातक बहुत सफल राजनीतिज्ञ होते हैं। गुरु यदि चंद्र के साथ लग्न में स्थित हो और सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो ऐसा जातक बहुत लोकप्रिय नेता होता है। भारत के कई प्रधानमंत्री और देश विदेश कब बड़े नेता कर्क लग्न वाले ही हैं।
शुक्र भी राजयोग बनाता है। फिल्म और संगीत में लोकप्रियता और सफलता के लिए शुक्र का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि केंद्र का शुक्र हो, स्वराशि का हो, त्रिकोण में हो और तुला या वृष में स्थित हो। अपनी उच्च राशि में केंद्र या त्रिकोण में हो तो ऐसा जातक कला, फिल्म, संगीत और साहित्य में विश्व स्तर पर नाम करता है।
100 साल(2023) बाद बन रहा है दुर्लभ महासंयोग, एक साथ 4 राजयोग बदलने वाले हैं इन राशियों की किस्मत
इस तरह मीन राशि में गुरु, बुध, सूर्य और चंद्रमा समेत 4 ग्रहों की युति न रही है। इससे 4 बेहद शुभ राजयोग- गजकेसरी राजयोग, नीचभंग राजयोग, बुधादित्य राजयोग और हंस राजयोग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 100 साल बाद इस तरह 4 राजयोगों के निर्माण का महांसयोग बन रहा है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं कि 100 साल बाद बने इन 4 राजयोगों का महासंयोग किन राशियों की किस्मत बदलने वाला साबित होगा। यहां जानें आखिर कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार हिन्दु नव वर्ष की शुरुआत कई दुर्लभ और शुभ संयोंगों के कारण महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ये शुभ और दुर्लभ संयोग ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण बन रहे हैं। इस समय देवगुरु बृहस्पति अपनी ही राशि मीन में विराजे हैं। वहीं बुध और सूर्य भी मीन राशि में ही विराजे हैं। इस तरह मीन राशि में गुरु, बुध, सूर्य और चंद्रमा समेत 4 ग्रहों की युति न रही है। इससे 4 बेहद शुभ राजयोग-गजकेसरी राजयोग, नीचभंग राजयोग, बुधादित्य राजयोग और हंस राजयोग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 100 साल बाद इस तरह 4 राजयोगों के निर्माण का महांसयोग बन रहा है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं कि 100 साल बाद बने इन 4 राजयोगों का महासंयोग किन राशियों की किस्मत बदलने वाला साबित होगा। यहां जानें आखिर कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां.
वृष
वृष राशि वालों के लिए 4 महायोग का यह महासंयोग बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है। इनके निर्माण से इन्हें बड़ी उन्नति के अवसर मिलेंगे। अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। यानी इनकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होगा। इनका आकर्षण बढ़ेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। पुराने निवेश से इन्हें लाभ मिलेगा। इनका कद और पद दोनों ही अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगे।
मिथुन
मिथुन राशि के लोगों के लिए 100 साल बाद हुए इन 4 राजयोगों का निर्माण इन्हें कामकाज में सफलता दिलाने वाला साबित होगा। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इन्हें नई नौकरी के बेहतरीन ऑफर मिलेंगे। साथ ही नौकरी में प्रमोशन, ट्रांसफर, सैलरी में वृद्धि के योग हैं। इस दौरान आपके सत्ता, शासन से जुड़े काम होंगे। बिजनेस करने वाले लोग भी इस दौरान अच्छा लाभ कमाएंगे।
कन्या
कन्या राशि के लोगों के लिए 100 साल बाद बने ये राजयोग जीवन में सुनहरे दिन लाएंगे। इन्हें इस दौरान बड़ा धन लाभ होगा। इन्हें हर तरफ से सफलताएं मिलेंगी। जीवन में सुख-संपत्ति बढ़ेगी। कोई बड़ी बिजनेस डील भी हो सकती है. पार्टनरशिप के काम में सफलता मिलने के योग बनेंगे। मैरिड लाइफ, लव लाइफ में सुख-शांति बनी रहेगी।
कुंभ
सौ साल बाद बने इन 4 राजयोगों का महासंयोग कुंभ राशि वालों के लिए बड़ी राहत लाने वाला रहेगा। शनि की साढ़े साती के कारण इस राशि के लोगों के जीवन में जो कष्ट हैं, वे इस दौरान कम होंगे। इस अवधि में इन्हें किस्मत का साथ मिलेगा। इससे इन्हें अपने कार्यों में सफलता मिलने लगेगी। इस दौरान आपको नौकरी के अच्छे ऑफर मिलेंगे।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Raja yoga in horoscope
While there is struggle at every step in life, some people are born with such yoga in the horoscope that their whole life passes with ease, rule and tact. Such people are said to be born with Raja Yoga. Often such people have no dearth of money and wherever they move, success follows them. Not only this, his personality is also very impressive and people go on getting entangled in his hypnosis.
According to Jyotishacharya Sujit Ji Maharaj, apart from happiness and prosperity, one who has great power, power and whose orders are obeyed by people, that is a type of Raja Yoga. Raja yoga is the king of all yogas. Raja Yoga has been duly explained in the horoscope. By the way, there are total 32 types of Raja Yoga in astrology. Often these 32 yogas are not found together in any horoscope. If all these are found then Jatak Chakravarti becomes a world victorious king.
Learn here some major conditions of Raja Yoga
Neechbhang Rajyoga: This is a very effective Rajyoga. When the lords of the 6th, 8th and 12th houses are situated in the same house in the horoscope, then this Raja Yoga is formed. Such a person beautifies the high position of politics and administration. The planet from which Neechbhang Rajyoga is formed, the person is king in the field of that planet. If this situation is created by the Sun, then the popularity of such a person is very high. Even a child born in a very ordinary family can become world class because of this yoga.
Gajakesari Yoga: If the Moon is in the center from Jupiter or both are together then Gajakesari Yoga is formed. Gajakesari is a great Raja Yoga. Such a person does some big work in life. He becomes a scholar and attains wealth, position and prestige.
At the time of birth, the lord of a debilitated planet or its lord of an exalted sign is in the ascendant or in a center from the Moon, then such a person becomes a king.
Budhaditya Yoga: Budhaditya Yoga is formed when Sun and Mercury are together. Such a person is as bright as the sun. Very successful in politics in life. Is an administrative officer.
If the lords of the ascendant, fifth and ninth houses are in each other's house, then such a person becomes a king.
The person whose auspicious planets are situated in the ascendant, fifth and ninth house also gets Raja Yoga. Raj Yoga is also formed when many auspicious planets are sitting together in the eleventh house. If the houses of the triangle are self-respecting or exalted, then such a person earns a lot of money in life and does many religious works. Such people often open schools, build temples and hospices. Also they are very rich, charitable and popular.
Cancer ascendant people are very successful politicians. If the Jupiter is situated in the ascendant with the Moon and the position of the Sun is strong, then such a person becomes a very popular leader. Many prime ministers of India and big leaders of the country and abroad are cancer ascendant only.
Venus also creates Raja Yoga. Strong Venus is very important for popularity and success in films and music. For this, it is necessary that Venus should be in the center, should be in its own sign, should be in a triangle and should be located in Libra or Taurus. If it is in the center or trikona in its exaltation sign, then such a person makes a name in art, film, music and literature at the world level.
After 100 years (2023), a rare Mahasanyog is being formed, 4 Raja Yogas are going to change the fate of these zodiac signs
In this way, there is no alliance of 4 planets including Guru, Mercury, Sun and Moon in Pisces. Due to this, 4 very auspicious Raja Yogas – Gajakesari Raja Yoga, Neechabhang Raja Yoga, Budhaditya Raja Yoga and Hans Raja Yoga are being formed. According to Jyotishacharyas, after 100 years, in this way, a Mahasagyoga for the creation of 4 Raja Yogas is taking place. Bhopal's astrologer Pt. Jagdish Sharma is telling you in this article of Patrika.com that the grand coincidence of these 4 Raja Yogas formed after 100 years will prove to change the fortunes of which zodiac signs. Know here which are those lucky zodiac signs.
According to astrology, this time the beginning of the Hindu New Year is considered important due to many rare and auspicious coincidences. These auspicious and rare combinations are being formed due to the change of zodiac signs of the planets. At this time Devguru Jupiter is sitting in his own zodiac sign Pisces. At the same time, Mercury and Sun are also sitting in Pisces. In this way, there is no alliance of 4 planets including Guru, Mercury, Sun and Moon in Pisces. Due to this, 4 very auspicious Raja Yogas – Gajakesari Raja Yoga, Neechbhang Raja Yoga, Budhaditya Raja Yoga and Hans Raja Yoga are being formed. According to Jyotishacharyas, after 100 years, in this way, a Mahasagyoga for the creation of 4 Raja Yogas is taking place. Bhopal's astrologer Pt. Jagdish Sharma is telling you in this article of Patrika.com that the grand coincidence of these 4 Raja Yogas formed after 100 years will prove to change the fortunes of which zodiac signs. Know here which are those lucky zodiac signs.
Taurus
This great combination of 4 great yoga is going to be very auspicious and fruitful for the people of Taurus. With their construction, they will get opportunities for great progress. Suddenly the sum of money and profit will be made. That means there will be tremendous improvement in their economic condition. Their attraction will increase. New sources of income will be created. They will get benefit from old investment. Both their stature and position will increase unexpectedly.
Gemini
For the people of Gemini, the creation of these 4 Raja Yogas after 100 years will prove to give them success in their work. Unemployed people will get new employment opportunities. They will get the best offers for a new job. Along with this, there are chances of promotion, transfer, increase in salary. During this, there will be work related to your power and governance. People doing business will also make good profit during this period.
Virgo
For the people of Virgo, this Raja Yoga made after 100 years will bring golden days in life. They will get big money during this period. He will get success from all sides. Happiness and wealth will increase in life. There can also be a big business deal. There will be chances of getting success in partnership work. There will be peace and happiness in married life and love life.
Aquarius
The great coincidence of these 4 Raja Yogas formed after a hundred years will bring great relief for the people of Aquarius. Due to Saturn's Sade Sati, the sufferings in the life of the people of this zodiac will be less during this period. Luck will favor them during this period. With this, they will start getting success in their works. During this time you will get good job offers.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment