Know the relation of Indian spices with planets


जानें भारतीय मसालों का क्या है ग्रहों से संबंध

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का अत्यधिक महत्व बताया गया है तो वहीं, पाक शास्त्र में मसालों की अहम भूमिका है। दोनों ही शास्त्रों के आधार पर हिन्दू धर्म ग्रंथों में मसालों का ग्रहों से विशेष संबंध होने की जानकारी वर्णित है।

आपको किस ग्रह से कौन से मसाले का नाता है और उसके प्रयोग से ग्रह की दिशा एवं दशा पर क्या असर पड़ता है इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

नौ ग्रह, नौ मसाले, जानिए किस मसाले को खाने से कौन सा ग्रह होता है मजबूत ?

9 मसालों से सुधार सकते हैं अपनी ग्रह दशा

ज्‍योतिष की दुनिया का तानाबाना इन 9 ग्रहों के इर्दगिर्द बुना जाता है। इन 9 ग्रहों की दशा, दिशा और स्थिति पर हम सबके जीवन से जुड़ी रुपये-पैसे करियर और प्रॉपर्टी से जुड़ी बातें निर्भर करती हैं। इन 9 ग्रहों को मजबूत बनाने के लिए घर की कुछ चीजें बड़ी असरदार मानी जाती हैं। इन्‍हीं चीजों में से एक हैं रसोई के मसाले। आज हम आपको बता रहे हैं 9 प्रकार के इन मसालों से कैसे सुधार सकते हैं अपनी ग्रह दशा…

नमक से मजबूत होता है सूर्य

नमक आपकी रसोई का सबसे महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा माना जाता है। नमक का सेवन करने से हमारा सूर्य ग्रह मजबूत होता है। सूर्य को करियर और निरोगी शरीर का कारक माना जाता है। सूर्य को प्रसन्‍न करने से हमें आरोग्‍य की प्राप्ति होती है और करियर में भी काफी तरक्‍की होती है।

मेथी से मजबूत होता है मंगल

मेथी का सेवन करने से हमारा मंगल मजबूत होता है। मंगल की शुभ और अनुकूल स्थिति जातक को निडर और साहसी बनाती है। नवग्रहों में इसे सेनापति का पद मिला हुआ है। इसके प्रभाव से जातक को शत्रुओं पर विजय पाने में सफलता मिलती है। मंगल के प्रभाव से जातक सामान्‍य रूप से किसी के आगे नहीं झुकता। पुलिस, सेना, अग्नि-शमन सेवाओं के क्षेत्र में मंगल का अधिकार है खेल कूद इत्यादि में जोश और उत्साह मंगल के प्रभाव से ही प्राप्त होता है।

सौंफ से बुध खुश

सौंफ खाने से हमारा शुक्र और चंद्र मजबूत होता है। मंगलवार को सौंफ को गुड़ के साथ सेवन करें। जब आप घर से किसी काम के लिए निकल रहे हों, इससे आप का मंगल ग्रह आपका काम पूरा करने में साथ देता है। इसे मिश्री के साथ लें या उसके बिना भी लें खाने के बाद ,एसिडिटि और जी मिचलाने जैसी समस्या कम होने लगेंगी। वहीं सौंफ का सेवन करने से बुद्धिप्रदाता बुध भी बलशाली होता है। इससे व्यक्ति अपने जीवन में तमाम तरह के कष्टों से बचकर रहता है। कहते हैं कि कोई भी महत्वपूर्ण काम की शुरुआत करने से पहले थोड़ी सी सौंफ और गुड़ खा लेना चाहिए। इससे आपका काम सिद्ध होने की संभावना बढ़ जाती है।

दालचीनी से शुक्र मेहरबान

दालचीनी का प्रयोग मंगल ओर शुक्र ग्रह को ठीक करता है। अगर किसी का मंगल और शुक्र कुपित है, तो थोड़ी सी दालचीनी को शहद में मिलाकर ताज़े पानी के साथ लें। इससे आपकी शरीर में शक्ति बढ़ेगी और सर्दियों में कफ की समस्या कम परेशान करती है। दालचीनी के प्रयोग से शुक्र ग्रह बलशाली होता है और आपके वैवाहिक जीवन में सुख स्‍थापित होता है।

काली मिर्च से दूर होगी नकारात्‍मक शक्तियां

काली मिर्च के सेवन से हमारा शुक्र और चंद्रमा अच्छा होता है। इसके सेवन से कफ की समस्या कम होती है और हमारी स्मरण शक्ति भी बढ़ती है। तांबे के किसी बर्तन में काली मिर्च डालकर डाइनिंग टेबल पर रखने से घर को नज़र नहीं लगती है। इसके साथ ही काली मिर्च को वास्‍तु के हिसाब से भी बहुत उपयोगी माना जाता है। काली मिर्च के उपयोग से घर से नकारात्‍मक शक्तियां दूर होती हैं और घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है।

जौ से गुरु ग्रह मजबूत

जौ के प्रयोग से सूर्य ग्रह और गुरु ग्रह ठीक होता है। जौ के आटे की रोटी खाने से पथरी कभी नहीं होती है। जौ का प्रयोग हवन में भी किया जाता है। हवन में जौ का प्रयोग करने से सूर्य ग्रह और गुरु ग्रह मजबूत होता है। जौ हमारी रसोई में आसानी से मिल जाती है। शनिवार को जौ और काले तिल बहते पानी में प्रवाहित करने से शनि की दशा में भी लाभ मिलता है।

हरी इलायची बुध के लिए शुभ

इसके प्रयोग से बुध ग्रह मजबूत होता है। अगर किसी को दूध पचाने में परेशानी होती है। तो हरी इलायची दूध में पकाकर उसका सेवन करें। ऐसा करने से कोई परेशानी होगी। यह उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनको दूध अपनी सेहत बनाए रखने या कैल्सियम के लिए दूध को पीना पड़ता है पर उसको पीकर पचाने में समस्या आती है।

हल्दी से गुरु मजबूत

हल्‍दी से गुणकारी हमारी रसोई में कुछ भी नहीं होता है। हल्‍दी के प्रयोग से हमारा गुरु गुणकारी होता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। हल्दी के सेवन से बृहस्पति ग्रह अच्छा होता है। हल्दी की गांठ को पीले धागे में बांधकर गुरुवार को गले में धारण करने से बृहस्पति के अच्छे फल मिलते हैं और यह तो हम सब को पता है की हल्दी का दूध पीने से आर्थराइटिस में ज़बर्दस्‍त फायदा मिलता है। जिनके घर में विवाह योग्‍य जातकों की शादी में समस्‍या आती है, उन्‍हें गुरुवार के दिन हल्‍दी की गांठ लाल कपड़े में बांधकर अपने कपड़े रखने के स्‍थान पर रख देनी चाहिए। ऐसा करने से जल्‍द ही उनके घर में खुशखबरी सुनाई देती है।

जीरा राहु केतु के लिए

जीरा राहु और केतु का प्रतिनिधित्व करता है। जीरे का सेवन खाने में करने से आपके दैनिक जीवन में सौहार्द व शांति बने रहते हैं। जीरे को मंगलवार के दिन दही में डालकर प्रयोग करना चाहिए। ऐसा करने से आपको जीरा शुभ फल देता है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Know the relation of Indian spices with planets

The importance of planets has been told in astrology, while spices have an important role in culinary science.  On the basis of both the scriptures, the information about spices having a special relationship with the planets is described in the Hindu scriptures.

  We are going to tell you in detail about which spice is related to which planet and its use affects the direction and condition of the planet.

Nine planets, nine spices, know which planet becomes stronger by eating which spice?

9 spices can improve your planetary condition

The fabric of the world of astrology is woven around these 9 planets.  Things related to money, career and property depend on the condition, direction and condition of these 9 planets.  To make these 9 planets strong, some things in the house are considered very effective.  Kitchen spices are one of these things.  Today we are telling you how you can improve your planetary condition with these 9 types of spices…

Sun is stronger than salt

Salt is considered the most important part of your kitchen.  Consuming salt strengthens our Sun planet.  Sun is considered the factor of career and healthy body.  By pleasing the sun, we get health and there is a lot of progress in our career.

Mars becomes stronger with fenugreek

Consuming fenugreek strengthens our Mars.  The auspicious and favorable position of Mars makes the native fearless and courageous.  It has got the post of commander in Navagrahas.  Due to its effect, the person gets success in winning over the enemies.  Due to the influence of Mars, the person normally does not bow down to anyone.  Mars has authority in the field of police, army, fire-extinguishing services, enthusiasm and enthusiasm in sports etc. is achieved only by the influence of Mars.

Mercury happy with fennel

Eating fennel strengthens our Venus and Moon.  Consume fennel with jaggery on Tuesday.  When you are leaving home for some work, your Mars helps you to complete your work.  Take it with sugar candy or even without it, after eating, problems like acidity and nausea will start reducing.  On the other hand, Mercury, the giver of wisdom, also becomes powerful by consuming fennel.  Due to this, a person avoids all kinds of troubles in his life.  It is said that before starting any important work, a little fennel and jaggery should be eaten.  This increases the chances of getting your work done.

Venus kind to cinnamon

Use of cinnamon cures Mars and Venus.  If someone's Mars and Venus are angry, then take a little cinnamon mixed with honey with fresh water.  This will increase the strength in your body and the problem of phlegm in winter is less troubling.  The use of cinnamon makes Venus strong and happiness is established in your married life.

Negative powers will go away from black pepper

Our Venus and Moon are good by consuming black pepper.  Its use reduces the problem of phlegm and our memory power also increases.  Putting black pepper in a copper vessel and keeping it on the dining table does not harm the house.  Along with this, black pepper is also considered very useful according to Vastu.  The use of black pepper removes negative energies from the house and brings positive energy to the house.

Jupiter is stronger than barley

The Sun and Jupiter are cured by the use of barley.  Stones never occur by eating bread made of barley flour.  Barley is also used in Havan.  By using barley in Havan, the planet Sun and Jupiter become strong.  Barley is easily available in our kitchen.  Flowing barley and black sesame in flowing water on Saturday also gives benefits in the condition of Saturn.

green cardamom auspicious for mercury

Its use strengthens the planet Mercury.  If someone has trouble digesting milk.  So cook green cardamom in milk and consume it.  Doing this will cause problems.  It is useful for those people who have to drink milk to maintain their health or drink milk for calcium, but there is a problem in digesting it after drinking it.

Guru stronger than turmeric

Nothing in our kitchen is more beneficial than turmeric.  With the use of turmeric, our Guru becomes virtuous and auspicious results are obtained.  The planet Jupiter is good by consuming turmeric.  Tying a lump of turmeric in a yellow thread and wearing it around the neck on Thursday gives good results of Jupiter and we all know that drinking turmeric milk gives tremendous benefits in arthritis.  Those in whose house there is a problem in the marriage of marriageable people, they should tie a lump of turmeric in a red cloth and keep it at the place where they keep their clothes.  By doing this, soon good news is heard in their house.

Cumin for Rahu Ketu

Cumin represents Rahu and Ketu.  Consuming cumin in food maintains harmony and peace in your daily life.  Cumin should be used on Tuesday by putting it in curd.  By doing this cumin gives you auspicious results.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance