Planting a banana tree at home is auspicious or inauspicious, know about it here…
घर में केले का पेड़ लगाना शुभ होता है या अशुभ, यहां जानें इसके बारे में…
आपने तमाम लोगों को कहते सुना होगा कि घर में कभी भी केले का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. केले के पेड़ को लगाना अशुभ माना जाता है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में लोग नहीं जानते. आइए आपको बताते हैं कि घर में केले का पेड़ लगाना शुभ होता है या अशुभ !
ज्योतिष में केले के पेड़ को भी पूज्यनीय माना गया है. गुरुवार के दिन लोग केले के पेड़ की पूजा करते हैं. माना जाता है कि इस पेड़ में नारायण का वास होता है. लेकिन फिर भी लोग केले के पेड़ को घर में लगाने से मना करते हैं. लेकिन सही मायने में केले का पेड़ लगाने से दिक्कत नहीं है, इसे गलत जगह पर लगाना अशुभ है. अगर केले का पेड़ घर में गलत जगह पर लगा हो, उसकी देखभाल ठीक से न की जाए तो इसके अशुभ परिणाम प्राप्त होने लगते हैं. इसलिए हमारे बुजुर्ग इसे घर में लगाने के लिए मना करते हैं. लेकिन अगर आप ज्योतिषीय नियमों का पालन करते हुए केले का पेड़ लगाते हैं तो ये घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आता है. जानिए केले का पेड़ लगाने के वास्तु नियम.
घर में केले का पेड़ लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा भारी नुकसान
कुछ लोग केले के पेड़ को शुभ मानते हैं तो कुछ अशुभ. ऐसे में घर में केले का पेड़ लगाने से पहले ये जानना बेहद ज़रूरी है कि ये शुभ होता है या अशुभ.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी, मनी प्लांट, बैंबू ट्री, एरिका जैसे पौधों को घर पर लगाना शुभ माना जाता है. इन पौधों से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. घर के सभी तरह के वास्तुदोष दूर होते हैं. केले के पेड़ को लेकर लोगों में विभिन्न धारणाएं बनी हुई हैं. कुछ लोग केले के पेड़ को शुभ मानते हैं तो कुछ अशुभ.
ऐसे में घर पर केले का पेड़ लगाने से पहले ये जानना बेहद ज़रूरी है कि ये शुभ होता है या अशुभ हैं कि केले के पेड़ में भगवान नारायण का वास होता है. घर में केले का पेड़ लगाने से कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन इसे लगाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होता है अन्यथा भारी नुकसान भी हो सकता है.
घर में केले का पेड़ लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा भारी नुकसान
कुछ लोग केले के पेड़ को शुभ मानते हैं तो कुछ अशुभ. ऐसे में घर में केले का पेड़ लगाने से पहले ये जानना बेहद ज़रूरी है कि ये शुभ होता है या अशुभ.
कुछ लोग केले के पेड़ को शुभ मानते हैं तो कुछ अशुभ.
केले के पेड़ में भगवान नारायण का वास होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी, मनी प्लांट, बैंबू ट्री, एरिका जैसे पौधों को घर पर लगाना शुभ माना जाता है. इन पौधों से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. घर के सभी तरह के वास्तुदोष दूर होते हैं. केले के पेड़ को लेकर लोगों में विभिन्न धारणाएं बनी हुई हैं. कुछ लोग केले के पेड़ को शुभ मानते हैं तो कुछ अशुभ.
केले के पेड़ लगाने की उत्तम दिशाशास्त्रों के अनुसार, केले के पेड़ को लगाने के लिए उत्तम दिशा ईशान कोण मानी गई है. केले के पेड़ को पूर्व और उत्तर दिशा में भी लगाया जा सकता है. ध्यान रखें कि कभी भी भूलवश अग्नि कोण, दक्षिण और पश्चिम दिशा में केले का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. वहीं, केले के पेड़ को कभी भी घर के आगे नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आ सकती है. केले के पेड़ को हमेशा घर के पीछे लगाना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
केले के पेड़ के 14 चमत्कारिक फायदे, अमीर बना देते हैं ये वृक्ष
केले का पेड़ काफी पवित्र माना जाता है और कई धार्मिक कार्यों में इसका प्रयोग किया जाता है। दक्षिण भारत में केले बहुतायत में उत्पन्न होते हैं। आओ जानते हैं कि इस पेड़ के क्या है 14 चमत्कारिक फायदे।
1. सेहत के लिए फायदेमंद : केले के पेड़ सेहत के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि केले में मुख्यतः विटामिन-ए, विटामिन-सी,थायमिन, राइबो-फ्लेविन, नियासिन तथा अन्य खनिज तत्व होते हैं। इसमें जल का अंश 64.3 प्रतिशत, प्रोटीन 1.3 प्रतिशत, कार्बोहाईड्रेट 24.7 प्रतिशत तथा चिकनाई 8.3 प्रतिशत है।
2. कई रोग में लाभदायक : केला हर मौसम में सरलता से उपलब्ध होने वाला अत्यंत पौष्टिक एवं स्वादिष्ट फल है। केला रोचक, मधुर, शक्तिशाली, वीर्य व मांस बढ़ाने वाला, नेत्रदोष में हितकारी है। पके केले के नियमित सेवन से शरीर पुष्ट होता है। यह कफ, रक्तपित, वात और प्रदर के उपद्रवों को नष्ट करता है।
3. धन समृद्धि बढ़ाने वाला : धन व समृद्धि के लिए केले के पेड़ की पूजा की जाती है। इसकी नियमित पूजा करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती है। माना जाता है कि समृद्धि के लिए केले के पेड़ की पूजा अच्छी होती है।
4. समस्त वास्तु दोष दूर : घर की चारदीवारी में केले का वृक्ष लगाना शुभ है। बृहस्पति ग्रह का कारक होने के कारण इसे ईशान कोण में लगाना शुभ है। घर के मुख्य द्वार और पिछले हिस्से पर केले के पौधे को न लगाएं। केले के पौधे के आसपास साफ-सफाई रखें। केले के तने में लाल धागा बांधकर रखें।
6. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं : भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को केले का नियमित भोग लगाने से वे अति प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा करते हैं।
7. बुध और केतु ग्रह का कारक : केले के पौधा बुध और केतु ग्रह का कारक है। इसके घर के आसपास होने से इन ग्रहों के दोष दूर होते हैं परंतु इसे अपनी कुंडली की जांच करने के बाद ही लगाएं।
11. संतान कष्ट मिटता : घर में संतान हमेशा सुखी और संकटों से दूर रहती हैं।
12. बृहस्पति ग्रह के मिलते शुभ फल : केले का पौधा घर में लगाने से बृहस्पति ग्रह का शुभ फल मिलने लगता है।
13. वैवाहिक जीवन होता सरल : इसके घर में होने से वैवाहिक जीवन की कठिनाइयां दूर होती है। अविवाहित कन्याओं का शीघ्र विवाह हो जाता है।
14. शिक्षा में मिलती सफलता : उच्च शिक्षा और ज्ञान प्राप्ति में यह पौधा सहायक सिद्ध होता है, क्योंकि इसमें से लगातार शांतिमय और सकारात्मक ऊर्जा निकलती रहती है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Planting a banana tree at home is auspicious or inauspicious, know about it here…
You must have heard many people saying that a banana tree should never be planted in the house. Planting a banana tree is considered inauspicious. But people do not know how much truth is there in this matter. Let us tell you whether planting a banana tree at home is auspicious or inauspicious!
Banana tree is also considered worshipable in astrology. On Thursday people worship the banana tree. It is believed that Narayan resides in this tree. But still people refuse to plant banana tree in the house. But planting a banana tree in true sense is not a problem, planting it in the wrong place is inauspicious. If the banana tree is planted at the wrong place in the house, if it is not taken care of properly, then it starts getting inauspicious results. That's why our elders forbid to put it in the house. But if you plant a banana tree following astrological rules, then it brings happiness, prosperity and prosperity in the house. Know the vastu rules for planting banana tree.
Keep these things in mind before planting a banana tree at home, there will be no huge loss
Some people consider the banana tree auspicious and some inauspicious. In such a situation, before planting a banana tree in the house, it is very important to know whether it is auspicious or inauspicious.
According to Vastu Shastra, planting plants like Tulsi, Money Plant, Bamboo Tree, Erica at home is considered auspicious. These plants transmit positive energy in the house. All types of architectural defects of the house are removed. There are different beliefs among the people regarding the banana tree. Some people consider the banana tree auspicious and some inauspicious.
In such a situation, before planting a banana tree at home, it is very important to know whether it is auspicious or inauspicious that Lord Narayan resides in the banana tree. There is no problem in planting a banana tree in the house, but some things have to be kept in mind while planting it, otherwise there can be a huge loss.
Keep these things in mind before planting a banana tree at home, there will be no huge loss
Some people consider the banana tree auspicious and some inauspicious. In such a situation, before planting a banana tree in the house, it is very important to know whether it is auspicious or inauspicious.
Some people consider the banana tree auspicious and some inauspicious.
Lord Narayan resides in the banana tree.
According to Vastu Shastra, planting plants like Tulsi, Money Plant, Bamboo Tree, Erica at home is considered auspicious. These plants transmit positive energy in the house. All types of architectural defects of the house are removed. There are different beliefs among the people regarding the banana tree. Some people consider the banana tree auspicious and some inauspicious.
According to the best directions for planting a banana tree, the best direction for planting a banana tree is considered to be the northeast. Banana tree can also be planted in the east and north direction. Keep in mind that banana tree should never be planted in the fire angle, south and west direction by mistake. At the same time, the banana tree should never be planted in front of the house. This can bring poverty in the house. Banana tree should always be planted behind the house. Due to this, positive energy is transmitted in the house.
14 miraculous benefits of banana tree, this tree makes you rich
The banana tree is considered very sacred and is used in many religious functions. Bananas are produced in abundance in South India. Let's know what are the 14 miraculous benefits of this tree.
1. Beneficial for health: Banana tree is beneficial for health because bananas mainly contain vitamin-A, vitamin-C, thiamine, ribo-flavin, niacin and other minerals. It contains 64.3 percent water, 1.3 percent protein, 24.7 percent carbohydrate and 8.3 percent fat.
2. Beneficial in many diseases: Banana is a very nutritious and tasty fruit easily available in every season. Banana is interesting, sweet, powerful, semen and flesh enhancer, beneficial in eye defects. Regular consumption of ripe bananas strengthens the body. It destroys the disturbances of phlegm, raktapit, vata and leucorrhoea.
3. Wealth enhancer: Banana tree is worshiped for wealth and prosperity. Lakshmi is pleased by worshiping it regularly. It is believed that worshiping a banana tree is good for prosperity.
4. Remove all Vastu defects: It is auspicious to plant a banana tree in the boundary wall of the house. Due to the factor of the planet Jupiter, it is auspicious to plant it in the north-east. Do not plant banana plant on the main door and back side of the house. Keep cleanliness around the banana plant. Tie a red thread to the stem of a banana.
6. Lord Vishnu and Goddess Lakshmi are pleased: Offering bananas regularly to Lord Vishnu and Goddess Lakshmi makes them very happy and blesses the devotees.
7. Planet Mercury and Ketu: Banana plant is the planet Mercury and Ketu. Due to its being around the house, the defects of these planets are removed, but apply it only after checking your horoscope.
11. Child's suffering ends: Children always remain happy and away from troubles in the house.
12. Auspicious results of the planet Jupiter: Planting a banana plant in the house gives auspicious results of the planet Jupiter.
13. Married life becomes easy: Being in this house removes the difficulties of married life. Unmarried girls get married soon.
14. Success in education: This plant proves helpful in attaining higher education and knowledge, as peaceful and positive energy continuously emanates from it.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment