Meaning of mantra



मंत्रों के जरिए कार्य सिद्धि चाहते हैं तो इन नियमों का पालन जरूरी… जानिए मंत्र की शक्ति और महत्व 

मंत्र का अर्थ : मंत्र का अर्थ होता है मन को एक तंत्र में बाधना। जब मन एक तंत्र में बंध जाता है तो व्यक्ति मानसिक रूप से शक्तिशाली बन जाता है।

 जपयोग के तीन प्रकार हैं:- वाचिक, उपांशु और मानस। वाचिक का अर्थ मुंह से स्पष्ट उच्चारण के साथ किया जाने वाला जप। उपांशु का अर्थ मंद स्वर से मुंह के अंदर ही किया जाने वाला जप और मानस अर्थात मन ही मन किए जाने वाला जप।
 

मुख्यत: 3 प्रकार के मंत्र होते हैं- 1.वैदिक मंत्र, 2.तांत्रिक मंत्र और 3.शाबर मंत्र। 

आध्यात्मिक प्रगति, शत्रु नाश, अलौकिक शक्ति पाने, पाप नष्ट करने से लेकर तमाम कार्यों की सिद्धि के लिए मंत्रों का जाप किया जाता है. लेकिन मंत्र जाप के नियम पालन के बगैर कार्य सिद्धि मुश्किल है.

जाप करने का तरीका

मंत्र शब्द में मन का तात्पर्य मनन से है और त्र का तात्पर्य शक्ति और रक्षा से है. मंत्र में इतनी शक्ति होती है कि इससे अनिष्टकारी बाधाओं को बड़ी ही आसानी से दूर किया जा सकता है.आध्यात्मिक प्रगति, शत्रु नाश, अलौकिक शक्ति पाने, पाप नष्ट करने से लेकर तमाम कार्यों की सिद्धि के लिए मंत्रों का जाप किया जाता है. लेकिन शास्त्रों में मंत्र जाप के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. उन नियमों का पालन किए बगैर मनोकामना पूरी होना मुश्किल है.

शास्त्रों के अनुसार मंत्रों का जाप पूरी श्रद्धा और आस्था से करना चाहिए. एकाग्रता और मन का संयम मंत्रों के जाप के लिए बहुत जरूरी है. इसके बिना मंत्रों की शक्ति कम हो जाती है और लक्ष्य प्राप्ति या कामना पूर्ति नहीं होती.

ये हैं नियम

मंत्रों का पूरा लाभ पाने के लिए जप के दौरान सही मुद्रा या आसान में बैठना बहुत जरूरी है. पद्मासन को जाप के लिए श्रेष्ठ माना गया है. इसके अलावा सिद्धासन और वज्रासन भी प्रभावी माने जाते हैं.

1- मंत्र जप के लिए सही समय भी बहुत जरूरी है. इसके लिए ब्रह्म मुहूर्त या सूर्योदय से एकदम पहले का समय श्रेष्ठ माना जाता है. प्रदोष काल भी मंत्र जाप के लिए उचित माना जाता है. अगर इनमें से किसी भी समय में ये संभव न हो पा रहा हो तो सोने से पहले जाप किया जा सकता है.

2- मंत्र जाप हर दिन नियत समय पर ही करना चाहिए. एक बार जाप शुरू करने के बाद बार बार स्थान न बदलें.

3- विशेष कामनाओं की पूर्ति के लिए विशेष मालाओं से जप करने का विधान है. मंत्र जाप के लिए एकांत और शांत स्थान चुनें जैसे मंदिर या घर का देवालय वगैरह.

4- मंत्र जाप के लिए प्रयुक्त माला को सदैव ढक कर रखें. माला को घुमाने के लिए मध्यमा अंगुली और अंगूठे का उपयोग किया जाना चाहिए. वेद मंत्रों का जाप करते समय पूर्ण शुद्धता एवं स्वच्छता का पालन करना चाहिए

कब मूल मंत्र और कब बीज मंत्र का करें जाप

कुछ मंत्र देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं और कुछ मंत्र ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम करने और सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाने के लिए किए जाते हैं. साधारण अवस्था में मूल मंत्र और विशेष अवस्था में बीज मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए.

ये भी जानना जरूरी

– जहां नियमित पूजा की जाती है वहां ढेर सारे मंत्रों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. 

ज्यादातर मंत्र किसी कामना पूर्ति या उद्देश्य पूर्ति के लिए बनाए गए हैं. ऐसे मंत्र अनुष्ठान में तो ठीक है, लेकिन अगर हम रोज इन मंत्रों का जाप करेंगे तो वो कुछ मांगने वाला कर्म कहलाएगा, पूजा नहीं. क्या हम अपने माता पिता को प्रणाम करने के बाद प्रतिदिन कुछ मांगते हैं, नहीं… तो ईश्वर भी तो परमपिता हैं, उन्हें रोज़ प्रणाम कीजिए. प्रेम से, आदर से और आस्था से उनकी स्तुति कीजिए और उनका नाम जपिए.

– अनुष्ठान में मंत्रों का जाप किसी योग्य विद्वान् द्वारा कराना चाहिए. जब तक आप स्वयं शुद्ध उच्चारण करने के प्रति निश्चित ना हों. मंत्र और अनुष्ठान केवल तब कीजिए जब इसकी बहुत आवश्यकता हो.

– यदि आप नियमित पूजा में मंत्र जाप की अपेक्षा नाम जाप करें तो ज्यादा फलदाई रहेगा. तुलसीदास ने कहा भी है कलियुग एक ही नाम अधारा… यानी जो चाहे आप नाम लें ईश्वर, अल्लाह या वाहे गुरु.

की एकाग्रता में भी उत्पन्न होती है। इन शब्दों से जो बनता है, उसे मंत्र कहते हें। मंत्रों के जप करने से व्यक्ति के भीतर जो ध्वनि तरंग वाली शक्ति उत्पन्न होती है, उसे ही जपयोग या मंत्र योग कहते हैं।

कैसे मिटते हैं शोक : जब व्यक्ति बहुत व्यग्र या चिंतित रहता है तो तरह-तरह के नकारात्मक विचारों से घिर जाता है और पहले की अपेक्षा परिस्थितियों को और संकटपूर्ण बना लेता है। ढेर सारे विचारों से बचने के लिए किसी भी मंत्र का जप करते रहने से मन में विश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है। इससे शोक और संताप मिट जाता है। यह व्यक्ति को मानसिक रूप से शांत कर देता है।
 
मानसिक शक्ति बढ़ाता है : अच्छे विचार, मंत्र और भगवान का बार-बार जप करने या ध्यान करते रहने से व्यक्ति की मानसिक शक्ति बढ़ती जाती है। मानसिक शक्ति के बल पर ही व्यक्ति सफल, स्वस्थ और शक्तिशाली महसूस कर सकता है। मंत्र के द्वारा हम खुद के मन या मस्तिष्क को बुरे विचारों से दूर रखकर उसे नए और अच्छे विचारों में बदल सकते हैं। लगातार अच्छी भावना और विचारों में रत रहने से जीवन में हो रही बुरी घटनाएं रुक जाती है और अच्छी घटनाएं होने लगती है। यदि आप सात्विक रूप से निश्चित समय और निश्चित स्थान पर बैठक मंत्र प्रतिदिन मंत्र का जप करते हैं तो आपके मन में आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही आपमें आशावादी दृष्टिकोण भी विकसित होता है जो कि जीवन के लिए जरूरी है।
 
 मंत्र से क्या होता है : मं‍त्र से किसी देवी या देवता को साधा जाता है, मंत्र से किसी भूत या पिशाच को भी साधा जाता है और मं‍त्र से किसी यक्षिणी और यक्ष को भी साधा जाता है।  'मंत्र साधना' भौतिक बाधाओं का आध्यात्मिक उपचार है। यदि आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या या बाधा है तो उस समस्या को मंत्र जप के माध्यम से हल कर सकते हैं।

की एकाग्रता में भी उत्पन्न होती है। इन शब्दों से जो बनता है, उसे मंत्र कहते हें। मंत्रों के जप करने से व्यक्ति के भीतर जो ध्वनि तरंग वाली शक्ति उत्पन्न होती है, उसे ही जपयोग या मंत्र योग कहते हैं।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

If you want to accomplish work through mantras, then it is necessary to follow these rules… Know the power and importance of mantras

Meaning of mantra: The meaning of mantra is to bind the mind in a system.  When the mind is tied in a system, the person becomes mentally powerful.

There are three types of chanting:- Vachik, Upanshu and Manas.  Vachik means chanting done with clear pronunciation from the mouth.  Upanshu means chanting done inside the mouth in a soft voice and Manas means chanting done in the mind.

There are mainly 3 types of mantras – 1. Vedic mantra, 2. Tantric mantra and 3. Shabar mantra.

Mantras are chanted for the accomplishment of all tasks ranging from spiritual progress, destruction of enemies, getting supernatural power, destruction of sins.  But without following the rules of mantra chanting it is difficult to accomplish the task.

chanting method

In the word mantra, mind means meditation and tra means power and protection.  Mantras have so much power that it can easily remove inauspicious obstacles. Mantras are chanted for spiritual progress, destruction of enemies, getting supernatural power, destruction of sins and for the accomplishment of many tasks.  But some special rules for chanting mantras have been told in the scriptures.  It is difficult to fulfill wishes without following those rules.

According to the scriptures, mantras should be chanted with full devotion and faith.  Concentration and control of the mind is very important for chanting mantras.  Without this, the power of mantras decreases and the goal is not achieved or the wish is fulfilled.

these are the rules

It is very important to sit in the right posture or posture while chanting to get the full benefits of the mantras.  Padmasan has been considered best for chanting.  Apart from this, Siddhasan and Vajrasan are also considered effective.

1- Right time is also very important for chanting mantra.  For this, the time just before Brahma Muhurta or sunrise is considered best.  Pradosh Kaal is also considered appropriate for chanting mantras.  If this is not possible in any of these times, then chanting can be done before sleeping.

2- Mantra chanting should be done every day at the appointed time only.  Once you start chanting, do not change the place again and again.

3- There is a law to chant with special garlands for the fulfillment of special wishes.  Choose a secluded and quiet place for chanting mantras like temple or house shrine etc.

4- Always cover the garland used for chanting mantras.  The middle finger and thumb should be used to rotate the mala.  Complete purity and cleanliness should be followed while chanting Veda mantras.

When to chant Mool Mantra and when to chant Beej Mantra

Some mantras are done to please the Gods and Goddesses and some mantras are done to reduce the negative effects of the planets and increase the positive effects.  Mool mantra should be chanted in normal condition and seed mantra in special condition.

It is also important to know

– Many mantras should not be used where regular worship is done.

Most of the mantras have been created to fulfill some wish or purpose.  It is okay to chant such mantras in ritual, but if we chant these mantras daily, then it will be called an act of asking for something, not worship.  Do we ask for something everyday after saluting our parents, otherwise God is also the Supreme Father, salute him daily.  Praise him with love, respect and faith and chant his name.

- Mantras should be chanted by a qualified scholar in the ritual.  Unless you are sure of correct pronunciation yourself.  Perform mantras and rituals only when it is very necessary.

If you chant name instead of chanting mantra in regular worship, it will be more fruitful.  Tulsidas has also said that Kaliyug has only one name Adhara… means whatever name you want, Ishwar, Allah or Wahe Guru.

Also occurs in the concentration of  What is made of these words is called mantra.  The sound wave power that is generated within a person by chanting mantras is called Japa Yoga or Mantra Yoga.

How to get rid of grief: When a person is very anxious or worried, he gets surrounded by negative thoughts and makes the situation more dangerous than before.  Chanting any mantra to avoid too many thoughts develops confidence and positive energy in the mind.  This removes grief and anger.  It calms the person mentally.

Increases mental power: By repeatedly chanting or meditating on good thoughts, mantras and God, the mental power of a person increases.  A person can feel successful, healthy and powerful only on the strength of mental power.  Through mantra, we can keep our mind or brain away from bad thoughts and convert it into new and good thoughts.  By continuously having good feelings and thoughts, bad incidents happening in life stop and good incidents start happening.  If you sattvik chant the meeting mantra daily at a fixed time and a fixed place, then your self-confidence increases and you also develop an optimistic outlook, which is essential for life.

What happens with a mantra: A deity or goddess is conjured with a mantra, a ghost or a vampire is also conjured with a mantra, and a Yakshini or a Yaksha is also conjured with a mantra.  'Mantra Sadhana' is the spiritual remedy for physical obstacles.  If there is any kind of problem or obstacle in your life, then that problem can be solved through chanting mantras.

Also occurs in the concentration of  What is made of these words is called mantra.  The sound wave power that is generated within a person by chanting mantras is called Japa Yoga or Mantra Yoga.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance