Know and understand the relation between water and astrology
जल का महत्व
धरती पर जल के महत्व को किसी भी कीमत पर नकारा नहीं जा सकता. दुनिया के प्रत्येक जीव को जीने के लिए पानी की जरूरत होती है
यहां तक की एक पौधे को बढ़ने और ताजा रहने के लिए भी पानी की आवश्यकता होती है. मानव जीवन में जल की दिन-प्रतिदिन की आवश्यकता होती है
हमारा शरीर पानी के बिना ठीक से काम नहीं कर सकता. इतना महत्वपूर्ण होने के बावजूद लोग बहुत सारा पानी व्यर्थ कर देते हैं. कोई भी जल सरंक्षण पर ध्यान नहीं दे रहा है
जाने और समझें जल और ज्योतिष शास्त्र का संबंध
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी बारह राशियों को तत्वों के आधार पर चार भागों में बांटा गया है। ये चार तत्व अग्नि,पृथ्वी, वायु तथा जल है। जो राशि जिस तत्व में आती है उसका स्वभाव भी उस तत्व के गुण धर्म के अनुसार हो जाता है। कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि का तत्व जल है। जल-तत्व में ग्रहण करने की क्षमता होती है, इसलिए जल-तत्व प्रधान राशियों में आत्मविश्लेषण, खोज एवं ग्रहण करने का विशेष गुण होता है। इन तीन रशियों में जल के स्वभाव भी हैं। साथ ही इन राशियों का चंद्रमा से गहरा संबंध होता है। जल तत्त्व से संबंध रहने के कारण इन राशियों में ज्ञान, उदारता और कल्पना शक्ति की अधिकता होती है। ऐसा माना जाता है कि ये राशियां जिस कार्य में जुट जाती हैं, उसमें सफलता की प्रबल संभावना होती है।
जल शरीर में पोषण संचार का कारक है और शुक्राणु जल में जीवित रहकर सृष्टि के विकास तथा निर्माण में सहायक होता है। अत: जल तत्व की कमी से आलस्य और तनाव उत्पन्न कर शरीर की संचार व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव डालती है।
आप अपने घर अपने वाले मेहमानों को आप ठंडा पानी पिलाकर राहु को सही रख सकते हो।
रोज सुबह उठकर घर में लगे पौधों को पानी देने से आपकी कुंडली में बुध, शुक्र, सूर्य और चंद्रमा ग्रह अच्छे परिणाम देंगे।
घर का मंदिर किसी भी स्थिति में गंदा नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा है तो आपका बृहस्पति कभी भी शुभ फल नहीं दे सकता।
आपके घर का मंदिर हर हाल में साफ-सुथरा रहना चाहिए।
देर रात तक जागने से चंद्रमा के अशुभ फल मिलते हैं।
बाथरूम में अनावश्यक पानी बिखेरना और गंदे कपड़े रखने से चंद्रमा रुष्ट रहता है। इससे चंद्रमा से कभी शुभ फल नहीं मिलता
आज जानिए जल तत्व की अधिकता वाले जातकों के बारे में। इन राशियों का चंद्रमा से गहरा संबंध होता है. जल तत्त्व से संबंध रहने के कारण इन राशियों में ज्ञान, उदारता और कल्पना शक्ति की अधिकता होती है ऐसा माना जाता है कि ये राशियां जिस कार्य में जुट जाती हैं, उसमें सफलता की प्रबल संभावना होती है। जल तत्त्व से संबंधित राशियों से जुड़ी रोचक बातेंः
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जल तत्व की पहली राशि कर्क है इस राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा है साथ ही यह राशि चंचल और सुंदर भी होती है. इस राशि में कल्पना, दया, सुन्दरता और ज्ञान ये चार गुण विशेष रूप से मौजूद होते हैं। यह चर राशि हैं। स्ञी गुण प्रधान, जल स्वभाव, लाल श्वेत मिश्रित वर्ण वाली, उच्चाभिलाषी, प्रगतिशील, गुर्दे, पेट का कारक राशि हैं। इसका स्वामी चन्द्रमा होता हैं।
इस राशि का एक कमजोर पक्ष भावुकता है इस राशि का वैवाहिक जीवन या प्रेम का जीवन अच्छा नहीं होता है. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इस राशि कि ज्योतिषीय सलाह पर ओपल अथवा मोती धारण करना अच्छा होता है साथ ही शिव की उपासना करने से लाभ मिलते हैं।
जल तत्त्व की दूसरी राशि वृश्चिक है इस राशि का स्वामी मंगल है इस राशि का चंद्रमा बहुत कमजोर होता है. इस राशि में कला, लेखन, शिक्षा और राजनीति का अच्छा ज्ञान होता है ऐसा देखा गया है कि इस राशि के लोग अच्छे डॉक्टर भी होते हैं.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि वालों को प्रायः माता का सुख नहीं मिलता है। यह राशि एक स्थिर राशि हैं।यह राशि अर्ध जल राशि होने से दम्भी, जिद्दी, स्वाभिमानी, क्रूर और स्ञी के गुप्त अंगों की कारक राशि हैं। यह उत्तर दिशा की राशि हैं।
इसके अलावा इस राशि वाले जातकों को जीवनसाथी अच्छा मिलता है इस राशि के जातकों में सबसे बड़ा अवगुण दूसरों से प्रतिशोध लेना होता है इस राशि के जातकों को ज्योतिषीय सलाह पर माणिक अथवा मूंगा धारण करना अच्छा होता है.
जल तत्त्व की तीसरी राशि मीन है।मीन राशि का स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं। इस राशि का चंद्रमा संतुलित होता है इस राशि में ज्ञान, कला और शिक्षा का अच्छा ज्ञान होता है इस राशि के लोग अच्छे हीलर होते हैं। यह राशि द्विस्वभावी राशि हैं। उत्तर दिशा की स्वामी, जल तत्व, दया, दाद की प्रतीक हैं। इस राशि के द्वारा पैरों का विचार किया जाता हैं। इस राशि का स्वामी गुरु होता हैं।
इस राशि के जातक प्रायः युवावस्था में भटक जाते हैं लेकिन बाद में सही राह पर आकर खूब तरक्की करते हैं इनकी तरक्की का अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है इस राशि में एक अवगुण होता है कि ये सब चीज को पसंद करते हैं ज्योतिषीय सलाह पर इन्हें पुखराज, मोती या पन्ना धारण करना चाहिए।
जल तत्व राशि या लग्न होने पर रुद्राभिषेक , जल में दूध प्रवाहित करना जैसे जल सम्बंधित उपाय ओर टोटके लाभकारी सिद्ध होते है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Importance of water
The importance of water on earth cannot be denied at any cost. Every living being in the world needs water to live.
Even a plant needs water to grow and stay fresh. Water is the day to day requirement of human life.
Our body cannot function properly without water. Despite being so important, people waste a lot of water. no one is paying attention to water conservation
Know and understand the relation between water and astrology
According to astrology, all the twelve zodiac signs are divided into four parts on the basis of elements. These four elements are fire, earth, air and water. The element in which the amount comes, its nature also becomes according to the virtues of that element. The element of Cancer, Scorpio and Pisces is water. Water-element has the ability to accept, so water-element dominated zodiac signs have special quality of self-analysis, search and acceptance. These three zodiac signs also have the nature of water. Also, these zodiac signs have a deep connection with the Moon. Due to the connection with the water element, these zodiac signs have an abundance of knowledge, generosity and imagination. It is believed that the work in which these zodiac signs get involved, there is a strong possibility of success.
Water is the factor of nutrition communication in the body and sperm helps in the development and creation of creation by surviving in water. Therefore, due to lack of water element, it creates laziness and tension and adversely affects the circulatory system of the body.
You can keep Rahu right by giving cold water to your guests at your home.
The planets Mercury, Venus, Sun and Moon will give good results in your horoscope by waking up every morning and watering the plants in the house.
The temple of the house should not be dirty under any circumstances. If so, then your Jupiter can never give auspicious results.
The temple in your house should be kept clean at all times.
Waking up till late night gives inauspicious results of the moon.
The moon gets angry due to unnecessary water spilling in the bathroom and keeping dirty clothes. This never gives auspicious results from the moon
Know today about the people having excess of water element. These zodiac signs have a deep connection with the Moon. Due to the relation with the water element, these zodiac signs have a lot of knowledge, generosity and imagination power. It is believed that the work in which these zodiac signs get involved, there is a strong possibility of success. Interesting things related to zodiac signs related to water element:
According to astrology, the first zodiac sign of water element is Cancer, the lord of this zodiac is the planet Moon, as well as this zodiac is also fickle and beautiful. The four qualities of imagination, kindness, beauty and knowledge are especially present in this sign. These are variable amounts. Feminine qualities, water nature, red and white mixed character, ambitious, progressive, kidney, stomach factor. Its owner is Moon.
One weak side of this zodiac is sentimentality. The married life or love life of this zodiac is not good. According to astrologers, it is good to wear opal or pearl on the astrological advice of this zodiac, as well as worshiping Shiva gives benefits.
The second sign of water element is Scorpio, the lord of this sign is Mars, the moon of this sign is very weak. This zodiac has good knowledge of art, writing, education and politics. It has been seen that people of this zodiac are also good doctors. According to astrology, the people of this zodiac usually do not get the happiness of mother. This zodiac is a stable zodiac. Being a half water zodiac, this zodiac is proud, stubborn, self-respecting, cruel and is the causative zodiac of the secret organs of a woman. This is the zodiac of the north direction.
Apart from this, the people of this zodiac get a good life partner. The biggest demerit in the people of this zodiac is to take revenge from others. It is good for the people of this zodiac to wear ruby or coral on astrological advice.
Pisces is the third zodiac sign of the water element. Jupiter is the ruling lord of Pisces. The moon of this zodiac is balanced, this zodiac has good knowledge of knowledge, art and education, people of this zodiac are good healers. This zodiac is dual nature zodiac. The owner of the north direction is the symbol of water element, kindness, herpes. Feet are considered by this amount. The master of this zodiac is Jupiter.
The people of this zodiac often go astray in their youth, but later on coming on the right path, they make a lot of progress. It becomes difficult to predict their progress. There is a demerit in this zodiac that they like everything, on astrological advice, they get topaz. Must wear pearl or emerald.
Rudrabhishek, water-related measures and tricks like flowing milk in water prove beneficial when there is a water element zodiac sign or ascendant.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment