If the planet Mercury is weak in the horoscope, 'Vani Dosh' is felt.
कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो तो लग जाता है 'वाणी दोष'
ज्योतिष शास्त्र में बुध का संबंध वाणी से है और कुंडली का दूसरा घर वाणी का बताया गया है. जब इस घर में पाप ग्रह या बुध कमजोर तथा पीड़ित हो तो वाणी दोष लगता है. ऐसे व्यक्ति की वाणी खराब हो जाती है. ऐसे लोगों के मुंह से अपशब्द निकलते हैं. ऐसे लोग सदैव कड़वे वचन बोलते हैं. गाली गलौज करना इनकी आदत बन जाता है.
कुंडली में वाणी दोष होने से व्यक्ति घर या ऑफिस में कभी सम्मान नहीं पाता है. कई बार तो इस दोष के कारण उसे भयंकर मुसीबत भी उठानी पड़ जाती है. इसलिए वाणी दोष का उपाय समय रहते कर लेना चाहिए.
वाणी दोष कुंडली में कब बनता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के दूसरे घर से वाणी की स्थिति का पता लगाया जाता है. इस घर में यदि पाप ग्रह यानि राहु, केतु की दृष्टि हो या इस घर का स्वामी और बुध ग्रह पाप ग्रह से पीड़ित हो तो वाणी दोष लगता है. इस योग को ज्योतिष शास्त्र में दुर्भाग्य लाने वाला योग माना गया है.
वाणीक्या न सम अलंकृता
कंठा भरण भूषिता व्यक्ति कितने ही
मूल्यवान आभूषण कंठ मे धारण करले फिर भी सुसंस्कृत, मधुर, स्नेहिल, विनयी, सन्नमानित शब्द न हो तो वह कंठ के आभूषण भी व्यर्थ बने रहेते है |
वाणी दोष होने पर आप अपनी अभिव्यक्ति नहीं कर पाते हैं। विचारों की अभिव्यक्ति वाणी द्वारा ही होती है। मधुरभाषी सदैव सबको प्रिय होता है । विचारों की अभिव्यक्ति वाणी से होती है। वाणी ही मनुष्य की पहचान होती है। मधुरभाषी मनुष्य सभी को प्रिय होता है। यदि वाणी में कोई दोष आ जाए या गूंगापन आ जाए तो जीवन में बहुत कुछ खो जाता है। इसे पूर्व जन्मों के कर्म फलों के रूप में देखते हैं।नाम के बाद वाणी ही उसकी पहचान बनाती है। वाणी दोष हो तो जीवन में एक अभाव सा रहता है, जीवन में एक प्रकार से कुछ खो सा जाता है जो सदेव सालता रहता है। यह दोष व्यक्ति में पूर्व जन्मों के कर्मों के कारण ही होता है।किसी भी कुंडली में दूसरा भाव वाणी का प्रतिनिधत्व करता है और बुध ग्रह वाणी का कारक कहलाता है। बुध मीन राशि में होने पर नीच राशि में होता है. बुध को पुरुष व नपुंसक ग्रह माना गया है तथा यह उत्तर दिशा का स्वामी हैं. बुध का शुभ रत्न पन्ना है , बुध तीन नक्षत्रों का स्वामी है अश्लेषा, ज्येष्ठ, और रेवती (नक्षत्र) इसका प्रिय रंग हरे रंग, पीतल धातु,और रत्नों में पन्ना है ।बुध एक ऐसा ग्रह है जो सूर्य के सानिध्य में ही रहता है। जब कोई ग्रह सूर्य के साथ होता है तो उसे अस्त माना जाता है। यदि बुध भी 14 डिग्री या उससे कम में सूर्य के साथ हो, तो उसे अस्त माना जाता है। लेकिन सूर्य के साथ रहने पर बुध ग्रह को अस्त का दोष नहीं लगता और अस्त होने से परिणामों में भी बहुत अधिक अंतर नहीं देखा गया है।बुध ग्रह कालपुरुष की कुंडली में तृतीय और छठे भाव का प्रतिनिधित्व करता है। बुध की कुशलता को निखारने के लिए की गयी कोशिश, छठे भाव द्वारा दिखाई देती है। जब-जब बुध का संबंध शुक्र, चंद्रमा और दशम भाव से बनता है और लग्न से दशम भाव का संबंध हो, तो व्यक्ति कला-कौशल को अपने जीवन-यापन का साधन बनाता है।
आइये जाने बुध गृह का वाणी पर प्रभाव--
बुध ग्रह को मुख्य रूप से वाणी और बुद्धि का कारक माना जाता है। इसलिए बुध के प्रबल प्रभाव वाले जातक आम तौर पर बहुत बुद्धिमान होते हैं तथा उनका अपनी वाणी पर बहुत अच्छा नियंत्रण होता है जिसके चलते वे अपनी बुद्धि तथा वाणी कौशल के बल पर मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों को भी अपने अनुकूल बना लेने में सक्षम होते हैं।ऐसे जातकों की वाणी तथा व्यवहार आम तौर पर अवसर के अनुकूल ही होता है जिसके कारण ये अपने जीवन में बहुत लाभ प्राप्त करते हैं। किसी भी व्यक्ति से अपनी बुद्धि तथा वाणी के बल पर अपना काम निकलवा लेना ऐसे लोगों की विशेषता होती है तथा किसी प्रकार की बातचीत, बहस या वाक प्रतियोगिता में इनसे जीत पाना अत्यंत कठिन होता है।आम तौर पर ऐसे लोग सामने वाले की शारीरिक मुद्रा तथा मनोस्थिति का सही आंकलन कर लेने के कारण उसके द्वारा पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों के बारे में पहले से ही अनुमान लगा लेते हैं तथा इसी कारण सामने वाले व्यक्ति के प्रश्न पूछते ही ये उसका उत्तर तुरंत दे देते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से बातचीत में पार पाना किसी साधारण व्यक्ति के बस की बात नहीं होती तथा ऐसे जातक अपने वाणी कौशल तथा बुद्धि के बल पर आसानी से सच को झूठ तथा झूठ को सच साबित कर देने में भी सक्षम होते हैं।अपनी इन्हीं विशेषताओं के चलते बुध आम तौर पर उन्हीं क्षेत्रों तथा उनसे जुड़े लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनमें सफलता प्राप्त करने के लिए चतुर वाणी, तेज गणना तथा बुद्धि कौशल की आवश्यकता दूसरे क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक होती है जैसे कि वकील, पत्रकार, वित्तिय सलाहकार तथा अन्य प्रकार के सलाहकार, अनुसंधान तथा विश्लेषणात्मक क्षेत्रों से जुड़े व्यक्ति, मार्किटिंग क्षेत्र से जुड़े लोग, व्यापार जगत से जुड़े लोग, मध्यस्थता करके मुनाफा कमाने वाले लोग, अकाउंटेंट, साफ्टवेयर इंजीनियर, राजनीतिज्ञ, राजनयिक, अध्यापक, लेखक, ज्योतिषि तथा ऐसे ही अन्य व्यवसाय तथा उनसे जुड़े लोग।इस प्रकार यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि आज के इस व्यसायिक जगत में बुध ग्रह के प्रभाव वाले जातक ही सबसे अधिक सफल पाये जाते हैं।बुध गले , मस्तिष्क एवं वाणी के रोग उत्पन्ना करता है , तो अगर कोइ व्यक्ति हकलता है , तुत्लाता है तो यह बुध गृह के कारण हो सकता है , बुध ऐसी स्तिथि करता है कि आप अगर कुछ बोलना चह् रहे है तो आपके दिमाग में वह् शब्द नही आएंगे , अभद्र भाषा भि बुध गृह के ही कारण होती जाती है , आवाज़ बहुत भारी हो जाती है, जल्दबाजी में झूठ और निंदा कर बैठते है , बुध गृह अगर किसी का बहुत खराब हो तो उनका उच्चारण इतना खराब हो जाता है कि दूसरों को समझने में परेशानी होती है ।वाणी दोष कि वजह से परिवार में अशांति हो जाती है , अगर बुध कि उँगली (कनिष्ठ) बहुत अंदर कि तरफ झुकी हुइ है या फिर बाहर कि तरफ़ निकली हुई है , या फिर बुध के पर्वत पर बहुत सारी लकीरों का जाल है , तो जब आप बोलना चाहेंगे तब आप वह चीज बोल नही पाएँगे , झूठ ज्यादा बोलेंगे , गले से जुड़ी समस्या हो जाती है |कन्या राशि में स्थित होने से बुध सर्वाधिक बलशाली हो जाते हैं जो कि इनकी अपनी राशि है तथा इस राशि में स्थित होने पर बुध को उच्च का बुध भी कहा जाता है। इसके अतिरिक्त मिथुन राशि में स्थित होने से भी बुध को अतिरिक्त बल प्राप्त होता है तथा यह राशि भी बुध की अपनी राशि है।कुंडली में बुध का प्रबल प्रभाव होने पर कुंडली धारक सामान्यतया बहुत व्यवहार कुशल होता है तथा कठिन से कठिन अथवा उलझे से उलझे मामलों को भी कूटनीति से ही सुलझाने में विश्वास रखता है। ऐसे जातक बड़े शांत स्वभाव के होते हैं तथा प्रत्येक मामले को सुलझाने में अपनी चतुराई से ही काम लेते हैं तथा इसी कारण ऐसे जातक अपने सांसारिक जीवन में बड़े सफल होते हैं जिसके कारण कई बार इनके आस-पास के लोग इन्हें स्वार्थी तथा पैसे के पीछे भागने वाले भी कह देते हैं किन्तु ऐसे जातक अपनी धुन के बहुत पक्के होते हैं तथा लोगों की कही बातों पर विचार न करके अपने काम में ही लगे रहते हैं।बुध के वाणी पर दुष्प्रभाव से बचने के लिए |अगर बच्चों में तुतलाहट है तो यह चिंता का विषय बन जाता है , इस उपाय को करने से यह बीमारी ठीक हो सकती है , जबान साफ़ हो जाती है , शांत मन से शब्दों को धीरे धीरे बोलने कि कोशिश करे , अनुलोम - विलोम प्राणायाम सीख कर करा करे |अगर आपके बच्चे को बोलने में कठिनाई हो रही हो , या फिर कुछ शब्दों का उच्चारण ठीक से ना हो पा रहा हो तो तो उसको मजाक ना बनाये , इससे उनका आत्मविश्वास कम हो जाता है और यह गंभीर रूप ले सकता है , इसके लिए बुध के उपाय करने से वाणी में मधुरता आति है | शारदा स्तोत्र सा नित्य पाठ करते रहे |मंगल , केतु , बुध या शनि का अगर वाणी पर बूरा प्रभाव पड़ रहा होगा तो वह भी ठीक होने लगेगा।।यदि कुंडली का दूसरा भाव, दूसरे भाव का स्वामी एवं वाणी कारक ग्रह बुध यदि पाप ग्रह से युत, दृष्ट या अशुभ भाव में स्थित हो तो वाणी दोष होता है। वाणी से ही व्यक्तित्व का परिचय ओर सही पहेचान प्रदर्शित होती है |किसी भी व्यक्ति की वाणी को /आवाज को सुनकर केवल शब्दो के प्रयोजन ओर स्वर प्रवाह के माध्यम से भी किसी व्यक्ति के ग्रहों के शुभाशुभ प्रभाव को जाना जा सकता है ।।बुध मस्तिष्क, जिह्वा, स्नायु तंत्र, कंठ -ग्रंथि, त्वचा, वाक-शक्ति, गर्दन आदि का प्रतिनिधित्व करता है। यह स्मरण शक्ति के क्षय, सिर दर्द, त्वचा के रोग, दौरे, चेचक, पित्त, कफ और वायु प्रकृति के रोग, गूंगापन, उन्माद जैसे विभिन्न रोगों का कारक है।सर्वार्थ चिंतामणि के अनुसार द्वितीय स्थान वक्तृत्व शक्ति, भाषण शक्ति का स्थान है और बुध भाषण का कारक ग्रह है।सवार्थ चिंतामणिकार लिखते हैं कि द्वितीयेश और गुरु अस्टम में हो तो मनुष्य मूक होता है। शम्भू होरा प्रकाश के अनुसार: शुक्र या मंगल द्वितीय या द्वादश भाव में हो तो मूक बधिर योग होता है। पराशर होरा शास्त्र के अनुसार यदि चतुर्थ स्थान में 1, 4, 7, 10 राशि हो तथा चतुर्थेश षष्ठ में व मंगल 12 में हो तो मनुष्य मूक होता है।मूक योग के बारे में सरावली में कुछ विशेष लक्षण बतलाए गए हैं-पापग्रह राशियों की संधियों में गए हो वृष राशि में चंद्रमा पर मंगल शनि सूर्य की दृष्टि हो तो जातक गूंगा होता है। जातक अलंकार के अनुसार यदि द्वितीयस्थान का स्वामी ग्रह और गुरु इन में कोई एक या दोनों 6, 8, 12 वें स्थानों में गयें हो तो मनुष्य वाणीहीन अर्थात मूक होता है।इसी प्रकार जातक की कुंडली में माता-पिता, भ्राता आदि स्थानों के स्वामी उनसे द्वितीयेश व गुरु से युक्त होकर त्रिक स्थानों में (6, 8, 12) में गए हो उन संबंधियों की मूकतां कहनी चाहिए। सर्वार्थ चिंतामणि के अनुसार द्वितीय स्थान वक्तृत्व शक्ति, भाषण शक्ति का स्थान है और बुध भाषण का कारक ग्रह है।वैदिक ज्योतिष अनुसार वाणी दोष के कुछ ज्योतिष योग इस प्रकार हो सकते हैं---मंत्रेश्वर के अनुसार -तत्तद्भावादृष्टमेशस्थितांशो तत् त्रिकोणगे। व्ययेशस्थितमांशे वा मन्दे तद्भाव नाशनम्।।अर्थात्- जिस भाव का विचार करना हो, उससे आठवें या बारहवें भाव का स्वामी जिस राशि या नवमांश में हो उससे 1, 5, व 9 में भाव में शनि आयेगा तब उस भाव का नाश करेगा। शास्त्रीय ग्रंथों में गूंगा (मूक) योग के लिए ग्रह स्थितियां
1. कर्क, वृश्चिक और मीन राशि में गये हुए बुध को अमावस्या का चंद्रमा देखता हो।
2. बुध और षष्ठेश दोनों एक साथ स्थित हों।
3. गुरु और षष्ठेश लग्न में स्थित हों।
4. वृश्चिक और मीन राशि में पाप ग्रह स्थित हों एवं किसी भी राशि के अंतिम अंशों में व वृष राशि में चंद्र स्थित हो और पाप ग्रहों से दृष्ट हो तो जीवन भर के लिए मूक (गूंगा) तथा शुभ ग्रहों से दृष्ट हो तो पांच वर्ष के बाद बालक बोलता है।
5. क्रूर ग्रह संधि में गये हों, चंद्रमा पाप ग्रहों से युक्त हो तो भी गूंगा होता है।
6. शुक्ल पक्ष का जन्म हो और चंद्रमा, मंगल का योग लग्न में हो।
7. कर्क, वृश्चिक और मीन राशि में गया हुआ बुध, चंद्र से दृष्ट हो, चैथे स्थान में सूर्य हो और छठे स्थान को पाप ग्रह देखते हों।
8. द्वितीय स्थान में पाप ग्रह हो और द्वितीयेश नीच या अस्तंगत होकर पापग्रहों से दृष्ट हो एवं रवि, बुध का योग सिंह राशि में किसी भी स्थान में हो।
9. सिंह राशि में रवि, बुध दोनों एक साथ स्थित हों तो जातक गूंगा होता है।
10. यदि षष्ठेश और बुध लग्न में हों तथा पापग्रह द्वारा दृष्ट भी हों तो जातक गूंगा होता है।
11. यदि बुधाष्टक वर्ग बनाने पर बुध स्थित राशि से द्वितीय राशि में कोई रेखा न हो अर्थात वह शून्य हो तो जातक गूंगा होता है। अतः पित्रादि भावों के स्वामी की स्थिति द्वारा पित्रादि के गूंगेपन के संबंध में समझना चाहिये।
12. दूसरे भाव से त्रिक भाव में वाणी कारक बुध स्थित हो तो यह योग होता है। अथवा द्वितीयेश त्रिक भावों में हो तो वाणी दोष होता है। यहां त्रिक भावों की गिनती द्वितीय भाव से होगी।
13. चन्द्र लग्न या लग्न से त्रिक भाव में द्वितीयेश या वाणी कारक बुध स्थिति हो और पापग्रह से युत या दृष्ट हो और किसी प्रकार की शुभ ग्रह की दृष्टि न हो तो जातक गूंगा होता है।
14. द्वितीयेश बुध व गुरु के साथ अष्टम भाव में हो तो जातक गूंगा होता है।
15. दूसरे भाव में नीच ग्रह स्थित हो और उस पर पाप ग्रह की दृष्टि हो तो वाणी दोष होता है।
16. दूसरे भाव में सूर्य, चन्द्र, राहु व पापयुत शुक्र की युति हो तो वाणी दोष होता है।
17. शनि-चन्द्र की युति दूसरे भाव में हो और उस पर सूर्य व मंगल की दृष्टि पड़े तो वाणी दोष होता है।
18. छठे भाव का स्वामी या बुध चौथे, आठवें या बारहवें स्थित हो और पापग्रह से दृष्ट हो तो वाणी दोष होता है या गूंगा होता है।
19. कर्क, वृश्चिक व मीन राशि में गए हुए बुध को अमावस का चन्द्र देखे तो जातक गूंगा होता है।
20. द्वितीय भाव से कारक ग्रह बुध 6, 8, 12 वें भाव में होने से दोष उत्पन्न होता है या द्वितीय भाव का स्वामी इन स्थानों में हो या द्वितीय भाव में 6, 8, 12 भावेश हों। यह स्थिति द्वितीयभाव को लग्न मानकर देखी जाती है।
21. जन्मलग्न या चंद्र लग्न से 6, 8, 12 भावों में द्वितीयेश या कारक ग्रह बुध हो, इन पर पाप दृष्टि हो या पापयुक्त हो अर्थात् इन पर शुभदृष्टि न हो तो जातक गूंगा होता है।
22. द्वितीयेश इन भावों में केंद्र व त्रिकोणेश के प्रभाव में न हो तो भी जातक गूंगा होता है या द्वितीयेश या बुध गुरु युक्त अष्टम में हो तो भी जातक गूंगा होता है।
23. द्वितीय भाव में नीच का ग्रह हो तथा उस पर पापदृष्टि हो या पापयुक्त हो।
24. द्वितीय भाव में सूर्य, चंद्र, राहु व पापयुक्त शुक्र हो या शनि युक्त चंद्र पापग्रही हो और सूर्य मंगल से दृष्ट हो।
25. कर्क, वृश्चिक और मीन राशि में पापग्रह हों, चंद्र पापयुक्त हो या पापदृष्ट हो। षष्ठेश या बुध 4, 8,12 वें भाव में पापदृष्ट हों तो जातक गूंगा होता है।
26.जन्मलग्न या चंद्र लग्न से तृतीयेश, अष्टमस्थ ग्रह, अष्टम पर दृष्टि रखने वाला ग्रह, निर्बल राहु, द्वितीयेश या बुध की दशा अंतर्दशा में वाणी दोष उत्पन्न कर सकते हैं या द्वितीय भाव से 8वें या 12वें भाव का स्वामी जिस राशि नवमांश में हो उससे 1, 5, 9वें जब शनि आयेगा, तब वाणी दोष उत्पन्न हो सकता है।
गूंगापन न होने के ज्योतिषीय योगः --
1. यदि कर्क, वृश्चिक अथवा मीन राशि में पापग्रह हों तथा चंद्रमा किसी पाप ग्रह से द्रष्ट हो तो जातक गूंगा होता है। परंतु यदि चंद्रमा पर शुभग्रह की दृष्टि हो तो बालक अधिक समय बाद अथवा 5 वर्ष की आयु के बोद बोलना आरंभ कर देता है।
2. यदि द्वितीयेश एवं गुरु की अष्टम भाव में युति हो तो जातक गूंगा होता है। परंतु यदि इन दोनों में से कोई उच्च या शुभ हो तो गूंगा नहीं होता।
यदि वाणी का कारक बुध यदि प्रभावित है तो बुध संबंधी उपाय करना चाहिये।
1.--- बुधवार को गणेशजी को लड्डू का प्रसाद चढ़ायें या गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
2.-- दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाएं।
3. --- पेठा, कद्दू का दान करें या हरे वस्त्रों का दान करें।
4.--- तांबे का पैसा पानी में बहाएं। यदि द्वितीयेश या तृतीयेश प्रभावित हो तो ग्रहों के अनुसार उपाय करने पर गूंगापन, बहरापन होने को कम किया जा सकता है।
5.-- उस बालक को पालतू चिड़िया का झूँठा पाली पिलाएं।।
6.-- छोटे शंख की माला भी ऐसे बच्चों को पहनाने से लाभ होता हैं। शंख फूंकने से भी वाणी दोष में सुधार सम्भव हैं।।
सूर्य: गायत्री मंत्र का जप करें। गुड़ व गेहूं का दान करें। सूर्य को अघ्र्य दें।चंद्र: शिवलिंग पर दूध व जल का अभिषेक करें। रात को दूध न पियें। चंद्र से संबंधित वस्तु चांदी, दूध का दान करें।मंगल: हनुमानजी को गुड़ और चूरमें का भोग लगाएं। मीठे भोजन का दान करें। मंगलवार का व्रत रखें या सुंदर कांड का पाठ करें।गुरु: केशर का तिलक माथे व नाभि पर लगाएं। पीपल का वृक्ष लगाएं। गुरु की सेवा करें।शुक्र: गाय का दान करें या गाय को चारा खिलाएं। शुक्र की देवी लक्ष्मीजी हैं। अतः उनके समक्ष घी का दीपक जलाकर श्री सूक्त का पाठ करें।शनि: मछली को आटे की गोलियां खिलाएं। तेल का दान करें। कौओं को भोजन का अंश दें।
01.-- वाणी दोष होने पर कार्तिकेय मंत्र व स्तोत्र का पाठ नित्य सुबह संध्या काल में पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर 10 बार पढ़े।
ये प्रयोग किसी भी पुष्य नक्षत्र में शुरू कर 27 दिनों तक अगले पुष्य नक्षत्र तक बिना किसी नागा के करे।
02.-- पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करते हुए ब्रह्माजी द्वारा नारद जी को बताए गए अश्वत्थ स्तोत्र का पाठ करना चाहिए व दीप प्रज्वलित करना चाहिए। इस उपाय को कने से गुरु जनित वाणी विकार व बधिर योग काफी हद तक शांत हो जाता है।।
03.-- जिस दिन अनुराधा नक्षत्र बृहस्पतिवार को हो उस दिन सिरस के व आम के कोमल पत्तों को तोड़कर उनका रस निकाल कर उसे गुनगुना कर 4 बुंदे नित्य दोनों कानों में 62 दिन तक लगातार डालें। कर्ण रोग से व सुनने में उत्पन्न समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।।
04.-- जिस जातक के जन्मांग में यह योग परिलक्षित होता है। उस जातक को भी वागेश्वरी पूजा यंत्र को सवा सात लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करके शुक्ल पंचमी के दिन धारण करने से दोनों समस्याओं का निवारण होता है।
05.--- चांदी की सरस्वती का दान शुक्लपक्ष पंचमी को या बसंतपंचमी को करना मूक दोष को शांत करने का सर्वोत्तम उपाय हैं।
06.--बुधवार को गरीब लड़कियों को भोजन व हरा कपड़ा दें ।।
07.-- किसी किन्नर/हिजड़े को बुध के दिन चांदी की चूड़ी और हरे रंग की साड़ी का दान करे ।।
08.-- बुध के मन्त्र "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" तथा सामान्य मंत्र "बुं बुधाय नमः" है। बुधवार के दिन हरे रंग के आसन पर बैठकर उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बुध मंत्र का जाप करें ।।
09.--- कुंडली के दूसरे भाव/भावेश तथा उसके नक्षत्र स्वामी को मजबूत करें और अगर क्रूर ग्रह का प्रभाव हो तो उसकी शांति के उपाय करे | वृहस्पति को मजबूत करे , भगवान गणेश ओर माँ शारदा का आराधना करे |
10.-- हरा वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग का दाल एवं हरे रंग के वस्तुओं का दान उत्तम कहा जाता है।
11.--- विष्णु सहस्रनाम का जाप भी लाभकारी होता हैं।
12.-- तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
13.-- हरी सब्जियाँ एवं हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए।
14.--- गणेशजी को लड्डुओं का भोग लगाएँ तथा बच्चों को बाँटें।होगा बुध यंत्र से लाभ --- कुंडली में बुध कमजोर होने के कारण स्मरण शक्ति कमजोर हो,वाणी दोष हो, बुध यंत्र लाॅकेट चांदी में शुद्धीकरण आदि करके हरे धागे में बुधवार को सुबह धारण करना चाहिए। इसके साथ पाप ग्रह राहु ,केतु शनि ,मंगल, का उपाय करना चाहिए ।ये वास्तुदोष भी बनते हैं
वाणी दोष के कारण वास्तु संबंधी कारण
खिड़की, दरवाजे और मुख्य रूप से मेन-गेट पर काला पेंट हो तो परिवार के सदस्यों के व्यवहार में अशिष्टता, गुस्सा, बदजुबानी आदि बढ़ जाते हैं। जन्मपत्रिका में वाणी दोष ( ग्रह शनि, राहु मंगल और केतु ) हों, तो प्रभाव विशेष रूप से पता लगता है ।
यदि मंगल व केतु का प्रभाव हो तो लाल पेंट धारण से कुतर्क, अधिक बहस, झगड़ालू और व्यंगात्मक भाषा इस्तेमाल होती है। ऐसे हालात में सफेद रंग का प्रयोग लाभदायक होता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
If the planet Mercury is weak in the horoscope, 'Vani Dosh' is felt.
In astrology, Mercury is related to speech and the second house of the horoscope is said to be of speech. When the malefic planet or Mercury is weak and afflicted in this house, there is speech defect. The speech of such a person gets spoiled. Bad words come out of the mouth of such people. Such people always speak bitter words. Abusing them becomes their habit.
Due to speech defects in the horoscope, a person never gets respect at home or office. Many a times, due to this defect, he has to face a lot of trouble. That's why remedy for speech defect should be done in time.
When is speech defect formed in the horoscope
According to astrology, the condition of speech is ascertained from the second house of the horoscope. If malefic planets i.e. Rahu, Ketu are aspected in this house or the lord of this house and Mercury are afflicted by malefic planets, then speech becomes defective. This yoga is considered to bring bad luck in astrology.
Vanikya na sam alankrita
how many people who are full of hunger
Wearing valuable ornaments in the neck, yet if there are no cultured, sweet, affectionate, humble, respected words, then those ornaments also remain in vain.
If you have a speech defect, you are not able to express yourself. Thoughts are expressed through speech only. The sweet-spoken is always loved by everyone. Thoughts are expressed through speech. Speech is the identity of a human being. A sweet-spoken person is loved by all. If there is any defect in the speech or if there is dumbness, then a lot is lost in life. It is seen as the fruits of the deeds of previous births. After the name, only the speech makes its identity. If there is a speech defect, then there is a lack in life, in a way something is lost in life, which keeps on burning forever. This defect is due to the deeds of the previous births in a person. The second house in any horoscope represents speech and the planet Mercury is called the factor of speech. Mercury is debilitated when it is in Pisces. Mercury has been considered as male and eunuch planet and it is the lord of north direction. Emerald is the auspicious gem of Mercury, Mercury is the master of three Nakshatras Ashlesha, Jyeshtha, and Revati (Nakshatra). Its favorite color is green color, brass metal, and emerald in gems. Mercury is a planet that lives in the company of the Sun. . When a planet is with the Sun, it is considered to be set. If Mercury is also with the Sun in 14 degrees or less, then it is considered to be set. But when Mercury is in conjunction with the Sun, the planet Mercury does not get blamed for setting and there is not much difference in the results due to setting. Mercury represents the third and sixth house in the horoscope of Kaalpurush. Efforts made to improve the efficiency of Mercury are visible through the sixth house. Whenever Mercury is related to Venus, Moon and the tenth house and the tenth house is related to the Lagna, then the person makes art and skill the means of his life.
Come let's know the effect of Mercury on speech-
The planet Mercury is mainly considered to be the factor of speech and intelligence. That's why people with strong influence of Mercury are generally very intelligent and they have very good control over their speech due to which they are able to adapt even the most difficult situations on the strength of their intelligence and speech skills. The speech and behavior of such people are generally favorable to the occasion, due to which they get a lot of benefits in their life. It is the specialty of such people to get their work done from any person on the strength of their intelligence and speech and it is very difficult to win over them in any kind of conversation, debate or speech competition. And due to correct assessment of the person's state of mind, they anticipate the possible questions asked by him in advance and for this reason, as soon as the person in front asks the question, he answers it immediately. That's why it is not in the capability of an ordinary person to overcome in conversation with such people and such people are easily able to prove truth as falsehood and falsehood as truth by the power of their speech skills and intelligence. Moving Mercury generally represents the same fields and the people associated with them, in which the need for clever speech, fast calculation and intelligence skills is more than other fields such as lawyers, journalists, financial advisors and other types of people to achieve success. Consultants, people associated with research and analytical fields, people associated with marketing sector, business people, people who make profits through arbitration, accountants, software engineers, politicians, diplomats, teachers, writers, astrologers and other such professions and their Connected people. In this way, it will not be an exaggeration to say that in today's business world, people with the influence of Mercury are found to be the most successful. Mercury causes diseases of the throat, brain and speech, so if a person stutters, If you lisp, it may be due to Mercury, Mercury creates such a situation that if you want to say something, those words will not come in your mind, foul language also happens because of Mercury, the voice becomes very heavy. Goes, lies and condemns in a hurry, if someone's Mercury house is very bad, then their pronunciation becomes so bad that there is difficulty in understanding others. The finger (junior) of Mercury is very much bent inwards or it is turned outwards, or there is a net of many lines on the mount of Mercury, then when you want to speak, you will not be able to speak that thing, more lies. Will speak, there is a problem related to the throat. Mercury becomes most powerful when it is located in Virgo, which is its own zodiac and when located in this zodiac, Mercury is also called exalted Mercury. Apart from this, Mercury gets additional strength by being located in Gemini and this zodiac is also Mercury's own zodiac sign. When there is a strong influence of Mercury in the horoscope, the horoscope holder is generally very tactful and difficult to difficult or entangled. He also believes in solving matters through diplomacy. Such people are of very calm nature and use their cleverness in solving every matter and that is why such people are very successful in their worldly life, due to which many times people around them consider them selfish and after money. Those who run away also say, but such people are very firm in their tune and remain engaged in their work without considering what people say. To avoid side effects on Mercury's speech. If there is lisp in children, then this It becomes a matter of concern, this disease can be cured by doing this remedy, the tongue becomes clear, try to speak words slowly with a calm mind, learn Anulom-Vilom Pranayama and get it done. If there is difficulty in speaking, or if some words are not being pronounced properly, then do not make fun of them, this reduces their confidence and it can take a serious form; There is sweetness in me. Keep reciting Sharda Stotra regularly. If Mars, Ketu, Mercury or Saturn are having a bad effect on speech, then it will also start to heal. If it is situated in a friendly, visible or inauspicious house, then there is a speech defect. The introduction of the personality and the correct identity is displayed through the speech only. By listening to the speech/voice of any person, the auspicious effect of the planets of a person can be known only through the purpose of the words and the flow of the voice. Mercury brain Represents the tongue, nervous system, throat, skin, speech, neck, etc. It is the cause of various diseases like loss of memory, headache, skin diseases, seizures, smallpox, diseases of bile, phlegm and air nature, dumbness, insanity. According to Sarvartha Chintamani, the second place is the power of speech, the power of speech. And Mercury is the causative planet of speech. Swarth Chintamanikar writes that if Dwitiyesh and Jupiter are in Astam, then a person becomes mute. According to Shambhu Hora Prakash: If Venus or Mars is in the second or twelfth house then there is a deaf and dumb yoga. According to Parashar Hora Shastra, if there are 1, 4, 7, 10 zodiac signs in the fourth house and the fourth house is in the sixth house and Mars is in the 12th house, then the person becomes mute. Some special symptoms have been explained in Saravali about Mook Yoga - malefic zodiac signs If you have gone to treaties, then the person becomes dumb if the Moon is aspected by Mars, Saturn and the Sun in Taurus. According to the Jataka Alankar, if the lord of the second house and the Jupiter, one or both of these have gone to the 6th, 8th, 12th house, then the person becomes speechless, that is, mute. Those relatives who have gone to the three places (6, 8, 12) after being joined by Dwitiyesh and Guru should be called mute. According to Sarvarth Chintamani, the second place is the place of speech power, and Mercury is the causative planet of speech. According to Vedic astrology, some astrological yogas of speech defect can be as follows---According to Mantreshwar - Tattadbhavadrishtameshsthitansho tat trikonge. Vyyeshsthitamanshe va mande tadbhava nashanam. That is, if the Lord of eighth or twelfth house is in the sign or ninth house from the house to be considered, Saturn will destroy that house. Planetary positions for Gunga (silent) yoga in classical texts
1. The moon of Amavasya sees Mercury in Cancer, Scorpio and Pisces.
2. Both Mercury and Shasthesh should be located together.
3. Guru and Shasthesh should be located in Lagna.
4. If malefic planets are located in Scorpio and Pisces, and if Moon is located in the last degrees of any zodiac sign and in Taurus and aspected by malefic planets, then it will remain mute (dumb) for life, and if aspected by auspicious planets, then for five years. After that the child speaks.
5. Cruel planets have gone into treaty, even if the moon is associated with malefic planets, it is dumb.
6. Shukla Paksha should be born and Moon, Mars should be in the lagna.
7. Mercury in Cancer, Scorpio and Pisces should be aspected by the Moon, the Sun should be in the fourth house and the sixth house should be viewed by malefic planets.
8. There should be a malefic planet in the second house and the second lord should be low or weak and be aspected by malefic planets and the combination of Sun and Mercury should be in any place in Leo.
9. If both Sun and Mercury are located together in Leo, then the person becomes dumb.
10. If the 6th house and Mercury are in the ascendant and are also aspected by malefic planets, then the person becomes dumb.
11. If there is no line in the second zodiac from the zodiac where Mercury is formed, that is zero, then the person is dumb. Therefore, by the position of the lord of paternal feelings, it should be understood in relation to the dumbness of paternal.
12. If Mercury, the factor of speech, is situated in the third house from the second house, then this yoga is formed. Or if the second lord is in triple houses, then there is speech defect. Here the three houses will be counted from the second house.
13. If Moon is situated in the third house from the Ascendant or ascendant, Mercury is the house of speech and it is conjunct or aspected by a malefic planet and if there is no aspect of any auspicious planet, then the person becomes dumb.
14. If the second lord is in the eighth house with Mercury and Guru, then the person becomes dumb.
15. If a debilitated planet is situated in the second house and it is aspected by a malefic planet, then there is speech defect.
16. If there is a conjunction of Sun, Moon, Rahu and malefic Venus in the second house, then there is speech defect.
17. If there is a conjunction of Saturn and Moon in the second house and Sun and Mars aspect it, then there is speech defect.
18. If the lord of the sixth house or Mercury is located in the fourth, eighth or twelfth house and is aspected by malefic planets, then there is speech defect or dumb.
19. If the new moon sees Mercury in Cancer, Scorpio and Pisces, then the person becomes dumb.
20. Dosha arises when Mercury, the causative planet from 2nd house, is in 6th, 8th or 12th house or the lord of 2nd house is in these places or 6th, 8th, 12th houses are in 2nd house. This situation is seen considering the second house as the ascendant.
21. Mercury is the second lord or causative planet in the 6th, 8th or 12th house from the birth ascendant or lunar ascendant, if it has malefic aspect or is malefic, that is, if it does not have auspicious aspect, then the person becomes dumb.
22. Jatak becomes dumb even if Dwitiyesh is not under the influence of Kendra and Trikonesh in these houses or if Dwitiyesh or Mercury is in eighth house with Jupiter, Jatak becomes dumb.
23. There should be a debilitated planet in the second house and it may have malefic aspect or be sinful.
24. Sun, Moon, Rahu and malefic Venus in the second house or Moon with Saturn, malefic and Sun aspected by Mars.
25. Cancer, Scorpio and Pisces should have malefic planets, the moon should be malefic or malefic. If sixth house or Mercury is malefic in 4th, 8th, 12th house then the person becomes dumb.
26. Third lord from birth ascendant or lunar ascendant, eighth house planet, eighth house aspecting planet, weak Rahu, second house lord or Mercury can cause speech defects in the antardasha, or the lord of the 8th or 12th house from the 2nd house, whose zodiac sign is in Navamsa. When Shani will come on 1st, 5th, 9th from him, then speech defects can arise.
Astrological yoga for not being dumb: --
1. If there are malefic planets in Cancer, Scorpio or Pisces and the Moon is aspected by a malefic planet, then the person becomes dumb. But if the Moon is aspected by a benefic planet, then the child starts speaking after a long time or at the age of 5 years.
2. If there is a conjunction of second lord and Jupiter in the eighth house, then the person becomes dumb. But if either of these two is high or auspicious, then it does not become dumb.
If Mercury, the factor of speech, is affected, then remedies related to Mercury should be done.
1.--- Offer laddoos to Ganesha on Wednesday or recite Ganesha Atharvashirsha.
2.-- Get Durga Saptshati recited.
3. --- Donate Petha, Pumpkin or donate green clothes.
4.--- Throw copper money in water. If the 2nd or 3rd house is affected, then taking measures according to the planets can reduce the occurrence of deafness and dumbness.
5.-- Give that child the false poly of pet bird.
6.-- Garland of small conch shells is also beneficial for such children. It is possible to improve speech defect even by blowing conch shell.
Surya: Chant Gayatri Mantra. Donate jaggery and wheat. Offer Arghya to Sun. Moon: Anoint milk and water on Shivling. Don't drink milk at night. Donate silver, milk related to Moon. Mangal: Offer jaggery and churma to Hanumanji. Donate sweet food. Keep a fast on Tuesday or recite Sundar Kand. Guru: Apply saffron tilak on the forehead and navel. Plant a Peepal tree. Serve the Guru. Venus: Donate a cow or feed the cow. The goddess of Venus is Lakshmiji. Therefore, light a ghee lamp in front of him and recite Shri Sukta. Shani: Feed flour tablets to the fish. Donate oil. Give a portion of the food to the crows.
01.-- Recite Kartikeya Mantra and Stotra 10 times sitting under the Peepal tree daily in the morning and evening when there is speech defect.
Starting in any Pushya Nakshatra, do this experiment for 27 days till the next Pushya Nakshatra without any naga.
02.-- While circumambulating the Peepal tree, one should recite the Ashwath Stotra told by Brahmaji to Narad ji and light the lamp. By taking this remedy, Guru-born speech disorders and deafness become calm to a great extent.
03.-- On the day when Anuradha Nakshatra is on Thursday, break the soft leaves of Siras and mango and extract their juice and hum it and put 4 drops in both the ears continuously for 62 days. Will get rid of ear disease and hearing problems.
04.-- The person in whose birth this yoga is reflected. By invoking the Vageshwari Puja Yantra with 7.25 lakh mantras and wearing it on the day of Shukla Panchami, both the problems are solved.
05.--- Donating silver Saraswati on Shuklapaksha Panchami or on Basant Panchami is the best way to pacify the silent defect.
06.-- Give food and green cloth to poor girls on Wednesday.
07.-- Donate a silver bangle and a green saree to a eunuch/eunuch on Wednesday.
08.-- The mantra of Mercury is "Om Braan Brian Braun Sa: Budhay Namah" and the general mantra is "Bum Budhay Namah". On Wednesday, sit on a green colored seat and chant the Budh Mantra facing the north.
09.---Strengthen the second house of the horoscope / Bhavesh and its Nakshatra Swami and if there is an influence of a malefic planet, then take measures to pacify it. Strengthen Jupiter, worship Lord Ganesha and Maa Sharda.
10.-- Donation of green clothes, green vegetables, moong dal and green things is said to be best.
11.--- Chanting of Vishnu Sahasranama is also beneficial.
12.-- Basil plant must be planted.
13.-- Green vegetables and green fodder should be fed to the cow.
14.---Offer laddoos to Ganesha and distribute to children. There will be benefits from Mercury Yantra--- Due to weak Mercury in the horoscope, the memory power is weak, speech defects, Mercury Yantra locket in silver by purifying green thread etc. Should be worn on Wednesday morning. Along with this, remedies should be done for malefic planets Rahu, Ketu, Shani, Mars. These also become Vastudosh.
Vaastu related reasons due to speech defects
If there is black paint on the windows, doors and mainly on the main gate, rudeness, anger, bad language etc. increase in the behavior of the family members. If there are speech defects (planet Saturn, Rahu, Mars and Ketu) in the birth chart, then the effect is specially detected.
If there is influence of Mars and Ketu, then by wearing red paint, sophistry, more debate, quarrelsome and sarcastic language is used. In such a situation, the use of white color is beneficial.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment